Back
हिसार एयरपोर्ट का ₹93.39 लाख का बिजली बिल आखिरकार चुकाया गया!
SNShashi Nair
Jul 30, 2025 10:52:16
Hisar, Haryana
एंकर -
हिसार एयरपोर्ट का पिछले सात महीने से लंबित ₹93.39 लाख का बिजली बिल चंडीगढ़ सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने डिमांड ड्राफ्ट (DD) के ज़रिए जमा कर दिया है।बिजली निगम के एसडीओ मुकेश रोहिला ने ज़ी मीडिया को की बिल भरने की पुष्टि की है ।बिजली निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली है।दिसंबर से ही एयरपोर्ट का बिजली बिल बकाया था, और बार-बार चेतावनी के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा था। बिजली निगम ने कई बार ईमेल भी भेजे, जिसके जवाब में एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया था कि बिल का भुगतान चंडीगढ़ से किया जाएगा। अब यह भुगतान हो जाने से बिजली कनेक्शन कटने का खतरा टल गया है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 31, 2025 08:03:50Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर से बड़ी खबर,
चलती बोलेरो गाड़ी में लगी आग,
बोलेरो में सवार लोगो ने कूदकर बचाई अपनी जान,
हादसे में बोलेरो गाड़ी जलकर हुई खाक, उदयपुर-चितौड़गढ़ नेशनल हाइवे की है घटना,
बोलेरो के बोनेट से उठता धुंआ देखकर चालक ने दिखाई सूझबूझ,
गाड़ी में सवार लोग तुंरत निकले बाहर,
देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप,
मौके पर बड़ी संख्या में जमा हुई लोगो की भीड़,
सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुचीं मौके पर,
शार्ट सर्किट से आग लगने की है सम्भवना,
0
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 31, 2025 08:03:43Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर-बांसवाड़ा जिले में आगामी 3 और 4 अगस्त को आयोजित होने वाली भव्य कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क और तैयार है। बेणेश्वर धाम से मदारेश्वर महादेव मंदिर तक पैदल यात्रा करने वाले हजारों कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने अपनी टीम के साथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए जाएं।एसपी जोशी ने कहा कि कावड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जल एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए भी विशेष प्लान तैयार किया गया है।
वीओ - निरिक्षण
बाइट - बांसवाड़ा एसपी - सुधीर जोशी
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 31, 2025 08:03:34Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 3107ZUP_FZB_marpit_R )
Date--31/07/2025
पथराव
Anc- यूपी के फिरोजाबाद में आज सुबह दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ इसके बाद दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गए जिन्हें संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है
Vo -- मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव निज़ामपुर गडूमा का है जहां मामूली विवाद में दो पक्षो में मारपीट व ईट पत्थर चले जिसमे में तीन लोग घायल हो गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सयुक्त चिकित्सालय लेगए ,झगड़े तथा पथराव का वीडियो वायरल हो गया है हालांकि पुलिस अभी कुछ भी नहीं कह रही है
Byte - घायल
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
RKRajiv Kumar
FollowJul 31, 2025 08:03:25Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 31 जुलाई 2025
स्लग-FIRING
एंकर-बेगूसराय में सिमरिया गंगा धाम में बाइक सवार तीन बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर चार दुकानों पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी है। इस घटना के बाद सिमरिया धाम के दुकानदारों में दहशत है और इसलिए सिमरिया धाम के सैकड़ो दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर ली है । घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा धाम की है। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी टू पंकज कुमार के नेतृत्व में चकिया थाना पुलिस सिमरिया धाम पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की है। सालाना करोड़ों रुपया का राजस्व देने वाला मिथिलांचल का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र सिमरिया धाम में बाइक पर आए तीन बदमाशों ने दुकानदारों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान तीन होटल और एक श्रृंगार की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग की साथ ही दुकानदारों के साथ मारपीट भी की है। बदमाशों ने दुकानदार को कहा कि तुम लोग बांस की बात नहीं मानते हो अब बॉस से जाकर मिलो। बॉस कौन है उसका नाम बदमाशों के द्वारा नहीं बताया गया और फायरिंग का बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गया। इस दौरान एक होटल पर एक बच्ची के बगल से गोली निकल गई जिससे वह बाल बाल बच गया। बदमशों ने 6 से 7 राउंड फायरिंग किया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि आज सुबह बदमाशों ने तीन दुकान पर दहशत के लिए फायरिंग की है ।दुकानदारों के द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि सिमरिया धाम में बदमाश लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहा है। सिमरिया धाम में मिथियांचल और आसपास के कई जिलों के हजारों श्रद्धालु रोजाना सिमरिया धाम में गंगा स्नान करने और पूजा पाठ के लिए पहुंचते हैं लेकिन सुरक्षा के नाम पर सिमरिया धाम में कुछ भी नहीं है बदमाश लगातार सिमरिया धाम में श्रद्धालुओं के साथ लूटपाट और कई बार लूट के दौरान हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस घटना के बाद से सिमरिया धाम में व्यवसाय करने वाले दुकानदारों में दहशत का माहौल है फिलहाल सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद रखी है।
बाइट- ललन सहनी- कर्मचारी होटल
बाइट- पंकज कुमार-डीएसपी सदर 2
0
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 31, 2025 08:03:10Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोक नगर - बारिश और बाढ़ के बीच पीड़ित किसानों ने लोकगीत के माध्यम से सुनाई अपनी पीड़ा,
- प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और विधायक बृजेंद्र सिंह यादव को सुनाई अपनी पीड़ा,
- सोशल मीडिया के माध्यम से सुनाई अपनी पीड़ा,
- वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,
- वीडियो मुंगावली क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित निटर गांव का बताया जा रहा है,
- इस गांव में बेतवा नदी में चल स्तर बढ़ने से पूरा गांव डूब क्षेत्र में आ गया,
- अब किसानों ने लोकगीत के माध्यम से रखी अपनी पीड़ा,
- वीडियो बनाने वाले किसानों के नाम राजेंद्र सिंह चौहान और खुमान आदिवासी बताए जा रहे हैं,
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowJul 31, 2025 08:02:42Dudu, Rajasthan:
लोकेशन रेनवाल
विधानसभा फुलेरा
इनफॉर्मर जगदीश सबल
रिपोर्टर दिलीप चौधरी
मो.9414513590
@Jagdishrenwal
@jprdilip
रेनवाल (जयपुर)
गौवंश एक बार फिर से बाजार में मचाया आतंक,
आवारा गोवंश ने दिव्यांग व्यक्ति को लिया चपेट में।
दिव्यांग व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया अस्पताल।
आवारा गोवंशो ने झगड़ते हुए दिव्यांग व्यक्ति को बनाया शिकार।
आवारा गोवंशो के झगड़े में दिव्यांग व्यक्ति की साइकिल हुई क्षतिग्रस्त।
हादसे के बाद दर्जनो ग्रामीणों की भीड़ हुई इक्ट्ठा।
ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी,
रेनवाल के मुख्य बाजार कबूतर चौक का है मामला।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 31, 2025 08:01:11Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद के वार्ड संख्या 41 अंतर्गत जामाडोबा स्थित आलम नगर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी कई घरों में घुस गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कई घरों में फर्श तक पानी भर चुका है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। गली-मोहल्लों में जलजमाव के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। कीचड़ और गंदे पानी के कारण क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे लोग अब घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों में नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने के लिए दरवाजे-दरवाजे आते हैं, लेकिन जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। आलम नगर की यह स्थिति कोई नई नहीं है; हर वर्ष मानसून के दौरान यही स्थिति उत्पन्न होती है, बावजूद इसके अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि बारिश थमते ही डेंगू, मलेरिया और त्वचा रोग जैसी संक्रामक बीमारियां फैलने लगेंगी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। नागरिकों ने नगर निगम से मांग की है कि क्षेत्र में बने नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, साथ ही मानसून से पहले जल निकासी की समुचित तैयारी की जाए, ताकि हर वर्ष लोगों को इस त्रासदी से न गुजरना पड़े।
बाइट --- अख्तर कुरैशी ,स्थानीय ग्रामीण
बाइट --- जारीना खातून , स्थानीय महिला
बाइट --- मो जसीम, स्थानीय ग्रामीण
बाइट --- मो आलम , स्थानीय ग्रामीण
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 31, 2025 08:01:00Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान का बयान
छठा आरोपी अंशुल को किया गिरफ्तार
यासीन के साथ मिलकर बेचता था ड्रग्स और बनाता था लड़कियों के अश्लील वीडियो।
दोनों के बीच पैसे का लेनदेन का भी मामला आया सामने
रिमांड लेकर अंशुल का और भी जुड़े लोगों को करेंगे गिरफ्तार
बाइट... शैलेंद्र सिंह चौहान... एडिशनल डीसीपी...क्राइम..
SHOTS
बदमाश अंशुल भूरी का मारपीट और ड्रग्स बेचते वीडियो आया सामने
Z mpcg के पास आए वीडियो
मारपीट कर पीड़ित से पांव पड़वा रहा अंशुल भूरी
0
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 31, 2025 08:00:42Gumla, Jharkhand:
*63 साल पुराने स्कूल में अब भी नहीं पानी, बच्चे एक किलोमीटर दूर जाकर बुझाते हैं प्यास; ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी*
गुमला। गुमला जिले के सिसई प्रखंड अंतर्गत विश्रामपुर झटनी टोली स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय बदहाली के दौर से गुजर रहा है। वर्ष 1961 में स्थापित इस विद्यालय में 253 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन विद्यालय बुनियादी सुविधाओं के लिए अब भी तरस रहा है।
सबसे गंभीर समस्या है — पानी की घोर किल्लत।
विद्यालय परिसर में न तो चापाकल है, न ही बोरिंग। बच्चे एक किलोमीटर दूर सड़क पार कर कुएं और चापाकल से पानी लाते हैं, जिससे सड़क हादसे का खतरा हर समय बना रहता है।
मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइयों को भी रोज़ाना इसी तरह दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। विद्यालय चट्टानी भूमि पर बना है, जिससे अब तक कोई जलस्रोत तैयार नहीं हो पाया।
प्रधानाध्यापक फकीर उरांव ने बताया की कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। अधिकारी आए, जांच की और आश्वासन देकर चले गए। लेकिन समाधान आज तक नहीं मिला।”
शौचालय भी बड़ी समस्या है।
छात्रों के लिए केवल एक और छात्राओं के लिए दो यूनिट शौचालय हैं, जो सेप्टिक टैंक नहीं बनने के कारण पूरी तरह जाम हो चुके हैं। छात्रों को खुले में जाने की मजबूरी है।
विद्यालय भवन भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। कुल 5 भवन टूटने की कगार पर हैं। जगह की कमी के कारण कक्षाएं आपस में समायोजित कर चलाई जाती हैं। बच्चों को बरामदे या खुले मैदान में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है।
मिड-डे मील भी दुर्दशा का शिकार है।
बच्चे परिसर में बने गड्ढों के आसपास बैठकर खाना खाते हैं, और उसी गंदे पानी से बर्तन धोते हैं।
रसोई भी जर्जर है — इसलिए बाहर अस्थायी शेड में खाना पकाया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि नेता चुनाव में वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद नजर नहीं आते।
अगर उनके बच्चे ऐसे स्कूल में पढ़ते, तब दर्द समझ में आता।”
जनता का साफ ऐलान यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।”
ये सिर्फ एक स्कूल की कहानी नहीं, पूरे सिस्टम की नाकामी की तस्वीर है। सवाल उठता है — क्या 21वीं सदी के भारत में बच्चों को पढ़ने के लिए पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी नसीब नहीं होगी?
वाइट -
1 फकीर उरांव प्रभारी प्रधानाध्यापक
2 रसोईया
3 स्थानीय ग्रामीणगण
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowJul 31, 2025 08:00:35Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में आवारा पशुओं का आतंक थामने का नाम नहीं ले रहा है दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस पर चिंता जाहिर कर चुकी है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है आवारा पशु सड़कों पर खुले आम घूम रहे जिससे कई बार लोग हादसों का शिकार भी हो रहे ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के थाना कल्याणपुरी के खिचड़ीपुर का है जहां पर महिला को टक्कर मारने के दो cctv वायरल हो रहे है
पूर्वी दिल्ली खिचड़ीपुर इलाके के दो cctv सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दोनों cctv एक ही जगह के है जहां पर एक cctv में एक महिला व पुरुष बच्चे के साथ सड़क पर जा रहे है तभी पीछे से एक गाय भागती हुई आती है और महिला को टक्कर मार कर घायल कर देती है गनीमत ये रही इस घटना में बच्चा बाल बाल बच गए गया
दूसरा cctv भी यहीं का है जिसमें एक बुजुर्ग महिला गली के कोने पर खड़ी हुई है तभी गली से एक गाय जाते हुए बुजुर्ग महिला को टक्कर मारकर जमीन पर गिरा कर घायल कर देती है जिसे आस पास के लोग बुजुर्ग की सहायता कर बुजुर्ग को सड़क से उठते है
स्थानीय निवासियों की माने तो इलाके में लगातार हादसे हो रहे आवारा पशुओं के मालिक गाय का दूध निकाल कर छोड़ देत है जो गलियों में घूमती है जिससे आम जन को हमेशा खतरा रहता सरकार इस ओर ध्यान देने की जरूरत है
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 31, 2025 08:00:21Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-किरोडीलाल मीणा -अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 31 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश से बिगड़े हालातो का जायजा लेने के किये प्रदेश के आपदा प्रबंधन एंव कृषि मंत्री एवं सवाई माधोपुर विधायक डॉक्टर किरोडी लाल मीणा भी सवाई माधोपुर पहुँचे ,जहाँ उन्होंने बाढ़ ग्रस्त गाँवो का दौरा कर हालातों का जायजा लिया ,डॉक्टर किरोडी ने इस दौरान अपनी गाड़ी पानी मे उतार दी और गाड़ी में बैठकर हालातों का जायजा लिया और ग्रामीणों से समूची जानकारी की , आप देख सकते है कि किस तरह से डॉक्टर किरोडी का काफिला पानी के बीच से गुजर रहा है ,किरोडी ने प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में समूची व्यवस्था करने और पीड़ित लोगों तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिये है ।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 31, 2025 07:53:33Kota, Rajasthan:
धार्मिक आस्था के केंद्र रामोला मंदिर में भगवान के आभूषणों की चोरी , लोगो में रोष
इटावा
इटावा क्षेत्र में लोगो की धार्मिक आस्था के केंद्र ओर प्राचीन मंदिर रामोला विनायका मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपए के भगवान के सोने चांदी के आभूषण और छत्र चुराकर ले गए। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सूरज मीना नलवाता ने बताया कि सुबह जब पुजारी जी आए और उन्होंने देखा तो ताले टूटे हुए थे भगवान चतुर्भुजनाथ का गेट तोड़ रखा था तथा उनके ऊपर लगा चांदी का छत्र और सोने चांदी के आभूषण और अन्य सामान चुराकर ले गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी इटावा पुलिस मौके पर पहुंची और उनको ग्रामीणों ने जानकारी दी। क्षेत्र में यह मंदिर पांच गांवों के लोगों द्वारा ट्रस्ट बना हुआ है तथा हजारों वर्ष प्राचीन होने के साथ ही लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। इस घटना के बाद से लोगो में गहरा आक्रोश बना हुआ है। चोर मंदिर से करीब 7--8 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नगदी चुराकर ले गए। इटावा क्षेत्र में इन दिनों चोर काफी सक्रिय हैं और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र में अभी कुछ दिनों पूर्व ही खेजड़ा के हनुमान मंदिर ओर आनासर बालाजी मंदिर में दान पेटी तोड़ी, इससे पूर्व अखाड़ा बालाजी मंदिर में घटना हुई। इसके अलावा अनेक चोरी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है मौके पर पहुंचे हैं और जांच शुरू कर दी है।
1
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 31, 2025 07:53:18Gurugram, Haryana:
WKT
गुरूग्राम -में बारिश के बाद जल भराव की स्थिति बनी
सुबह से ही रुक रुक आ रही बारिश ने राजीव चौक और सुभाष चौक के पास हल्का जल भराव
अगले कुछ घंटे यदि इसी तरह से आती रही बारिश तो शहर की बदल जाएगी सूरत
मौसम विभाग का अलर्ट आज देर शाम तक रहेगी बारिश
एंकर
सुबह से ही रुक रुक कर आ रही बारिश ने भले ही मौसम को सुहाना बना दिया हो लेकिन गुरुग्राम शहर के अधिकारी और प्रशासन की चिंताएं निश्चित तौर पर बढ़ा दी है यदि इसी तरह से ही बारिश आने वाले कुछ घंटे तक जारी रही तो शहर की सूरत बदली बदली हुई नजर आएगी फिलहाल बारिश के बाद कुछ निचले इलाकों में जल भर की स्थिति देखने को मिल रही है राजीव चौक और सुभाष चौक की सर्विस लाइन पर धीरे-धीरे पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ बारिश के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर भी असर नजर आ रहा है जिससे जाम की स्थिति बन सकती है।
वॉक थ्रू -देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
1
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 31, 2025 07:53:11Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_AVNL_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : विद्युत निगम की वृत्त स्तरीय समझौता समिति बैठक में पांच लाख रुपए की विवादित राशि के 32 प्रकरण आए
एंकर/इंट्रो : अजमेर डिस्कॉम प्रतापगढ़ में वृत स्तरीय समझौता समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित उपखण्ड कार्यालय के पांच लाख रुपए की विवादित राशि के 32 प्रकरण प्राप्त हुए।जिनका निस्तारण कर संबंधित उपभोक्ताओं को 2.21 लाख रुपए की राहत प्रदान कर समायोजन किया गया। शेष राशि 2.79 लाख रुपए उपभोक्ताओं से जमा करवाई गई। उक्त निर्णय समिति द्वारा सर्वसहमति से लिया गया। अधीक्षण अभियन्ता आर. के. अग्रवाल ने बताया कि किसी भी विद्युत कनेक्शन के बिलों में पेंडिंग वी.सी.आर., ऑडिट द्वारा चार्ज की गई राशि का मामला में शिकायत पर समाधान करवा सकता है। जिसमें विवादित राशि में से निगम नियमानुसार निर्धारित राशि एवं समझौता समिति की निर्धारित फीस संबंधित उपखण्ड कार्यालय में जमा करवाकर वृत्त स्तरीय समझौता समिति के माध्यम से अपने प्रकरण का निस्तारण करवा कर उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं।
3
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 31, 2025 07:52:36Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड त्रिस्तरी पंचायत चुनाव की मतगणना जारी। पंचायत चुनाव बैलट पेपर से होने के चलते परिणाम आने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है। ज़ी मीडिया से मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने खास बातचीत की। निर्वाचन आयुक्त ने कहा की मतगणना पारदर्शी तरीके से की जा रही है सभी जगह प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की है। मतगणना को लेकर जो गाइडलाइन है उसके बारे में प्रत्याशियों और एजेंट सभी को जानकारी दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त का कहना है कि पंचायत चुनाव बेलेट पेपर से हुए हैं। इसलिए परिणाम आने में अभी समय लगेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में वोटर काम है और वहां के परिणाम घोषित हो रहे हैं। लेकिन मैदानी क्षेत्रों में वोटर ज्यादा है वहां परिणाम घोषित होने में समय लग सकता है।
टिक टेक सुशील कुमार राज्य निर्वाचन आयुक्त
3
Report