Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sagar470001

रेलवे ट्रैक पर हुई बकरियों की सामूहिक मौत, जानें क्या हुआ!

PSPiyush Sahu
Jul 30, 2025 10:51:51
Sagar, Madhya Pradesh
रेलवे ट्रेक पर मालगाड़ी की चपेट में आई 25 बकरियां,सभी की मौत। सागर के जरुआखेड़ा रेलवे के पास की घटना। घटना के समय चरवाहा सभी बकरियों को चराने ले जा रहा था। तीसरी लाइन पर आई मालगाड़ी और देखते ही देखते 25 बकरियों की मौत। चरवाहे ने सूझबूझ से बचाई अपनी जान,गरीब की एक साथ 25 बकरियां की मौत। RPF ने मौके पर पहुँचकर किया पंचनामा,आगे की कार्यवाही शुरू।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPrabhanjan Singh
Jul 31, 2025 05:25:28
Masaurhi, Bihar:

सड़क निर्माण की मांग को लेकर के हंगामा।मसौढ़ी में रोड रेलवे गुमटी के पास किया जाम   ।।मसौढ़ी । मसौढ़ी में रोड के पास स्थित तरेगना रेलवे गुमटी के पास लोगों का हंगामा देखने को मिला। सभी रेलवे गुमटी से दक्षिण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना था आरओबी निर्माण के कारण इस रोड को एप्रोच रोड बनाया गया था और आज स्थिति यह है कि सड़क कच्ची है जिसके बीच में कई गहरे गहरे गड्ढे हैं। बारिश और नाले के अभाव में सड़क की स्थिति खराब हो गई है। आए दिन गाड़ियां फसती है और लोग गिरकर चोटिल होते हैं। लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि भी पहुंचे जिनके साथ ग्रामीणों की काफी देर तक नोक झोंक हुई। फिलहाल सुबह 8:00 बजे से लगा जाम अभी तक बरकरार है। इस कारण रेलवे गुमटी के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कटारे लग गई है जिससे गुमटी से गुजरने वाले वाहन चालक की परेशानी बढ़ गई।  बाइट १ सोनू कुमार   बाइट २ विशाल कुमार बाइट ३ शंभू सिंह नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद

14
Report
Jul 31, 2025 05:25:15
San Francisco, California:

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में जापान, हवाई और अमेरिका के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। कामचटका में 3 से 4 मीटर (10-13 फीट) ऊंची सुनामी लहरें देखी गई हैं, जबकि उत्तरी जापान के होक्काइडो शहर तक 30 सेंटीमीटर (12 इंच) ऊंची लहरें पहुंच गई हैं।


 

14
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 31, 2025 05:25:02
Sikar, Rajasthan:
सीकर मोबाइल टावर लगाने का विरोध सीकर टावर का जताया विरोध एंकर सीकर शहर के कंवरपुरा रोड स्थित वार्ड नंबर 22 में अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाने की कोशिश करने पर मोहल्ले वासियों द्वारा विरोध किया गया लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में बिना परमिशन तीन मंजिला मकान बनाकर उसे पर अवैध रूप से रात को टावर का सामान लाकर निर्माण शुरू कर दिया टावर लगने की सूचना पर मोहल्ले वासियों ने मकान मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर मकान मालिक द्वारा गाली गलौज की गई जिस पर स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि टावर का निर्माण नहीं रोका गया तो मोहल्ले वासियों में आक्रोश बढ़ सकता है मोहल्ले में आसपास दो स्कूल होने से अभिभावकों में डर का माहौल है टावर से निकलने वाली हानिकारक रेडिएशन बच्चों और आसपास के लोगों के लिए खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकती है लोगो ने जल्द से जल्द निर्माण को रोकने की मांग की है बाइट स्थानीय निवासी
14
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 31, 2025 05:24:48
Lakhimpur, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली इलाके के खैरटिया गांव के पास स्थित गुरुद्वारे में आयोजित एक कार्यक्रम में 67 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर सिख धर्म में धर्मांतरण किया है। इसके साथ ही 12 लोगों ने शपथ पत्र देकर अपने सिक्ख धर्म में वापसी की है इंडो नेपाल बॉर्डर के करीब आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और सिख संगठनों ने मिलकर लोगों को जागरूक कर सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।

14
Report
Jul 31, 2025 05:24:37
New Delhi, Delhi:

रूस में भीषण भूकंप आया है जिसकी तीव्रता सिक्टर पैमाने पर 8.8 तक बताई जा रही है, रूस के  कमचटका प्रायद्वीप में आए इस भूकंप से अमेरिका से लेकर जापान तक सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है, उधर अमेरिका के हवाई में लोगों में जबरदस्त खौफ देखा जा रहा है, सड़कों पर लगा लंबा जाम, ऊंची जगहों पर जाने की होड़ लग गई है

14
Report
Jul 31, 2025 05:24:17
Manpur, Madhya Pradesh:
उमरिया जिले के बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत ताला पतौर सड़क मार्ग में गुरूवाही बैरियर के पास स्थित ग्राम गुरूवाही के सरपंच के पी सिंह (कृष्णपाल सिंह) के घर को बीती देर जंगली हाथियो ने निशाना बनाया। जंगली हाथियो ने सरपंच के घर मे तोड़फोड़ की।मामले की भनक लगते ही सरपंच सहित आसपास के रहवासियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग और हाथी मित्र दल को दी गई, जहां वन विभाग, हाथी मित्र दल और ग्रामीणो की मदद से किसी कदर हाथियो को जंगल की ओर खदेड़ा गया।बता दें कि वर्तमान में बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के जंगलो मे 70 से 80 जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है।
0
Report
ATArun Tripathi
Jul 31, 2025 05:24:11
Umaria, Madhya Pradesh:

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से है जहां शिकार के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने बड़ा खुलासा करते हुए मगधी कोर जोन में दो वयस्क बाघों के शिकार की बात कबूल की है,पार्क की जांच टीम ने आरोपियों के कबूलनामें के बाद मगधी परिक्षेत्र में घटनास्थल का आरोपियों की मौजूदगी में मुआयना किया है,पार्क प्रबंधन ने घटना में शामिल दो और आरोपियों रामभुवन सिंह एवं दशरथ बैगा दोनों निवासी ग्राम रोहनिया को गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर घटना की और जांच के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया गया है,पार्क प्रबंधन ने आरोपियों के पास से अभी तक 13 नाखून और निचले जबड़े के दो दांत बरामत किए हैं,ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि बाकी खाल सहित अन्य अवयव कहां हैं कहीं आरोपियों ने उन्हें किसी को बेच तो नहीं दिया है, इस सनसनीखेज वारदात में जिस तरह आरोपी वारदात के पकड़ाए हैं उससे पूरा पार्क का कंजरवेशन सिस्टम हिल गया है,शिकारियों ने मगधी कोर जोन में जहां घटना को अंजाम दिया है वहां किसी आम आदमी को जाने की इजाजत नहीं है ऐसे में शिकारियों के द्वारा बाघ का प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर दो बाघों को करंट लगाकर मौत के घाट उतार देना प्रबंधन पर कई सावल खड़े करता है,जिम्मेदारों की लापरवाही और अनदेखी के कारण दो बाघ शिकारियों के निशाने पर आ गए। आरोपियों ने अपने कबूलनामें में बताया है कि उन्होंने बाघ की शिकार की घटना पहले बाघ को साल भर पहले और दूसरे को चार माह पहले मौत के घाट उतारा है।

14
Report
KCKumar Chandan
Jul 31, 2025 05:23:59
Ranchi, Jharkhand:

रांची में लगातार हो रही बारिश के बीच हटिया डैम का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंचा गया है। डैम का जल स्तर लगभग 38 फीट एक इंच तक पहुंच चुका है। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए मंगलवार को दो गेट खोलने का प्रयास किया गया था ,पर नहीं खुल पाया ।

14
Report
SSSwapnil Sonal
Jul 31, 2025 05:23:48
Patna, Bihar:
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने Zee मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आशा और ममता से जुड़ी महिलाओं की वेतन में बढ़ोतरी नीतीश कुमार के विकास और सर्व कल्याण के झंडे को दर्शाता है नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार जिस तेजी से और मजबूती से आगे बढ़ रहा है उसके एक उदाहरण के तौर पर से देखा जा सकता है वहीं दूसरी तरफ भाई वीरेंद्र के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संतोष सिंह ने कहा कि राजद की पाठशाला में पड़े नेट से और इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती है जिस भाषा का उपयोग बाय वीरेंद्र कर रहे हैं संतोष सिंह ने यह भी कहा कि सदर में भी रजत के लोगों ने जो चाल चरित्र चेहरा दिखाया है उसे जनता ने देखा और समझा है। मंत्री संतोष सिंह से बातचीत की जी बिहार के स्थानीय संपादक स्वप्निल ने।
14
Report
TSTripurari Sharan
Jul 31, 2025 05:23:33
Sitamarhi, Bihar:

आठ अगस्त को सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है ।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी शिलान्यास कार्य को लेकर घर घर जाकर लोगो को आमंत्रित कर रहे है साथ ही पूजन सामग्री भी घर घर से एकत्रित की जा रही है ।इस पावन अवसर को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता पूरी तरीके से तैयारियों में लगा हुए है । बाइट ...आशुतोष शंकर सिंह ,प्रदेश कोषाध्यक्ष बीजेपी

2
Report
Jul 31, 2025 05:20:08
Noida, Uttar Pradesh:

नेचर मेडिसिन नाम की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने एक अध्ययन किया है...जिमसें सामने आया है कि चिप्स, कुकीज, कोल्ड ड्रिंक्स जैसी चीजें नशे की लत की तरह लोगों को अपने शिकंजे में जकड़ रही हैं...स्टडी के मुताबिक ये लत शराब या ड्रग्स की लत जितनी घातक है...अध्ययन में बताया गया कि ये फास्ट फूड...दिमाग के उस हिस्से को एक्टिव करते हैं, जो हमें खुशी का अनुभव कराता है...यानि ये फूड्स हमारे दिमाग में हैप्पी हार्मोन्स रिलीज़ करते हैं... इसी वजह से बार-बार इन चीजों को खाने का मन करता है.

4
Report
ASARUN SINGH
Jul 31, 2025 05:18:30
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह फर्रुखाबाद के कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बैंक ऑफ़ बडौदा का कैशियर बना दानी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कैशियर ने एक हजार रुपए की जगह खाता धारक को दिए 10 हजार कैश मिलान करते समय रुपए हुए कम रुपए कम होने पर मचा हड़कंप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की टीम खाता धारक के पहुंची भोलेपुर स्थित घर खाताधारक से वसूल किया बैंक कर्मियों ने 5200 रुपए खाताधारक ने 4800 रुपए किए खर्च बैंक कर्मियों का खाता धारक से वसूली करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
4
Report
YNYogesh Nagarkoti
Jul 31, 2025 05:17:55
Bageshwar, Uttarakhand:
एंकर - बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया आज सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को शुरुआती बढ़त मिली है। जानकारी के अनुसार, पहले राउंड में बीडीसी की दो सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए हैं। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अन्य सीटों की मतगणना प्रक्रिया अभी जारी है। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से समय-समय पर अपडेट जारी किए जा रहे हैं।
1
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 31, 2025 05:17:48
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली... - संदिग्ध परिस्थितियों में बीच बाजार में मिला युवक का शव - बीच बाजार में शव मिलने पर मचा हड़कंप - मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा - मृतक की पहचान बबुरी थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी 20 वर्षीय चंदन विश्वकर्मा के रूप में हुई - पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी, - चकिया कोतवाली के चकिया कस्बा का मामला. विजुअल
2
Report
YMYadvendra Munnu
Jul 31, 2025 05:17:26
Hazaribagh, Jharkhand:
चोरों का मनोबल कितना बढ़ गया है, इसकी बानगी हजारीबाग में एक बार फिर कोर्रा थाना क्षेत्र में देखने को मिली, जहां चोरों ने दिन दहाड़े एक अपार्टमेंट के पांचवें तल्ले में मौजूद फ्लैट से करीब 15 लाख रुपये कैश उड़ा लिए। घटना मंगलवार की है। इस संबंध में बुधवार को मामला दर्ज किया गया है। वारदात धोबिया तालाब स्थित नीलांबर इनक्लेव में घटित हुई। जानकारी के अनुसार एक निजी कंपनी के निदेशक दीपक अपने सहयोगियों के साथ पांचवें तल्ले में मौजूद फ्लैट में किराए पर रहते हैं। यह कंपनी साइंस सेंटर, रोबोटिक व एआई आदि पर काम करती है। जानकारी के अनुसार दीपक और उनके सहयोगी दोपहर करीब 1 बजे कार्यालय के लिए निकले थे। इस दौरान दोपहर करीब 3.18 मिनट पर दो युवक अपार्टमेंट में लिफ्ट के रास्ते प्रवेश करते हैं। पहले वे तीसरे तल्ले में उतरते हैं और फिर सीढ़ियों के रास्ते पांचवें तल्ले तक पहुंच जाते हैं। दो मिनट के अंदर फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर जाते हैं और फिर तीन मिनट के अंदर अलमारी में रखे कैश को निकालकर फरार हो जाते हैं। इस दौरान वे पैदल ही कुछ दूर जाकर ऑटो करते हैं, लेकिन 50 से 60 मीटर पर पहुंचकर उतर जाते हैं और पैदल ही देवांगना चौक की ओर बढ़ जाते हैं। चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है। घटना के बाद पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी उठाए हैं। आरोपित युवकों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच आंकी गई है। आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस कई थानों से संपर्क में है। अपार्टमेंट की सुरक्षा पर उठे सवाल इस पूरी घटना में अपार्टमेंट की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। दोनों अनजान युवक आसानी से अपार्टमेंट में प्रवेश कर जाते हैं, किसी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं होती। यहां तक कि गार्ड द्वारा भी उन्हें एक बार नहीं रोका जाता। वे आसानी से लिफ्ट के रास्ते होते हुए पांचवें तल्ले में पहुंच जाते हैं। byte deepak bhuktbhogi
0
Report
Advertisement
Back to top