Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271305

गोंडाः मसकनवां में अटल बिहारी वाजपेयी के सौ वें जन्मदिन पर अटल काव्यांजली समारोह का हुआ आयोजन

Dec 25, 2024 17:43:23
Maskanwa, Uttar Pradesh

मसकनवां गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौ वें जयंती पर अटल काव्यांजली का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया जिसमें सुधांश बसंत ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में श्री माली, रघुभूषण तिवारी, नारद, हनुमान दीन पांडे, राम तेज, डॉ बीएन शर्मा, राम हौसला, राम सूरज सहित कई कविओं ने हिस्सा लिया। विधायक ने सभी कवियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Singh
Nov 02, 2025 06:51:16
Mumbai, Maharashtra:विधानसभा चुनाव को लेकर हर राजनीतिक पार्टी अपनी-आप की जमीन मजबूत करने में लगी हुई है ।क्योंकि महज कुछ दिन से रह गए हैं जब बिहार के नई सरकार के गठन का फैसला बिहार की जनता करेगी ।इसी कड़ी में आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा पहुंचेंगे और इस इलाके के सभी एन डी ए गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सहित एसपीजी ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो। वही माना यह जा रहा है कि देश के कई बड़े नेता इस आम सभा में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन महज कुछ ही देर में आरा के मझौआ हवाई अड्डे पर होगा और वह जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा स्थल पूरी तरह से तैयार हो गई है। वहीं भारी भीड़ उमड़ती हुई दिखाई दे रही है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 02, 2025 06:50:59
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में पुलिस को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 5 करोड रुपए की एमडी तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक तस्कर को जोधपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पूछताछ में जुटी है। हथुनिया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि बीती 18 अक्टूबर को राठांजना थाना पुलिस ने जोधपुर के लूणी थाने में दर्ज NDPS के एक प्रकरण में वांछित साकरिया निवासी आरिफ पठान को पकड़ने के लिए उसके मकान पर दबिश दी थी, उस समय यह तस्कर मौके से मादक पदार्थ लेकर भाग रहा था जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से एक किलो 8 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद किया था जिसकी कीमत 5 करोड रुपए थी। NDPS एक्ट के तहत दर्ज इस मामले की जांच हथुनिया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार को सौंपी गई थी। पूछताछ में सामने आया कि तस्करी के इस प्रकरण में जोधपुर निवासी मगाराम जाट भी लिप्त है तभी से पुलिस इसकी तलाश में थी। आज पुलिस ने मगाराम जाट को जोधपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ जारी है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 02, 2025 06:50:46
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के रामद्वारा में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के शाहपुरा पीठ के भंडारी संत शंभुराम महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारित बनाएं और धर्म और गुरु सेवा से जोड़े रखें। संत ने बताया कि आधुनिकतावाद, फैशन और व्यसन से भारतीय संस्कृति का पतन हो रहा है और वर्तमान पीढ़ी मोबाइल की दुनिया में भावनाओं से दूर हो रही है। उन्होंने कहा कि मनुष्य संसार पर भरोसा करता है और ईश्वर से सवाल करता है, यही दुःख का कारण है। विश्वास राम पर रखें, व्यवहार केवल औपचारिक रखें। सत्संग की महिमा बताते हुए कहा कि सत्संग दुर्लभ है और यह Hari kripa या पूर्व जन्म के पुण्य से मिलता है। कथा पांडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ है। रामद्वारा ट्रस्ट के हितेश राजसोनी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग का मार्मिक वर्णन किया गया और कहा गया कि जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ गया, तब कृष्ण अवतार लिए। जन्मोत्सव के अवसर पर पांडाल में जयघोष गूंजे, पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु नृत्य करते दिखे।
0
comment0
Report
NLNitin Luthra
Nov 02, 2025 06:50:18
0
comment0
Report
Nov 02, 2025 06:49:25
Anjad, Madhya Pradesh:खंडवा में मोहम्मद ने आई लव महादेव , कहकर अपनाया सनातन। एंकर मध्य प्रदेश के खंडवा में मोहम्मद खा पिता रशीद निवासी अमलपुरा ने महादेवगढ़ मंदिर पर आकर मोहम्मद से महादेव की यात्रा की शुरुआत की । देवउठनी एकादशी के दिन महादेवगढ़ मंदिर पर पंडित प्रमोद खेड़े द्वारा 10 विधि स्नान जिसमें गाय का गोबर एवं गोमूत्र गंगाजल गाय माता का दूध दही पंचामृत तुलसी मिट्टी हल्दी का उबटन लगाकर एवं मुंडन संस्कार शुद्धिकरण का कार्यक्रम करवाने के पश्चात महादेव ने भोलेनाथ का अभिषेक पूजन करने के पश्चात आरती की एवं सनातन धर्म की जयकारा के उद्घोष भी लगाए साथ मैं महादेवगढ़ वाले महाकाल की जय के उद्घोष के साथ आई लव महादेव के उदघोष भी लगे पूर्व में इमाम के बेटे मुस्तफा जो मारुति नंदन बन
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 02, 2025 06:48:50
Aligarh, Uttar Pradesh:विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आतंकवादी और बम की सूचना पर मचा हड़कंप, भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, ट्रेन को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोक कर कराई गई चैकिंग, चैकिंग के लिये करीब 42 मिनट तक विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नम्बर 5 पर रुकी रही, सुबह 05:58 मिनट पर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर की गई चैकिंग, अलीगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी ने डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते की मदद से की स्टेशन पर चेकिंग, हालांकि चैकिंग में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, विस्फोटक आदि सामान नहीं मिला, सब कुछ सामान्य मिलने पर ट्रेन को आनंद बिहार गंतव्य को किया रवाना, अब से कुछ दिनों पहले भी एक ट्रेन में बम होने की सूचना निकली थी फर्जी, अलीगढ़ रेलवे स्टेशन का मामला।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 02, 2025 06:48:38
Noida, Uttar Pradesh:अलवर | थार-बाइक भिड़ंत में एक ही परिवार के चार जनों की मौत, बच्ची गंभीर अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर शनिवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। तेज रफ्तार थार और बाइक की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार मृतक महेंद्र अपने भतीजे की शादी के संगीत कार्यक्रम में शामिल होकर शनिवार शाम करीब sाढ़े 7 बजे परिवार के साथ मोटरसाइकिल से नंगली झीड़ा गांव लौट रहा था। जैसे ही वह ककराली मोड़ के पास पहुंचा, भिवाड़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार थार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महेंद्र, उसका बेटा पूर्वांश और भतीजी पायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना के समय तेज रफ्तार से दौड़ती गाड़ी का भी वीडियो वहां लगे एक सीसीटीवी में भी कैद हुआ है परिजनों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए महेंद्र की पत्नी गुड्डी देवी और नौ वर्षीय खुशबू को जयपुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान गुड्डी देवी की भी मौत हो गई, जबकि खुशबू का निजी अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और थार गाड़ी को जब्त कर लिया। हालांकि चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी अस्पताल पहुंचे, पीड़ित परिवार से मिले और सांत्वना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने इलाके में गम और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 02, 2025 06:48:12
0
comment0
Report
Nov 02, 2025 06:48:03
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज जालौन सरसेला गौशाला का दर्दनाक सच! महेवा ब्लॉक की सरसेला गौशाला से सामने आईं हृदयविदारक तस्वीरें! गौसेवा के नाम पर चल रही घोर लापरवाही का खुलासा, गौशाला में कई दिन से ना पानी, ना चारा — गायें भूख-प्यास से दम तोड़ने को मजबूर! ग्राम प्रधान और सचिव पर लगे गंभीर आरोप! ग्राम निधि से चारा और रख-रखाव के नाम पर लाखों रुपये निकाले गए, लेकिन मैदान में हकीकत — सिर्फ सड़ी घास और मरी हुई गायों की लाशें! ग्रामीणों का कहना – “प्रधान और सचिव ने गौसेवा को बनाया कमाई का जरिया, पैसा हजम, गायें खत्म!” जमीन पर पड़ी सूखी हड्डियों जैसी गायों की लाशें प्रशासन और गौसेवकों की संवेदनहीनता की पोल खोल रही हैं। गौशाला में महीनों से न कोई चारा पहुँचा, न पशुचिकित्सक आया। स्थानीय ग्रामीणों की मांग
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 02, 2025 06:47:52
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में सपा के पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल ऑडियो में सपा के पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव पर व्यापारी से गाली गलौज करने का आरोप लगा है आपको बता दें कि व्यापारी मंदिर निर्माण के लिए पूर्व सपा विधायक से चंदा मांगने गया था। व्यापारी का आरोप है कि पूर्व सपा विधायक ने भगवान को गाली दी और बोले मैं भगवान को नहीं मानता। दोनों का बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ऑडियो में दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं और बहस करते नजर आ रहे हैं इतना ही नहीं उल्टा सपा के पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव सिधौली कोतवाली पहुंच जाते हैं और व्यापारी पर अभद्रता और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देते हैं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है यह पूरा मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र का है। वही इस पूरे मामले पर पूर्व सपा विधायक हरगोविंद भार्गव का कहना है किसी दिवाकर गुप्ता के नाम से फिरौती और दान देने की कॉल आई उसे दिवाकर गुप्ता ने चार-पांच फोन की मैं सिधौली आ चुका था मैं कोतवाली आया था। तहरीर दे दी है फिलहाल व्यापारी और पूर्व सपा विधायक का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है。
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 02, 2025 06:47:23
Jaipur, Rajasthan:नीमराना (कोटपूतली-बहरोड़) दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फौलादपुर पुलिया के पास सुबह एक कंटेनर और डंपर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बजरी से भरा डंपर पलट गया, जिससे हाईवे पर बजरी फैल गई। हालांकि दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पेट्रोलिंग ड्यूटी इंचार्ज देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे हादसे की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि रसोई के इलेक्ट्रिक सामान से भरे कंटेनर से टकराने के बाद बजरी लदा डंपर पलट गया था। कंटेनर का एक्सल सॉफ्ट बेरिंग टूट जाने से अचानक वाहन संतुलन खो बैठा और पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे डंपर पलट गया। हादसे के बाद मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। हाइड्रा मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवा कर यातायात बहाल कराया गया।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Nov 02, 2025 06:46:37
Rudraprayag, Uttarakhand:केदार घाटी में हरिबोदनी, ईगास बग्वाल पर स्वंम नारायण भगवान पहॅूचते हैं स्नान करने संगम स्थल पर। केदारघाटी में स्नान करने के बाद शुरू ुहो जाती हैं पाड़व लीला का मंचन। दो से तीन महिने तक चलता रहता है केदारघाटी में पांडण्व नृत्य, पाडण्वों द्धारा छोडे गये अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की जाती है। हरेन्द्र नेगी स्लग- नारायण भगवान का स्नान स्पेशल पैकेज हरेन्द्र नेगी एंकर। रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत दरमोला में देव निशान व पांडवों के गंगा स्नान के साथ पांडव नृत्य का आगाज शुरू हो गया है। इसके बाद भक्तों के जयकारों के साथ देव निशानों ने अपने गतंव्य दरमोला गांव के लिए प्रस्थान किया। विगत वर्षों की भांति इस बार एकादशी की पूर्व संध्या पर दरमोला, तरवाडी, स्वीली-सेम गांव के ग्रामीण देव निशानों को पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गंगा स्नान के लिए अलकनंदा-मंदाकिनी के तट पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने रात्रिभर जागरण करने के साथ पुजारी ने देवताओं की चार पहर की पूजा-अर्चना संपन्न की। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। शनिवार को ग्रामीणों ने भगवान बद्रीविशाल, लक्ष्मीनारायण, शंकरनाथ, तुंगनाथ, नागराजा, हीत देवता, चामुंडा देवी, ब्रहमडुंगी, भैरवनाथ समेत कई देवी देवताओं के निशानों के साथ ही पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों का स्नान कराया गया। जिसके उपरान्त पुजारी व अन्य ब्राह्मणों ने भगवान बद्री विशाल समेत सभी देवताओं की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा अर्चना शुद्धिरकण किया गया। तथा यहां पर हवन व आरती के साथ देवताओं का तिलक किया गया। तथा देव निशानों को श्रृंगार कर फूल मालाओं से सुशोभित किया गया। यहां उपस्थित स्थानीय भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान देव निशानों ने नृत्यकर भक्तों को आशीर्वाद भी दिया। इसके पश्चात सभी देव निशानों ने ढोल नगाडों के साथ अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया। ग्राम पंचायत दरमोला में प्रत्येक वर्ष अलग-अलग स्थानों पर पांडव नृत्य आयोजन होता है। एक वर्ष दरमोला तथा दूसरे वर्ष राजस्व गांव तरवाड़ी में पांडव नृत्य का आयोजन होता है। इस वर्ष दरमोला गांव में देव निशानों की स्थापना कर पांडव नृत्य का शुभारंभ हो गया है। मान्यता है कि देव उठनी एकादशी के दिन भगवान नारायण पांच महीने की निन्द्रा से जागते हैं। तथा भगवान ने तुलसी के साथ विवाह किया था। जिससे इस दिन को शुभ माना गया है। सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार आज तक गांव में पांडव नृत्य का आयोजन करते आ रहे हैं। इस अवसर पर पुजारी कीर्तिराम डिमरी, आचार्य शंशाक शेखर, गिरीश डिमरी, जसपाल सिंह, एनएस कप्रवान, राकेश पंवार, लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, हरि प्रसाद डिमरी, वाणी विलास डिमरी, भक्ति डिमरी, जयपाल सिंह, कुंव‌र सिंह, केवल सिंह, विनोद पंवार, संतोष रावत, विजय सिंह, जीत सिंह पंवार, समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थी। बाइट।।डॉ आचार्य शंशाक शेखर, बाइट।। गिरीश डिमरी, बाइट।।जसपाल सिंह स्थानीय
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top