Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271202

गोंडाः संझवल गांव का अमृत सरोवर दूसरे पंचायतों के लिए बना मॉडल

Dec 27, 2024 13:18:04
Itia Thok, Uttar Pradesh

प्रयास अगर सही दिशा में हो और साफ नियत से किया जाए तो कुछ भी संभव है। मेहनत और लगन के साथ इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम पंचायत संझवल में गोंडा-बलरामपुर हाईवे के किनारे पर्यटन के रूप में एक बेहतर काम किया गया है जो इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के अन्य पंचायतों के लिए किसी मॉडल से कम नहीं है। ग्राम प्रधान दीप नारायण तिवारी बताते हैं कि सरकार द्वारा बनाए जा रहे अमृत सरोवर का बेहतरीन प्रबंधन करके इसे तैयार किया गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GYGAUKARAN YADU
Nov 03, 2025 04:36:22
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जिला मुख्यालय में 26 अक्टूबर को बलमीत सलूजा के सड़क हादसे के आक्रोशित भीड़ ने तोड़फोड़ किया था जहां इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है जहां सलूजा परिवार ने पुलिस और भीड़ पर पर जेवरात चोरी का गंभीर आरोप लगाया है..देर रात सीटी कोतवाली पहुंचे बलमीत सल Suja ने पुलिस पर आरोप लगाया कि सोना चांदी जेवरात चोरी करने का और लिखित शिकायत थाना में प्रभारी को शिकायत सौंपे घटना के 7 दिनों बाद डिफेंडर सड़क दुर्घटना के आरोपी मेहर सिंह सलुजा के पिता बलमीत सलूजा रात्रि करीब 7.30 बजे सोने के जेवरात चोरी का मामला दर्ज कराने परिवार व समाजजनों के साथ कोतवाली पुलिस पहुंचे। जहां चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं करने को लेकर पुलिस व समाज जनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। परिवारजन एफआईआर लिखने को लेकर अड़े हुए थे यहाँ पुलिस मामला दर्ज नहीं करने को लेकर संतोषजनक जवाब देने की स्थिति में नहीं दिखे। करीब 2 घंटे से अधिक थाना परिसर में हंगामा होता रहा परिवारजन थाना प्रभारी राकेश साहू से लगातार एक ही सवाल पूछ रहे थे कि वे एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कर रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी ने आवेदन लिखकर देने को कहा और जांच के पश्चात एफआईआर लिखने की बात कही बलमीत सलुजा ने बताया की करीब करोड़ रूपये के सोना चांदी चोरी हुआ है
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Nov 03, 2025 04:36:11
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Nov 03, 2025 04:35:59
Gumla, Jharkhand:पालकोट में सड़क हादसा — देव उथ्थान मेला देखने जा रहे तीन युवक-युवती स्कूटी से गिरे, एक गंभीर रूप से घायल गुमला - पालकोट प्रखंड के सिंजाग गांव के तीन युवक-युवती देव उथ्थान मेला देखने मुरूमकेला जा रहे थे, तभी काली मंदिर के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में तीनों सवार — पंकज मिंज, शीलो टाना भगत और सुकरमनी कुमारी (उम्र 20 से 22 वर्ष) घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पालकोट पुलिस और समाजसेवी परवीन कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सुकरमनी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूटी के अनियंत्रित होने का कारण तेज रफ्तार और सड़क पर मौजूद फिसलन बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 03, 2025 04:35:17
Damoh, Madhya Pradesh:पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, सुविधाएं बढ़ाने अफसरों से की बात.. एंकर/ दमोह जिले के लोगों की लाइफ लाइन जिले की सबसे बड़ी अस्पताल जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही है तो स्थानीय स्तर पर भी प्रयास जारी है। इस बीच इलाके के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने जिला अस्पताल पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। मलैया ने अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण किया तो विशेष रूप से डायलेसिस यूनिट को देखा और मरीजों से बात की। इस अवसर पर विधायक ने अस्पताल प्रबंधन के साथ बातचीत कर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सुझाव लिए तो मौके से ही भोपाल में आला अधिकारियों से बात कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा。 बाइट/ जयंत मलैया ( पूर्व मंत्री विधायक दमोह)
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 03, 2025 04:34:42
Satna, Madhya Pradesh:सतना। जिले के मझगवां थाना अंतर्गत पहाड़ीखेरा तिराहे पर एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे काफी सामान जल गया। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को तकरीबन 7 बजे प्रीतम जायसवाल की दुकान में अचानक आग भडक़ गई, जिससे हडक़ंप मच गया। देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों से घिर गई। हल्ला-गुहार होने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर बचाव के प्रयास में जुट गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद समय रहते आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली। इस घटना में दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे पीडि़त को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पीड़ित दुकानदार ने आग लगने की खबर राजस्व अमले को देने के साथ थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 03, 2025 04:34:14
Saiki, Bihar:सारंगढ़ से दर्दनाक खबर — खेत में मोटर चालू करने गए युवक की करंट लगने से मौत सारंगढ़ मुख्यालय से महज़ पाँच से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव गाताडीह में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है。 जानकारी के मुताबिक, करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम बाबूलाल सिदार, उम्र लगभग 40 वर्ष बताया जा रहा है, जो गाताडीह गांव का ही निवासी था। मिली जानकारी के अनुसार, बाबूलाल खेत में लगे मोटर पंप को चालू करने गया था। उसी दौरान वह तेज़ करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और विधिवत पंचनामा व आगे की कार्रवाई की जा रही है。 इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। बिजली से जुड़े कामों में सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी है — एक छोटी सी लापरवाही, जानलेवा साबित हो सकती है।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 03, 2025 04:34:06
Saiki, Bihar:सारंगढ़ से दर्दनाक खबर — खेत में मोटर चालू करने गए युवक की करंट लगने से मौत सारंगढ़ मुख्यालय से महज़ पाँच से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव गाताडीह में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम बाबूलाल सिदार, उम्र लगभग 40 वर्ष बताया जा रहा है, जो गाताडीह गांव का ही निवासी था। मिली जानकारी के अनुसार, बाबूलाल खेत में लगे मोटर पंप को चालू करने गया था। उसी दौरान वह तेज़ करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और विधिवत पंचनामा व आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। बिजली से जुड़े कामों में सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी है — एक छोटी सी लापरवाही, जानलेवा साबित हो सकती है।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 03, 2025 04:33:41
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन के जामली गांव में देवउठनी एकादशी पर शालिग्राम व तुलसी का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कुशवाह समाज के महोत्सव में पूरा गांव एवं सगे संबंधी शामिल हुआ। विवाह उत्सव दो दिनों तक चला। महिला मंडल ने सुबह तुलसी को मेहंदी व हल्दी लगाई। वधू पक्ष से कैलाश कुशवाह एवं वर पक्ष के धर्मेंद्र कुशवाह ने भागीदारी की। उन्होंने तुलसी को सजा धजाकर शालिग्राम के साथ भ्रमण कराया। रात 8 बजे बैंडबाजे पर सालिग्राम को बग्गी पर विराजित कर डीजे साथ बाना निकला। इसमें 200 से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई। समाजसेवी घनश्याम कुशवाह बताते है एक सप्ताह पहले विवाह परम्परा खल माटी पूजन के साथ विवाह उत्सव शुरू हुआ। तुलसी माता के संकल्प के साथ मेहंदी व हल्दी की रस्म हुई। कुशवाह समाज महिला संगठन की पूर्व जिलाध्यक्ष अनिता कुशवाह ने बताया आज से एक वर्ष पूर्व मनोरथी महिला ने विजय सोहनी के यहां पर तुलसी के पौधे का रोपण कर माह के हर एकादशी पर व्रत रखकर बाती जलाकर पूजन किया किया था। तुलसी विवाह से संपूर्ण समाज एवं गांव में एक उत्साह का माहौल है। रात में भगवान शालिग्राम के बाने में धूमधाम रही। शुक्रवार को एकादशी पर मंडप प्रतिष्ठा, मामेरा, बारात के साथ गोधूलि बेला में भगवान शालिग्राम व तुलसी मैया का विवाह पंडित पंकज तारे मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया। दो दिन का समाज की ओर से भंडारा किया गया दो दिनों तक तुलसी विवाह उत्सव चला। दायित्व क्षत्रिय कुशवाह समाज संगठन व युवा संगठन ने निभाया। अन्नपूर्णा कुशवाह, प्रमिला कुशवाह, कमला कुशवाह, कलाबाई कुशवाह, रामकन्या कुशवाह, सहित मातृ शक्ति व समाजजन ने सभी विधि कराई।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 03, 2025 04:33:19
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला के रण में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के लिए इस चुनावी रन की कमान आज से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद संभालेंगे। आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन घाटशिला आ रहे हैं और एक सप्ताह तक घाटशिला में ही ठहरेंगे और पूरी चुनावी रणनीति का संचालन करेंगे। इस बात की जानकारी झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ओर बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने घाटशिला में प्रेस कांफ्रेंस कर के दी है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि इस उप चुनाव में यह अभी से तय हो गया है की महागठबंधन प्रत्याशी दिवंगत शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन की जीत सुनिश्चित है। आज जे क्षेत्र में सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन लगातार घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़, गुराबन्दा, गालूडीह आदि क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे, और इस दौरान कई जगहों पर कल्पना सोरेन के द्वारा रोड शो भी किया जाएगा।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 03, 2025 04:32:58
Chatra, Jharkhand:चतरा में चोरी की वारदात बढ़ गई हैं। चोर एक के बाद एक घर से लेकर प्रतिष्ठित ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। बावज़ूद चतरा की पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। चोरों का मनोबल कितना बढ़ गया है ये इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर के व्यस्ततम अव्वल मोहल्ला स्थित एक बंद पड़े मकान में धावा बोलकर लाखों के जेवरात और बेशकीमती सामान उड़ाए गए। घटना की सूचना गृहस्वामी को तब मिली जब घर के केयर टेकर सुबह सफाई के लिए उक्त घर आया तो देखा घर के मुख्य द्वार से अंदर तक ताला टूटा पड़ा था। गोदरेज, ट्रंक, से लेकर पलंग के एक-एक कपड़े बिखरे हुए हैं। घर में हुई इस घटना की जानकारी अपने मालिक उदय शर्मा को दी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top