Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

गोंडाः कोर्ट मैरिज के बाद कागज दिखाने थाने पंहुचे नवदंपत्ति को दरोगा ने किया बंद ! पीड़ित परिवार ने दरोगा पर घूस मांगने का लगाया आरोप

Dec 28, 2024 18:07:26
Gonda, Uttar Pradesh

नवाबगंज थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में एक बालिग युवक ने गांव की ही एक बालिग लड़की से शुक्रवार को कोर्ट मैरिज कर ली। शनिवार को जब नवविवाहित पति-पत्नी थाने पर पर पंहुच कर कोर्ट मैरिज का कागज दिखाने लगे, तो थाने पर मौजूद सरयू घाट चौकी के  उप निरीक्षक विभव सिंह ने युवक से कागज लेकर उसे हिरासत में ले लिया। वहीं लड़की को भी बैठा दिया। इस मामले में युवक की मां ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 18, 2025 09:14:45
Musafirkhana, Uttar Pradesh:Amethi-गौरीगंज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। यह यात्रा गौरीगंज मुख्यालय के मुसाफिरखाना तिराहा से चलकर पूरे गौरीगंज तक ले जाई गई। लोगों ने तिरंगे के साथ रैली निकाली, जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने भी शामिल होकर भूमिका निभाई। जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई, जिससे वातावरण और भी भव्य हो गया। पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी की अध्यक्षता में निकाली गई इस यात्रा में लोगों की भागीदारी से यह स्पष्ट होता है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत और योगदान को लोग अभी भी याद करते हैं और उनकी एकता और अखंडता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल लोगों में देशभक्ति की भावना बढ़ती है, बल्कि समाज में एकता और सौहार्द का संदेश भी जाता है।
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 09:02:48
Tilthi, Prajapatipur, Uttar Pradesh:दिनांक: 18/ 11 / 2025 मीरजापुर कोण ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में आज जिला चिकित्सा अधिकारी (DMO) डॉ. _संजय द्वीवेदी के निर्देशन में मलेरिया एवं फाइलेरिया उन्मूलन के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण CHO, आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों को मलेरिया एवं फाइलेरिया की रोकथाम, पहचान, उपचार तथा सामुदायिक जागरूकता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। DMO सर ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि “मलेरिया एवं फाइलेरिया दोनों ही नियंत्रित किए जा सकने वाले रोग हैं, लेकिन इसके लिए समुदाय तक सही जानकारी और समय पर उपचार पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। आशा एवं CHO इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” प्रशिक्षण के प्रमुख
24
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Nov 18, 2025 09:02:40
Jodhpur, Rajasthan:किराणा दुकान में आगजनी: तीन आरोपी गिरफ्तार उधारी विवाद में पेट्रोल छिड़ककर लगाई थी आग, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पकड़े आरोपी फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया (IPS) के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लोहावट थाना पुलिस ने किराणा दुकान में आग लगाने के मामले کا खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराजसिंह चारण, वृताधिकारी लोहावट नगेन्द्र कुमार, तथा थानाधिकारी लोहावट अमरसिंह के सुपरविजन में की गई। भोजाकोर निवासी सुमेरबन ने रिपोर्ट दी थी कि वह खुमाणाराम मार्केट में महादेव किराणा स्टोर नाम से दुकान चलाता है। 15 नवंबर की शाम उसकी दुकान पर उधारी को लेकर आरोपी गौतम व उसके दो साथियों से कहासुनी हुई थी। सुमेरबन दुकान बंद कर घर चला गया। रात 8 से 9 बजे के बीच सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। मौके पर पहुंचकर उसने शटर खोला और आग पर काबू पाया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगाई, जिससे दुकान में रखा सामान जल गया। एएसआई भंवरसिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण में नामजद तीनों आरोपियों— गौतम पुत्र सोनाराम भील,. मुकनाराम उर्फ मुकेश पुत्र पेंपाराम मेघवाल, मुकेश पुत्र भैरुलाल सेवग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना का कारण उधारी विवाद था। बाईट जांच अधिकारी
50
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 18, 2025 09:01:59
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधान सभा-डूंगरपुर लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- आदिवासी जनाधिकार एकामंच बिछीवाडा एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन, किसानो व आदिवासियों की मांगो को लेकर दिया ज्ञापन एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के आदिवासी जनाधिकारी एकामंच की ओर से आज बिछीवाडा में किसानो व आदिवासियों की विभिन्न मांगो को लेकर रैली निकाली और एसडीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा बॉडी- आदिवासी जनाधिकारी एकामंच के बैनर तले लोग बिछीवाडा पुल के पास एकत्रित हुए | वही इसके बाद किसानो व आदिवासियों की विभिन्न मांगो को लेकर रैली निकाली | रैली बिछीवाडा के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी और बिछीवाडा एसडीएम ऑफिस पर जाकर सम्पन्न हुई | इस मौके पर आदिवासी जनाधिकारी एकामंच की ओर से एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया | इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डबल इंजन की बीजेपी सरकार इलाके में विकास के नारे को भूलकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में लगी हुई हैं | धर्मांतरण विरोधी बिल लाकर सरकार लोगों के निजी आस्था के मामले में हस्तक्षेप कर रही हैं जबकि आस्था व्यक्ति का निजी मामला है,इसमें सरकार का हस्तक्षेप करना गलत है | इस मौके पर मंच के पदधिकारियो ने आदिवासियों के लिए होने वाली जनगणनामें अलग से धर्मकोड की भी मांग की | वही उन्होंने कहा कि डूंगरपुर जिले में अतिवृष्टि व पश्चिम विक्षोभ के चलते किसानो की फसले बर्बाद हो गई है लेकिन सरकार ने अभी तक किसानो को मुआवजा राशि अभी तक जारी नहीं की है | इधर प्रदर्शन के बाद आदिवासी जनाधिकारी एकामंच ने एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में मंच ने किसानो को जल्द मुआवजा देने, जनगणना में अलग से आदिवासी धर्मकोड करने, टीएसपी क्षेत्र में जनसँख्या के अनुपात में सरकारी भर्तियो में पद बढाने, मनरेगा में कार्यो की स्वीकृतिया निकालने, मेट व कारीगरों का बकाया भुगतान जारी करने सहित अन्य मांगो को पूरा करने की मांग की है
31
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 18, 2025 09:01:30
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के बाद अब रोमांस स्कैम चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि डिजिटल अरेस्ट पर साइबर क्राइम की नकल के बाद अब जालसाजो ने रोमांस स्कैम करना शुरू कर दिया है, प्रदेश में करीब 300 करोड़ का 1 साल में रोमांस स्कैम हुआ है. ऑनलाइन की दुनिया में जालसाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है, क्योंकि जालसाज साइबर ठगी करोड़ की कर रहे हैं, मगर डिजिटल अरेस्ट के बाद अब मध्य प्रदेश में रोमांस स्कैम देखने को मिल रहा है, क्योंकि जिस प्रकार से साइबर सेल ने सख्ती दिखाई है, उसके चलते आम लोग सतर्क हो चुके हैं लोग जागरुक हो चुके हैं, जिसके चलते डिजिटल अरेस्ट से आप लोग बच रहे हैं, मगर जल साजों ने रोमांस स्कैम प्रदेश में शुरू कर दिया है, 40 से 50 शिकायतें साइबर सेल के पास हर रोज रोमांस स्कैम के नाम पर ठगी सामने आ रही है... इसी प्रकार एक साल में 300 करोड़ रुपए का प्रदेश में रोमांस स्कैम हुआ है... बाइट... प्रणय कुमार नागवंशी, एसपी, स्टेट साइबर सेल, भोपाल. पहले दोस्ती फिर प्रेम जाल में फंसा कर लोगों से ठगी करने का मामला प्रदेश में बढ़ता दिखाई दे रहा है, क्योंकि जिस प्रकार से लोगों ने शिकायत की है कि उसे पता चला है कि पहले दोस्ती बढ़ाई जाती है, उसके बाद पैसे इन्वेस्ट करने या बिजनेस के नाम पर बड़ा स्कीम देखने को मिलता है... लड़का या लड़की कथित तौर पर प्रेम जाल में फसाते हैं, दोस्ती बढ़ाते हैं, उसके बाद होता है रोमांस स्कैम, हालांकि साइबर सेल पूरे मामले पर लगातार जांच कर रहा है, वही साइबर सेल ने इंटरनेशनल कनेक्शन इस रोमांस स्कैम में पाया है, इस इंटरनेशनल कनेक्शन अगर बात करें तो चीन, कमोडिया और म्यांमार देश में क्रिप्टो करेंसी के जरिए गैग पैसों को भेज रही है...हालांकि पीड़ित का कहना है, मेरे साथ फ्रॉड हुआ है, पैसा इन्वेस्ट के नाम पर 10 लाख रुपए मुझे इन्वेस्टमेंट कराए गए, बाद में मुझे पता लगा कि यह इंटरनेशनल नंबर है मेरे साथ साइबर ठगी हुई है जिसकी शिकायत मैंने साइबर सेल को की है, हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि पहले डिजिटल अरेस्ट अब लोगों के साथ रोमांस स्कैम देखने को मिल रहा है, हालांकि लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और साइबर सेल को नए-नए स्कैन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है... बाइट.... शोभित चतुर्वेदी, साइबर एक्सपर्ट, भोपाल. पीड़ित ( जिसके साथ धोखाधड़ी हुई है) VO... आधुनिक जमाना है और इस आधुनिक जमाने में ऐसे मामले देखने को मिल रही है, हालांकि बदमाशों और जल साजों ने भी ठगने का तरीका बदल दिया है, अब देखना होगा कि लोग कितने जागरूक होते हैं और इस ठगी से अपने आप को बचा पाते हैं.
46
comment0
Report
Advertisement
Back to top