Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271502

Gonda - उपजिलाधिकारी के आवास में घुसा तेज रफ्तार डंपर , बड़ा हादसा होने से टला

Jan 15, 2025 13:22:39
Colonelganj, Uttar Pradesh

कर्नलगंज नगर के तहसील परिसर के ठीक बगल स्थित उप जिलाधिकारी के आवास में बीती रात एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर गेट को तोड़कर आवास के अंदर घुस गई . डंपर की गति इतनी तेज थी कि बगल मे बने एलआईसी कार्यालय के शटर को तोड़ते हुए एसडीएम आवास के लोहे के गेट को तोड़कर अंदर घुस गई । गनीमत इतनी थी की डंपर का पहिया नाले में घुसकर फंस गया, अन्यथा रात के समय एक बड़ी अनहोनी घटना भी घट सकती थी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल ने उपजिलाधिकारी के निर्देश पर डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNarendra Jaiswal
Nov 12, 2025 03:49:35
Jasa, Bihar:चैनपुर से राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर बिंद ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने देर रात जबरन हिरासत में लेकर टॉर्चर किया, जबकि कैमूर एसपी ने डिटेन करने की बात से इनकार किया। कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात उन्हें चैनपुर, भभुआ और भगवानपुर थानों की पुलिस ने करीब 45 जवानों के साथ घेरकर जबरन गिरफ्तार कर लिया। बिंद का कहना है कि उन्होंने न तो किसी तरह का आचार संहिता उल्लंघन किया और न ही किसी सरकारी संसाधन का दुरुपयोग किया था, फिर भी उन्हें रातभर थाने में बैठाकर परेशान किया गया। ब्रजकिशोर बिंद ने बताया कि उनके पीछे दो-दो फोर्स की गाड़ियां लगी थीं, जबकि उनके विरोधी उम्मीदवार धीरज सिंह और जमा खान की भी गाड़ियां प्रशासन के साथ चल रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई और रातभर उन्हें मानसिक रूप से टॉर्चर किया गया। बिंद ने कहा, “मेरे साथ जो हुआ वह निंदनीय और असंवैधानिक था। चैनपुर की जनता इसका जवाब देगी।” उन्होंने आगे कहा कि उनकी गाड़ी और साथियों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी अवैध नहीं मिला। उन्होंने थाना प्रभारी पर दुर्भावना से काम करने और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया। वहीं, कैमूर के जिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि उन्हें ब्रजकिशोर बिंद को हिरासत में लेने की कोई जानकारी नहीं है। कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने भी डिटेन करने की बात को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि डीएसपी और थाना प्रभारी होटल जांच के दौरान कुछ लोगों को भागते हुए देखे, जिनमें से कुछ ने शराब पी रखी थी। जांच के बाद शराब पीने वालों की गिरफ्तारी की गई। सबकी पूछताछ की गई, लेकिन ब्रिज किशोर बिंद को हिरासत में नहीं लिया गया। अब इस पूरे मामले को लेकर चैनपुर की सियासत गर्मा गई है और राजद प्रत्याशी के आरोपों पर प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।
0
comment0
Report
Nov 12, 2025 03:49:22
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 12, 2025 03:49:03
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र स्थित सुंदरपुर गांव में दो अज्ञात व्यक्ति ने जेवर साफ करने के बहाने से दो बच्चियों के कान के सोना के बाली लेकर फरार हो गया...दरअसल एक बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति सुंदरपुर के एक घर में पहुंचे जहां उन्होंने खुद को बर्तन और जेवर साफ करने वाला बताया...और इसी दौरान दो सगी बहन के कान के बाली को साफ करने के बहाने से धोखा देकर दोनों बहनें की कान के 2 जोड़ा बाली लेकर चंपत हो गया... जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है...बता दे की माता-पिता दोनों काम से बाहर गए हुए थे...घर में सिर्फ दोनों बहनें और एक छोटा भाई मौजूद था..सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच में जुट गई है
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 12, 2025 03:48:32
Panna, Madhya Pradesh:कुएं में मिली लापता युवती की लाश, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनहाई में खेत में बने कुएं में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतका की पहचान अनीता आदिवासी पिता प्रीतम आदिवासी, उम्र 18 वर्ष, निवासी जमुनहाई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अनीता 9 नवंबर 2025 को अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। जब वह देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन पता नहीं चला। अंततः परिजनों ने बृजपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके दो दिन बाद, 11 नवंबर 2025 को ग्रामीणों ने खेत में बने कुएं में युवती का शव देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्म के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, और मामले को संदिग्ध व अज्ञात बताया जा रहा है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 12, 2025 03:48:04
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो शराबी पति ने उसे जिंदा जलाकर मार डाला। आपको बताते चले कि बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शराब पीने से मना करने पर पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान रितु कुमारी, पत्नी जितेंद्र कुमार (निवासी सुनवा गांव) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की मां ने बताया कि करीब तीन साल पहले बड़ी धूमधाम से रितु की शादी जितेंद्र कुमार से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद जितेंद्र शराब का आदी हो गया और आए दिन रितु के साथ मारपीट करने लगा। परिजनों का कहना है कि बीती रात शराब के नशे में धुत पति ने गाली-गलौज के बाद रितु पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 12, 2025 03:46:57
Ranchi, Jharkhand:झारखंड के लाखों छात्रों को अब तक स्कॉलरशिप नहीं मिल पाई है, जिसके कारण छात्र परेशान और चिंतित हैं。 कई छात्रों के सामने यह संकट खड़ा हो गया है कि वे अपनी फीस कैसे जमा करेंगे और आगे की पढ़ाई कैसे जारी रखेंगे。 इन्हीं समस्याओं को लेकर छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो (JLKM) ने आज महामहिम राज्यपाल महोदय से मुलाकात की。 देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि पिछले कई दिनों से वे घाटशिला उपचुनाव की व्यस्तता में थे, इस कारण छात्रों के लगातार आ रहे कॉल और मैसेज पर तुरंत ध्यान नहीं दे पाए। छात्र लगातार कह रहे थे कि उन्हें स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है。 उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के लगभग 65 लाख छात्र स्कॉलरशिप न मिलने की वजह से मानसिक रूप से परेशान हैं。 जो छात्र इंजीनियर, डॉक्टर या शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, वे अब निराश और तनावग्रस्त हैं。 महतो ने सवाल उठाया कि अगर 65 लाख छात्र नहीं पढ़ पाएंगे तो राज्य आगे कैसे बढ़ेगा? जब समाज शिक्षित नहीं होगा, तो एक बेहतर समाज कैसे बनेगा? उन्होंने कहा कि सरकार बड़ी-बड़ी योजनाओं का प्रचार तो कर रही है, जैसे “मैया सम्मान योजना”, लेकिन ऐसी योजनाओं से शिक्षित समाज नहीं बन सकता。 उन्होंने राज्यपाल महोदय को अवगत कराया कि पिछले तीन सत्रों से स्कॉलरशिप जारी नहीं हुई है, जबकि विभागीय अधिकारियों, पदाधिकारियों और मंत्री तक इस मुद्दे को कई बार उठाया जा चुका है。 महतो ने कहा कि अब छात्रों के पास आखिरी उम्मीद महामहिम राज्यपाल महोदय ही हैं। उन्होंने उनसे निवेदन किया है कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए。 यदि अब भी स्कॉलरशिप जारी नहीं की गई, तो झारखंड के छात्र एक बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे。
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Nov 12, 2025 03:45:21
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 12, 2025 03:32:10
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Nov 12, 2025 03:31:15
Nashik, Maharashtra:तलवारीने वार; माथेफिरूची पेट्रोलपंपावरच माफी नाशिकच्या बोधलेनगर येथील पेट्रोलपंपावर कामगाराने फाटलेली नोट घेतली नसल्याच्या रागातून मदन लक्ष्मण सोमवंशी या माथेफिरू तरुणाने तेथे पेट्रोल भरण्यासाठी आलेल्या एका ग्राहकावर रागाच्या भरात तलवारीने हल्ला करत जिवे ठार मारण्याचा प्रयत्न केला होता.सुदैवाने हेल्मेटमुळे जीव वाचला. सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यातील फुटेजच्या आधारे मदनचा शोध घेण्यात आला. तो बजरंगवाडीत पोलिसांच्या हाती लागला.त्याला पोलिसांनी चांगलाच चोप दिला. नंतर त्याला पेट्रोलपंपापर्यंत पायी धिंड काढत झालेल्या प्रकाराबद्दल माफी मागण्यास भाग पाडण्यात आले. त्यानंतर त्याच्याकडून 'कायद्याचा बालेकिल्ला' असे वदवून घेण्यात आले. मदन यास दोन दिवसांची पोलिस कोठडी सुनावण्यात आलीये...जेव्हा पेट्रोलपंपावर मदनने तलवारीने हल्ला केला होता तेव्हा सोबत असलेल्या त्याच्या पत्नीने त्यास रोखले होते. या घटनेचा सीसीटीव्ही सोशल मीडियावर व्हायरल झाला होता....
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Nov 12, 2025 03:30:43
Jind, Haryana:दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को हर्जाना भुगतना पड़ेगा: डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा जींद : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन लोगों ने इस आतंकी घटना को अंजाम दिया है, उन्हें इसका कड़ा हर्जाना भुगतना पड़ेगा。 आतंकवादियों को चेतावनी: डॉ. मिड्या ने कहा, "आज का देश नरेंद्र मोदी का है। उन आतंकवादियों को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।" विपक्ष पर पलटवार: उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की माँग कर रहे विपक्ष के नेताओं को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अपने शासनकाल के दौरान हुई घटनाओं को याद करना चाहिए。 बिहार और विपक्ष के मुद्दे: उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार के अंदर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनेगी। उनका मानना है कि 'वोट चोरी' के आरोप लगाने के अलावा विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा बचा ही नहीं है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top