इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुरिया की ओर से संचालित गोशाला में 85 गोवंशीय पशुओं को आश्रय मिला हुआ है। केयरटेकर बलराम बताते हैं कि पहले ये सभी पशु सड़कों और खेतों पर बेसहारा घूमते थे।इनके पेट भरने का भी कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं था। किसी ने कुछ डाल दिया तो खा लिया। अक्सर कूड़े के ढेर में चारा तलाशते रहते लेकिन गोशाला में पहुंच जाने के बाद इन पशुओं को भूसा के साथ चोकर,हरा चारा और कभी-कभी गुड़ खाने को मिलता है। साथ ही हर हफ्ते पशु चिकित्सक गोशाला का दौरा करके इन पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
औरंगाबाद पहुंचे महाराष्ट्र के श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक तथा एआईसीसी के ऑब्जर्बर हेमंत ओगले ने कहा है कि बिहार में इस बार परिवर्तन की हवा तेज है और नवंबर में आरजेडी के साथ यहां उनकी सरकार बननी तय है।उन्होंने भाषा के आधार पर बिहार के लोगों के साथ दुर्व्यवहार को गलत बताया।वहीं इस बार के विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद से कांग्रेस के लिए 4 सीट की मांग कर उन्होंने महागठबंधन की राजनीति में गर्माहट भी ला दी है।गौरतलब है कि जिले की 6 विधानसभा सीटों में से फिलहाल दो सीट पर पर कांग्रेस का कब्जा है लिहाजा कांग्रेस पार्टी का मनोबल हाइ है और यही वजह है कि 2 अतिरिक्त सीटों की मांग की जाने लगी है ।
बाइट - हेमंत ओगले,कांग्रेस विधायक,महाराष्ट्र।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में सरकार की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया तो उधर लोकसभा में सपा के मुखिया अखिलेश यादन सरकार के बयान के बाद अपनी बात रख रहे है
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ कोतवाली पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार और 11 बाइक भी बरामद की गई है, जो इनके द्वारा झालावाड़ सहित अन्य जगहों से भी चोरी की गई थी।
VO 1_ मामले का खुलासा करते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि संगठित अपराधों और वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। बीते दिनों झालावाड़ जिले में हुई बाइक चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वाहन चोरों को चिन्हित किया और मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल पांच शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से कोटा से चुराई हुई एक स्विफ्ट कार तथा झालावाड़ सहित अन्य जगहों से चोरी की कुल 11 बाइक बरामद की गई। वाहनों के चेचिस नंबर के आधार पर उनके असली मालिक की तलाश की जाएगी।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य सार्वजनिक स्थान व पार्किग स्थल पर जाकर रेकी करते थे और मौका देखकर मास्टर चाबी से वाहनों को चुरा लेते थे। गिरफ्तार सभी बदमाश लूट तथा नकजानी की वार्ताओं में भी शामिल रहे हैं फिलहाल पुलिस आरोपियों से और गहन पूछताछ कर रही है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
चौमूं जयपुर
प्रदीप सोनी
चौमूं SDM दिलीप सिंह राठौड़ फील्ड में
उपखण्ड के स्कूल भवनों का कर रहे निरीक्षण
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रावला चौक पहुंचे SDM
राजकीय माहेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान संस्था प्रधान को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
विद्यालय भवन का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश
जर्जर कमरों में बच्चों को नहीं बैठाने के लिए किया निर्देशित
एंकर ,विजुअल ,बाइट
झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में स्कूल भवन गिरने से मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया है. इसी कड़ी में अलवर युवा कांग्रेस ने आज ज़िला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष कृष्ण यादव ने किया.
कृष्ण यादव ने कहा कि यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है. मासूम बच्चों की मौत के बाद भी प्रशासन अपने अहम और संवेदनहीन रवैये में डटा रहा. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार इतने गरीब थे कि उनके पास लकड़ी तक खरीदने के पैसे नहीं थे.मजबूरी में टायर जलाकर अंतिम संस्कार किया गया.सरकार और प्रशासन इतनी भी संवेदना नहीं दिखा पाए .कि शोक संतप्त परिवारों को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियाँ ही उपलब्ध करवा देते.
युवा कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा. घायलों को 50 लाख की सहायता राशि तथा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने की माँग की. साथ ही घटना के बाद शिक्षा मंत्री के रवैये को अमानवीय बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की गई. प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो के जोरदार नारे लगाए और आरोप लगाया कि हादसे के दो दिन बाद भी मंत्री माला-मालाओं से स्वागत करवाते रहे. जो सरकार की असंवेदनशीलता का खुला प्रमाण है.
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं. तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
बाइट__ कृष्ण यादव, अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अलवर
ब्यूरो चीफ अभिजीत दवे
Reporter Name - मदनलाल आजाद
Mobile No- 9929943438
District - अजमेर
Location- सरवाड़
Twitter : @azad9929943438
सरवाड़ (अजमेर)-टांटोटी नगरपालिका मुख्यालय पर स्थित
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बरसात का पानी भर जाने से छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पीईईओ एवं प्रधानाचार्या वर्षा राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र में हो रही अतिवृष्टि से विद्यालय के कक्षा-कक्षों तथा कार्यालय आदि सामने पानी का भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विद्यालय का ग्राउंड लेवल नीचा होने के कारण पानी निकासी के अभाव में विद्यालय में पानी भरा हुआ है।
बरसात के कारण बार बार विद्यालय में जलभराव हो जाने से कक्षा-कक्षों की तथा चारदीवारी की नींवों को नुकसान होने की आशंका बनी हुई है।
इसी प्रकार क्षेत्र के सूरजपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास तालाब का जलस्तर बढ़ जाने से जलभराव की स्थिति बन गई है।
उन्होंने बताया कि जलभराव से विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, बच्चों के आने-जाने में कठिनाई तथा स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिहाज से भी चिंता का विषय बना हुआ है। साथ ही विधालय में बच्चों को बैठने, चलने फिरने तथा पढ़ाई लिखाई और शौचालय तक आने जाने में परेशानी हो रही है।
प्रधानाचार्या वर्षा राठौड़ ने मंगलवार को टांटोटी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी रेखा जैसवानी तथा तहसीलदार शिवराम मीणा को लिखित प्रार्थना-पत्र देकर विद्यालयों में जलभराव की समस्या से अवगत करा मौका स्थिति का जायजा लेकर समाधान की मांग की है। साथ प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी प्रेषित की है।
मैं पंजाब के किसानों से मिलकर उनका प्रस्ताव लेकर स्वयं गवर्नर को सौंप कर आया हूँ। यह लैंड पुलिंग नहीं, सत्ता प्रायोजित षड्यंत्र है। जिसे किसान अच्छे से समझ चुका है, हम एक इंच भी ज़मीन हड़पने नहीं देंगे।
पंजाब सरकार की कोई भी योजना ज़मीन तक नहीं पहुंची, न कर्ज़ माफ़ हुआ, न युवाओं को नौकरी मिली। केवल लूट, गुंडाराज और झूठे वादे हैं। भगवंत मान सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है।
जमीन हमारे लिए माँ समान है, उसे बिना सहमति दूसरों को देना सीधा डकैती है। ये विकास नहीं, ये जबरन कब्ज़े की साज़िश है।
Tarun Chug, Leader BJP
@devendra_jpr
राजसमंद से बड़ी खबर,
रूपा खेड़ा टोल के बाहर ग्रामीणों का जबरदस्त प्रदर्शन,
रूपा खेड़ा टोल के गेट के बाहर ग्रामीण बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर,
टोल प्रशासन पर ग्रामीणों की मांग नहीं मानने का आरोप,
एक्सीडेंट में आए दिन हो रही पशुओं की मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश,
ग्रामीणों बोले,जाली और कॉलेज के पास हाई मास्क लाइट लगवाने की है मांग,
रूपा खेड़ा टोल से भावा पेट्रोल पंप के पास तक जाली लगवाने की मांग,
टोल प्रशासन के अधिकारी ने मीडिया से बनाई दूरी,कैमरा देख मौके से हुए गायब,
मादड़ी, डूमखेड़ा, वणई, भावा, रूपा खेड़ा के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान
राजसमंद।
राजसमंद ज़िले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां रूपा खेड़ा टोल प्लाज़ा के बाहर स्थानीय ग्रामीणों ने जबरदस्त प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बता दें कि मादड़ी, डूमखेड़ा, वणई, भावा और रूपा खेड़ा सहित आसपास के गाँवों के लोग इस प्रदर्शन में शामिल हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रूपा खेड़ा टोल प्रशासन उनकी लगातार उठाई जा रही मांगों को अनदेखा कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि टोल से भावा पेट्रोल पंप तक की सड़क पर रोज़ाना हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई मवेशियों की जान जा चुकी है।आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग की है कि टोल से लेकर भावा पेट्रोल पंप तक जाली लगाई जाए और कॉलेज के पास रोड पर हाई मास्क लाइट्स लगाई जाएं ताकि रात के समय दृश्यता बेहतर हो सके। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने टोल गेट के बाहर डेरा डाल दिया है और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर टोल प्रशासन के अधिकारी जी मीडिया का कैमरा देखते ही मौके से गायब हो गए और उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं होती, धरना जारी रहेगा। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मसले पर क्या कदम उठाता है।
वन 2 वन,,,,ग्रामीण
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
बाढ़ चीख पुकार के बीच राहत देने वाली कुछ तश्वीरें आई सामने, गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर कराइ गई डिलीवरी..
एंकर/ दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा ब्लाक में आई तबाही की बारिश के बीच जहां दर्जन भर से ज्यादा गावँ टापू बने हुए हैं वहीं जनजीवन प्रभावित है। कई ऐसे गावँ हैं जहां बचाव और राहत दल पहुँच भी नही पा रहा है इस बीच कुछ राहत देने वाली तश्वीरें भी सामने आई है। पहला मामला बम्होरी माल गांव का है जहां विनीता रैकवार नाम की महिला की डिलीवरी होनी थी तेज प्रसव पीड़ा हो रही थी लेकिन बरसात और डूबा हुआ गांव महिला को घर से बाहर तक निकलने की इजाजत नही दे रहा था, ऐसे में प्रशासन की टीम को खबर लगी तो स्थानीय लोगों की मदद से महिला को हांथो हाँथ लेकर करीब दो किलोमीटर लाया गया और फिर एम्बुलेंस के जरिये महिला को तेंदुखेड़ा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स की देखरेख में महिला की डिलीवरी हुई और महिला ने बेटे की जन्म दिया , जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित और स्वस्थ्य हैं। दूसरा मामला जेतगड़ गावँ का है जहां एक दम्पत्ति बाढ़ के पानी मे फस गए, मदद की गुहार लगाई तो एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया और घण्टे भर की मशक्कत के बाद दोनों महिला पुरुष को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं इसी ब्लाक के सर्रा में एक मार्मिक दृश्य सामने आया जब एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला अपने घर मे थी घर पानी से लबालब भर चुका था महिला बाहर निकलने की हालत नही थी और तभी आसपास के लोगों के जहन में महिला आई और यहाँ के युवाओं ने अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग ज़िंदगी की जंग पानी से लड़ रही थी। समय रहते युवाओं ने महिला को लकड़ी की टेबिल में बैठाया और फिर उसे उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मदद की ये तश्वीरें राहत देने वाली है वहीं अभी भी हालात गंभीर बने हुए है।
बाईट- राजेन्द्र रैकवार ( गर्भवती महिला का पति)
बाईट- डॉ गंगा लोधी ( चिकित्सक सिविल अस्पताल तेन्दूखेड़ा दमोह)
बाईट- सौरभ गंदर्भ ( एसडीएम तेन्दूखेड़ा दमोह)
बाईट- हर्ष जैन ( कमाण्डेन्ट होमगार्ड दमोह)
केकड़ी : विद्यालय भवन नया बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरवाड़ उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए समाजसेवी शंकर जाट के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा जिसमें बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटोलाव में बरसात के समय स्कूल में पानी भर जाता है जिसके चलते छात्र-छात्राओं की छुट्टी करनी पड़ती है वही बच्चों का हमेशा भविष्य संकट में रहता है ग्रामीणों ने कई बार भवन बनाने की मांग को लेकर तालाबंदी की और ज्ञापन भी दिए लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की जिसके चलते लोगों में गहरा आक्रोश है । आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर नया भवन नहीं बनाया गया तो ग्रामीण बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे
बाइट - ग्रामीण
रिपोर्टर अभिजीत दवे
इनफॉर्मर बालमुकुंद वैष्णव
मो.9414434993
जिला अजमेर
लोकेशन केकड़ी
ट्विटर @VaishnavBal
Slug : 2907ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने दिया हरियाली और संस्कृति का संदेश
एंकर/इंट्रो :विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जिला प्रतापगढ़ द्वारा दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रकृति और संस्कृति का समन्वय विषय पर आयोजन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक, शिवपार्थिव पूजन और रुद्राभिषेक किया गया। पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। अध्यक्ष कल्पना शर्मा ने सामाजिक सेवा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में महिला पदाधिकारी, गुरुकुल बटुक, समाजजन व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन ने आध्यात्मिक ऊर्जा व जनजागृति का संदेश दिया।
कानपुर
कुष्मांडा देवी मंदिर में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडों
जमकर हुई मारपीट में कुछ लोगों को चोटें भी आईं।
बताया जा रहा है कि यह विवाद बच्चों के बीच हुए झगड़े से शुरू हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों के परिजन मौके पर पहुंचे और मामला और बिगड़ गया।
घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और मामला शांत कराने में सफल रहे।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों की माने तो कुष्मांडा देवी मंदिर में इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं और प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाएं न हों।
घाटमपुर थाना क्षेत्र का मामला
सीहोर
सीहोर जिले के आष्टा के शासकीय CM राइज (सांदीपनि) स्कूल के बाहर हिंदू संगठनों का जबरदस्त हंगामा, प्राचार्य सितवत खान को हटाने की मांग ने पकड़ा तूल।
तेज बारिश के बीच सड़क पर उतरे हिंदू उत्सव समिति और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता, स्कूल गेट के सामने किया विरोध प्रदर्शन।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य सितवत खान स्कूल में मुस्लिम तुष्टिकरण कर रहे हैं और लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि स्कूल में बाहरी मुस्लिम युवकों को बुलाकर हिंदू छात्रों के साथ मारपीट करवाई जाती है।
प्रदर्शनकारियों ने "प्राचार्य मुर्दाबाद" के नारे लगाए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
पिछले दिनों छात्रों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद यह मामला और गरमा गया है।
मौके पर पहुंचे आष्टा एसडीएम नितिन टाले ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
WT
बाइट- हिंदू संगठन के पदाधिकारी
बाइट -SDM नितिन टाले
छिंदवाड़ा शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गोलगंज इलाके का है जहां सोमवार को 2 शातिर युवतियों ने जनरल स्टोर्स के संचालक को बातों में उलझाकर बड़ी ही चालाकी से दुकान से सामान पार कर दिया. पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है. जैसे ही दुकान मालिक ने अपनी दुकान खोली उसी समय 2 युवतियां दुकान में दाखिल हुईं. उनमें से एक युवती ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था जबकि दूसरी पीछे खड़ी रही.