Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271504

Gonda: परसपुर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

Jan 27, 2025 07:12:47
Paraspur, Uttar Pradesh

परसपुर नगर और ग्रामीण इलाकों में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देशभक्ति गीत, नाटक और बच्चों की रैलियों ने पूरे दिन को जश्नमय बना दिया। सुबह से ही तिरंगे परिधान, टोपी और गमछा पहनकर बच्चे स्कूलों के लिए निकले। "वंदे मातरम" और देशभक्ति गीतों की गूंज से माहौल पूरी तरह देशभक्ति में डूबा रहा।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kumar Bhati
Nov 21, 2025 11:01:51
Delhi, Delhi:23 साल बाद दोहरे कत्ल के फरार आरोपी गिरफ्तार! क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने 23 साल पुराने दोहरे हत्याकांड को सुलझाते हुए दो खतरनाक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सरिता विहार में मां और 2 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या के इस मामले में दोनों आरोपी दशकों से फरार थे। एनडीआर, आरके पुरम क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के जरिए इनको पकड़ा है। पहला आरोपी अमलेश को पुलिस ने 23 साल बाद गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया है। वह बिहार के शिवहर जिले का रहने वाला है और फरारी के दौरान मजदूरी करते हुए अपनी पहचान छुपाकर जीवन बिता रहा था। दूसरा आरोपी सुशील कुमार, जिसे अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी और बाद में हाई कोर्ट ने उसे उम्रकैद में बदल दिया था, 2007 में परोल पर बाहर आकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे भारत-नेपाल बॉर्डर के पास लालगढ़ गांव से पकड़ा। वह अलग-अलग राज्यों में फर्जी पहचान से रह रहा था। यह दिल दहला देने वाला मामला 28 जनवरी 2002 का है, जब मदनपुर खादर में शिकायतकर्ता अनिल कुमार घर पहुंचे तो मकान का दरवाजा खुला और सामान बिखरा मिला। रसोई की ओर जाने पर दरवाजा बाहर से बंद था। खोलने पर उन्होंने अपनी पत्नी अनीता (22) और बेटी मेघा (2) को खून से लथपथ मृत पाया। आरोपियों ने धारदार हथियार से कई वार किए थे। जांच में पता चला कि हत्या की वजह सिलाई के काम में बिजनेस रंजिश थी।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 21, 2025 11:01:36
Kaithal, Haryana:जिला परिषद मीटिंग में हथियार लेकर पहुंचे गायक कर्मबीर फौजी, प्रशासन में हड़कंप कैथल के जिला परिषद कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित जिला परिषद की बैठक उस समय चर्चा का विषय बन गई जब हरियाणा के प्रसिद्ध लोकगायक कर्मबीर फौजी फिल्मी अंदाज में पिस्तौल को साथ लेकर पहुंचे। कर्मबीर फौजी, जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनिया के प्रतिनिधि हैं और बैठक के दौरान उनके हथियार के साथ उपस्थित होने पर माहौल गर्मा गया। कई सदस्यों ने बैठक में गन कल्चर की दखलंदाजी पर नाराजगी जताई और इसे सुरक्षा के लिहाज से गंभीर खतरा बताया। कैथल के डिप्टी कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए DMC कैथल को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं, इस विषय पर जिला परिषद के डिप्टी सीईओ सुमित चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट किया कि परिषद की बैठक में सिर्फ चुने हुए सदस्य ही भाग ले सकते हैं, उनके प्रतिनिधियों की बैठक में उपस्थिति की अनुमति नहीं है। यदि प्रतिनिधि चाहे तो मीटिंग के बाहर बैठे सकते हैं लेकिन मीटिंग के अंदर हथियार लेकर किसी भी व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं है, चाहें वह सदस्य ही क्यों न हो। उन्होंने आगे बताया कि मामले की सूचना डीसी कैथल को दे दी गई है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गायक कर्मबीर फौजी हरियाणा के लोक संगीत जगत का जाना-माना नाम हैं, लेकिन इस घटना के बाद उनके ऊपर लोगों के बीच सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार किसी सार्वजनिक बैठक में हथियार लाना कितना उचित है। जिला परिषद की मीटिंग में ऐसे माहौल के चलते सुरक्षा और मर्यादा दोनों पर चर्चा होना तय है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 21, 2025 11:01:07
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ के निरंतर प्रयासों का परिणाम सामने आया है। जंगल से फसल नुकसान और जलभराव से फसल नुकसान पर अब फसल बीमा योजना के दायरे में शामिल होगा, जो किसानों के लिए बड़ी राहत है। केंद्र सरकार ने अधिसूचित किया है कि नया दायरा खरीफ 2026 से लागू होगा और जंगली सूअर आदि जानवरों द्वारा नुकसान भी बीमा कवर में आ जाएगा। किसानों के लिए क्लेम इस योजना के अनुसार 72 घंटे के भीतर फसल बीमा एप पर जियो-टैग्ड फोटो के साथ दर्ज किया जा सकेगा। राज्य सरकारें प्रभावित क्षेत्रों की पहचान करेंगी और नुकसान पहुँचाने वाले जानवरों की सूची जारी करेंगी। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि यह निर्णय उन किसानों के लिए बड़ी राहत है जिन्होंने वर्षों से जंगली जानवरों से नुकसान झेला है और जिन्हें बीमा सहायता नहीं मिली।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 21, 2025 11:00:54
Sawai Madhopur, Rajasthan:सawah Madhopur और दौसा जिले के हजारों किसानों की लाइफ लाइन मोरेल बांध से रबी की फसलों में सिंचाई के लिए आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ नहरों में पानी छोड़ा गया। इस दौरान मोरेल बांध जल वितरण समिति के चेयरमैन कान्जी मीना व जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता चेतराम मीना, कनिष्ठ अभियंता विनोद मीना और किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीना सहित अनेक किसान मौजूद रहे। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता चेतराम मीना ने बताया कि मोरेल बांध नहर से मलारना डूंगर और बौंली तहसील के 55 गांव लाभान्वित होंगे। वहीं लालसोट तहसील के 13 गांव और बामनवास तहसील के 15 गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। वहीं 19678 हेक्टेयर भूमि की किसान सिंचाई कर सकेंगे। कनिष्ठ अभियंता विनोद मीना ने बताया कि बांध की भराव क्षमता 30.5 फिट है जबकि वर्तमान में बांध में 30 फीट पानी भरा हुआ है जिससे इस वर्ष किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 21, 2025 11:00:17
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, 27 नवंबर को खेल मैदान कुरज में भव्य समारोह, समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर, पोस्टर का किया गया विमोचन, कुरज के चारभुजा मंदिर में 23 नवंबर को तुलसी विवाह, विनायक स्थापना कार्यक्रम, समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर सहित कई गणमान्य करेंगे शिरकत, सामूहिक विवाह कार्यक्रम कुरज के अध्यक्ष भैरूलाल टेपण ने दी जानकारी, श्री खटीक समाज जिला राजसमंद का है यह चतुर्थ समारोह, राजसमंद "श्री खटीक समाज जिला राजसमंद" द्वारा आयोजित चतुर्थ सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 27 नवंबर को कुरज खेल मैदान में भव्य रूप से किया जाएगा। समारोह को लेकर तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन भी कर दिया गया है। समारोह से जुड़े धार्मिक आयोजनों की शुरुआत 23 नवंबर को कुरज के चारभुजा मंदिर में होने वाले तुलसी विवाह एवं विनायक स्थापना कार्यक्रम से होगी, जिसमें समाजजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। मुख्य समारोह में कई गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे, जिनमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर सहित अन्य विशिष्ट जन शामिल रहेंगे। सामाजिक विवाह कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी कुरज के अध्यक्ष भैरूलाल टेपण ने दी। समाज की ओर से होने वाले इस सामूहिक विवाह और प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है। बाइट,,भैरौलाल टेपण, अध्यक्ष,कुरज सामूहिक विवाह कार्यक्रम जिला, राजसमंद
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 21, 2025 10:52:53
Ranchi, Jharkhand:कल यानी 22 नवंबर को झारखंड विधानसभा का 25वां स्थापना दिवस मनाया जाना है। स्थापना दिवस की मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन होता है।झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस के मौके पर 16 शहीद जवानों के परिजन को सम्मानित किया जाएगा। झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। कई जवान इस दौरान शहीद हुए हैं।ऐसे में झारखंड पुलिस के 7 सीआरपीएफ के 7 और दो आर्मी के शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।इसको लेकर झारखंड पुलिस के आईजी अभियान ने संबंधित जिला के एसपी को परिजनों को लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ शहीद के परिजन दूसरे राज्यों के हैं। उन्हें भी लाने का प्रयास किया जा रहा है。
101
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 21, 2025 10:52:43
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में जिला कलेक्टर मिशा सिंह एक नई और सराहनीय पहल शुरू करेंगी. अब जनसुनवाई के लिए ग्रामीणों को ग्राम स्तर पर ही निराकरण वाले मामलों के लिए जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़ेगा; कलेक्टर और प्रशासनिक टीम गांवों में पहुंचकर चौपाल पर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. जिले के क्लस्टर बनाए जाएंगे; पहले क्लस्टर के अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे और जिन मामलों का निपटारा वहीं संभव नहीं होगा, उनके लिए अगले ही दिन कलेक्टर मिशा सिंह गांव पहुंचकर चौपाल में प्रत्यक्ष सुनवाई करेंगे. कई ऐसी समस्याएं जनसुनवाई में आती हैं जिनका निराकरण ग्राम स्तर पर ही संभव है, इसलिए प्रशासन अब सीधे गांवों तक जाकर लोगों को राहत देगा. हर महीने चार बार, अलग-अलग क्लस्टर्स में कलेक्टर स्वयं अधिकारियों के साथ दौरा करेंगी. इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा भी होगी और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा. यह पहल ग्रामीणों तक प्रशासन को और करीब लाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है.
62
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 21, 2025 10:52:15
Churu, Rajasthan:अश्लील बातें कर एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करने का मामला, परिवादी से आरोपियों ने ऐंठे 3 लाख रुपये, बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की और कि मांग, दो लाख रुपये लेते पुलिस ने रंगे हाथों एक महिला सहित दो जनों को किया गिरफ्तार, मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि कस्बे के एक उम्र दराज व्यक्ति ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि एक महिला ने फोन पर अश्लील बाते कर ब्लैकमेल किया और बलात्कार करने के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर तीन लाख रुपये भी ऐंठ लिए। इतना ही नहीं आरोपीयों ने पीछा छुड़ाने की एवज में परिवादी से 20 लाख रुपये की मांग की। आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर परिवादी ने पुलिस थाने में दोनों जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिस पर डीएसपी ओम प्रकाश ने तुरंत संज्ञान लेकर पुलिस टीम का गठन किया और आरोपी सत्यनारायण प्रजापत को एक महिला सहयोगी के साथ दो लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
36
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 21, 2025 10:51:21
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक मंत्री गिरीश महाजन ऑन मुंबई महापालिकेत सर्वेक्षणात भाजपाला बहुमत आता तुम्ही बघाच काय काय होते, कोणी कितीही गर्जना केल्या तरी...मुंबई असेल, ठाणे, पुणे, पिंपरी चिंचवड, नाशिक असेल या सर्व ठिकाणी आम्हाला बहुमत मिळेल, एकहाती आम्ही जिंकू मुंबई असेल, ठाणे, पुणे, पिंपरी चिंचवड, नाशिक असेल कोणी कितीही गर्जना केली तर लोकांचा विश्वास हा भाजपवर आहे.. देवेंद्रजी तसेच महायुतीवर आहे. सर्वांचा विश्वास हा महायुतीवर आहे वरपासून खालपर्यंत महायुतीचे सरकार आहे.. विकास करायचा असेल तर निश्चितच महायुतीशिवाय पर्याय नाही... बाकीच्या पक्षाच्या लोकांचे हालत काय झालेली आहे आणि आता लोक त्यांना कुठे नेऊन ठेवते. हे तुमच्याकडून देखील बघवणार नाही त्यामुळे सर्वेक्षणाचे जे रिपोर्ट येत आहेत ते सर्व रिपोर्ट खरे आहेत.. ऑन ठाकरें बंधूंच्या युतीबाबत शरद पवार सकारात्मक/ महाविकास आघाडी म्हणून निवडणुका लढण्याचे मत त्यांनी लगेच तयारी आणि सुरुवात करावी निवडणूक लढण्याची . लढाईत बघू काय होते ते... मंत्री गिरीश महाजन ऑन मालेगाव अत्याचार प्रकरण महिला आक्रमक आरोपीने जे कृत्य केलं आहे त्याला चौकात ठेचून मारले पाहिजे..त्याला माफी नाहीच. पण कायदा तशी परवानगी देत नाही.. आक्रमक झालेल्या नागरिकांच्या मागण्या समजून घेतल्या, यात हा खटला विशेष सरकारी उज्वल निकम यांनी लढवावा ही मागणी मान्य झाली, मी स्वतः याबाबत उज्वल निकम यांच्याशी बोललो.. हा खटला फास्ट ट्रॅक पद्धतीने चालवावा, याबाबत देखील मी गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांन्याशी बोललो..आणि त्यांनी सुद्धा तशा सूचना आल्या आहे... आरोपीला फाशीचीच शिक्षा होईल याबत कुठलीही शंका नाही, कारण त्याने गुन्ह्याची कबुली दिली आहे त्यामुळे अगदी सहा महिन्यातच हा खटला पूर्ण करून त्याला फाशीवर लटकवू...अशी प्रतिक्रिया मंत्री गिरीश महाजन यांनी दिली आहे.. ऑन उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे यांनी आधीच सांगितले आहे..ते रडणारे नाहीत लढणारे आहेत.. आता हे जेव्हा राज ठाकरेंची भेट घेता तेव्हा आम्ही पण असं म्हणायचं का की रडत होते कुणाचे पाय धरत होते.हे आम्ही सांगायचं का पण आम्ही तसं काही बोलत नाही वायफळ बोलण्यापेक्षा एवढा वेळ जर त्यांनी महापालिकेच्या निवडणुकीकडे जर दिला.. तर अधिक बरं होईल... नुसताच बोल बच्चन करून आपल्याला अमिताभ बच्चन होता येणार नाही.. म्हणून त्यांनी निवडणुकांकडे लक्ष घालावं बोल बच्चन पणा सोडा आपले परिस्थिती काय होते काय झाले आहे ते आधी बघा. त्यामुळे बडबड करण्यापेक्षा निवडणुकांकडे लक्ष द्या.. येणाऱ्या..तीन तारखेला तुम्हाला कळेल की राज्यातल्या किती नगरपालिका तुमच्याकडे येत आहेत बाईट _मंत्री गिरीश महाजन...
103
comment0
Report
Advertisement
Back to top