Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

गोण्डाः ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल

Nov 29, 2024 15:41:26
Gonda, Uttar Pradesh

बड़गांव क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय 30 वर्षीय युवक पंछू ट्रेन के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से घायल युगल महारानी गंज घोसियाना का निवासी है और वह दो दिन पूर्व ही मुम्बई से अपने घर आया था. घूमने के लिए घर से निकला था. रेलवे ट्रैक पार करते समय पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. हालात नाजुक बताई जा रही है.

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Nov 26, 2025 06:02:12
Bareilly, Uttar Pradesh:बाबा बागेश्वर के बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपना कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जिस तरह का रुतबा बाबा बागेश्वर का है उसे तरह की नफरत की बोल बाबा बागेश्वर को शोभा नहीं देते अयोध्या मंदिर पर बाबा बागेश्वर के बयान पर मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को अपने नफरत की बोल लोगों में नहीं फैलाने चाहिए उन्होंने कहा कि आज जब अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मध्वजा फराया तो सभी ने उसका स्वागत किया और अब धीरेंद्र शास्त्री बाबर को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री उसे समय कहां थे जब मुगलों का राज हुआ करता था तब इस तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आती थी और आज जब पूरी तरह से देश में शांति और अवाम में प्यार मोहब्बत का भाव चल रहा है तो धीरेंद्र शास्त्री नफरत की बीज बोने में लगे हुए हैं
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 26, 2025 06:01:37
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल -रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर देर रात बड़ा हादसा, बोतल क्रेस मशीन में फंसा यात्री का हाथ। लगभग 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कटर से मशीन काटकर युवक की जान बचाई गई, लेकिन हाथ का पंजा काटना पड़ा। पीड़ित युवक सत्यम गुप्ता, निवासी मानपुर (उमरिया), बताया जा रहा है कि घटना के समय नशे में था। हाथ फंसने पर युवक की चीख-पुकार से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई, यात्री मदद में जुटे पर कोशिश नाकाम रहीं। सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी झरिया, जीआरपी टीम, रेलवे टेक्निकल स्टाफ और डॉक्टर मौके पर पहुंचे। मशीन को कटर से काटा गया, हाथ बुरी तरह चकनाचूर था, मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सत्यम का एक पंजा काटना पड़ा।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 26, 2025 06:01:18
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच;बारात में आतिशबाजी के दौरान गोला दगने से युवक झुलस गया. ख़बर बहराइच से है, जहाँ बारात में आतिशबाजी के दौरान गोला दगने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया, जिसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है. दरअसल श्रावस्ती जिले के रामपुर पेड़ा से बहराइच के रिसिया क्षेत्र के भटोरा गांव में आई बारात के दौरान आतिशबाजी हो रही थी. युवक बैंड बाजे की धुन पर नाच-गा रहे थे. इसी दौरान पास में ही एक युवक गोला दगा रहा था; गोला दगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. जिसके चलते बारातियों में अफरा तफरी मच गई. एंबुलेंस मंगवाकर झुलसे युवक को मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. रिसिया थाने के सरिया मिल के पास भटोरा गांव में बारात जनवासे से वधू के आवास जा रही थी. बैंड बाजे की धुन पर लोग नाच-गा रहे थे. आतिशबाजी की जा रही थी. इसी दौरान श्रावस्ती जिले के गिलौला के रहने बाले एक युवक गोला दगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. बारातियों में अफरा तफरी मच गई. तत्काल एंबुलेंस मंगवाकर झुलसे युवक को मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. युवक की हालत में आंशिक सुधार हुआ है. बाइट - घायल युवक
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 26, 2025 06:00:52
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 26, 2025 06:00:36
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने इन्वेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल ऑफेन्स पोर्टल के माध्यम से महिला संबंधी अपराधों की जांच करते हुए दुर्ग रेंज के दुर्ग बेमेतरा बालोद जिलों के पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. दुर्ग रेंज के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में निर्धारित चालान सही समय सीमा के अंदर हर स्थिति में न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए इसके साथ ही महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित और प्रभावी निराकरण पर भी जोड दिया गया इसके साथ ही अनावश्यक विलम्ब होने से पीड़ितों को समय पर न्याय नही मिल पाते जिसके कारण पुलिस की विश्वसनीयता भी प्रभावित होती है इसलिए सभी लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाते हुए साल के अंत तक रेंज स्तर पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें इसके अलावा समीक्षा बैठक केस ट्रैकिंग प्रणाली की जांच में आने वाली चुनौतियों को समझते हुए और बेहतर क्रिया में आवश्यक सुधार पर भी विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए रेंज आईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाए और हर प्रकरण की पारदर्शिता से जांच की जाए.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 26, 2025 06:00:19
Noida, Uttar Pradesh:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली में हुए आतंकी बम विस्फोट के मामले में एक और गिरफ्तारी की है। एजेंसी ने फरीदाबाद निवासी सोयब को गिरफ्तार किया है, जिसने धमाके से ठीक पहले आतंकी उमर उन नबी को शरण दी थी। सोयब, जो धौज (फरीदाबाद, हरियाणा) का रहने वाला है, इस मामले में गिरफ्तार किया गया सातवां आरोपी है। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि सोयब ने न सिर्फ उमर उन नबी को छिपाया, बल्कि धमाके से पहले उसे लॉजिस्टिक (सुविधा और संसाधन) मदद भी दी थी। यह वही आतंकी उमर है, जिसने 10 नवम्बर को दिल्ली के लाल किले के पास कार बम धमाका किया था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए थे। एनआईए ने अब तक इस मामले (RC-21/2025/NIA/DLI) में उमर के छह अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। एजेंसी लगातार सुसाइड बमिंग (आत्मघाती विस्फोट) की साजिश के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए देशभर में संबंधित पुलिस बलों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 26, 2025 05:50:03
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में एसटीएफ ने एक बार फिर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नेपाल से बिहार ले जाए जा रहे डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक कीमत के गांजे के साथ पाँच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने छापेमारी में कंटेनर ट्रक, स्कॉर्पियो, नकदी, मोबाइल और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किए हैं। चौरी–चौरा थाना पुलिस को पूरा मामला सौंप दिया गया है。 गोरखपुर में नशे के सौदागरों पर एसटीएफ का ताबड़तोड़ प्रहार… नेपाल से बिहार जा रहा था ग्रीन गोल्ड का माल… और चौरी–चौरा में STF ने कर दिया पूरा खेल ख़त्म 6 क्विंटल से ज्यादा गांजा कीमत करीब डेढ़ करोड़ और पाँच बड़े तस्कर अब सलाखों के पीछे! गोरखपुर की एसटीएफ यूनिट को सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में गांजा लेकर एक कंटेनर बिहार की ओर जा रहा है। सूचना पुख्ता थी… और फिर चौरी–चौरा थाना क्षेत्र में दुबियारी पुल के पास STF ने घेराबंदी कर दी。 कुछ ही देर बाद एक कंटेनर ट्रक और उसके पीछे चल रही स्कॉर्पियो दिखाई दी… दोनों को रोककर जब जांच की गई तो STF की टीम भी दंग रह गई। कंटेनर के भीतर से निकला 6.35 क्विंटल गांजा… जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। STF ने मौके से पाँच तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर नेपाल से माल लादकर बिहार की ओर भेज रहे थे। कार्रवाई में STF ने कंटेनर ट्रक, स्कॉर्पियो, नकदी, मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस और फर्जी नंबर प्लेटें भी बरामद की हैं। पूरे प्रकरण को चौरी-चौरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है जहाँ अब आगे की पूछताछ और कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा नेपाल से बिहार भेजा जा रहा है… टीम ने घेराबंदी कर पाँच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है。 नशे के खिलाफ युद्ध में STF की ये कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है… लेकिन बड़ा सवाल यह कि नेपाल से बिहार तक फैले इस तस्करी नेटवर्क की जड़ें कितनी गहरी हैं… और कितने और बड़े नाम अभी बाहर घूम रहे हैं?
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 26, 2025 05:49:44
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर गांव में नेपाली डांसर माया मगर की कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट हुई है। राम सिंह वर्मा के यहां रविवार को मुंडन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन था और इस मुंडन संस्कार के कार्यक्रम में राम सिंह वर्मा द्वारा नेपाल की मशहूर डांसर माया मगर को बुलाया गया था। माया मगर के डांस को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित थी। माया मगर के डांस के दौरान ही रिश्तेदारों और ग्रामीणों के बीच आगे पीछे होने को लेकर आपसी कहासुनी हुई। इसके बाद रिश्तेदारों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई है ग्रामीण और रिश्तेदारों के बीच मारपीट ही नहीं बल्कि भयंकर युद्ध भी हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा जिसमें लोग जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं घर से जाकर के लोग लाठी और डंडे लेकर जाकर के फिर से दोबारा कार्यक्रम के दौरान मारपीट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर इटियाथोक थाने की पुलिस पहुंची किसी तरीके से पहले सुरक्षित नेपाल की मशहूर डांसर माया मगर को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा किसी तरीके से भीड़ को खदेड़ करके पूरे मामले को शांत कराया गया है और स्थिति को पुलिस ने नियंत्रण में किया है। पुलिस कर्मियों द्वारा भीड़ को खदेड़ का भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की मशहूर नेपाली डांसर माया मगर भोजपुरी गानों पर डांस कर रही थी और आगे पीछे होने के लिए लोगों में पहले गाली गलौज हुआ फिर लोगों ने मारपीट की है जहां आधे कार्यक्रम के दौरान ही पुलिस द्वारा इस पूरे कार्यक्रम को बंद करवरकर के सुरक्षित माया नगर को उनके देश नेपाल भेजा गया है। वही इटियाथोक थाने की पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
91
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 26, 2025 05:49:29
Bareilly, Uttar Pradesh:साध्वी प्राची के बयान पर पलटबार करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेली ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मदरसों पर अनर्गल बयान देना साध्वी प्राची को शोभा नहीं देता, साध्वी प्राची हमेशा दो समुदाय के बीच में नफरत फैलाने वाली बात करती हैं मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब आजादी की लड़ाई में हमारे मदरसों से मौलानाओं ने अपनी जान की आहुति दे दी थी लेकिन उन आहुतियां को भूलकर आज साध्वी प्राची मदरसों को कठघरे में खड़ा कर रही है तो उनका इतिहास पढ़ लेना चाहिए मौलाना शहाबुद्दीन साध्वी प्राची को अज्ञानी बोलते हुए कहा कि इतिहास के पन्ने को बगैर पलटे वह इतिहास की बात कैसे कर सकती हैं बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
104
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 26, 2025 05:49:12
Jamui, Bihar:जमुई: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर लगातार नये-नये तरीके अपनाकर शराब की खेप पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में जमुई उत्पाद विभाग को देर रात एक बड़ी सफलता मिली। गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी चेकपोस्ट पर चलाई गई विशेष जांच के दौरान एक पिकअप वाहन से 615.600 लीटर (272 पेटी) विदेशी शराब बरामद की गई। शराब को बड़ी सफाई से नारियल डाभ की खेप के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। आसनसोल से दरभंगा ले जाई जा रही थी शराब। जाँच में पता चला कि यह बड़ी खेप आसनसोल से दरभंगा भेजी जा रही थी। तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया है। दो तस्कर गिरफ्तार। चालक: विकास कुमार महतो, पिता— विभीषण महतो, निवासी— कलामोड़ बायपास, जिला आसनसोल उपचालक: मो. फिरोज, पिता— स्व. मो. मुस्लिम, निवासी— बाजितपुर, दरभंगा। दोनों से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी खेप किसे डिलीवर की जानी थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। उत्पाद विभाग ने वाहन से दो लोगों को गिरफ्तार किया है— चालाक: विकास कुमार महतो, पिता— विभीषण महतो, निवासी— कलामोड़ बायपास, जिला आसनसोल उपचालक: मो. फिरोज, पिता— स्व. मो. मुस्लिम, निवासी— बाजितपुर, दरभंगा। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली कि विदेशी शराब की एक बड़ी खेप नारियल डाभ के नीचे छिपाकर आसनसोल से दरभंगा ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर डुमरी चेकपोस्ट पर रातभर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जाँच के दौरान संदिग्ध पिकअप को रोका गया। जब डाभ के नीचे की परत को हटाया गया तो नीचे से शराब की 272 पेटियाँ निकल आईं। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा رہی है और नेटवर्क का खुलासा करने के लिए पूछताछ जारी है। मामला दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी। उत्पाद विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन सहित पूरे माल को जब्त कर लिया है। टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि तस्कर शराब की इतनी बड़ी मात्रा राज्य सीमा पार कैसे लेकर आए।
51
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 26, 2025 05:48:58
Patna, Bihar:माहागठबंधन के हार के बाद आज आरजेडी समीक्षा बैठक करेगी इसके बारे में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नविन ने कहा कि तेजस्वी यादव को सबसे पहले स्वीकार करना चाहिए कि हार का दोषी कौन है। परिवार और कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाकर तेजस्वी यादव कोई समीक्षा करते हैं तो सबसे पहले समीक्षा ही बेईमानी होगी। तेजस्वी यादव बयान वीर नहीं बनते तो इस प्रकार की जनता जवाब नहीं देती। कांग्रेस भी अपने 61 प्रत्याशियों के साथ रिपोर्ट कार्ड लेगी बैठक करेगी, इसका लेकर स्मृति नवीन ने कहा कि अगर कांग्रेस में कुछ सीखने की इच्छा शक्ति जागी है तो ज्यादा अच्छा होगा। लोगों को सिद्धांत हो ना कोई विचार हो तो ऐसे गठबंधन में क्या कुछ सीखने को मिलेगा। राबड़ी आवास खाली करने को कहा गया है, इस पर नितिन नविन ने कहा कि यह प्रक्रिया है जो प्रत्याशी जीत के आते हो तो पुराने लोग धीरे-धीरे आवास खाली करते हैं, यह एक प्रक्रिया का हिस्सा है। ममता बनर्जी ने बीजेपी को धमकी दी है कि अगर बंगाल में मेरे साथ कुछ हुआ तो बीजेपी के नींव हिला देंगे, इस पर नितिन नवीन ने कहा कि ममता दीदी आप अराजकता की प्रतीक बनी हुई हैं बंगाल के लोगों का हHakमरी करने के लिए जब खेल खेल रहे हैं, हम बंगाल के लोगों के हकमारी नहीं होने देंगे। बंगाल के लोगों को लाभकारी योजनाएं सरकार की योजनाएं को पहुंचाने का वह काम करेंगे, लेकिन आप वह किसी और को देना चाहते हैं यह हम लोगों को नहीं होने देंगे।
62
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 26, 2025 05:48:02
Pendra, Chhattisgarh:मरवाही थाना के उसाढ़ गांव में 16 वर्षीय नाबालिक युवती के घर के अंदर सोते समय अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से सिर पर जोरदार हमला कर दिया। युवती के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है और इलाज जारी है। घर में घुसकर युवती पर किसने और क्यों हमला किया यह अभी रहस्य बना हुआ है। परिजनों के अनुसार 16 वर्षीय नीतू पाव अपने कमरे में सो रही थी और उनके अन्य कमरे में थे; अचानक बच्ची की चीख सुनकर परिजन दौड़े और कमरे में प्रवेश करने पर वह खून से लथपथ पड़ी मिली। उसे इलाज के लिए मरवाही अस्पताल लाया गया, जहां 27 टांके लगे। घटना की सूचना मिलते ही मरवाही थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए गांव व आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है और सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची का इलाज जारी है।
27
comment0
Report
Advertisement
Back to top