Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271209

Gonda - एकमुश्त समाधान योजना में हुए 1100 ओटीएस,कटे 860 कनेक्शन व जमा हुए 90 लाख

Jan 08, 2025 09:53:51
Devrahna, Uttar Pradesh

एकमुश्त समाधान योजना के तहत इटियाथोक पावर हाउस अंतर्गत अबतक 1100 ओटीएस हुए और करीब 90 लाख रू की राजस्व वसूली हुई। जेई एके गुप्ता ने बताया की बिल बकाया होने पर 860 डिसकनेक्शन अबतक हुए व 45 मीटर बदले गए। साथ ही 160 बिल संसोधन हुए। अनेक जगह कनेक्शन धारको के लोड बढाये गए और सामान्य कनेक्शन को कामर्षीयल मे परिवर्तित किया गया, जिनकी संख्या कुल करीब 100 रही।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
OBOrin Basu
Dec 10, 2025 11:03:57
Noida, Uttar Pradesh:अलवर के ‘ओम बाबा’ का दावा या ढकोसला? काल भैरव मंदिर के दरबार में चमत्कारों का सच…! अलवर के मीणा पुरा स्थित श्री काल भैरव मंदिर में एक ऐसा दरबार लगता है, जिसके चमत्कारों की चर्चा दूर–दूर तक होती है। दावा किया जाता है कि यहां ओम नाम के बाबा पर पितृ, सैयद और भैरव का प्रभाव उतरता है… और उनके दरबार में भूत–प्रेत से लेकर गंभीर बीमारियों तक का इलाज किया जाता है। लेकिन क्या यह सच है… या फिर धर्म के नाम पर चलता एक और पाखंड…? जी मीडिया की टीम पहुंची मीणा पुरा के इसी यतीश्वराय धाम में, जहां हमने देखा… बाबा का दावा, भक्तों की भीड़, और चमत्कार के नाम पर होने वाला वह तमाशा… जिसकी सच्चाई आज हम आपके सामने लेकर आए हैं। अलवर। अलवर के मीणा पुरा स्थित श्री काल भैरव मंदिर में हर माह के पहले रविवार को एक अलग ही दृश्य नजर आता है। यहां ओम नाम का बाबा, जिसे भक्त ‘भैरु जी’ और ‘सैयद बाबा’ का अवतार बताते हैं, अपना दरबार लगाता है। कहा जाता है कि यहां ‘ऊपर की हवा’, भूत–प्रेत और गंभीर बीमारियाँ का इलाज होता है। इन्हीं दावों की पड़ताल करने के लिए जी मीडिया की टीम पहुंची बाबा के इस तथाकथित चमत्कारी दरबार में। मंदिर के पास ग्राउंड से जैसे ही हमारी टीम मंदिर पहुंची, भक्तों की लंबी कतारें, मालपुआ बनाने की तैयारी और माहौल में एक अजीब-सा भय बना हुआ था। कुछ ही देर में गाड़ियों के काफिले के साथ बाबा का भव्य प्रवेश हुआ। मंदिर में माथा टेककर बाबा कुछ समय के लिए भीतर जाते हैं और फिर सफेद कपड़ों में बाहर निकलते हैं। उनके आस–पास सेवक, गार्ड और समर्थकों का घेरा… और पृष्ठभूमि में ढोल–मजीरे की आवाजें माहौल को रहस्यमय बनाने की कोशिश कर रही थीं। भक्त थाल लेकर बैठे थे, और हर कोई बाबा के ‘रूप परिवर्तन’ का इंतजार कर रहा था। कुछ ही देर में बाबा अचानक रूप बदलने लगते हैं—पहले पितृ देव, फिर सैयद और बाद में भैरव के आने का दावा। बाबा का व्यवहार भी हर रूप के साथ बदलता जाता है—कभी हुक्का, कभी सिगरेट… कभी एक टांग पर नाच… और कभी अजीब हरकतें करते हुए। इस दौरान कई पीड़ित कथित ‘ऊपरी हवा’ के असर में रोते–बिलखते दिखाई दिए। बाबा उनके ऊपर हाथ फेरते, उनसे बातें करते और माहौल को और डरावना बनाने की कोशिश होती रही। बाबा से खास बातचीत( वन टू वन)हमारे संवाददाता जुगल गांधी ने बाबा से सीधे बात की। ओम प्रकाश मीणा—यही है बाबा का वास्तविक नाम। पिता दीपचंद मीणा, गांव के ही निवासी। बचपन में खेल-कूद में आगे रहने वाला ओम, पास ही डूंगरी स्थित सैयद पर अक्सर जाता था। बाद में नेपाल, मध्यप्रदेश और पुष्कर में ‘तपस्या’ का दावा करता है। करीब दस साल पहले उसने इसी मंदिर में अपनी ‘धूनी’ जमा ली और तब से यहां चमत्कारों के दावा किया जा रहा है। बाबा का कहना है—“जब पितृ, सैयद या श्मशानी भैरव आते हैं, मैं वही करता हूं जो वो करवाते हैं।” भक्तों की प्रतिक्रियाएँ कई भक्तों ने बाबा पर अटूट विश्वास जताया। कोई बीमारी से परेशान, कोई निजी समस्या लेकर आया था। बाइट: श्रद्धालु लेकिन दौसा से आए एक व्यक्ति ने इसे ढकोसला बताते हुए स्पष्ट कहा—“पहली बार आए थे, लेकिन न हमारी सुनवाई हुई न कोई समाधान। अब कहा गया कि अर्जी लगानी है तो रातभर रुकना होगा।” बाइट: नाराज श्रद्धालु भैरव रूप और ‘चमत्कारों’ का खेल कुछ देर बाद बाबा काले कपड़ों में लौटे और दावा किया कि अब उनमें ‘श्मशानी भैरव’ आ चुके हैं। यहीं से शुरू हुआ असली तमाशा— बाबा कपड़े उतारकर अर्धनग्न हो गए, लोहे की भारी सांकल से खुद को पीटना शुरू कर दिया। कभी सिगरेट पीते, कभी अजीब इशारे करते, तो कभी भागते–कूदते। और हैरानी की बात—बीमार व्यक्तियों को भी लोहे की इसी सांकल से पीटते नजर आए… ‘इलाज’ के नाम पर! जब बाबा ने देखा कि जी मीडिया की टीम लगातार उन्हें देख रही है, तो उन्होंने नया दावा पेश कर दिया—“आज मीडिया वाले भाई जिनका नाम बोलेंगे, उनकी पर्ची हम खोल देंगे। 19 मिनट में पर्ची पर उनके मन की बात खुद लिखकर आ जाएगी।” हमारी टीम के कैमरामैन अक्षत को अंदर भेजा गया। लेकिन यहां बाबा का ‘चमत्कार’ फेल हो गया। बाबा ने पूछी गई बातों को ही पर्ची में लिखवाने की कोशिश की—लेकिन कैमरे के सामने सच्चाई खुलने लगी। जब पोल खुलने लगी, तो बाबा की टीम ने दबाव बनाने और माहौल को मोड़ने की कोशिश भी की। लास्ट के सवाल जवाब कैमरे के सामने रिकॉर्ड हुए कुल मिलाकर ओम बाबा के चमत्कारों पर बड़ा सवाल खड़ा है। भक्ति, डर और अंधविश्वास के सहारे चल रहे इस पूरे खेल में दावा बहुत बड़ा है—लेकिन प्रमाण अब तक कमजोर ही नजर आए हैं। जी मीडिया की जांच में बाबा के ‘चमत्कारों’ की परतें खुलती नजर आई हैं… और सच्चाई अभी भी सवालों के घेरे में है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 10, 2025 11:03:22
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र में ड्यूटी के दौरान गोतस्करों के पिकअप वाहन से टक्कर लगने के बाद घायल हुए आराक्षी का हाल जानने आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा खुद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। सोनभद्र में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभड़ में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए; दोनों को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मुठभेड़ का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है जिसमें सीओ सिटी रणधीर मिश्रा पुलिस टीम के साथ पिकअप का पीछा कर रहे हैं। गोलीबारी के दौरान घायल आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी बेहतर चिकित्सा के निर्देश जारी हैं। वहीं, दबिश के दौरान दो तस्करों के कब्जे से 315 बोर के तमंचे, जिंदा कारतूस और 16 गोवंश बरामद हुए। तीन तस्कर अंधेरे में भाग निकले जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है। गिरफ्तार तस्करों ने बड़े गिरोह से जुड़े होने की बात स्वीकार की है और पूछताछ में शहर के बाहर से गोवंश लाकर बिहार व बंगाल तक भेजे जाने की मिली जानकारी मिली है। एसओजी और जिला पुलिस टीम द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 10, 2025 11:03:02
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में थाना नकुड़ पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। वादी मोहकम पुत्र पहल सिंह की तहरीर पर दर्ज मामले में आरोपी घर में घुसकर देशी तमंचे से फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश में शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नकुड़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम ढकदेयी तिराहे से तीनों अभियुक्तों—ओरिश, अनीश और रहीश—को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए, जिसके आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। पुलिस टीम की मुस्तैदी, तीव्र कार्रवाई और पेशेवर कार्यशैली ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि सहारनपुर पुलिस अपराधियों के लिए बिल्कुल भी नरमी नहीं बरतती। समय रहते गिरफ्तारी ने पीड़ित पक्ष को बड़ी राहत दिलाई है।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Dec 10, 2025 11:02:21
Guwahati, Assam:आज गुवाहाटी के बड़ागांव में असम आंदोलन में Hindu, Muslim जो असम आंदोलन में शहीद हुए थे उन्हें सम्मान के खातिर शहीद स्मारक क्षेत्र का उद्घाटन असम के मुख्यमंत्री ने किया। इस शहीद स्मारक क्षेत्र में खास तौर से असम आंदोलन में अपने जीवन को लगाने वाले शहीदों की खास मूर्तियाँ भी रखी गईं; 855 से भी ज्यादा, करीब 860 असम आंदोलन के शहीदों की प्रतिमूर्ति यहाँ पर रखी गई परंतु फिलहाल 400 से कुछ ज्यादा मूर्तियाँ ही वहां बने हैं। परंतु आने वाले कुछ दिनों में 860 शहीदों की मूर्ति वहाँ पर बनाई जाएगी। इसी दौरान मूर्तिकार बीजू कुमार ने हमारे संवाद के दौरान असम के जनता से अपील की है कि आने वाले दिनों में जो मूर्तियाँ शहीदों की नहीं बनी हैं, उनका भी निर्माण करने के लिए जो शहीदों की मूर्तियाँ नहीं बनीं हैं उनका कुछ फोटो या स्केच बनाकर बीजू कुमार को देने के लिए उन्होनें अपील की है। सहीद स्मरण क्षेत्र आकर उनसे मिले, देखा जाए तो आज हजारों की संख्या में असम के हर एक जिले के लोग यहाँ पहुंचे। और शहीद के परिवार भी यहाँ पर पहुँचे हमने शहीद परिवार से भी बातचीत की; असम आंदोलन में उनके परिवार वालों की मौत के बारे में कहा और कहा कि हम असम सरकार को शुक्रिया देते हैं कि उन्होंने असम के शहीदों को उनका अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के मुकुट अली शहीद हुए थे जो एक मुस्लिम परिवार से है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 10, 2025 11:02:08
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 11:02:00
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 10, 2025 11:01:57
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 10, 2025 11:01:45
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Dec 10, 2025 11:00:37
Simdega, Jharkhand:सिमडेगा पुलिस ने अंतरराज्यीय पॉकेटमारी गिरोह के पांच महिला एवं एक पुरुष सदस्य गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। ठेठईटांगर थाना के निकट लगे साप्ताहिक हाट में महिलाओं की पॉकेटमारी की जा रही थी। पॉकेटमारी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की और एक बोलेरो की तलाशी ली जिसमें छह सदस्य सवार थे। पूछताछ के क्रम में सभी ने अपना निवास बलरामपुर छत्तीसगढ़ बताया। तलाशी में उनके पास से पॉकेटमारी की गई राशि 33120 रुपए बरामद किया गया। पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए साथ ही बोलेरो को भी जप्त कर लिया गया। एसपी एम अर्शी ने बताया कि पकड़े गए सभी मेले और बाजार हाट में पॉकेटमारी का काम किया करते थे। ये सभी बलरामपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Dec 10, 2025 11:00:18
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट जिला मुख्यालय में विश्व मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन टॉपलीड- विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जनपद चित्रकूट के मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार द्विवेदी द्वारा स्थान सिंचाई कॉलोनी कर्वी में संगोष्ठी के माध्यम से मनाया गया जिसमें अतिथि के रूप में छोटे लाल गुप्ता प्रदेश महामंत्री रहे जिसमें महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजुला पाण्डेय के द्वारा बैठक में मानव के अधिकार को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुईं जिसमें उपाध्यक्ष अराधना सोनी सचिव शालू केशरवानी एवं प्रमोद सिंह पदाधिकारी उपस्थित रहे संगोष्ठी में मनाने के अधिकारों के प्रति संविधान द्वारा प्रस्तावित उस पर चर्चा की गई संगठन द्वारा निर्बल असহाय तथा पात्र व्यक्तियों को समुचित लाभ दिलाए जाने हेतु संकल्प लिया गया । संगोष्ठी कार्यक्रम में जिला महामंत्री रेखा सिंह किसन मोदनवाल रवि किसन त्रिपाठी पूनम सैनी प्रेमिला मिश्रा जितेंद्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Dec 10, 2025 10:55:44
Ghazipur, Uttar Pradesh:जिला जेल में शीतकालीन खेल स्पर्धा का आगाज़ हुआ। जेल प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-5 की शुरुआत जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे और जेलर शेषनाथ यादव ने फीता काटकर की। उद्घाटन मुकाबला बंदी राइटर क्लब और बैरक नंबर दो के बीच खेला गया। बैरक नंबर दो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 47 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में राइटर क्लब की टीम केवल 30 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह बैरक नंबर दो ने 17 रनों से उद्घाटन मैच जीत लिया। शीतकालीन खेल कार्यक्रम के तहत क्रिकेट के साथ-साथ वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, लूडो, कैरम और महिलाओं के लिए भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने कहा कि बंदियों के शारीरिक, मानसिक और मनोरंजनात्मक विकास के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाते हैं, जिससे उनमें सकारात्मक ऊर्जा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहे। इस मौके पर जेलर शेषनाथ यादव, उपकारापाल राजेश कुमार, रविंद्र सिंह, शिक्षा अधयापक धर्मेंद्र श्रीवास्तव कॉमेंटेटर के रूप में, और अभय मौर्य एंपायर एवं निर्णायक के रूप में मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 10, 2025 10:55:21
Jaipur, Rajasthan:ANTF की बड़ी कार्रवाई: 3 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, स्कोर्पियो जब्त राजस्थान एएनटीएफ ने गुजरात से सटे सिरोही जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 03 क्विंटल (2 क्विंटल 97 किलो) अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। टीम ने तस्करी में इस्तेमाल हुई स्कोर्पियो वाहन और फर्जी नम्बर प्लेटें भी जब्त कीं। आईजी एटीएस व एएनटीएफ विकास कुमार ने बताया कि एडीजी एम.एन. दिनेश के निर्देशन में जालोर एएनटीएफ टीम को मिली पुख्ता सूचना पर यह संयुक्त ऑपरेशन पिण्डवाड़ा थाना पुलिस के साथ अंजाम दिया गया। तस्कर कच्चे रास्तों व गांवों से बचकर निकलने की कोशिश करते रहे और हर टोल प्लाजा के बाद नम्बर प्लेट बदलते थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा। हड़बड़ाहट में वाहन डिवाइडर से टकराया और आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गाड़ी की तलाशी में 14 कट्टों में भरा अवैध डोडा पोस्त तथा 12 फर्जी नम्बर प्लेटें मिलीं।
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 10:54:50
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top