गोंडा में कोतवाली नगर और कोतवाली देहात पुलिस ने एसओजी/सर्विलांस टीम के साथ मिलकर रात्रि में हुई मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक स्कॉर्पियो, एक अपाचे मोटरसाइकिल, दो लूटे हुए मोबाइल फोन, 25,500 रुपये नकद और अवैध तमंचा बरामद किया। मुठभेड़ के बाद कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।