Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271504

परसपुर में घने कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित

Jan 03, 2025 03:25:13
Paraspur, Uttar Pradesh

शुक्रवार सुबह घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और हाड़ कंपाने वाली ठंड से न केवल लोग बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान हो गए। जरूरी काम वाले ही घरों से बाहर निकल सके। ग्रामीणों ने शिकायत की कि अलाव की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। शिव प्रकाश ने बताया कि कस्बे में कुछ जगह अलाव जल रहे हैं लेकिन ठंड को देखते हुए यह व्यवस्था काफी नहीं है। लोग मजबूरी में कूड़ा-कचरा और पॉलीथिन जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RBRAKESH BHAYANA
Nov 05, 2025 09:11:06
Panipat, Haryana:डेरा बाबा जोध सचियार में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पूरब बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया लख खुशियां पातशाहियां, जे सतगुरु नदर करे — डेरा बाबा जोध सचियार में झूमी संगत प्रभात फेरियों में बच्चों ने बजाई ढोलक, बरसे गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद की फुहारें पानीपत। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के प्रधान सेवादार व हांसी के विधायक विनोद भयाना तथा महासचिव भाई मदन मोहन भयाना के मार्गदर्शन में श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन प्रकाश पूरब बड़ी श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। डेरा परिसर में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया, जिनमें पानीपत की साध-संगत ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान संगत ने बाबा जी से आशीर्वाद और खुशियां प्राप्त कीं। प्रभात फेरियाँ में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी ढोलक बजाकर विशेष उत्साह के साथ भाग लिया। डेरा बाबा जोध सचियार की ओर से कमेटी व सेवादल के सेवादारों के लिए सुख-शांति की अरदास कर बाबा जी से आशीर्वाद लिया गया। कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य जसपाल सिंह भयाना ने कहा, “लख खुशियां पातशाहियां, जे सतगुरु नदर करे। सतगुरु नानक प्रगट्या, मिट्टी धुंध जग चानण होवा।” उन्होंने कहा कि सतगुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर सभी नानक नाम लेवा संगतों को डेरा बाबा जोध सचियार कमेटी की ओर से हार्दिक बधाई। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरियां प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे शुरू होती थीं, जिनका समापन आज श्री अखंड पाठ साहिब की पूर्णता के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि “गुरु नानक देव महाराज जी ने हमें जीवन-जाँच और प्रभु नाम से जुड़ने का संदेश दिया है। उन्होंने ‘किरत करो, नाम जपो, वंड के छको’ की पवित्र शिक्षा देकर संसार को जीवन का सच्चा मार्ग दिखाया。” सेवादार जसवंत सिंह ने कहा, “वाहेगुरु जी दी फतेह। अगर हम सिर्फ दो पंक्तियाँ — ‘नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाने सरबत दा भला’ — अपने जीवन में उतार लें, तो सारे जगत का कल्याण हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि “गुरु नानक जी की बताई राह पर चलना ही सच्चा मत्था टेकना है। वह हमें सिखाते हैं कि सबके लिए भलाई सोचो, सबके लिए दुआ करो。” उन्होंने आगे कहा कि गुरु नानक सच्चे पातशाह जी के चरणों में यही अरदास है — “हे गरीब नवाज, सारे जगत में शांति की दात देना, सबको नाम, निरोगता और चढ़दी कला की बख्शीश देना।” उन्होंने समापन पर उच्च स्वर में कहा, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह।” साध संगत शिल्पा ने कहा कि “गुरु नानक देव जी के जीवन से सबसे बड़ी शिक्षा हमें ‘सरबत का भला’ की मिलती है। वंड छको, सेवा करो, सिमरन करो — यही उनका संदेश है और यही हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। हम प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हम सदा उनके चरणों के सच्चे सेवादार बने रहें।” इस अवसर पर डेरा बाबा जोध सचियार पूरी तरह गुरु भक्ति, कीर्तन और अरदास के सुरों से गुंजायमान रहा। साध-संगत ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद करते हुए एकता, प्रेम और सेवा के संदेश को दोहराया。 बाइट जसपाल सिंह कमेटी सदस्य बाइट जसवंत सिंह सेवादार बाइट शिल्पा साध संगत
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 05, 2025 09:07:30
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना राहुल गांधी के द्वारा वोट चोरी रोकने के लिए जैन जी को आगे आने की बात कहने पर लोचपा रामविलास पासवान सांसद अरुण भारती ने कहा है राहुल गांधी ने बिहार में SIR का मुद्दा उठाया उसका क्या हुआ तेजस्वी के साथ एक मंच पर क्यों नहीं दिख रहे हैं दोनों. महाकठबंधन के बड़े नेता एक दूसरे से दूर है. एनडीए के नेता एक साथ दिख रहे हैं राहुल तेजस्वी अलग-अलग क्यों. SIR को लेकर राहुल गांधी देश में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं देश की जनता समझती है वोटर लिस्ट में शुद्धिकरण की जरूरत है तो सही काम हो रहा है. राहुल गांधी कोशिश कर रहा है देश के युवाओं को भड़काने का देश में वह हालत बिगाड़ना चाहते हैं जिस तरह से नेपाल और बांग्लादेश में हुआ था राहुल गांधी खुद को युवा कहते हैं मगर युवाओं के मुद्दों पर बात नहीं कर उनको भड़काने की बात करते हैं. राहुल गांधी युवाओं को भड़काकर सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं. राजद के चुनावी मंच समस्तीपुर से कट्टा के प्रमोशन को लेकर गाना गाने के मामले कहा जंगल राज आरजेडी का अतीत रहा है और उसे दोहराने के लिए उनके कार्यक्रम दिखाई देते हैं. तेजस्वी के पास कोई वीजन नहीं है नौकरी जो देने की बात तेजस्वी कर रहे हैं वह मीम बन रहे हैं. तेजस्वी के ऊपर यह कहावत सटीक बैठती है शिकारी आएगा जाल बिछाएगा दाना डालेगा लोग उसमे सF फंसना नहीं बिहार की जनता भ्रष्टाचार की सरकार फिर से नहीं चाहती है. बाइट : अरुण भारती, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास, सांसद
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 05, 2025 09:05:16
Jaspur, Uttarakhand:काशीपुर मंडी समिति में एक बार फिर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। धान खरीद में नंबर कटौती और अव्यवस्था को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। नाराज़ किसानों ने एसएमआई कार्यालय के बाहर अपनी धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर दी और पूरे सिस्टम की आवाज़ बंद कर दी। किसानों का आरोप है कि उनका नंबर लगने के बावजूद धान नहीं खरीदा जा रहा है। वहीं रसूखदारों और किसान यूनियन से जुड़े लोगों के वाहनों को प्राथमिकता दी जा रही है — और उनका धान तुरंत खरीद लिया जा रहा है। इससे किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला। किसानों ने साफ कहा कि उनका धान खतौनी में भी दर्ज है और ट्रॉली में भी वही धान लाकर खड़ा किया गया है, फिर भी नंबर लगने के बावजूद खरीद नहीं हो रही। जब किसान शिकायत लेकर एसएमआई से संपर्क करने पहुंचे, तो पहले तो एसएमआई ने फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझा और ना ही किसानों से मिलने की कोशिश की। बाद में जब किसानों को एसएमआई की लोकेशन ka पता चला, तो वे सभी एकत्रित होकर वहां पहुंचे। मौके पर दोनों पक्षों के बीच काफी देर वार्ता हुई। किसानों की नाराज़गी देखते हुए आखिरकार एसएमआई को झुकना पड़ा और किसानों की शिकायत सुनने व समाधान का आश्वासन देने के लिए तैयार होना पड़ा।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 05, 2025 09:04:14
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में बड़ा धमाका होने जा रहा है। जिन्होंने चौधरी देवीलाल के साथ काम किया उनके साथ लड़ाई लड़ी। चौधरी देवीलाल ने प्रोफेसर संपत सिंह को वित्त मंत्री बनाया। ये उनके नवरत्नों में शामिल थे। आज संपत सिंह हमारे बीच मौजूद हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। आज गुरुपर्व भी है। गौरव संपत सिंह का भी स्वागत है। इस मौके पर प्रोफेसर संपत सिंह ने कहा कि मैं अभय चौटाला और रामपाल माजरा का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने मुझे काम करने के लिए मंच दिया। मैं जो शिक्षा और अनुभव चौधरी देवीलाल के साथ रहते हुए हासिल किया था, उसके लिए काम करने के लिए मुझे प्लेटफार्म दिया है। मेरा एक सपना है, बहुत कौशिश की गई कि हरियाणा में भाजपा का विकल्प ढूंढा जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब मेरा यही लक्ष्य है मेरी अपनी पार्टी इनेलो हरियाणा में भाजपा के सामने एक अच्छा विकल्प बने। लोग जो बदलना चाहते हैं हम उस बदलाव की राह पर चलें। पिछले 16 सालों में हरियाणा के लोगों को ठगा गया है। राहुल गांधी बार बार एससी बीसी और वोट चोरी की बात करते हैं। यह सारी बातें मैंने अपने इस्तीफे में लिखें है। मेरा लिए बुरा दिन था जब मैं इनेलो छोड़ कर कांग्रेस में गया था। कांग्रेस में कई लोगों ने मुझे घर बैठाने की कोशिश की। मेरी वजह से ये 5-6 सीटें जीते। मुझे कहीं कोई जगह नहीं दी गई। साल 2016 के राज्यसभा चुनाव के बारे में क्षेए बोलते नहीं हैं और वोट चोरी की बात करते हैं। इन्होंने राज्यसभा चुनाव में पेन बदला। वो किसने बदला था। और ये वोट चोरी की बात करते हैं। अपने बेटे को राज्यसभा भेजा। जब आपको सीएम बनाया आपने कृष्ण हुड्डा का इस्तीफा लिया। फिर अपने बेटे को चुनाव लड़ा दिया। इन चुनावों में जीतने वाले लोगों की टिकटें काट दी और जिनके पास धन बल था उनको टिकट दे दिए। कुमारी सैलजा के खिलाफ टिप्पणी की गई। इन्होंने कारवाई करने की जगह उसे वायरल किया। फिर आप एससी बीसी की बात करते हैं। एक बार 80 के दशक में चौधरी देवीलाल के पास 8 विधायक थे तब मैं भी उनके साथ आ गया था। चौधरी देवीलाल ने हाथ पकड़ कर मुझे राजनीति सिखाई। मैं पद छोड़ता था वो देते थे। मैं करता था कि सब आप मुझे ही देते हो बाकी नेता नाराज हो जाएंगे। लेकिन वो फिर भी मुझ पर ही विश्वास करते थे। उन्होंने कैसिनो एक्ट बंद किया था। क्योंकि इससे गरीबों को नुक्सान हो सकता था। चौधरी देवीलाल 9 विधायकों के साथ चले थे। 1987 में 85 पर आगे निकल गए। अलग अलग लोगों को लेकर आए। कांग्रेसी एक परिवार में आकर कैदी बन गए। मैं एक साल से इंतजार कर रहा था। हमें लग रहा था कि चुनाव के बाद पार्टी में बदलाव आएगा। लेकिन फिर उसी परिवार को वापस लाया गया। तो ये पार्टी कहां रह गई। कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं। लेकिन ये क्या कभी सड़क पर दिखे। 4 महीने से किसानों के घर और खेत डूबे हुए हैं। इन्होंने क्या किया। किसानों को खाद नहीं मिल रहा। सरकार एचकेआरएन के माध्यम से युवाओं का शोषण कर रही है। इन्होंने इसके खिलाफ क्या किया। आज इनेलो के पास दो विधायक हैं। लेकिन मेरी तरफ से यह संकल्प है कि मैं इसे उठाने का काम करूंगा और इनेलो को एक विकल्प बनाऊंगा। जहां निजीकरण आता है मतलब वहां सरकार फेल है। यूनिवर्सिटी 22 खोल दी। यूनिवर्सिटी को फंड नहीं दे रहे लोन दे रहे हैं। कालेज बंद हो रहे हैं क्योंकि कोर्स एक जैसे हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं खराब हैं, प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज बंद कर दिया। सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं नहीं हैं। हरियाणा के सबसे बुरे हालात हैं। हमारे युवाओं को विदेशों में मारा जा रहा है। उन्हें वापिस भेजा जा रहा है। एक बार उचाना में आजाद उम्मीदवारों को रूप में 60 हजार वोट चोरी हुई है। उन लोगों ने किसने खड़ा किया। आपने ही किया। जब चौधरी साहब का निधन हुआ था। उन्होंने कहा था कि पार्टी आप संभालोगे। मुझे ऐसा लग रहा कि वो मेरे बड़े मुझ से कुछ मांग रहे हैं बल्कि मुझे आदेश दे रहे हैं। एक बार फिर अभय चौटाला और उन्य नेताओं फिर धन्यवाद। अभय चौटाला ने कहा कि चौधरी संपत सिंह ने लिया है। इनेलो के लिए यह बड़ा दिन है। इन्होंने ने चौधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। हम इनका आभार व्यक्त करते हैं। हमने एक फैसला लिया है। हमारी पार्टी में चौधरी देवीलाल और ओम प्रकाश चौटाला के बाद संपत सिंह और रामपाल माजरा से संघर्ष किया। रामपाल माजरा प्रदेशाध्यक्ष हैं। चौधरी संपत सिंह हमारे सबसे पुराने साथी है। मेरे राजनीति में आने से पहले मंत्री और विधायक रह चुके हैं। इन्हें संगठन का बहुत अनुभव है। इसलिए हम चौधरी संपत सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय संरक्षक बना रहे हैं। चौधरी संपत सिंह और रामपाल माजरा को पार्टी छोड़ने के लिए अजय चौटाला ने मजबूर किया। राहुल गांधी की प्रैस वार्ता को लेकर कहा कि वोट चोरी करनी किसने सिखाई। पहले ये काम कांग्रेस करती थी। अब भाजपा इस काम को आगे बढ़ा रही है। जब कांग्रेस हिमाचल कर्नाटक और तेलंगना न सत्ता में आई तो राहुल ने इनका उदाहरण क्यों नहीं दिया। वहां भी तो वोट चोरी हो सकती थी। ये दोनों चोर चोर मौसेरे भाई हैं। भाजपा इसलिए सत्ता में आई कि वो अच्छी पार्टी है बल्कि कांग्रेस ने बहुत बड़े बड़े स्कैम किए इसलिए कांग्रेस बाहर हुई। हमने विदेशों में जाकर शर्मिंदा होते थे। सेना पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। संपत सिंह ने कहा कि 2022 में वोट चोरी हुई थी। रणदीप सुरजेवाला को पहले हरियाणा भेज रहे थे। लेकिन हाईकमान को डर था इसलिए उन्हें राजस्थान भेजा। और अजय माकन को यहां भेजा । वो फिर भी हार गए मुझे दुख है कि मैंने इनेलो को छोड़ा और 16 साल कांग्रेस में रहा। मेरे 16 साल खराब हुए। वोट चोरी पर अभय चौटाला ने कहा कि हमने देखा है कि यूपी और बिहार में वोट कैसे डलते थे हमने देखा है। एक आदमी नशीन पर खड़ा होकर ठप्पे लगा कर वोट डलवाता था। तब कांग्रेस की सरकार थी। तब इनको वोट चोरी दिखाई दी। कुलदीप शर्मा के सवाल पर संपत सिंह ने कहा कि एक परिवार को छोड़ कर सबके फोन आ चुके हैं हम ही अभी सोच रहे हैं।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 05, 2025 09:03:33
Delhi, Delhi:अगर आप भी शेयर मार्किट के जरिए मोटा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो ये खबर सावधान रहने वाली है. वेब सीरीज Money Heist से प्रेरित होकर ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने सोशल मीडिया पर सीक्रेट ग्रुप बना कर लोगों से 150 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है. इनके असली नाम अरपत, प्रभात और अब्बास हैं, लेकिन दुनिया के सामने वे खुद को वेब सीरीज Money Heist के प्रोफेसर, फ्रेडी और अमांडा दिखाते थे. 150 करोड़ की ऑनलाइन ठगी भारत में Money Heist की तर्ज पर की गई. प्रोफेसर, फ्रेडी और अमांडा बनकर अरपत, प्रभात और अब्बास ने यह ठगी की. पेशे से वकील अरपत प्रोफेसर की भूमिका निभाते थे, प्रभात वाजपेयी MCA की शिक्षा वाले व्यक्ति हैं और अब्बास बैंक अकाउंट व SIM कार्ड मुहैया कराते थे. जांच में पता चला कि इन्हीं लोगों ने 23 करोड़ रुपये के डिजिटल आरेस्ट की वारदात में भी शामिल रहे. उन्होंने खुद को एक मशहूर वित्तीय कंपनी का प्रतिनिधि बताकर एक शख्स को 21.77 लाख का चूना लगाया, WhatsApp पर ग्रुप बनाकर लोगों को स्टॉक मार्केट के टिप्स के बहाने फंसाते थे और Direct Market Account में निवेश कराते थे; पैसा आने के बाद खाते ब्लॉक कर देते थे. पुलिस ने टेक्निकल विश्लेषण, बैंक ट्रांजैक्शंस, कॉल डिटेल्स और IP लॉग के आधार पर नोएडा (उत्तर प्रदेश) और गुवाहाटी (असम) तक ठगी की लोकेशन ट्रेस की. गिरफ्तारियों के बाद नोएडा और सिलीगुड़ी में भारी मात्रा में डिजिटल सबूत बरामद हुए, जैसे 11 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 12 बैंक पासबुक/चेकबुक, 32 डेबिट कार्ड और कई व्हाट्सऐप चैट व स्क्रीनशॉट. आरोपियों ने Secure the Game और Pintoss नाम के सीक्रेट व्हाट्सऐप ग्रुप्स इस्तेमाल किए और आलीशान होटलों में ठिकाना बना कर साइबर क्राइम का खेल खेला.
0
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Nov 05, 2025 09:02:09
Forbesganj, Bihar:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने फारबिसगंज विधानसभा में एनडीए उम्मीदवार मंचन केशरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया,उन्होंने जनसभा में लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन का मतलब है लालू राबड़ी और उनके 9 संतान,उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों को सुविधा देकर बिहार में निवेश करवाना चाहती है जबकि विपक्ष के लोग कट्टा का भय दिखाती है , उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव ने कहा था कि एक हीरोइन के गाल की तरह बिहार की सड़कें बनवा देंगें लेकिन सड़के ओमपुरी के गाल की तरह बनवा दी , उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि जीविका दीदियों के खाते में जो पैसा भेजा गया है उसे वापस ले लेंगे लेकिन कोई माई का लाल उन पैसों को वापस नही ले सकता, सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आरक्षण विरोधी रही है और आज तक कांग्रेस ने कभी आरक्षण नही दिया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top