Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271602

बाबागंज के शिव महादेव ज्ञान वन मंदिर में अनवरत अखंड रामायण पाठ जारी

Nov 18, 2024 15:54:40
Bishwmbharpur, Uttar Pradesh

बाबागंज क्षेत्र के गणेशपुर ग्रंट स्थित शिव महादेव ज्ञान वन मंदिर में अनवरत अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के आयोजक महंथ बाबा अनिल दास त्यागी ने जानकारी दी कि यह पाठ 20 अगस्त से प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रभु की इच्छा तक चल रहा है। हर दिन आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है, जिसमें क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADASHISH DWIVEDI
Nov 14, 2025 01:45:15
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में दिनदहाड़े अपहरण की वारदात ने सनसनी फैला दी। 14 वर्षीय दलित छात्रा को उसके स्कूल के बाहर से कार सवार चार युवकों ने अगवा कर लिया।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छात्रा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ाया और उनकी कार को जब्त कर लिया।हालांकि मौका पाकर अपहरणकर्ता फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की ये वारदात है जहां गुरुवार को 10वीं कक्षा की छात्रा अपने स्कूल पहुंची थी।परिजनों के मुताबिक एक एक्सयूवी कार में सवार चार युवक हमजा,हुसैन,आकाश और बादल ने छात्रा को इशारे से बुलाया। जैसे ही वह उनके पास पहुंची,युवकों ने उसे जबरन कार में खींच लिया और मौके से भाग निकले।इस दौरान छात्रा के साथ खड़ी एक दूसरी छात्रा ने पूरा वाकया देख लिया।उसने तुरंत स्कूल प्रबंधन को सूचना दी,जिसके बाद स्कूल ने छात्रा के परिजनों को फोन किया।परिजनों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज,गवाहों के बयानों और तकनीकी निगरानी के आधार पर तुरंत एक्शन लिया।कुछ ही देर में पुलिस ने छात्रा को कुछ दूर एक फार्म हाउस से बरामद कर लिया।छात्रा मानसिक रूप से वह आहत है।पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त एक्सयूवी कार को भी जब्त कर लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि अपहरणकर्ता सभी उनके ही मोहल्ले के निवासी हैं।छात्रा के पिता ने बताया कि हमारी बेटी ने हमें पहले भी इन युवकों के बारे में बताया था।हमजा और हुसैन उसे बार-बार परेशान करते थे।वे कहते थे कि 'हिंदू धर्म खराब है,मुस्लिम धर्म अच्छा है।अगर तुम हमारी बात नहीं मानोगी,तो तुम्हारे घरवालों को मरवा देंगे।अपहरणकर्ताओं ने उनकी बेटी के साथ बदतमीजी भी की है।पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण दलित उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस बारे में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की तलाश में छापेमारी की जा रही हैं।जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
28
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 14, 2025 01:32:35
Oradea, Județul Bihor:बचरवार गांव के आदिवासी महिला सरपंच के पुत्र पर गांव के ही दबंग ने हमला कर दिया। जाति सूचक गालियां देकर मुक्के और झापड़ से घायल किया गया। दबंग बद्री प्रसाद राठौर ने पंचायत के एक स्कूल में चल रहे मरम्मत कार्य के संबंध में उसे फोन पर अनाप-शनाप कहा, फिर झगड़े के दौरान मौजूद लोगों के आ जाने पर उसने उसके ऊपर मारपीट की और जाति सूचक गालियां दीं। सरपंच पुत्र के फोन न उठाने पर नाराज होकर बद्री ने उसे ढूंढकर हमला किया। इसके बाद आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी; आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया। मामले की विवेचना कराई जा रही है; ग्राम पंचों, आदिवासी समाज, सरपंच संघ आदि ने भी घटना की निंदा की और गिरफ्तारी की मांग की; सरपंच संघ ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
196
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 14, 2025 01:32:12
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। बैंक कर्मचारी से दिनदहाड़े मारपीट का मामला सामने आया है।सरकंडा क्षेत्र में केनरा बैंक के कैशियर पर दो भाइयों ने हमला कर दिया। इसके बाद पीड़ित अभिनव सेनगुप्ता ने सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई। विवाद की वजह थी बैंक का स्टेटमेंट न देना। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सरकंडा के सरोज विहार निवासी एक बैंक कर्मचारी जो केनरा बैंक सदर बाजार शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत है 13 नवंबर की शाम करीब पाँच बजे बैंक से काम खत्म कर घर जा रहे थे।तभी रास्ते में राहुल सराफ और विमंत सराफ नाम के दो भाइयों ने उन्हें रोक लिया।बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विमंत सराफ ने अपनी मां का बैंक स्टेटमेंट मांगा था,लेकिन बैंक नियमों के अनुसार खाता धारक के अलावा किसी और को स्टेटमेंट नहीं दिया जाता।इसी बात से नाराज़ होकर दोनों भाइयों ने आज बैंक कर्मचारी से बदला लेने की नीयत से हमला कर दिया।पीड़ित कैशियर ने बताया कि आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की,फिर विमंत ने बेल्ट से और राहुल ने थप्पड़ों से मारपीट की।घटना के दौरान बैंक के कर्मचारी मुकुंद टेभरे, चोलाराम कौशिक और संतोष बरगाह मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।हमले में कैशियर के चेहरे और हाथ में चोटें आई हैं।पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.Fिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है。
59
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 14, 2025 01:31:43
Damoh, Madhya Pradesh:आदिवासी वर्ग के बीच प्रशासन की रात्रि चौपाल, मौके पर हल हुई समस्याएं.. प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान के तहत दमोह जिले में इस दिशा में व्यापक कार्य किया जा रहा है और जिला प्रशासन आदिवासियों के बीच खुद पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है। इसी क्रम में जिले के सुदूर ग्रामीण अंचल चौरैया में प्रशासन ने रात्रि जानचोपाल का आयोजन किया जिसमें तमाम विभागों के अफसरों के साथ आदिवासी विकास से जुड़ी योजनाओं के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। जिला पंचायत सीईओ की मौजूदगी में यहां के वनवासियों से उनकी एक एक कर समस्याएं जानी और उनका निदान किया गया। 80 फीसदी आदिवासियों वाले इस इलाके में लोगो की समस्याओं को न सिर्फ सुना गया बल्कि एक कार्ययोजना भी तैयार की गई और समयावधि में उसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
143
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Nov 14, 2025 01:31:34
81
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 14, 2025 01:30:21
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता विधानसभा उप चुनाव के फैसले के इंतजार की घड़ियां आज खत्म होने जा रही हैं। यहां रिकॉर्ड तोड़ मतदान के बाद आज घोषित होने वाले परिणाम पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सवेरे 8 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बारां में मतगणना शुरू की जाएगी। मतगणना कुल 271 ईवीएम से 20 राउंड में होगी, 14 टेबलों पर 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 11 नवंबर को मतदान में त्रिकोणीय मुकाबले के चलते 80.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे; आला अफसरों के साथ दो एडिशनल एसपी, 6 डीएसपी, 10 सीआई, 15 थानेदार, 3 आरएसी कंपनियां, लगभग 300 पुलिस कर्मी तैनात होंगे।
158
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Nov 14, 2025 01:17:59
118
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 14, 2025 01:17:06
Thane, Maharashtra:महाविकास आघाडी सर्वांना सोबत घेऊन महापालिका व जिल्हा परिषद निवडणुका एकत्र लढणार- खा.बाळ्या मामा.. आगामी महापालिका,नगर पालिका,नगर परिषद,जिल्हा परिषद तसेच पंचायत समितीच्या निवडणुका शरद पवार गट महाविकास आघाडीत सर्व पक्षांना सोबत घेऊन लढणार आहे,यावेळी महाविकास आघाडीत मनसे व कम्युनिस्ट पक्ष देखील सहभागी झाला असल्याने महाविकास आघाडीची ताकद शहरात वाढली आहे अशी प्रतिक्रिया भिवंडी लोकसभा मतदार संघाचे शरद पवार गटाचे खा. सुरेश म्हात्रे उर्फ बाळ्या मामा यांनी दिली आहे. काँग्रेसच्या छुप्या अजेंड्या बाबत खासदार बाळ्या मामा यांना विचारले असता निवडणुकीसाठी प्रत्येक पक्ष आप आपली वेगळी तयारी व रणनीती आखत असतो जर काँग्रेसने वेगळा निर्णय घेतला तर शहरात राष्ट्रवादी शरद पवार पक्ष ९० पैकी ६० जागांवर सक्षमपणे निवडणूक लढेल अशी प्रतिक्रिया खा बाळ्या मामा यांनी दिली आहे.
129
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 14, 2025 01:16:54
Thane, Maharashtra:भिवंडी शहर व ग्रामीण भागात वीज वितरण व बिल वसूल करणाऱ्या टोरेंट पॉवर कंपनीकडून नागरिकांना मोठ्या प्रमाणात त्रास दिला जात असून विजेचे वाढीव दर व सक्तीची वीज बिल वसुली यामुळे नागरिकांच्या अनेक तक्रारी खासदार बाळ्या मामा यांच्याकडे आल्या आहेत तरी टोरंट पावर कंपनी विरोधात लवकरच मोठे जनआंदोलन छेडण्यात येणार असल्याची माहिती खा.बाळ्या मामा यांनी दिली आहे. टोरंट पावर कंपनीकडून नागरिकांना होत असलेल्या त्रासाबाबत अनेक तक्रारी माझ्यापर्यंत आल्या आहेत. टोरंट पावरचा करार जानेवारी २०२७ पर्यंत असल्याने सध्या टोरेंट पॉवर भिवंडीतून हद्दपार होऊ शकत नसली, तरी काही दिवसातच टोरंट पावर विरोधात मोठे जन आंदोलन उभे करून २०२७ मध्ये भिवंडीतून टोरंट पावर हद्दपार करण्यात येईल अशी ग्वाही यावेळी खा सुरेश म्हात्रे उर्फ बाळ्या मामा माध्यमांसमोर बोलतांना दिली आहे.
179
comment0
Report
Advertisement
Back to top