Back
बृजभूषण ने वंदे मातरम पर कांग्रेस पर निशाना साधा, कल्कि धाम पर बल
AKAtul Kumar Yadav
Dec 08, 2025 11:50:48
Gonda, Uttar Pradesh
खबर गोंडा से है। जहाँ कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हेलीकॉप्टर से गोंडा मुख्यालय पहुंचे जहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। संसद में वंदे मातरम पर चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान को लेकर बृजभूषण शरण ने निशान साधा है। बृजभूषण ने कहा कि भारत में जब वंदे मातरम नहीं गया जाएगा तो क्या अफगानिस्तान में गया जाएगा भारत में नहीं गाया जाएगा तो क्या पाकिस्तान में गाया जाएगा। पाकिस्तान में हमारा कोई जीत गया जाता है वही पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा सबसे पहले किए गए विरोध पर बृजभूषण ने कहा कि बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी आज 75 वर्ष पूरा हो रहा है लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस सुधारने का नाम नहीं ले रही है। उन्हीं मुद्दों को कांग्रेस लेकर आ रही है जो घाव उन्हीं को देता है दर्द उन्हीं को देता है लेकिन यह लोग मानेंगे नहीं यह देश का दुर्भाग्य है ना चाहते हुए भी कांग्रेस पार्टी देश का ध्यान इन्हीं मुद्दों पर लेकर जाना चाहती है जिन मुद्दों के कारण कांग्रेस की यह दुर्गति हुई है। वंदे मातरम वह जीत है जिसे आधार बना करके स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी गई है जिसमें बहुत बड़ी संख्या में मुस्लिम भी शामिल थे। वंदे मातरम से किसी को कोई परहेज नहीं था अंग्रेजों के खिलाफ जब स्वतंत्रता आंदोलन शुरू हुआ आगे जाकर जिन्ना ने कुछ सवाल पैदा किया था। अंग्रेज भी जाते-जाते चाहते थे कि भारत के टुकड़े हो भारत कमजोर हो और आखिर में देश का विभाजन हो गया। मजहब के नाम पर पाकिस्तान बना और मजहब के नाम पर भारत बचा या हिंदुस्तान बचा वहां यह भी सवाल था कि जिनकी इच्छा हो जाए जिनकी इच्छा हो ना जाए। तो कुछ लोग जो भारत को अपनी मां मानते थे अपनी जड़ मानते थे वह यहां पर रुक गए। बृजभूषण ने कहा कि मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि जो लोग यहां पर रुके हुए हैं 80% वह मुसलमान है जिनके पूर्वज हिंदू थे जिनके दिल में आज भी बंदे मातरम की इज्जत है। यह सवाल जो बचे हुए मुस्लिम हैं उनसे नहीं पैदा हो रहा है गिना चुना व्यक्ति अगर किसी के भी खिलाफ आवाज उठाता है तो उसको आप पूरे समाज की बात क्यों मान लेते है। क्या कोई सर्वे करवाया है जो हिंदू से कन्वर्टेड मुस्लिम है क्या वह वंदे मातरम का विरोध करते हैं ऐसा सर्वे क्या राहुल गांधी के पास है। उनको किसने इजाजत दी है कि आप सभी के प्रवक्ता बन जाइए और फिर घूम फिर आकर के देश की राजनीति को वही लेकर जाना चाहते हैं। आज हर बात पर सवाल पैदा करते हैं वंदे मातरम पर सवाल उठाने का क्या तुक है कोई तुक नहीं है। इसके पीछे कांग्रेस से मैं बार-बार कह रहा हूं कांग्रेस की छाया कुछ लोगों के ऊपर पड़ जा रही है वह भी हैं। कुछ लोग कांग्रेस से बढ़कर हैं जैसे बंगाल की राजनीति कांग्रेस से बढ़कर है तो ऐसी चीजों पर विवाद होना ही नहीं चाहिए। तो राहुल गांधी या अन्य पार्टियों किसी के जनभावना के ठेकेदार नहीं है मैं कहता हूं कि यहां पर 70% कन्वर्टेड हिंदू मुस्लिम है वह कैसे वंदे मातरम का विरोध करेंगे। ऐसी परिस्थिति थी कि उन लोगों को मुस्लिम धर्म स्वीकार करना पड़ा किसकी गलती थी उन लोगों ने किया कि करवाया गया आप बहुत बड़ा लंबा विषय है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस को किसी ने अधिकार नहीं दिया है कि आप हर सब्जेक्ट का विरोध करिए। वही बृजभूषण शरण सिंह कल्कि धाम को लेकर के बाद बयान दिया कहा कि कल्कि धाम बहुत ही सुंदर कल्कि भगवान का मंदिर वहां पर बन रहा है जिसका जिसका शिलान्यास हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है और प्रमोद कृष्णन द्वारा एक तरीके से उसको देख रहे हैं और मंदिर बनवा रहे हैं। मानना है कि कलयुग में कल्कि भगवान का अवतार होगा जैसे अयोध्या धाम जब बना जब भगवान राम का अवतार हुआ मथुरा वृंदावन जब बना जब भगवान कृष्ण का अवतार हुआ। लेकिन पूरे देश में एडवांस में अगर कोई धाम बन रहा है तो कल्कि धाम बन रहा है विश्वास है शायद जिनको मानना हो माने जिसको ना मानना हो ना माने। विश्वास था प्रहलाद को इस खंबे में भगवान है तो भगवान है भगवान प्रकट हुई कल्कि भगवान का मंदिर बना रहा है। हमारे जो पुराण है उसने बाकायदा लिखा हुआ है कि कलयुग के अंत में जब अत्याचार हद से ज्यादा बढ़ जाएगी तो कल्कि का अवतार होगा। यह कोई प्रमोद कृष्णन की कल्पना नहीं है यह किसी की कल्पना नहीं है। यह जो हमारे शास्त्र कहते हैं उसकी कल्पना है कलयुग में कल्कि की भगवान का अवतार होगा। वही जब बृजभूषण से सवाल किया गया कि आप ओवैसी को सनातनी बता रहे हैं लेकिन वह कह रहे हैं कि बाबरी का बार-बार जिक्र किया जाएगा बृजभूषण ने कहा कि अगर उनके बयान आज के है वो आज के है आज जो है वो उस हिसाब से है। उनके पूर्वज्जो थे वह थे उनके पूर्वज हिंदू थे ब्राह्मण थे जब पूछा गया कि अपने में आप लाइए तो बोले कि हो गया। बाइट- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
HBHemang Barua
FollowDec 08, 2025 13:26:240
Report
KRKishore Roy
FollowDec 08, 2025 13:26:160
Report
ADAbhijeet Dave
FollowDec 08, 2025 13:26:040
Report
0
Report
STSumit Tharan
FollowDec 08, 2025 13:25:490
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowDec 08, 2025 13:25:370
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 08, 2025 13:25:190
Report
AYAmit Yadav
FollowDec 08, 2025 13:24:560
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowDec 08, 2025 13:24:370
Report
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowDec 08, 2025 13:24:140
Report
KCKashiram Choudhary
FollowDec 08, 2025 13:23:510
Report
ASAmit Singh
FollowDec 08, 2025 13:23:310
Report
MKMohammad Khan
FollowDec 08, 2025 13:23:170
Report