Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

कोठारी बंधुओं की स्मृति में बजरंग दल ने किया रक्तदान कार्यक्रम

Nov 18, 2024 01:15:11
Gonda, Uttar Pradesh

गोंडा में बजरंग दल द्वारा विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे के नेतृत्व में और जिला संयोजक आकाश सागर के संयोजन में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में बलिदान हुए कोठारी बंधु और अन्य कारसेवकों की स्मृति में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के रक्त कोष में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रांत संयोजक महेश तिवारी और जिला मंत्री धनंजय मणि भी मौजूद रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 25, 2026 11:15:48
Mathura, Uttar Pradesh:DNA विश्लेषण: 'रील्स' से 'राधे-राधे' तक—बांके बिहारी की नगरी में Gen Z का स्पिरिचुअल रेवोल्यूशन मथुरा-वृंदावन: कभी वृंदावन को केवल बुजुर्गों और सन्यासियों की शरणस्थली माना जाता था, लेकिन आज बांके बिहारी मंदिर की गलियों में हवा का रुख बदल चुका है। हाथ में स्मार्टफोन, कानों में एयरपॉड्स और माथे पर 'राधे-राधे' का तिलक लगाए यह Gen Z (जनरेशन ज़ेड) है, जिसके लिए वृंदावन अब सबसे बड़ा 'ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन' बन गया है। 1. आंकड़ों में भक्ति: 60% से ज्यादा युवा भीड़ मंदिर के सेवायतों और स्थानीय व्यवस्थापकों की मानें, तो पिछले दो वर्षों में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में 18 से 30 वर्ष के युवाओं की संख्या में 60 से 70 प्रतिशत का उछाल आया है। अयोध्या और काशी के बाद अब वृंदावन युवाओं की पहली पसंद बन गया है। 2. क्यों बदल रहा है 'जेन जी' का मन? (DNA टेस्ट) * मेंटल पीस और हीलिंग: भागदौड़ भरी कॉर्पोरेट लाइफ और सोशल मीडिया के दबाव के बीच, युवा शांति की तलाश में वृंदावन आ रहे हैं। उनके लिए बांके बिहारी के दर्शन एक 'मेंटल डिटॉक्स' की तरह हैं। * सांस्कृतिक गौरव (Cultural Pride): अब धर्म 'आउटडेटेड' नहीं रहा। युवाओं के लिए अपनी संस्कृति को अपनाना एक 'स्टाइल स्टेटमेंट' और गर्व का विषय बन गया है। * एस्थेटिक भक्ति (Aesthetic Devotion): वृंदावन की गलियां, कुंज और मंदिर इंस्टाग्राम के लिए बेहतरीन बैकड्रॉप (विजुअल्स) देते हैं। 'राधे-राधे' के भजन पर रील बनाना अब युवाओं का नया शौक है। 3. पुजारियों का अनुभव: "ये युवा सिर्फ मत्था नहीं टेकते, सवाल भी पूछते हैं" वृंदावन के प्रमुख पुजारियों और विद्वानों का कहना है कि यह पीढ़ी पहले की तुलना में अधिक जिज्ञासु है। > "अब जो युवा आ रहे हैं, वे केवल भीड़ का हिस्सा नहीं हैं। वे ठाकुर जी के श्रृंगार का महत्व, मंत्रों का उच्चारण और ब्रज की परंपराओं के पीछे का तर्क भी समझना चाहते हैं। यह पढ़ा-लिखा वर्ग धर्म को विज्ञान और श्रद्धा के मेल के रूप में देख रहा है।" 4. लोकल इकोनॉमी पर असर युवाओं के इस झुकाव ने वृंदावन के बाजार का स्वरूप भी बदल दिया है। अब यहां पारंपरिक भोजनालयों के साथ-साथ 'थीम बेस्ड कैफे' और आधुनिक सुविधाएं बढ़ गई हैं। पारंपरिक कंठी और माला के साथ-साथ 'डिजाइनर' आध्यात्मिक परिधानों की मांग भी चरम पर है। Gen Z का यह झुकाव केवल एक अस्थायी 'क्रेज' नहीं बल्कि एक बड़े सांस्कृतिक बदलाव का संकेत है। जिस पीढ़ी को 'पश्चिमी सभ्यता' का अनुयायी समझा जाता था, वही आज अपनी जड़ों की ओर लौट रही है। यह भारत के सॉफ्ट पावर और अध्यात्मिक विरासत की जीत है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jan 25, 2026 11:15:22
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र :राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस अलर्ट, चलाया चैकिंग अभियान । जिला पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के आदेश पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने एरिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया हैं। 26 जनवरी 2026 को पुलिस लाईन में हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। आयोजन स्थल व आयोजन स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आयोजन स्थल के आसपास की सुरक्षा के लिए पीसीआर व चीता राइडरों को तैनात किया गया है। जिला पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिया पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किये गये। आयोजन स्थल के प्रवेश द्वार पर मैटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सभी पर्वेक्षण अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने एरिया में होटलों व धर्मशालाओं में विशेष चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। police की टीमों द्वारा सभी बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, सरकारी कार्यालयों, ढाबों आदि पर चैकिंग की जा रही है। जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने अलग-अलग एरिया में धार्मिक स्थानों, सार्वजनिक स्थानों व अन्य संस्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। यातायात पुलिस प्रभारी को आदेश दिये गये हैं कि सभी वाहनों को पार्किग स्थल पर ही पार्क करवाया जाये। किसी भी वाहन को रास्ते में व भीड के पास खडा नहीं करने दिया जाये। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पीसीआर, मोटरसाइकिल राईडर व नाकों की जांच करेंगे। आमजन से भी अपील की गई है कि गणतंत्र दिवस के पर्व पर सचेत रहें। किसी भी लावारिश या संदिग्ध वस्तु को न छुए, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति का पता चलते ही उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 11:09:22
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा... बांके बिहारी मंदिर में पुलिस अधिकारियों और सेवायतों के बीच तीखी नोक झोंक, बांके बिहारी मंदिर में जमकर हुआ हंगामा, सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के मंदिर पहुंचने से पहले का है मामला, सुरक्षा कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे सेवायत और उनके परिवार की महिलाओं को कटघरे से किया बाहर एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्रा से हुई थी की नोक झोक , मंदिर के सेवायत अनंत गोस्वामी ने खुद ही फाड़ लिए अपने कपड़े ,वीडियो आया सामने, मंदिर सेवायतों ने पुलिस अधिकारियों पर बदसलूकी करने का लगाए गंभीर आरोप, बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का गोस्वामी समाज कर रहा था विरोध, गोस्वामी समाज ने कॉरिडोर हाय हाय के लगाई नारे, मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष से कॉरिडोर प्रकरण में मिलने की जिद पर अड़ा था गोस्वामी समाज , बाइट.. रजत गोस्वामी,
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 11:08:21
Kanpur, Uttar Pradesh:शंकराचार्य अपमान के विरोध में दिव्यांग पार्टी का प्रदर्शन प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए कथित अपमान को लेकर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने कानपुर में बैठक कर विरोध दर्ज कराया। पार्टी ने सरकार से माफी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। कानपुर के शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में हुई बैठक में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि हिन्दू धर्म में शंकराचार्य का सर्वोच्च स्थान है और उन्हें गंगा स्नान से रोकना निंदनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शंकराचार्य से माफी नहीं मांगी तो प्रदेश भर के सैकड़ों दिव्यांगजन उनके समर्थन में प्रयागराज जाएंगे। बैठक में पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Jan 25, 2026 11:04:03
Jaipur, Rajasthan:OMR शीट मामले में CM के बयान पर पलटवार करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा— पेपर लीक के मामले को खोलने का काम सबसे पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किया था। जब अशोक गहलोत CM थे, तब हमारी कैबिनेट में यह मामला सामने आया था। तब पहली बार रीट का पेपर रद्द हुआ। वसुंधरा राजे सरकार ने पेपर लीक के मामलों को दबाया। दो साल से अब भजनलाल की सरकार पेपर लीक के मामलों को दबा रही है। सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा— भजनलाल शर्मा की सरकार में 19 से ज्यादा पेपर लीक हो गए हैं, लेकिन एक भी मामला इन्होंने नहीं खोला। हमने आगे बढ़कर कहा कि यह बच्चों के साथ और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। RPSC के बाबूलाल कटारा को हमने गिरफ्तार किया। पेपर लीक में हमने गिरफ्तारियां कीं। बीजेपी वालों को OMR फुल फॉर्म नहीं पता। दो साल में बीजेपी से सब परेशान हो गए हैं। मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी इस तरह की बातें करती है। कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी नेता बोलते हैं। कांग्रेस ने जो मामले खोले, उनमें गिरफ्तारियां हो रही हैं। बीजेपी की सरकार है, जो करना है कर ले। बीजेपी की नियत खराब है। पेपर लीक को रोकना सरकार की जिम्मेदारी है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 25, 2026 11:03:51
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के चaurासी थाने के CI भंवर सिंह ने ऑपरेशन स्वच्छता के तहत अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया है। इसके तहत सूचना मिली कि एक कार से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। इस पर चौरासी थानाधिकारी भंवर सिंह, हेड कांस्टेबल हजारीलाल, कांस्टेबल दिनेश कुमार, लोकेश कुमार और वीरमल की टीम ने वैंजा चौकी के पास सीमलवाड़ा रोड पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान एक गुजरात नंबर की स्विफ्ट कार को आते देख रुकवाया। कार ड्राइवर धर्माराम निवासी सनावड़ा बाड़मेर घबरा गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें सीटो के नीचे शराब छुपाई हुई मिली। इसमें विभिन्न ब्रांड की अलग अलग शराब मिली जिसकी बाजार कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। शराब परिवहन के कोई कागजात भी नहीं मिले। जिस पर पुलिस ने शराब के साथ कार को जब्त कर लिया। वही तस्कर धर्माराम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 25, 2026 11:03:19
Noida, Uttar Pradesh:Jaipur\n\nराजस्थान पुलिस के 17 जांबाज होंगे सम्मानित\n\nगणतंत्र दिवस 2026 पर मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदक\n\nराज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े द्वारा सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिया जाएगा सम्मान\n\nराष्ट्रपति पुलिस पदक (विशिष्ट सेवाएँ):\nमहानिरीक्षक पुलिस, CID-CB सत्येंद्र सिंह\n\n पुलिस पदक (सराहनीय सेवाएँ)\nIG ATS/ANTF विकास कुमार\nSP सुरक्षा पीयूष दीक्षित \nAddl DCP (जोधपुर, सेवानिवृत्त) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर\nAddl SP, CID-SSB (बीकानेर) राम प्रताप विश्नोई\nAddl SP, SOG विजय सिंह चौधरी\n\nनिरीक्षक/उप निरीक्षक स्तर - \n\nPI, PTS बीकानेर मनोज कुमार शर्मा\nPI, पुलिस लाइन जोधपुर हनवन्त सिंह राजपुरोहित\nSI, मेट्रो जयपुर पुरूषोतम लाल शर्मा\nSI, CID-SSB राजसमंद शीला\n\nजमीनी स्तर के जांबाज -\nASI श्याम लाल (बासनी, जोधपुर)\nASI स्वर्ण सिंह (श्रीगंगानगर)\nHC राजवीर सिंह (6वीं RAC, धौलपुर)\nHC सुरेन्द्र सिंह (RPA, जयपुर) \nHC पवन कुमार (CID-SSB, श्रीगंगानगर)\nConstable रेवन्ता राम (प्रथम RAC, जोधपुर)\nConstable सुरेश कुमार शर्मा (ASP कार्यालय, चुरू)
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 11:03:04
Kanpur, Uttar Pradesh:रेलवे चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार रेलवे में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी कानपुर सेंट्रल को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जीआरपी कानपुर सेंट्रल की टीम ने अभियान चलाकर आरोपी की तलाश तेज की। इसी क्रम में जीआरपी कानपुर सेंट्रल थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे चोरी के मामले में वांछित आरोपी तेजस्वी शंकर तिवारी उर्फ राहुल को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top