Back
GST व्यापारी संवाद कार्यक्रम में हंगामा,CDO की टिप्पणी से नाराज अधिवक्ताओं ने बैठक का बहिष्कार किया
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर के विकास भवन सभागार में आयोजित जीएसटी को लेकर व्यापारी संवाद कार्यक्रम उस समय विवादों में घिर गया, जब जीएसटी कार्यालय की जमीन के मुद्दे को लेकर अधिवक्ताओं और मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। सीडीओ की टिप्पणी से नाराज अधिवक्ताओं ने बैठक का बहिष्कार कर सभागार से बाहर निकलते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। दरअसल विकास भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने की। बैठक में जीएसटी विभाग के अधिकारी, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि, चार्टर्ड अकाउंटेंट और अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों को जीएसटी से जुड़ी सरकारी योजनाओं, हालिया संशोधनों और सुधारों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि व्यापारियों के सुझावों और समस्याओं को नोट कर शासन स्तर पर भेजा जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा। बैठक में ईंट भट्ठा संचालकों को लेकर मुद्दा सबसे ज्यादा गर्म रहा। व्यापारियों और अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि जनपद में कई ईंट भट्ठे टैक्स चोरी कर रहे हैं और अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। इस पर सीडीओ ने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि जीएसटी में किसी तरह का भेदभाव न हो।
इसी दौरान अधिवक्ता दीपक कुमार उपाध्याय ने जीएसटी कार्यालय के लिए जिला मुख्यालय के पास जमीन उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों को जमीन मिल रही है, लेकिन जीएसटी कार्यालय अब भी दूरस्थ स्थान पर प्रस्तावित है। इसी बात को लेकर सीडीओ और अधिवक्ताओं के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान सीडीओ द्वारा यह कहे जाने पर कि यह बैठक व्यापारियों की है, अधिवक्ताओं की नहीं — अधिवक्ता भड़क गए। इसे अपमानजनक बताते हुए सभी अधिवक्ताओं ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और विकास भवन परिसर में नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। मामले में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि अधिवक्ताओं को बैठक में बुलाया गया था। उनकी समस्याएं सुनी गई हैं। जीएसटी कार्यालय को लेकर जो नई जगह प्रस्तावित है, उसी को लेकर वे असहमत थे। इसी बात पर नाराज होकर वे बैठक छोड़कर चले गए।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowJan 17, 2026 12:54:250
Report
0
Report
0
Report
Kosi Kalan, Uttar Pradesh:मथुरा जनपद के कोसीकलां के कोटवन चौकी पर मुकर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पकड़ी 13 पेटी हरियाणा मार्का का अवैध अंग्रेजी शराब और एक अभियुक्त
0
Report
Ganapa, Uttar Pradesh:पुरानी रंजिस मे सिर पर किया वार
हमले मे व्यक्ति गंभीर घायल
घायल का अस्पताल मे चल रहा इलाज
पिपरी थाना के छोटा लालापुर का मामला
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
Kosi Kalan, Uttar Pradesh:मथुरा जनपद के कोसीकलां के थाना रोड स्थित कश्मीरी बुलन मार्केट मे अज्ञात 8,10 नकाबपोशों ने लाठी डंडों से लैस होकर दुकानदारों से की मारपीट
0
Report
0
Report