Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghazipur233227

मुहम्मदाबाद नगर में अतिक्रमण के चलते जाम की विकराल समस्या

Nov 25, 2024 11:13:51
Mohammadabad, Uttar Pradesh

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : मुहम्मदाबाद नगर में जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।लोग जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। नगर के तहसील मुख्यालय से होकर गुजर रहे गाजीपुर-चितबड़ागांव मुख्य सड़क पर दीवानी न्यायालय के पास से लेकर तहसील तिराहा,नगर पालिका गेट होते केशरी मोड़ तक पटरियां अवैध कब्जे से पटी पड़ी है। तहसील गोलंबर से यूसुफपुर बाजार जाने वाली सड़क,बिट्ठल चौराहा,यूसूफपुर मशीनरी रोड,फाटक रोड की पटरियां अतिक्रमण की चपेट में हैं। इससे दिन में बार- बार जाम की समस्या पैदा हो रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJAY PRAKASH KUMAR
Dec 15, 2025 14:09:48
Gaya, Bihar:बिहार विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयान,कहा कांग्रेस का तो खुद कब्र खुद गया है बिहार में। लालू यादव के संपत्ति को लेकर गिरिराज सिंह के बयान पर किया समर्थन। बिहार विधानसभा के गुरुआ विधायक उपेंद्र प्रसाद के पिता स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद के श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन इमामगंज के पैतृक गांव में किया गया। जँहा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार,डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, स्थानीय विधायिका दीपा कुमारी सहित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित हुए और उनके चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर sir को लेकर कांग्रेस के रैली में लगे नारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कब्र तो कांग्रेस का खुद गया है बिहार में,बिहार में कांग्रेस पार्टी की कब्र स्वयं खुद गई है,दूसरा का नारा क्या लगा रहे है,अपना कब्र का इंतजाम करें, जनता ने बिहार में खारिज उनको कर दिया है,देश मे कांग्रेस को खारिज कर दिया है और आने वाले समय मे कांग्रेस का निशान खत्म हो जाएगा। लालू यादव की संपत्ति को लेकर गिरिराज सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल सही कहा है हमारे साथियों ने और निश्चित तौर पर जिन लोगों ने पद का दुरुपयोग किया है, सरकारी संपत्ति को हड़पने का काम किया है ऐसे लोगों के संपत्ति को जप्त किया जाएगा और उनपर कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 15, 2025 14:08:54
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव परिणाम के बाद अति उत्साह में एक युवक के साथ अन्य लोगो ने मिलकर उपद्रव किया था। जिसके बाद से ही पिछले दो दिन से एसोसिएशन के मुख्य दरवाजे पर लॉक लगा दिया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष रतना राम सहित अन्य अधिकारियों ने मांग रखी है कि इसको लेकर उचित कार्यवाही की जाए। क्योकि यह उपद्रव केवल अध्यक्ष की नेम प्लेट के साथ नहीं बल्कि उस पद के साथ है इसीलिए अधिवक्ता पिछले दो दिन से विरोध जता रहे है। ऐसे में मुख्य चुनाव अधिकार हेमंत श्रीमाली ने हालाकि एक 16 सदस्य कमेटी का गठन किया है जो यह तय करेगी कि एसोसिएशन के चुनाव परिणाम के बाद उपद्रव करने वाले युवक एवं अन्य के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाए। इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है ऐसे में मामला समय रहते समाप्त हो जाए अन्यथा इसके परिणाम कुछ ओर हो जाएंगे।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 15, 2025 14:08:40
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति जमीन पर पड़े युवक के ऊपर बाइक चढ़ाने की कोशिश कर रहा है। आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और युवक को बचाया। घटना 13 दिसंबर की बताई जा रही है। अंसार निवासी बड़े मोहल्ले के मुताबिक वह अपने दोस्त मनोज खंडेलवाल के साथ घर के काम से गया था। देर शाम करीब 8 बजे जब वापस आ रहा था तो दो शराबी व्यक्तियों ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों ने बेवजह गालियां दीं और अंसार को गिरा दिया। एक ने उसे पकड़ा, दूसरा गर्दन दबाने की कोशिश कर रहा था और फिर उन्होंने पीछे से बाइक चढ़ाकर मारने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर अंसार के ऊपर आत्मघाती हमला किया। हमले करने वाले लोगों के नाम बबलू और सिद्धू बताए जा रहे हैं। कोतवाली थाना के थाना अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि मामला संज्ञान में है और FIR दर्ज होने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 15, 2025 14:08:20
Panna, Madhya Pradesh:मोटरसाइकॉल चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार , आरोपियों के कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिलें व नकदी बरामद बीते माह देवेंद्रनगर एवं सलेहा थाना क्षेत्र से दो अलग अलग मोटरसाइकिले चोरी हुई थी । साथ ही डिग्गी तोड़कर रुपए चुराने की वारदाते भी हो रही थी । पन्ना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए आरोपियों ने अलग अलग शहरों में अनेक मोटरसाइकिल चोरी करना बताया है । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल एवं नगद 2,500 रूपये नगद सहित कुल मशरूका कीमती करीब 01 लाख रूपये का जप्त किया है। देवेंद्रनगर थाना प्रभारी रामआसरे सोनकर ने बताया कि आरोपियों ने पूँछताछ के दौरान सलेहा , नागौद एवं देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्रों से पूर्व में की गई अन्य मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं एवं एक मोटरसाइकिल की डिग्गी से नकद राशि चोरी करना भी स्वीकार किया है । आरोपियों से अन्य वारदातों की पूँछताछ एवं विवेचना जारी है । गिरफ्तार आरोपी– 1. विवेक चौधरी, पिता रामफल चौधरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम बाबूपुर, थाना नागौद, जिला सतना 2.मनित लोधी, पिता सभापति लोधी, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम पाकर, थाना नागौद, जिला सतना
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 15, 2025 14:07:28
Jammu, :उधमपुर में मुठभेड़ शुरू, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के फंसे होने की सूचना जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद संगठन के आतंकियों को सुरक्षा बलों ने इलाके में घेर लिया है और ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है और अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। ऑपरेशन जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 14:06:50
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 14:05:48
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 15, 2025 14:05:47
Jhalawar, Rajasthan:डग (झालावाड़) झालावाड़ जिले के गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के डग कस्बे में राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उप जिला चिकित्सालय डग में आरोग्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डग विधायक कालूराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी राजकुमार बघेला एवं सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर रामलाल वर्मा भी मौजूद रहे。 चिकित्सालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में रुघिरा ब्लड सेंटर झालावाड़ के सहयोग से कुल 101 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाजसेवियो ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक कालूराम मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में आयोजित निःशुल्क आयुर्वेदिक क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में 140 रोगियों के ऑपरेशन किए गए, जबकि लगभग 3200 मरीजों ने उपचार परामर्श लिया। विधायक ने कहा कि 60 करोड़ रुपये की लागत से उप जिला चिकित्सालय के नए भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही चिकित्सालय में निर्मित आधुनिक लैब को भी इसी सप्ताह आमजन को समर्पित किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने चिकित्सालय में भर्ती रोगियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 15, 2025 14:05:17
Chaka, :धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में पहली बार हवा की क्वालिटी में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं। AQI लेवल unhealthy से very unhealthy रेंज में हैं और PM2.5 की मात्रा WHO की लिमिट से ज़्यादा हो गई है। IMD ने AQI में गिरावट का कारण लंबे समय तक सूखा पड़ना और बारिश और बर्फबारी न होना बताया है। वहीं, डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है क्योंकि बीमारियों का अनुपात अचानक बढ़ गया है। धरती के स्वर्ग कश्मीर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है, जो फिलहाल कई जगहों पर "unhealthy” से “very unhealthy" रेंज में है, जिसमें PM2.5 की मात्रा अक्सर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की सुरक्षित सीमा से कहीं ज़्यादा है। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि यह एक बड़ी और बढ़ती चिंता है, जो शहर के निवासियों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकती है। हल के डेटा से पता चलता है कि श्रीनगर के कुछ हिस्सों में AQI लगभग 172 से 200 या उससे भी ज़्यादा है, जो जगह और दिन के समय पर निर्भर करता है। इन PM2.5 लेवल के 24 घंटे संपर्क में रहने का स्वास्थ्य पर वैसा ही असर होता है जैसा एक दिन में 10 सिगरेट पीने से होता है, यह एक चिंताजनक तुलना है जो स्थिति की गंभीरता को उजागर करती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों, जिनमें सरकारी अस्पतालों के सीनियर डॉक्टर भी शामिल हैं, ने साफ तौर पर कहा है कि बार-बार इस तरह के प्रदूषण के संपर्क में आने से सांस लेने में दिक्कत, दिल की बीमारी और क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD), फेफड़ों के कैंसर जैसी अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। डॉ. नवीद नज़ीर शाह, जो एक जाने-माने पल्मोनोलॉजिस्ट चेस्ट स्पेशलिस्ट और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में चेस्ट मेडिसिन के हेड हैं, ने श्रीनगर की बिगड़ती हवा की क्वालिटी, खासकर सर्दियों के दौरान होने वाले गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में चिंता जताई हैं। बाइट डॉ. नवीद ने कहा, “बारिश और बर्फ की कमी से प्रदूषक फंस जाते हैं, जिससे आंखों, नाक और गले में जलन, खांसी, सांस लेने में दिक्कत और सीने में जकड़न जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। सूखे और ठंडे मौसम में इन बीमारियों की शिकायत करने वाले मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। हवा की क्वालिटी अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) जैसी पहले से मौजूद बीमारियों वाले लोगों के लक्षणों को और खराब कर देती है। उन्होंने आगे कहा, “प्रदूषकों के लंबे समय तक संपर्क में रहने से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, जिनमें न्यूरोलॉजिकlal समस्याएं, कैंसर का ज़्यादा खतरा और गर्भावस्था के दौरान जटिलताएं शामिल हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ज़्यादा जोखिम वाले लोग, जिनमें बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं, इन प्रभावों के प्रति सबसे ज़्यादा संवेदनशील होते हैं। बारिश या बर्फबारी न होना एक बड़ा कारण है, क्योंकि इससे हवा में मौजूद सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर नीचे नहीं बैठ पाता, जिससे वह कोहरे के साथ मिलकर खतरनाक स्मॉग बनाता है। हालांकि मौसम से मिलने वाली प्राकृतिक राहत मददगार होती है, लेकिन सिर्फ़ उस पर निर्भर नहीं रहा जा सकता। डॉ. नावेद ने कहा, "प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए हमें ज़्यादा सामाजिक जागरूकता और सरकार की तरफ से मज़बूत कार्रवाई की ज़रूरत है, जैसे कचरा जलाना बंद करना और गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कंट्रोल करना और दुआ करना की बर्फ बारिश हो।" उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी और कहा कि बुजुर्गों और बच्चों को ठंडे और प्रदूषित मौसम में बाहर कम समय बिताना चाहिए। अगर बाहर जाना ही पड़े तो मास्क पहनें और मुंह के साथ-साथ नाक भी ढकें। IMD के अनुसार, हवा की क्वालिटी खराब होने का कारण, खासकर सर्दियों में, लंबे समय तक सूखा, शांत मौसम और "कटोरे जैसी" घाटी की बनावट है जो प्रदूषकों को ज़मीन के पास फंसा लेती है, जिससे वे फैल नहीं पाते। बायोमास जलाना, कोयले वाले हीटर (हमाम) का इस्तेमाल, गाड़ियों का ट्रैफिक, कंस्ट्रक्शन की धूल और कचरा जलाना इसके मुख्य कारण हैं। बार-बार बिजली जाने से लोगों को लकड़ी और कोयले जैसे कम साफ हीटिंग तरीकों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह प्रदूषण बढ़ जाता है। श्रीनगर में मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर डॉ. मुख्तार अहमद, मुख्य रूप से मौसम के पैटर्न और कश्मीर घाटी में हवा की क्वालिटी पर उनके सीधे असर के बारे में बात करते हैं। डॉ. मुख्तार ने कहा कि कश्मीर में पिछले 4 सालों से बारिश में लगातार कमी देखी जा रही है और बारिश की कमी लगभग 86% है, जबकि बर्फबारी की कमी लगभग 50% है और आने वाले समय में न सिर्फ कश्मीर बल्कि पूरे उत्तर भारत में कोई बारिश का दौर नहीं दिख रहा है, जिससे चिंता बढ़ गई है। बाइट डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा, "पिछले कुछ सालों में बारिश में कमी का पैटर्न दिख रहा है, ठंड बढ़ रही है और अब कोई बड़ा बारिश का दौर नहीं है और पिछले 2 महीनों से मौसम सूखा रहा है।" श्रीनगर के अस्पतालों से ऐसी रिपोर्टें हैं जो मरीजों की संख्या और अस्पताल में भर्ती होने वालों में काफी बढ़ोतरी की पुष्टि करती हैं, खासकर सांस और दिल से जुड़ी समस्याओं के मामले में, जिसे वे सीधे खराब हवा की क्वालिटी और ठंडे मौसम से जोड़ते हैं। चेस्ट एंड डिजीज हॉस्पिटल और SMHS अस्पताल जैसे हर अस्पताल के ओपीडी (आउटपेशेंट डिपार्टमेंट) खांसी और सांस फूलने वाले मरीजों से भरे हुए हैं जो डॉक्टर को दिखाने का इंतजार कर रहे हैं। रोजाना सैकड़ों बच्चों का आउटडोर मरीजों के तौर पर इलाज किया जाता है, और अस्थमा और COPD जैसी पहले से मौजूद बीमारियों वाले वयस्कों के लक्षण बिगड़ जाते हैं, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। मेडिकल कम्युनिटी में आम राय यह है कि मौजूदा हवा की क्वालिटी का संकट, सर्दियों की स्थिति और बिजली की कमी के कारण पूरी तरह सूखे मौसम में बायोमास हीटिंग का इस्तेमाल, मरीजों की बढ़ती संख्या का एक बड़ा कारण है। सूखा और धुंध वाला मौसम और महत्वपूर्ण बारिश या बर्फबारी की कमी का मतलब है कि प्रदूषक वातावरण से "धुल" नहीं पाते हैं। इससे सतह के पास पार्टिकुलेट मैटर जमा हो जाता है, जिससे हवा की क्वालिटी में गिरावट आती है और धुंध या स्मॉग बनता है। ग्लोबल क्लाइमेट चेंज ने लगातार सूखे के दौर बनाए हैं और सर्दियों को छोटा कर दिया है जो सामान्य मौसम चक्र को बाधित कर रहे हैं और क्षेत्र के पर्यावरण और अर्थव्यवस्था पर असर डाल रहे हैं। ये बदलते मौसम चक्र मानव जीवन के लिए एक बड़ा खतरा माने जा रहे हैं। प्रदूषण जांच बोर्ड श्रीनगर से WT खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 14:04:54
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 15, 2025 14:03:59
Noida, Uttar Pradesh:AQI 6PM\n\nAlipur, Delhi - DPCC 428.00\nAnand Vihar, Delhi - DPCC 460.00\n\nAshok Vihar, Delhi - DPCC 464.00\n\nAya Nagar, Delhi - IMD 370.00\n\nBawana, Delhi - DPCC 401.00\n\nBurari Crossing, Delhi - IMD 421.00\n\nCRRI Mathura Road, Delhi - IMD 400.00\n\nChandni Chowk, Delhi - IITM 421.00\n\nDTU, Delhi - CPCB 452.00\n\nDr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 421.00\n\nDwarka-Sector 8, Delhi - DPCC \t436.00\n\nIGI Airport (T3), Delhi - IMD 367.00\n\nIHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 347.00\n\nIIT Delhi, Delhi - IITM 370.00\n\nITO, Delhi - CPCB 431.00\n\nJahangirpuri, Delhi - DPCC 466.00\n\nJawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 423.00\n\nLodhi Road, Delhi - IITM 383.00\n\nLodhi Road, Delhi - IMD 381.00\n\nMajor Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 417.00\n\nMandir Marg, Delhi - DPCC 384.00\n\nMundka, Delhi - DPCC 450.00\n\nNSIT Dwarka, Delhi - CPCB 314.00\n\nNajafgarh, Delhi - DPCC 387.00\n\nNarela, Delhi - DPCC 429.00\n\nNehru Nagar, Delhi - DPCC 446.00\n\nNorth Campus, DU, Delhi - IMD 420.00\n\nOkhla Phase-2, Delhi - DPCC 434.00\n\nPatparganj, Delhi - DPCC 441.00\n\nPunjabi Bagh, Delhi - DPCC 462.00\n\nPusa, Delhi - DPCC 416.00\n\nPusa, Delhi - IMD 407.00\n\nR K Puram, Delhi - DPCC 440.00\n\nRohini, Delhi - DPCC Insufficient data available in last 24 hours. \nShadipur, Delhi - CPCB 355.00\n\nSirifort, Delhi - CPCB 454.00\n\nSonia Vihar, Delhi - DPCC 432.00\n\nSri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 391.00\n\nVivek Vihar, Delhi - DPCC 462.00\n\nWazirpur, Delhi - DPCC 475.00
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top