Mohammadabad - आग लगने से झोपड़ी हुई जलकर राख
मोहम्मदाबाद करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में गुरुवार देर रात आग लगने से कमलेश बिंद की दो झोपड़िया और उन में रखा कुछ आभूषण खाद्यान्न सहित घर गृहस्थी के सामान के अलावा पशुओं के लिए रखा गया ,भूसा आदि भी जलकर नष्ट हो गया, बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझाई जा सकी।
गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में नकली दुल्हन गैंग के 8 आरोपी गिरफ्तार
मुहम्मदाबाद की करीमुद्दीनपुर पुलिस ने नकली दुल्हन गैंग के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों में ठग दुल्हन के नकली पिता, माता, चाची, बहन, भाई, फूफा और मौसा शामिल हैं। मैनपुरी के ईश्वरपुर गांव निवासी रूपेश शाक्य ने आरोप लगाया था कि शादी कराने के नाम पर गैंग ने उनसे एक लाख नकद और आभूषण लेकर ठगी की। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
गाजीपुरः झोपड़ी में लगी आग, झुलसकर महिला की मौत
भांवरकोल थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर कलां के जलालपुर बस्ती में शनिवार को सुबह झोपड़ी में आग लगने से उसमें बुरी तरह झुलसकर रमावती देवी की मौत हो गई। शनिवार को सुबह प्रहलाद राम की झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया जिससे आग विकराल हो गई। आग से दर्जनों झोपड़ी जलकर नष्ट हो गयी।
गाजीपुरः गायत्री महायज्ञ में आहुति डालने पहुंच रहे श्रद्धालु, सुन रहे हैं प्रवचन
मुहम्मदाबाद नगर के कोट शैव मुहल्ला स्थित बल्लभ दास अग्रवाल के अहाते में चल रहे 24 कुंडी शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ विराट युवा उत्कर्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही है. कार्यक्रम में देर शाम हो रहे संगीतमय प्रवचन को सुनने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को सुबह सामूहिक जप ध्यान प्रज्ञा योग के बाद 8:00 बजे से 12:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ और विविध संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ. टोली नायक ओमेश्वर देखमुख ने प्रवचन किया.
मुहम्मदाबाद -भाजपा विधायक स्व.कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
शहादत दिवस पर नगर स्थित शहीद पार्क परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने विधायक स्व.कृष्णानंद राय,श्यामाशंकर राय,रमेश नारायण राय,मुन्ना यादव,शेषनाथ पटेल,अखिलेश राय व निर्भय नारायण उपाध्याय के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किये । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, वीरेंद्र राय,जिला महामंत्री प्रवीण सिंह,पारसनाथ राय,पीयूष राय,आनंद राय मुन्ना,ओम प्रकाश गिरी, आदि शामिल रहे।
मुहम्मदाबाद - छह दिवसीय 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन
मुहम्मदाबाद नगर के कोट शैव टोला मोहल्ला स्थित बल्लभ दास अग्रवाल के अहाते में आयोजित छह दिवसीय 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ व विराट युवा उत्कर्ष महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा और गंगा सद्ज्ञान शोभा यात्रा के साथ हुआ। यात्रा से पूर्व टोली नायक उषा शर्मा व संगत ने गायत्री मंत्र व भजन प्रस्तुत की।इस मौके पर उषा शर्मा,अर्चना सिंह,गायक चंद्र प्रकाश दुबे व मिथलेश दुबे,गणेश प्रसाद पुरुषार्थ, समाजसेविका मीरा राय,मिथिलेश उपाध्याय,सदानंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
गाजीपुर में 28 नवंबर से आयोजित होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व विराट युवा उत्कर्ष महोत्सव
नगर के शैवटोला कोट मुहल्ला स्थित बल्लभ दास अग्रवाल के अहाता में 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक छह दिवसीय 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ और विराट युवा उत्कर्ष महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। रचनात्मक ट्रस्ट के बल्लभ दास अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार को कलश यात्रा और ज्ञान गंगा सद्ज्ञान शोभायात्रा से होगी। इसके बाद सामूहिक जप ध्यान, प्रज्ञा योग, देव पूजन, गायत्री महायज्ञ और संगीत प्रवचन होंगे।
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)- पिकअप के धक्के तीन बाइक पर सवार छह लोग घायल,बाइक क्षतिग्रस्त
इलाके के एन एच 31 स्थित बड़कीबारी गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने ओवरटेक करते समय विपरीत दिशा से आ रहे तीन बाइकों में जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक चला रहे पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। गाजीपुर से भरौली की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप तीन बाइकों को टक्कर मारते सड़क किनारे बांस की खूटी में टकराकर रूक गयी। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। धक्का लगने से पांच लोग घायल तथा एक बच्चे को हल्की चोट आई है।घायलों का इलाज सीएचसी पर कराने के पश्चात जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
मुहम्मदाबाद नगर में अतिक्रमण के चलते जाम की विकराल समस्या
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : मुहम्मदाबाद नगर में जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।लोग जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। नगर के तहसील मुख्यालय से होकर गुजर रहे गाजीपुर-चितबड़ागांव मुख्य सड़क पर दीवानी न्यायालय के पास से लेकर तहसील तिराहा,नगर पालिका गेट होते केशरी मोड़ तक पटरियां अवैध कब्जे से पटी पड़ी है। तहसील गोलंबर से यूसुफपुर बाजार जाने वाली सड़क,बिट्ठल चौराहा,यूसूफपुर मशीनरी रोड,फाटक रोड की पटरियां अतिक्रमण की चपेट में हैं। इससे दिन में बार- बार जाम की समस्या पैदा हो रही है।
अमर बलिदानी 'रामचंद्र मिश्रा की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि'
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : भारत-पाक के बीच वर्ष 1971 में हुए युद्ध के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले मुहम्मदाबाद इलाके के भांवरकोल थानान्तर्गत रेवसड़ा निवासी भारत मां के अमर सपूत रामचंद्र मिश्रा की 53 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन उनके पैतृक गांव रेवसड़ा में किया गया। इस अवसर पर बलिदानी रामचंद्र मिश्र के चित्र पर उनकी पत्नी इंद्रावती तथा भाई रामाश्रय मिश्र सहित अन्य स्वजन के अलावा पुष्प माला अर्पित कर सैकड़ों लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पराली प्रबंधन को लेकर तहसील में हुई बैठक
पराली प्रबंधन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक की देखरेख में कृषि विभाग की ओर से हार्वेस्टर स्वामियों की बैठक हुई। बैठक में पराली जलाने के बजाए उसके उचित प्रबंधन को लेकर जानकारी दी गयी। बैठक में सहायक विकास अधिकारी कृषि नीरज कुमार साहू ने हार्वेस्टर स्वामियों को बताया कि धान की पराली का इन सीटू प्रबंधन कर कृषकों को खेत में तथा सामुदायिक तौर पर कंपोस्ट बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने मुहम्मदाबाद कोतवाली का किया निरीक्षण
मुहम्मदाबाद कोतवाली का पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के कोतवाली पहुंचने पर उन्हें पुलिस के जवानों ने सलामी दी। इसके बाद वह कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कार्यालय, मेस, बैरक आदि को देखा। अभिलेख को देख, उन्होंने प्रभारी निरीक्षक की तारीफ की और कुछ आवश्यक सुधार का भी निर्देश दिया। उन्होंने शस्त्रों व अपराध रजिस्टर का भी जांच किया।
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) - भांवरकोल ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
शिक्षा क्षेत्र भांवरकोल के उच्च प्राथमिक विद्यालय अवथही के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बाराचवर ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील पटेल व भांवरकोल खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलेन्द्र कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। बच्चों द्वारा विशेष प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात मशाल दौड़ के साथ ही खेल-कूद प्रारम्भ हुआ।
मुहम्मदाबाद-सड़क बदला नाले में ,लोगों के आवगमन में हुयी परेशानी
शासन की ओर से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश जारी किया गया है। लेकिन मुहम्मदाबाद नगर में इस आदेश का कोई असर अब तक देखने को नहीं मिल रहा है। मुहम्मदाबाद नगर के शाहनिन्दा से मठिया मुहल्ला होते सेमरा-शेरपुर को जाने वाली सड़क मठिया मुहल्ले के पास टूटकर पूरी तरह नाला में तब्दील हो चुकी है । मुहल्ले के गंदे पानी के निकासी पर नगर पालिका की ओर से कोई व्यवस्था नहीं कराए जाने से पूरा गंदा पानी सड़क पर ही बह रहा है।