
Mohammadabad - आग लगने से झोपड़ी हुई जलकर राख
मोहम्मदाबाद करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में गुरुवार देर रात आग लगने से कमलेश बिंद की दो झोपड़िया और उन में रखा कुछ आभूषण खाद्यान्न सहित घर गृहस्थी के सामान के अलावा पशुओं के लिए रखा गया ,भूसा आदि भी जलकर नष्ट हो गया, बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझाई जा सकी।
गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में नकली दुल्हन गैंग के 8 आरोपी गिरफ्तार
मुहम्मदाबाद की करीमुद्दीनपुर पुलिस ने नकली दुल्हन गैंग के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों में ठग दुल्हन के नकली पिता, माता, चाची, बहन, भाई, फूफा और मौसा शामिल हैं। मैनपुरी के ईश्वरपुर गांव निवासी रूपेश शाक्य ने आरोप लगाया था कि शादी कराने के नाम पर गैंग ने उनसे एक लाख नकद और आभूषण लेकर ठगी की। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
गाजीपुरः झोपड़ी में लगी आग, झुलसकर महिला की मौत
भांवरकोल थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर कलां के जलालपुर बस्ती में शनिवार को सुबह झोपड़ी में आग लगने से उसमें बुरी तरह झुलसकर रमावती देवी की मौत हो गई। शनिवार को सुबह प्रहलाद राम की झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया जिससे आग विकराल हो गई। आग से दर्जनों झोपड़ी जलकर नष्ट हो गयी।
गाजीपुरः गायत्री महायज्ञ में आहुति डालने पहुंच रहे श्रद्धालु, सुन रहे हैं प्रवचन
मुहम्मदाबाद नगर के कोट शैव मुहल्ला स्थित बल्लभ दास अग्रवाल के अहाते में चल रहे 24 कुंडी शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ विराट युवा उत्कर्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही है. कार्यक्रम में देर शाम हो रहे संगीतमय प्रवचन को सुनने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को सुबह सामूहिक जप ध्यान प्रज्ञा योग के बाद 8:00 बजे से 12:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ और विविध संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ. टोली नायक ओमेश्वर देखमुख ने प्रवचन किया.
मुहम्मदाबाद -भाजपा विधायक स्व.कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
शहादत दिवस पर नगर स्थित शहीद पार्क परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने विधायक स्व.कृष्णानंद राय,श्यामाशंकर राय,रमेश नारायण राय,मुन्ना यादव,शेषनाथ पटेल,अखिलेश राय व निर्भय नारायण उपाध्याय के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किये । श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, वीरेंद्र राय,जिला महामंत्री प्रवीण सिंह,पारसनाथ राय,पीयूष राय,आनंद राय मुन्ना,ओम प्रकाश गिरी, आदि शामिल रहे।