Back
गाजीपुर में खेल महोत्सव: 16 सीबीएसई स्कूलों की टीमों की रोमांचक प्रतियोगिता
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय में खेल महोत्सव का मंगलवार की दोपहर 2 बजे भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। महोत्सव की शुरुआत एक रोमांचक क्रिकेट मैच से हुई, जिसमें जिले भर के सीबीएसई स्कूलों की 16 टीमों ने भाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाजीपुर सदर के एसडीएम चंद्रशेखर और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. इकरामुद्दीन सिद्दीकी रहे। दोनों ने उत्साहपूर्वक मैच का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान एसडीएम चंद्रशेखर ने बैटिंग कर खेल महोत्सव का आगाज किया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ranchi, Jharkhand:
बड़कागांव की पूर्व कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के आवास पर चल रही प्रवर्तन निदेशालय की रेड ने राजनीतिक रंग ले लिया है। एक तरफ जहां झारखंड कांग्रेस ने इस रेड को बीजेपी के इशारे पर की जा रही कार्रवाई बताया है वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इस आप को बी बुनियाद बताया है भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के तहत प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई कर रही है लेकिन कांग्रेस का यह बयान यह बताता है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्हें हार का एहसास हो गया है इसीलिए इस कार्रवाई को बिहार विधानसभा से जोड़कर देखा जा रहा है।
बाइट...अशोक बड़ाइक,बीजेपी प्रवक्ता
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
बार संघ ने सौंपा एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन एसडीएम कार्यालय सहित चार अदालत और नगर पालिका जर्जर भवन में संचालित
खानपुर के पास आवंटित भूमि में मिनी सचिवालय बनाये जाने की मांग
बाड़ी में कार्य की अधिकता को लेकर खुले एक और एडीजे कोर्ट
बाड़ी,धौलपुर-
बाड़ी बार एसोशिएशन द्वारा उपखंड अधिकारी भगवत शरण त्यागी को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम सोपा गया है। उक्त ज्ञापन में बार संघ ने मांग की है कि वर्तमान में जिस जर्जर भवन में चार अदालत और एसडीएम कार्यालय चल रहे हैं वह गिरासू हालत में है। पीडब्ल्यूडी विभाग उसे कंडम घोषित कर चुका है। वह कभी भी धराशाई हो सकती है । ऐसे में मुख्यमंत्री से मिनी सचिवालय या नवीन न्यायालय भवन बनाए जाने की मांग की गई है।
बार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कौशिक ने बताया की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा है। जिसमें मांग की है की बड़ी उपखंड अधिकारी कार्यालय,कोर्ट आफिस और आवास के साथ नगर पालिका कार्यालय एवं ईओ आवास और तीन एसीजेएम कार्यालय,एक एमजेएम कार्यालय के साथ एडीजे कोर्ट,एपीपी ऑफिस,ट्रेजरी ऑफिस,राजस्व अभिलेख ऑफिस जिस भवन में संचालित हैं। वह धौलपुर रियासत काल की करीब 200 वर्ष पुरानी इमारत है। उक्त भवन वर्तमान में पूरी तरह जर्जर अवस्था में है। इसके छज्जे और कई दीवारें पूर्व में धराशाई हो चुकी हैं। बारिश के दौरान इनसे पानी टपकता है। दीवारों से मिट्टी गिरती है।
जिसको लेकर अति शीघ्र समस्या के समाधान की जरूरत है। ऐसे में खानपुर मीणा तालाबशाही के पास जो 19 बीघा भूमि न्यायालयो के लिए स्वीकृत है। उसमें नवीन भवन बनाया जाए और अस्थाई रूप से किसी दूसरे स्थान पर व्यवस्था की जाए। जिससे कोई जनहानि नहीं हो।
बार संघ द्वारा उक्त समस्या के साथ न्यायिक कार्य की अधिकता को देखते हुए बाड़ी उपखंड पर एक और अतिरिक्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट एडीजे संख्या दो,खुलवाये जाने की मांग की है साथ में आंगई थाना और सोने का गुर्जा थानों का क्षेत्राधिकार बाड़ी न्यायालय कोर्ट के अधीन करने की मांग की है। क्योंकि दोनों थानों के केस वर्तमान में सरमथुरा न्यायालय के अधीन है जो बाड़ी से 30 किलोमीटर दूर है।
बाइट 1 मुकेश कौशिक बाड़ी बार संघ अध्यक्ष
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-चौरासी
हेडलाइन- शराब तस्करी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, 11 माह से चल रहा था फरार
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है | आरोपी पिछले 11 माह से फरार चल रहा था | पुलिस ने 24 अगस्त 2024 को शराब से भरी एक कार को जब्त किया था | पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि चौरासी थाना पुलिस ने 24 अगस्त 2024 को पाडली के पास शराब से भरी एक कार को जब्त किया था वही कार से 45 कार्टन शराब के बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था | पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने कार मालिक मावली निवासी जमनालाल का नाम भी तस्करी में शामिल होना बताया था | जिस पर पुलिस आरोपी जमनालाल की भी तलाश कर रही थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था | इधर मुखबिर के जरिये मिली सुचना पर आरोपी जमनालाल को पुलिस ने उदयपुर से गिरफ्तार किया है | पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
जिसमें लोगों ने नोहा और शहनाई का नजराना पेश किया गया जहां हकीकत मनो ने अपनी अपनी मन्नतें उत्तारी जिसमें दुलदुल को दूध पिलाया गया। जुलूस दाल मंडी नई सड़क काली महाल लल्लापुरा फातमान चेतगंज कबीर चौराहा लोहटिया कोयला बाजार चौहटन लाल खान पठानी टोला पक्की महल चौक होते हुए आज दाल मंडी में कच्ची सराय इमामबाड़े में समाप्त हुआ। छोटे बड़े शाहिद बाबू खान हैप्पी भाई अतीक खान आरिफ सिद्दीकी पप्पू सुजैन गब्बर तमाम लोग मौजूद रहे
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- मारपीट का फरार ईनामी बदमाश गिरफ्तार, 15 माह से फरार चल रहा था एक हजार रुपए का ईनाम बदमाश
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की रामसागड़ा थाना पुलिस ने शराब के लिए पैसों नहीं देने पर मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है | बदमाश पर एक हजार रूपये का ईनाम था ओर वह पिछले 15 माह से फरार चल रहा था | पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के रामसागडा थानाधिकारी गोपाल नाथ ने बताया कि लोडवाडा निवासी प्रभुलाल ननोमा ने 24 मार्च 2024 को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी | रिपोर्ट में बताया था कि 23 मार्च की रात्रि में 7 लोगो ने उनकी दुकान पर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर उन्होंने झगड़ा किया। इसके बाद रात में आरोपी प्रभुलाल के घर में घुस गए और परिवार के सदस्यों से मारपीट की। इस हमले में प्रभुलाल की मां सहित कई लोग घायल हुए। इस मामले में पुलिस ने पहले ही बद्री डामोर, कमलेश, राहुल रोत, प्रवीण डामोर, संदीप खराड़ी और टीकूं खराड़ी को गिरफ्तार कर लिया था। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया था। मुख्य आरोपी रमेश डामोर फरार हो गया था।
पुलिस ने रमेश की गिरफ्तारी के लिए 1000 रुपए का इनाम घोषित किया था। वह थाने के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था। पुलिस की विशेष टीम ने निगरानी के बाद उसे वजेला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा में हो रही झमाझम बारिश से कई क्षेत्रों में जलभराव,
घरों में भी घुसा बारिश का पानी,
बांकीमोंगरा स्थित SECL कालोनी का नाली पानी से लबालब,
नाली की पानी बह रहा सड़को पर,
नियमित सफाई नहीं होने की वजह से मनोरंजन मंदिर के सामने भी जलभराव,
मँदिर परिसर बना तालाब....
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी में पिछले बारह घण्टे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिला अस्पताल परिसर मिनी तालाब में तब्दील हो गया है वहीं कई मकानों और दुकानों में भी नालियों का पानी घुस गया है।बारिश ने नगर परिषद के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है।वहीं पानी निकासी के लिए जेसीबी बुलाई गई है।
0
Share
Report
Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- प्रदेश के विशेष जनजातियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं,, लेकिन सूरजपुर जिले की हकीकत कुछ और बयां कर रही हैं,, सूरजपुर जिले का एक ऐसा इलाका जहां राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो जनजाति बड़ी संख्या में निवास करते हैं, लेकिन आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी आज तक इस इलाके में बिजली, सड़क, पानी और स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच सकी है,, 6 महीने पहले सरगुजा सांसद और सूरजपुर जिले के अधिकारियों का काफिला जब पहली बार इन इलाकों में पहुंचा था तब स्थानीय लोगों की उम्मीदें जगी थी, लेकिन 6 महीने बाद जब दूसरी बार सरगुजा के सांसद इस इलाके में पहुंचे तब भी वहां की तस्वीर मैं कोई बदलाव नहीं हुआ,, जिसको देखकर सांसद महोदय भड़क गए और संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई,,
वी ओ -- सूरजपुर जिले के ओडगी ब्लॉक का बड़वानी गांव,, इस गांव में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पण्डो जनजाति के लोग सैकड़ो की संख्या में निवास करते हैं,, आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी आज यह गांव मूलभूत सुविधा बिजली, सड़क,पानी, स्कूल और अस्पताल जैसी सुविधाओं से वंचित हैं,, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने ग्रामीणों की स्थिति का जायजा लेने जब इनके बीच पहुंचे तो बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके पास पहुंचकर अपनी समस्या से रूबरू कराया,,
बाइट -- हीरामती पण्डो, महिला
बाइट -- देव मन प्रशाद, ग्रामीण
वी ओ -- जब सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज इस गांव में पहुंचे और यहां की स्थिति देखा तो वह अधिकारियों पर भड़क उठे और उनको जमकर फटकाई लगाई,, उन्होंने भी यह माना कि इस इलाके में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है,, खुद सांसद ग्रामीणों से मिलने के लिए ट्रैक्टर चलाकर उनके पास पहुंचे,, सांसद ने बताया कि इस गांव में 200 से अधिक पण्डो जनजाति का लोग निवास करता है,, वह 6 महीने पहले भी इस गांव में आए थे और इनके सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया था,, लेकिन 6 महीने बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है,, आज भी गांव में स्कूल न होने की वजह से लगभग 61 बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं,, जिसको लेकर उन्होंने तत्काल इन बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का निर्देश दिया,,
बाइट -- एंबियंस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए,,,
बाइट -- चिंतामणि महाराज,, सांसद सरगुजा
वी ओ -- सूरजपुर का बड़वानी गांव शासन और प्रशासन को उनके विकास के दावों को आईना दिखाने के लिए काफी है,, जहां एक ओर पूरा देश आजादी का अमृत काल मना रहा है, वही आज भी यहां विशेष जनजाति के इन लोगों को के लिए हर रोज जिंदगी जीना किसी संघर्ष से कम नहीं है,,
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
Bhupendra Singh
9414632252,8290232252
कोटा: स्कूल में कलमा पढ़ाने का मामला गरमाया, विश्व हिंदू परिषद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन थाने में दी शिकायत
एंकर..कोटा में एक स्कूल में प्रार्थना के दौरान बच्चों से कलमा पढ़वाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विश्व हिंदू परिषद ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि स्कूल बच्चों से कलमा पढ़वाकर उनका धर्मांतरण करवाना चाहता है, जो धार्मिक सहिष्णुता और शिक्षा की मर्यादा के खिलाफ है। परिषद ने इस मामले को लेकर बोरखेड़ा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
इसके अलावा, परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी को भी इस प्रकरण से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है। परिषद का कहना है कि यदि इस मामले में शीघ्र व ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम ने शहर में शिक्षा संस्थानों में धार्मिक गतिविधियों को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
बाइट 01 योगेश नरवाल बजरंग दल जिला अध्यक्ष
0
Share
Report
Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
डेयरी संचालक द्वारा व्यापारियों से लाखों की ठगी कर हुआ फरार , व्यापारियों ने पुलिस थाने में की शिकायत , नगर के 20 व्यापारियों से 45 से 50 लख रुपए ठगी का लगाया आरोप ।
बेमेतरा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ में डेयरी संचालक दुर्गेश गुप्ता पर 45 से 50 लाख रुपये ठगी का आरोप है , उसने अपने जान पहचान वाले करीब 20 व्यापारियों से पारिवारिक समस्या और व्यापारियों को लेनदेन के नाम पर लाखों रुपए लिया गया । व्यापारियों को द्वारा रुपए वापस मांगने पर आजकल का समय मांगते हुए ताल दिया जाता था , व्यापारियों के द्वारा करीबन सालभर से रुपए वापस मांगने पर भी रुपये नही मिले है अब डेयरी संचालक व्यपारियों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया है । डेयरी संचालक दुर्गेश गुप्ता के फरार होने के बाद नवागढ़ के व्यापारियों ने पुलिस थाना नवागढ़ पहुंचकर शिकायत दर्ज करते हुए रुपए दिलाने की मांग कर उचित कार्यवाही की मांग किया है ।
बाइट सानू गांधी व्यपारी
बाइट 2 सत्यम ताम्रकार
0
Share
Report