Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghazipur232330

एसपी ने किया दिलदार नगर थाना का निरीक्षण, दिए निर्देश

Nov 29, 2024 12:07:03
Usia, Uttar Pradesh

दिलदारनगर- पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने थाना दिलदारनगर का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी द्वारा थाना परिसर, थाना कार्यालय, CCTNS कार्यालय, भोजनालय, बैरक, मालखाना, हवालात, शौचालय, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्र, अपराध रजिस्टर आदि को चेक किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जमानियां व थानाध्यक्ष दिलदारनगर अशोक मिश्रा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JJJAYESH JAGAD
Nov 24, 2025 09:45:17
Akola, Maharashtra:छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या पुतळ्याच्या उद्घाटनानंतर राज ठाकरे यांचे पुत्र अमित ठाकरे यांच्यावर दाखल झालेल्या गुन्ह्याला राष्ट्रवादी काँग्रेसचे आमदार अमोल मिटकरी यांनी विरोध दर्शवला आहे. पुतळ्यावर धूळ असल्याने अमित ठाकरे यांच्या व्यक्त केलेली भावना ही शिवप्रेमातून आलेली प्रतिक्रिया असून, त्यावरून गुन्हा दाखल करणे अनावश्यक असल्याचे मत मिटकरी यांनी मांडले. शिवप्रेमींच्या भावनांना समजून घेण्याची गरज सर्वांनी ओळखावी, असे आवाहनही त्यांनी केले. राष्ट्रवादीचे अमोल मिटकरी आणि राज ठाकरे यांच्यात राजकीय पातळीवर शाब्दिक खंडन सुरू असले तरी, शिवभक्तीच्या मुद्द्यावरून मिटकरी यांनी अमित ठाकरे यांच्या कृतीचे समर्थन केले आहे.
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Nov 24, 2025 09:42:49
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 09:41:59
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 24, 2025 09:40:11
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में यातायात नियमों का पालन न करने वालों को सबक सिखाने और जागरूक करने के लिए वाराणसी पुलिस और व्यापार मंडल ने मिलकर एक अनूठी मुहिम चलाई। शहर में बिना हेलमेट चला रहे दर्जनों लोगों को पुलिसकर्मियों ने रोका, उन्हें फूलों की माला पहनाई, और मुफ्त में हेलमेट वितरित किया। इस दौरान उन्हें यातायात नियमों के प्रति सतर्क किया गया। वाराणसी में लगातार यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बिना हेलमेट वाले चालकों को माला पहनाकर और हेलमेट देकर 'सचेत' किया गया। इस अभियान के तहत दिव्यांगजनों को भी हेलमेट देकर जागरूक किया गया। वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने बताया कि कई लोगों को हेलमेट देकर उन्हें जागरूक किया गया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को दुर्घटनाओं से बचाना और उन्हें यह समझाना है कि हेलमेट उनकी सुरक्षा के लिए कितना ज़रूरी है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 24, 2025 09:39:35
Sikar, Rajasthan:सीकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक। बैठक में मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश। सड़कों और पेयजल बिजली स्वास्थ्य समस्या को लेकर भी बैठक में हुई चर्चा। जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक। सीकर जिले की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण के जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश; टूटी हुई सड़कों की मरमत के लिए स्वास्थ्य बिजली पेयजल की समस्या को लेकर भी बैठक में अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया। जिला कलेक्टर ने कहा कि अगली बैठक में विभागों की प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त जिलाकलेक्टर भावना शर्मा विद्युत, पीडब्ल्यूडी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
17
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 24, 2025 09:39:04
CHANDI, Harnaut, Bihar:नई सरकार के गठन के अभी सिर्फ एक सप्ताह ही हुए हैं, लेकिन इसी बीच सरकार पर गरीबों के सामने नई मुसीबत खड़ी करने के आरोप लगने लगे हैं। रहुई प्रखंड स्थित सोनसा पंचायत के शिवनंदन नगर में दशकों से रह रहे सैकड़ों परिवार बेघर होने की कगार पर पहुँच गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने इन सभी परिवारों को हटाने का नोटिस जारी किया है, जिसके बाद मामला राजनीतिक रूप से गर्मा गया है। शिवनंदन नगर में निवास कर रहे ये सभी परिवार कई दशको से यहां रह रहे हैं। लेकिन हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने इन्हें अतिक्रमणकारी बताते हुए 26 नवंबर तक हट जाने का नोटिस जारी कर दिया। इसी का विरोध करते हुए सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने जिला सम hemmालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्य सड़क मार्ग को भी कुछ देर के लिए जाम कर दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा नेता शिवकुमार यादव ने आरोप लगाया कि रहुई प्रखंड के अंचलाधिकारी की मिलीभगत से दलित परिवारों को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भूमिहीनों को पाँच डिसमिल जमीन देने का वादा किया था, लेकिन आज तक जमीन नहीं मिली। जमीन दिए बिना ही इन गरीब परिवारों को बस्ती से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। भाकपा ने मांग की कि जब तक राज्य सरकार 20-20 के समूह में योग्य श्रेणी की जमीन और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराती, तब तक किसी भी दलित परिवार को यहां से नहीं हटाया जाए। पार्टी ने कहा कि गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान करना बंद किया जाए और स्थायी पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
81
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 24, 2025 09:38:41
Jaipur, Rajasthan:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर नजर आई एक घड़ी… और चर्चा पूरे देश में हो रही है, एक ऐसी घड़ी, जिसके ड dial में लगा है 1947 का असली एक रुपए का सिक्का—वही सिक्का, जिस पर भारत का वॉकिंग टाइगर बना है… एक प्रतीक, एक कहानी… और एक इतिहास। ये घड़ी बहुत खास है इसका डायल सिर्फ धातु नहीं बल्कि आजादी के दौर की एक धरोहर है। 1947 का यह असली सिक्का पहले ऑथेंटिकेट किया जाता है, फिर हर सिक्के की अपनी यात्रा, अपनी कहानी… और वही कहानी बदलती है एक प्रीमियम टाइमपीस में। घड़ी का 43mm केस, 316L स्टेनलेस स्टील, जापानी मियोटा ऑटोमैटिक मूवमेंट फ्रंट और बैक दोनों तरफ सैफायर क्रिस्टल, ये वो चीजें हैं, जो इस घड़ी को भारतीय कारीगरी और मॉडर्न इंजीनियरिंग का परफेक्ट मेल बनाती हैं। कंपनी का कहना है कि हर कॉइन वॉच ‘वन ऑफ इट्स काइंड’ होती है, क्योंकि हर सिक्के की उम्र, बनावट और कहानी अलग होती है। यही वजह है कि इस घड़ी को सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं, बल्कि एक आर्ट पीस माना जाता है। जो पीएम ने घड़ी पहनी उसकी कीमत 55 हजार रुपए है। PM Modi के पहनने के बाद इस घड़ी को देश ही नहीं, विदेशों में भी लोकप्रियता मिली है। कंपनी के पास ऑर्डर और इनक्वायरी बढ़ी, और सबसे बड़ी बात—एक भारतीय ब्रांड ने अपनी कारीगरी को ग्लोबल मंच पर पेश किया। तो चाहे बात हो आजादी के दौर की भारतीय कला की… या प्रीमियम इंजीनियरिंग की यह घड़ी उन सबका संगम है। और इसी वजह से प्रधानमंत्री की कलाई पर चमकी यह जयपुर की कारीगरी आज दुनिया भर में भारत की पहचान बन रही है。
53
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 24, 2025 09:38:28
Banka, Bihar:Anchor-जमीनी विवाद में बहा खून तीन लोगों का सिर फोड़ा Vo-बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के सादपुर इटवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी नंदन राय, शिवचरण राय, केदार राय का प्राथमिक उपचार रेफरल अमरपुर अस्पताल में किया गया। ज़ख्मियों ने बताया की स्थानीय भूषण महतो ने उनके घर के पीछे जमीन खरीदारी कर ली है जबकि उक्त जमीन पर उन लोगों ने भी जमीन मालिक को ब्याना दिया था। बीते तीन-चार दिनों से विपक्षियों के द्वारा नशे में धुत होकर गाली-गलौज की जा रही थी। आज सुबह गाली गलौज का विरोध किया तो भूषण महतो, रोहित महतो, रामशाही महतो, जगलाल महतो, अरविंद महतो सहित अन्य ने लाठी डंडा से हमला बोल दिया, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गए। मामले को लेकर बताया कि थाना में लिखित शिकायत की जाएगी।
73
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 24, 2025 09:38:13
Deoghar, Jharkhand:बिहार विधानसभा में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद आज बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा का पूजा अर्चना किया इस दौरान उन्होंने झारखंड में SIR को लेकर दिए गए बयान पर इरफान अंसारी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि इरफान अंसारी जैसे लोग असंवैधानिक बातें करते हैं जिनके लिए कानून ही काफी है इरफान अंसारी से उन्होंने जवाब मांगते हुए पूछा कि SIR का मतलब उन्हें पता है SIR का मतलब ही है मतदाताओं के सूची में संशोधन ऐसे मतदाता जो मर चुके हैं क्या उनका मतदाता सूची में नाम रहना चाहिए ऐसे मतदाता जो भारतीय नहीं है और मतदाता सूची में है क्या उनको मतदाता सूची में रहना चाहिए इस तरह से कई सवाल इरफान अंसारी से मंत्री ने पूछा है इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ सबको देते हैं यहां हर किसी की मनोकामना पूर्ण होती है बिहार चुनाव के पहले बाबा मंदिर पहुंचे थे और आज बिहार चुनाव जीतने के बाद फिर बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इस बार युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया है और युवाओं का रोजगार पहली प्राथमिकता होगी।
52
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 24, 2025 09:37:58
Munger, Bihar:मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे  अंतर्गत आज असरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किया रोड शो मुंगेर तारपुर विधानसभा से जीत के बाद  पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर पहुंचे जहां वे आज दूसरे असरगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रोड शो किया।उपमुख्यमंत्री सबसे पहले असरगंज नगर पंचायत स्थित जलालाबाद राज बरेली दुर्गा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे मुख्य बाजार की ओर रवाना हुए और जनता का अभिनंदन स्वीकार करते हुए भव्य रोड शो की शुरुआत की।रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और “सम्राट चौधरी ज़िंदाबाद” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। उपमुख्यमंत्री का काफिला जलालाबाद से निकलकर मुख्य बाजार, विक्रमपुर, आदर्श मामई, बलुआई, चोरगांव, ढोलपहाड़ी, अमैया, छोटी मरगप्पा और बड़ी मरगप्पा होते हुए आगे बढ़ा। पूरे मार्ग में लोगों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता का प्यार ही उनकी असली ताकत है, और वे विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेगी。
76
comment0
Report
Advertisement
Back to top