Back
MD Haider Ali
Ghazipur232330blurImage

Gazipur - दिलदारनगर की पुलिस ने दो वारंटियों को भेजा जेल

MD Haider AliMD Haider AliDec 07, 2024 12:51:27
Usia, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने के अभियान के तहत दो वांछित अपराधियो को उ0नि0 हंसराज मिश्रा द्वारा टिम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। अपराधियों के नाम  महगू चौहान,मंटू बताए जा रहे है। अपराधियों को ग्राम दिलदारनगर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

0
Report
Ghazipur232330blurImage

एसपी ने किया दिलदार नगर थाना का निरीक्षण, दिए निर्देश

MD Haider AliMD Haider AliNov 29, 2024 12:07:03
Usia, Uttar Pradesh:

दिलदारनगर- पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने थाना दिलदारनगर का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी द्वारा थाना परिसर, थाना कार्यालय, CCTNS कार्यालय, भोजनालय, बैरक, मालखाना, हवालात, शौचालय, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्र, अपराध रजिस्टर आदि को चेक किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जमानियां व थानाध्यक्ष दिलदारनगर अशोक मिश्रा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

0
Report
Ghazipur232330blurImage

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लड़कियों ने मारी बाजी, प्रथम स्थान नरगिस बानो, द्वितीय पर नाहिदा,खुशबू

MD Haider AliMD Haider AliNov 24, 2024 16:01:59
Dildarnagar Fatehpur Baza, Uttar Pradesh:

गाजीपुर की दिलदारनगर अंतर्गत उसिया गर्ल्स कॉलेज मे संस्था लोक सेवा समिति मोहनिया दिलदारनगर से संबंध अशोक कोचिंग द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को मेडल पहनकर पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

0
Report