Back
मनरेगा को लेकर विपक्ष के विरोध पर जखनिया विधायक ने बोला हमला,कहा राम का नाम लेने में क्या बुराई?
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में आज उस समय उत्साह का माहौल देखने को मिला, जब सुभासपा से जखनिया विधायक बेदी राम का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। योगी सरकार में क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने विधायक को सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक बेदी राम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए मनरेगा और उसके नाम परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया। इस दौरान विधायक बेदी राम ने मनरेगा के नाम परिवर्तन को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष जब सत्ता में था, तब भी मनरेगा था, लेकिन उस समय भारी भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने मनरेगा में सुधार और अपडेट किया है। पहले मनरेगा में 100 दिन का काम था, अब कुल मिलाकर 185 दिन का प्रावधान है। इसमें 125 दिन मनरेगा के और 60 दिन किसानों की फसल की बुवाई-कटाई से जुड़े होते हैं। अब अगर सात दिन में मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ तो ब्याज देना होगा। पैसा सीधे खाते में जाएगा और एआई तकनीक से निगरानी होगी। विधायक बेदी राम ने कहा कि पिछली सरकारों में मनरेगा के नाम पर एक ही गड्ढे को बार-बार खोदकर भुगतान किया जाता था, लेकिन अब एआई तकनीक के जरिए इसकी जांच होगी और पूरी पारदर्शिता रहेगी। उन्होंने कहा कि ‘वीबी जी राम जी’ योजना में कोई भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा। मनरेगा के नाम परिवर्तन पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी “हे राम” कहा था, ऐसे में राम का नाम जोड़ने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने विपक्ष पर केवल राजनीति करने का आरोप लगाया। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, सिर्फ चिल्लाने का काम करता है। पिछली सरकारों में इतना भ्रष्टाचार था कि सड़क बनी भी नहीं और भुगतान हो गया। मनिहारी ब्लॉक की एक सड़क कई बार पास हुई, लेकिन बनी योगी आदित्यनाथ के शासन में।
इस दौरान विधायक बेदी राम ने अपने कार्यशैली का जिक्र करते हुए कहा कि वह सप्ताह में चार से पांच दिन कार्यालय में बैठकर सुबह सात बजे से जनसुनवाई करते हैं और तब तक बैठते हैं, जब तक सभी लोगों की समस्याएं नहीं सुन लेते। उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में प्रतिदिन 100 से 200 लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि जखनिया विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से आठ से दस मुख्य मार्गों के साथ कई पुल-पुलियों को स्वीकृति दिलाई गई है, जिनमें से कई का निर्माण पूरा हो चुका है। विधायक ने बताया कि सैदपुर से आजमगढ़ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर रायपुर बाजार के पास जर्जर पुलिया के निर्माण के लिए सिंचाई मंत्री से बात की गई है, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। अगले पांच से छह महीनों में पुलिया का निर्माण पूरा हो जाएगा। साथ ही रायपुर क्षेत्र में बेसो नदी पर पुल समेत 4 अन्य पुलों की स्वीकृति और बजट भी मिल चुका है, जिस पर जल्द काम शुरू होगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Daranagar, Saini, Uttar Pradesh:शातिर मोहम्मद सकील, हबीब उल्ला घायल
कुल 7 आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी की 2 भैंसें, 2 तमंचे, कारतूस बरामद
घायल जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती
मंझनपुर थाना के कोरो रोड पर हुई मुठभेड़
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report