दिलदारनगर नगर पंचायत के अध्यक्ष अविनाश जयसवाल ने अपनी बेटी आशवी के जन्मदिन पर एक नई पहल की। उन्होंने अपनी मां और बेटी के नाम पर "आशा आशवी हॉस्पिटल" का उद्घाटन किया। रविवार को हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम में वाराणसी के न्यूरो सर्जन अविनाश चंद ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने बताया कि यह अस्पताल स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है, जहां इलाज, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड और अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
दिलदारनगर में जन्मदिन पर अस्पताल का उद्घाटन, स्थानीय लोगों के लिए सौगात
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लड़कियों ने मारी बाजी, प्रथम स्थान नरगिस बानो, द्वितीय पर नाहिदा,खुशबू
गाजीपुर की दिलदारनगर अंतर्गत उसिया गर्ल्स कॉलेज मे संस्था लोक सेवा समिति मोहनिया दिलदारनगर से संबंध अशोक कोचिंग द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को मेडल पहनकर पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर-मोंगलांबीर गांव के बीच स्थित ताल(तालाब ) के बाहा किनारे रविवार की शाम एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान ससुराल वालों ने विनोद कुमार पटेल (38) के रूप में की। विनोद शादी समारोह में ससुराल आया था और रविवार सुबह से लापता हो गया। शव के पास से संदिग्ध सामान पुड़िया मे बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
बेलसर के बीआरसी परिसर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में अधूरा दिव्यांग शौचालय घास फूस झाड़ियों से घिरा है। विद्यालय में नामांकित 186 बच्चे व छह महिलाओं समेत आठ शिक्षक कार्यरत हैं। राजेश शुक्ला ने बताया कि दो साल पूर्व इस शौचालय का निर्माण के समय में यह क्षेत्र नगर पंचायत में आ गया। तभी से निर्माण अधूरा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक सीमा सिंह ने शौचालय निर्माण को लेकर सम्बंधित को पत्र लिखा है। EO अनुराग शुक्ला ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
जनपद के थाना बाबुगढ़ में आज बड़े हर्षोउल्लाश के साथ अनोद कुमार एस एस आई बाबुगढ़ का जन्मदिन मनाया। एस एच ओ विजय कुमार गुप्ता के साथ समस्त स्टाप ने हापुड थाना बाबुगढ़ में तैनात एस एस आई के पद पर तैनात अनोद कुमार का समस्त स्टाप दुवारा 55 वां जन्मदिन मनाया गया। अपने मृदुल स्वभाव के धनी अनोद कुमार ने एस एच ओ बाबुगढ़ व समस्त स्टाप के साथ मिलकर केक काटा ओर सभी को धन्यवाद, इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नेशनल सचिव सुरेन्द्र शर्मा व उनके पत्रकार भी मौजूद रहे।
रुरा थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर मामूली झगड़ा फसाद हो गया था। वहीं दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया गया। थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि दो महिलाओं पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
श्री गणेश संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिढिन कौडिया में प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें दिनेश्वर प्रसाद शुक्ला को अध्यक्ष व बिन्द नाथ को उपाध्यक्ष चुना गया। चुनाव के लिए नामित पर्यवेक्षक अरुण कुमार तिवारी के उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुआ।साथ ही व्याकुल किशोर मिश्र को प्रबंधक, शीतला प्रसाद मिश्र को निरीक्षक, राम अक्षयबर शुक्ला ,डॉ जटाशंकर मणि, बंशीधर मिश्र को सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के करकापुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक और ऑटो की भिंड़त में बड़ा हादसा हुआ। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि ऑटो सवार महिला और बच्चे समेत आधा से ज्यादा लोग भी घायल हो गए। टक्कर के बाद ऑटो नियंत्रित होकर खंड में जाकर जिसमें सभी सवारों को गंभीर चोटे आई हैं शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था परिवार।
श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दतिया पहुंचे। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने पीतांबरा मंदिर पहुंचकर मां बगलामुखी की पूजा अर्चना एवं वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक किया। तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि हम झारखंड सीट को जीते हैं और महाराष्ट्र के चुनाव की हार की समीक्षा करेंगे। वर्तमान में बिहार में होने वाले 2025 के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मां पीतांबरा देवी से आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं।