गाजीपुर के सदर कोतवाली पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं लक्ष्मी कुशवाहा और राजमती रानी हैं जिन्हें कांशीराम आवास आदर्श बाजार से दोपहर 3 बजे पकड़ा गया। घटना 17 मई 2025 की है, जब सीतापुर निवासी चंद्रिका प्रसाद ने अपने बेटे कोविद की आत्महत्या की शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी। पिता का आरोप था कि बेटे की शादी के बाद से उसकी पत्नी और सास ने उसे मानसिक रूप से तंग किया, अपमानित किया और पैसों की मांग करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
टीचर और कवि रजनीश गंगवार ने योगी सरकार पर साधा निशाना
योगी सरकार को बताया पाखंड में डूबी सरकार
योगी सरकार कावड़ यात्रा को बढ़ावा देकर पाखंड फैला रही- रजनीश गंगवार
योगी सरकार शिक्षालय बंद करके मंदिरालय खोल रही- रजनीश गंगवार
सरकार की ऐसी नीतियों के खिलाफ बुद्धिजीवी लोगों को सड़को पर आना चाहिए- रजनीश गंगवार
कवि रजनीश गंगवार की योगी सरकार को चुनौती
रजनीश गंगवार नगर पालिका परिषद बहेड़ी के भारत सरकार में है ब्रांड एम्बेसडर
एबीवीपी में है रजनीश गंगवार नगर अध्यक्ष
रजनीश गंगवार NSS के भी है अधिकारी
रजनीश गंगवार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हिंदी साहित्य में है PHD
उनकी कविता कावड़ ढोकर कोई डीएम एसपी नहीं बन सकता
कावड़ ले जाने वाले सुल्फा गांजा पीकर करते है बबाल पर शुरू हुआ है विवाद
कवि रजनीश गंगवार के खिलाफ बहेड़ी थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा हो चुका है दर्ज
हिंदू संगठन आज करेंगे कवि रजनीश गंगवार की गिरफ्तारी की मांग
सोशल मीडिया पर रजनीश गंगवार को मिल रहा है खुलकर समर्थन
कई संगठन उनके समर्थन में भी आए।
बाइट रजनीश गंगवार, आरोपी टीचर
खाटूश्यामजी सीकर
नरेश मीणा ने बाबा श्याम के दर्शन कर नवाया शीश,
एंकर
उपचुनाव में एसडीएम के थप्पड़ मामलें में और 13 नवम्बर 2024 को उपद्रव आगजनी में आठ माह जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आए नरेश मीणा ने सीकर जिले के खाटूश्यामजी पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए।
। खाटूधाम में बाबा श्याम के दर्शन कर चांदी का छत्र चढ़ाकर पुजा अर्चना की।
रींगस सीकर
महिला श्रद्धालु से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
सीकर जिले के रींगस में किराए के विवाद को लेकर खाटूश्याम जी दर्शन करके लौट रही महिला श्रद्धालु से मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सवारी जीप चालक असलम खान निवासी अखेपुरा को गिरफ्तार किया और वाहन को 38 पुलिस एक्ट में जब्त किया। आरोपी ने महिला श्रद्धालु से मारपीट की थी।
1607ZMP _RJN _MURDER _R
एंकर। राजनादगांव जिले के बाग नदी थाना अंतर्गत तीन साल पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक के भाई और भाभी को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाग नदी थाना अंतर्गत ग्राम चारभाठा में जली अवस्था में शव मिला था ।जिसकी जिसकी शिनाख्ति के प्रयास पुलिस द्वारा किए जाते रहे ।पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि गांव से एक युवक लापता है और उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज नहीं है। पुलिस ने युवक के माता पिता का डी एन ए टेस्ट कराया जिसमे मृतक की शिनाख्त महेंद्र कपूर पारधी के रूप में हुई।मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की जिसमे मृतक के भाई अनिल पारधी और भाभी कांति पारधी पुलिस को गुमराह करते रहे ।पुलिस ने जब दोनों का नार्को टेस्ट कराना चाहा तो दोनो ने नार्को टेस्ट करवाने से मना कर दिया ।तब पुलिस की दोनो पर शक हुआ और पुलिस की कड़ाई से पूछताछ पर दोनों टूट गए।दोनो ने ही महेंद्र की हत्या कर शव को जलाकर फेंकने की बात कबूल करते हुए बताया कि महेंद्र हर रोज शराब पीकर घर में गाली गलौंच और मारपीट करता था इसी से तंग आकर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
बाइट। राहुल देव शर्मा ASP
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - बारिश का कहर: जामुदाग पंचायत में ढहे मिट्टी के घर, कई परिवार खुले आसमान के नीचे।
एंकर- राँची ज़िले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लगातार बारिश ने गरीबों की ज़िंदगी को बेघर कर दिया है।
सोनाहातु प्रखंड के जामुदाग पंचायत में बीते कई दिनों से हो रही बारिश ने कई परिवारों की छतें छीन ली हैं। पंचायत के कई गांवों में मिट्टी के घर बारिश में पूरी तरह ढह चुके हैं, और कई घर अब भी गिरने की कगार पर हैं, जिन्हें लकड़ी की बल्लियों के सहारे किसी तरह टिकाकर रखा गया है।
इन हालात में लोग बेहद दयनीय स्थिति में जीने को मजबूर हैं। कुछ परिवारों को पंचायत भवन और स्कूलों में अस्थायी तौर पर शरण दी गई है, लेकिन कई अब भी टपकती छतों और कीचड़ भरे कमरों में अपनी ज़िंदगी समेटे बैठे हैं।
इसी पंचायत में एक पैर से विकलांग छोटू मछुआ जैसे लोग हैं, जिनका मिट्टी का घर कभी भी ढह सकता है, लेकिन आज तक उन्हें न अबुआ आवास योजना का लाभ मिला है और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना का।
स्थिति और भी चिंताजनक तब हो जाती है, जब कुछ घरों के अंदर ज़मीन के नीचे से पानी फूटता है। यह पानी धीरे-धीरे पूरे घर में भर जाता है, जिससे रहना नामुमकिन हो जाता है।
पंचायत की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 और 2024-25 में अब तक कुल 279 घरों को प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास योजना का लाभ मिल चुका है, लेकिन अब भी कई पात्र और ज़रूरतमंद परिवार ऐसे हैं जो योजना से वंचित हैं।
जिसमें जानकारी के अनुसार, पूरे सोनाहातु प्रखंड में अभी भी करीब 6 हज़ार परिवार ऐसे हैं जो आवास की प्रतीक्षा सूची में हैं। यानि यह संकट सिर्फ जामुदाग पंचायत का नहीं है। पूरे प्रखंड में गरीबी, उपेक्षा और आपदा की यह कहानी बिखरी पड़ी है।
प्रशासन के लिए यह सिर्फ एक रिपोर्ट नहीं, बल्कि चेतना जागरूकता है। क्योंकि बारिश का मौसम अभी और बाकी है, और अगर अब भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो नुकसान सिर्फ छतों का नहीं, ज़िंदगियों का होगा।
जी न्यूज बिहार-झारखंड इस ज़मीनी सच्चाई को आप तक लाता रहेगा, क्योंकि हमारा वादा है, राज्य की हर आवाज़ को उसकी पहचान दिलाने का।
बाईट - ग्रामीण जामुदाग।
बाईट - ग्रामीण जामुदाग।
बाईट - ग्रामीण जामुदाग।
बाईट - ग्रामीण जामुदाग।
सलग - Mango / 16 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VST
एंकर इंट्रो--पाकुड़ -विदेशों में झारखंडी आम मचा रही धूम...पाकुड़ से भेजा गया है सऊदी अरब में आम...पाकुड़ जिले के आम का स्वाद अब सऊदी अरब के लोग खूब ले रहे है...सऊदी अरब के जेद्दा और रियाद के आम मेले में पाकुड़ जिले से भेजी गई आम्रपाली प्रजाति की 250 किलो आम खूब बिकी है...बताते चले की बीते 12 जुलाई को डीसी मनीष कुमार की पहल पर पाकुड़ जिले की आम्रपाली प्रजाति की 250 किलो आम को सऊदी अरब भेजा गया था...ओर अब वहां आयोजित आम मेले में पाकुड़ की आम खूब बिक रही है...लोग आम को खूब पंसद कर रहे है... जहाँ से गौरवान्वित करने वाली तस्वीर आयी है...धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तत्वावधान में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 250 केजी आम्रपाली आम को भेजा गया था....
बताया की पाकुड़ जिले के लिए गौरवान्वित पल है की सऊदी अरब के दो शहरों (जेद्दा और रियाद) में 14 से 17 जुलाई तक मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है...इस फेस्टिवल में पहली बार झारखंड के पाकुड़ जिला एवं जमशेदपुर जिला का आम दिखा...उपायुक्त मनीष कुमार ने इस उपलब्धि को लेकर सभी मनरेगा टीम को सधन्यवाद दिया...उन्होंने कहा कि मनरेगा द्वारा संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से जो आम बागवानी शुरू की है, यह मौका इसी की वजह से आया है...भारत सरकार की संस्था एग्रीकल्चर प्रोसेस एक्सपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया (अपेडा) के माध्यम से निर्यात की प्रक्रिया पूरी की गई है...सऊदी अरब में यह आम वहां के लोगों के बीच पसंद किया जा रहा है जो किसानों के लिए सकारात्मक संकेत है...आने वाले वर्षों में इस किस्म के आम का निर्यात बढ़ाने पर कार्ययोजना तैयार किया जाएगा ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और किसान सबल बन सके...उपायुक्त ने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम्रपाली और मल्लिका किस्म की आम लगाई जा रही है जो दशहरी और नीलम का संकर नस्ल है...इस आम की खासियत है कि यह पकने के बाद भी 10 से 15 दिनों तक बढ़िया रहता है और खराब नहीं होता...यह गुद्देदार एवं स्वादिष्ट होता है...किसानों के बीच यह आम खासा लोकप्रिय है ओर इसकी बिक्री कर अच्छे दाम दिलाने में मददगार है...इस वर्ष भी पंद्रह सौ लाभुकों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य पर कार्य किया जा रहा है...उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में पाकुड़ शहर को भारत के नक्शे में विदेशियों के द्वारा आम के लिए खोजा जाएगा...
पाकुड़ डीसी मनीष कुमार ने 250 केजी आम्रपाली आम से भरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर सऊदी अरब के लिए रवाना किया है...धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तत्वावधान में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 250 केजी आम्रपाली आम को भेजा है....250 केजी आम्रपाली आम का निर्यात पाकुड़ जिला के पाकुड़ एवं हिरणपुर प्रखंड से सऊदी अरब के लिए डीसी मनीष कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया...डीसी मनीष कुमार के द्वारा इस तरह के एक्सपोर्ट निरन्तर जारी रखने हेतु क़ृषि उत्पादब बाजार समिति के अधिकारी एवं एक्सपोर्टरों को निर्देशित किया है...ताकि पाकुड़ ज़िलें के किसानो को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिल सके और उनके उपजों का बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके...
एभीबी : दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया गया है। पुलिस फिलहाल शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह घटना बगोदर थाना क्षेत्र के अटका अंतर्गत लच्छीबागी की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नव विवाहिता का शव जब्त कर लिया है। गिरिडीह में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना को लेकर कोडरमा के डोमचांच अंतर्गत मसनोडीह निवासी मृतका की मां विमला देवी के द्वारा बगोदर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा गया है कि दो महीने पूर्व ही उसने अपनी बेटी सुमित्रा कुमारी का विवाह बगोदर थाना क्षेत्र के अटका अंतर्गत लच्छीबागी निवासी शुभम मेहता के साथ की थी। शादी समारोह डोमचांच स्थित शिवशक्ति धाम में संपन्न कराया गया था। दान- दहेज व हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ शादी कराई गई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ससुरालवालों के द्वारा एक बाइक की मांग की जाने लगी थी। कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति खराब रहने के कारण मैं बाइक देने में असमर्थ थी। इसे लेकर ससुरालवाले बेटी के साथ मारपीट और प्रताड़ित कर रहे थे। बेटी सुमित्रा फोन पर बराबर मुझसे इस बात की शिकायत किया करती थी। आरोप है कि सुमित्रा के साथ मारपीट कर हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था। उसके गर्दन पर जख्म के निशान भी है। पति शुभम कुमार, ससुर पप्पू मेहता, सास मुन्नी देवी के अलावा पार्वती मोसोमात एवं खुशी कुमारी को आरोपी बनाया गया है। बताया जाता है कि मृतका के पति शुभम कुमार मूक- बधिर है। आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल दो आरोपी मृतका के पति शुभम मेहता और उसकी सास मुन्नी देवी को गिरफ्तार किया गया है।
बाईट : मृतक की माँ
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज में रेस्टोरेंट में घुसकर की मारपीट, शराब की बोतल से हमला, CCTV में कैद हुई घटना
लोकेशन-1607ZUP_MGHJ_CCTV_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महराजगंज ज़िले में सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुन्सेरवां गांव स्थित आशा रेस्टोरेंट मे कुछ युवकों ने अचानक रेस्टोरेंट में घुसकर मारपीट की। हमलावरों ने एक कर्मचारी पर शराब की बोतल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद रेस्टोरेंट संचालक ने सोनौली कोतवाली में तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमलावर बिना किसी उकसावे के रेस्टोरेंट में घुसे और उपद्रव मचाया। घटना से स्थानीय व्यापारियों और आमजन में भय का माहौल है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें तहरीर प्राप्त हो चुकी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : फायरिंग मामले में गिरफ्तारी न होने पर भड़के स्थानीय, गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौकी का घेराव
एंकर : तीर्थनगरी के शांत वादियों में खुले आम फायरिंग करने होने से अशांति का माहौल बन गया है। जिसके बाद स्थानीय लोग काफी दहशत में है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि फायरिंग करने वाले रूड़की निवासी युवकों और उनको संरक्षण देने वाले पार्षद की जल्द ही गिरफ्तारी हो, हालांकि इस बीच पुलिस आरोपी पार्षद और उसके साथी के फरार होने की बात कह रही है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो आंदोलन और चक्का जाम जैसा बड़ा कदम उठाया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
बाइट : अंकित रावत ( स्थानीय युवक )
बाइट : संजीव चौहान ( जिला पंचायत सदस्य, श्यामपुर )
बाइट : शिशुपाल राणा ( वरिष्ठ उप निरीक्षक, कोतवाली ऋषिकेश)
बारह साल के मासूम ने फाँसी लगाकर दी जान
दादी की डाट से परेशान होकर मासूम ने किया आत्महत्या
ड्यूटी से लौटी मां, लटकता मिला इकलौते बेटे का शव
दोपहर में खेलता देख दादी ने डांटा था, जांच में जुटी पुलिस
हनुमंत विहार थाना क्षेत्र का मामला
NH 30 हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा. देर रात रीवा के मुख्य बाईपास में 10 किलोमीटर लगा लंबा जाम।
हाइवा और ट्रेलर की हुई आपस में जोरदार टक्कर । ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर मौत। हाइवा और ट्रेलर हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया जाम... ड्राइवर का शव ट्रेलर में फंस जाने के कारण ट्रेलर के आगे के हिस्से को काटकर निकाला गया शव...
ड्राइवर के शव को पीएम के लिए भेजा संजय गांधी अस्पताल।
चोरहटा थाना क्षेत्र के बायपास की घटना।
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ का खतरा लोगों के बीच मंडराने लगा है। वही गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण कटाव भी शुरू हो चुका है। वही गंगा का कटाव शुरू होने के बाद गांव के लोग काफी भयभीत है।वहीं गंगा नदियों का जलस्तर में एकाएक वृद्धि होने लगा है। एकाएक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा लोगों को सताने लगा है। वही कटाव के कारण जमीन गंगा में समा गया है। आपको बताते हैं कि बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघरा प्रखंड के मधुरापुर दक्षिणबाड़ी टोला गंगा घाट सहित कई गंगा घाटों के पास गंगा में हो रहे अप्रत्याशित कटाव से स्थानीय लोग काफी भयभीत है। गंगा नदी के पानी बढ़ाने के बाद कटाव होने से लोग रात-रात भर जाकर रहने को मजबूर है। इस कटाव से स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीने से इस क्षेत्र में कटाव शुरू है। लेकिन जिला प्रशासन अभी तक किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं की है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि महीना दिन से कटाव हो रही है।लेकिन ज्योही गंगा का जलस्तर बढ़ा है त्यों ही कटाव काफी अत्यधिक होने लगा है। जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हो रही है।इस कटाव की सूचना स्थानीय अधिकारी को भी दिया गया एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रचारित किया गया है। लेकिन अधिकारी के द्वारा राहत बचाव का कोई भी कार्य नहीं किया गया। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित है। कटाव स्थल पर सैकड़ो की संख्या में हमेशा स्थानीय ग्रामीण एकत्रित रहते हैं। कटाव का जायजा महिला आयोग के पूर्व सदस्य सह जदयू नेत्री रीना चौधरी ने भी लिया। वहीं मौके पर पहुंचे टीम प्रियम के संयोजक प्रियम रंजन ने स्थानीय ग्रामीणों से बात की और फोन के माध्यम से कई अधिकारियों से भी बातचीत किया। बातचीत होने के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस कंपनी को कटाव राहत काम करने की जिम्मेदारी दी गई थी। वह कंपनी कार्यस्थल पर नहीं पहुंच रही है । आधिकारिक वैकल्पिक तरीके से काम में लगे हुए हैं। राहत कार्य में जुटे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीण राजीव सिंह, सिकंदर सिंह सहित दर्जनों लोग काफी आक्रोशित दिखे और इन लोगों ने कहा कि गंगा की जलधारा काफी तेज है ,धार की रफ्तार काफी अधिक है।यदि तुरंत स्थाई कार्य नहीं शुरू होगा तो यह गांव देखते ही देखते काट के गंगा नदी के कटाव में गिर जाएगा।
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
मुरैना-मुरैना- अन्नदाता पर खाद का संकट,,
मुरैना में खाद की एक बार फिर दिखी समस्या,,
खाद लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े किसान,,
सुबह 4 बजे से ही खाद वितरण केंद्रो पर पहुंचकर लाइनों में लगे किसान,,
बारिश के बाद फसल की बोबनी के लिए किसानो को खाद की जरूरत,,
जौरा खाद वितरण केंद्र का मामला,,
भोपाल
राजधानी में देर रात बुजुर्ग का ड्रामा
कलेक्ट्रेट गेट के सामने किया हंगामा
कलेक्टर गेट के सामने लगे होर्डिग पर चढ़ा
पुलिस ने समझाइश देकर नीचे उतारा
नशे में बताया जा रहा था बुजुर्ग
कोहेफिजा थाना इलाके का मामला
मुरैना- मुरैना में बदमाशों का आतंक,
परचून दुकानदार पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने बोला हमला,,
दुकानदार पर पथराव कर फेंकी कांच की बोतलें,,
दहशत बनाने के लिए की फायरिंग,,
फ्री में समान नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पाद,,
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, ,
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान रोड की पूरी घटना,,