Back
पाकुड़ के आम ने सऊदी अरब में मचाई धूम!
SPSohan Pramanik
FollowJul 16, 2025 04:36:25
Pakur, Jharkhand
सलग - Mango / 16 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VST
एंकर इंट्रो--पाकुड़ -विदेशों में झारखंडी आम मचा रही धूम...पाकुड़ से भेजा गया है सऊदी अरब में आम...पाकुड़ जिले के आम का स्वाद अब सऊदी अरब के लोग खूब ले रहे है...सऊदी अरब के जेद्दा और रियाद के आम मेले में पाकुड़ जिले से भेजी गई आम्रपाली प्रजाति की 250 किलो आम खूब बिकी है...बताते चले की बीते 12 जुलाई को डीसी मनीष कुमार की पहल पर पाकुड़ जिले की आम्रपाली प्रजाति की 250 किलो आम को सऊदी अरब भेजा गया था...ओर अब वहां आयोजित आम मेले में पाकुड़ की आम खूब बिक रही है...लोग आम को खूब पंसद कर रहे है... जहाँ से गौरवान्वित करने वाली तस्वीर आयी है...धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तत्वावधान में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 250 केजी आम्रपाली आम को भेजा गया था....
बताया की पाकुड़ जिले के लिए गौरवान्वित पल है की सऊदी अरब के दो शहरों (जेद्दा और रियाद) में 14 से 17 जुलाई तक मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है...इस फेस्टिवल में पहली बार झारखंड के पाकुड़ जिला एवं जमशेदपुर जिला का आम दिखा...उपायुक्त मनीष कुमार ने इस उपलब्धि को लेकर सभी मनरेगा टीम को सधन्यवाद दिया...उन्होंने कहा कि मनरेगा द्वारा संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से जो आम बागवानी शुरू की है, यह मौका इसी की वजह से आया है...भारत सरकार की संस्था एग्रीकल्चर प्रोसेस एक्सपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया (अपेडा) के माध्यम से निर्यात की प्रक्रिया पूरी की गई है...सऊदी अरब में यह आम वहां के लोगों के बीच पसंद किया जा रहा है जो किसानों के लिए सकारात्मक संकेत है...आने वाले वर्षों में इस किस्म के आम का निर्यात बढ़ाने पर कार्ययोजना तैयार किया जाएगा ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और किसान सबल बन सके...उपायुक्त ने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम्रपाली और मल्लिका किस्म की आम लगाई जा रही है जो दशहरी और नीलम का संकर नस्ल है...इस आम की खासियत है कि यह पकने के बाद भी 10 से 15 दिनों तक बढ़िया रहता है और खराब नहीं होता...यह गुद्देदार एवं स्वादिष्ट होता है...किसानों के बीच यह आम खासा लोकप्रिय है ओर इसकी बिक्री कर अच्छे दाम दिलाने में मददगार है...इस वर्ष भी पंद्रह सौ लाभुकों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य पर कार्य किया जा रहा है...उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में पाकुड़ शहर को भारत के नक्शे में विदेशियों के द्वारा आम के लिए खोजा जाएगा...
पाकुड़ डीसी मनीष कुमार ने 250 केजी आम्रपाली आम से भरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर सऊदी अरब के लिए रवाना किया है...धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तत्वावधान में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 250 केजी आम्रपाली आम को भेजा है....250 केजी आम्रपाली आम का निर्यात पाकुड़ जिला के पाकुड़ एवं हिरणपुर प्रखंड से सऊदी अरब के लिए डीसी मनीष कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया...डीसी मनीष कुमार के द्वारा इस तरह के एक्सपोर्ट निरन्तर जारी रखने हेतु क़ृषि उत्पादब बाजार समिति के अधिकारी एवं एक्सपोर्टरों को निर्देशित किया है...ताकि पाकुड़ ज़िलें के किसानो को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिल सके और उनके उपजों का बेहतर मूल्य प्राप्त हो सके...
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement