Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghazipur233001

गाजीपुर: टॉप-10 अपराधी उमेश यादव गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

Nov 20, 2024 02:03:30
Ghazipur, Uttar Pradesh

गाजीपुर के नंदनगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार शाम सिरगीथा के पास से जनपद के टॉप-10 अपराधियों में शामिल उमेश यादव उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। सपा डॉ. इरज राजा के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उमेश यादव को एक अवैध देशी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उमेश यादव कुसुम्हीखुर्द गांव का रहने वाला है और जनपद स्तर का पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KPKomlata Punjabi
Nov 03, 2025 11:41:19
Mandi, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में सदर मंडी की ग्राम पंचायत हटोण में जमीन धंसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। शनिवार तड़के लगभग 3 बजे जोरदार धमाके के साथ गांव में एक विशालकाय गड्ढा पड़ गया, गड्ढा ग्रामीण के घर से लगभग 20 मीटर की दूरी पर बना है, जिसके चलते स्थानीय घरों की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं। स्थिति को देखते हुए लोगों ने घर को खाली कर दिया है, और रात गुजारने के लिए घर से बाहर दूसरी जगह पर जाना पड़ रहा है, क्षेत्र में इससे पहले भी दो बार ऐसे गड्ढे पड़ चुके हैं। पहले दोनों गड्ढे हटोण सड़क के पास बने थे, लोगों ने एनएचएआई और फोरलेन निर्माणाधीन कंपनी को कसूर बार ठहराया है और प्रशासन पर भी अनदेखी के आरोप लगाए...
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 03, 2025 11:41:04
Patna, Bihar:Bihar के भविष्य के लिए चुनाव निर्णायक है: RJD से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि 1952 के बाद यह पहला चुनाव इतना क्रिटिकल है, यह सिर्फ सत्ता बदलने का नहीं, बल्कि बदलाव का चुनाव है; यह तय करेगा कि बिहार किस दिशा में जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को अब 'सौतेला व्यवहार' नहीं चाहिए। मनोज झा ने कहा हमें गुजरात से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बिहार के साथ भेदभाव अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुजरात में निवेश की बातें होती हैं जबकि बिहार में सिर्फ श्रमिक भेजने की चर्चा होती है—शाह और मोदी को याद रखना चाहिए कि गुजरात उनकी नहीं बल्कि बापू और सरदार पटेल की धरती है। मनोज झा ने तेजस्वी यादव के रोजगार वाले वादे का जिक्र करते हुए कहा कि जब तेजस्वी ने हर घर सरकारी नौकरी का नारा दिया तो कई लोगों ने शक जताया, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि जब इंटेंट होगा तो कंटेंट भी होगा; उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो पांच साल की अवधि में हर साल रोजगार दिए जाएंगे। मनोज झा ने दावा किया कि 'तेजस्वी यादव ना होते तो बिहार में नौकरी चुनावी मुद्दा ही नहीं बनता'—आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को 10,000 रुपए तक बांटे जा रहे हैं; उन्होंने कहा मैं खुद चुनाव आयोग गया था और यह सबूतों के साथ कहा कि चुनाव के वक्त पैसे बांटे जा रहा हैं, जैसे ही चुनाव खत्म होता है पैसा बंद। मनोज झा ने कहा 14 नवंबर के बाद बिहार से संविदा शब्द खत्म हो जाएगा और इस पर कानून लाया जाएगा; माइक्रो फाइनेंस जैसी कंपनियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी; झा ने घोषणा की कि महागठबंधन की सरकार बनी तो 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और 50 लाख रुपए का बीमा जनप्रतिनिधियों को दिया जाएगा; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा वे बहुत हल्की बातें करते हैं, भाषा की गरिमा नहीं रखते—मैंने कई प्रधानमंत्री देखे हैं पर ऐसा स्तर पहले कभी नहीं देखा।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 03, 2025 11:40:39
Prayagraj, Uttar Pradesh:किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां और भवानी मां ने दिया इस्तीफ़ा, किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर देश विरोध तत्त्वों को संरक्षण देने का लगाया आरोप。 प्रयागराज महाकुंभ में सुर्खियों में रहे किन्नर अखाड़े में बगावत का दौर तेज हो गया है। पहले आचार्य ऋषि दास ने किन्नर अखाड़े से खुद को अलग किया तो वहीं अब kinnar अखाड़े की महामंडलेश्वर रहीं कौशल्यानंद गिरी उर्फ टीना मां और भवानी मां ने किन्नर अखाड़े से इस्तीफा दे दिया है। कौशल्यानंद गिरी ने इस्तीफा देते हुए किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी देश विरोधी तत्वों से घिरी हैं, किन्नर अखाड़ा अपने मूल उद्देश्य से भटक गया है। इस लिए उन्होंने अब किन्नर अखाड़े से खुद को अलग करने का फैसला किया है। कौशल्यानंद गिरी ने महामंडलेश्वर पद के साथ किन्नर अखाड़े से इस्तीफा देते हुए नए अखाड़े के गठन का भी ऐलान किया है। कौशल्यानंद गिरी ने कहा कि 4 नवंबर को सनातनी किन्नर अखाड़े का गठन किया जाएगा। जिसमें देशभर के किन्नर शामिल होंगे। वहीं भवानी मां ने भी किन्नर अखाड़े से खुद को अलग किया है, उन्होने कहा है कि किन्नर अखाड़ा अब अपने उद्देश्य से भटक गया है, इस लिए सनातनी किन्नर अखाड़े का गठन किया जा रहा है। 4 नवंबर को सनातनी किन्नर अखाड़े का गठन किया जाएगा, जिसमें कौशल्यानंद गिरी को आचार्य महामंडलेश्वर के पद पर पट्टाभिषेक किया जाएगा। इसमें देश के कई राज्यों से किन्नर समाज के लोग शामिल होंगे。
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 03, 2025 11:40:08
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 03, 2025 11:39:52
Pendra, Chhattisgarh:दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया/ पेंड्रा / हाथी दल मरवाही वन मंडल पहुँचे और पिछले तीन दिनों से वन मंडल में विचरण कर रहे हैं. मरवाही वन मंडल आते ही हाथियों के दल ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है और किसानो की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है. पिछले तीन दिनों से वन मंडल में हाथियों ने 18 ग्रामीणों के धान की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है और फसलों को रौंद भी दिया है. 10 हाथियों की आमद से ग्रामीण दहशत में हैं. फिलहाल हाथियों का दल मरवाही वन मंडल के ढपनीपानी होते हुए श्रृंगारबहरा में मौजूद है. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग हाथियों के लोकेशन की जानकारी नहीं दे रहा है न ही मुनादी करा रहा है, ऐसे में अचानक हाथियों के पहुंचने से वे दहशत में आ जाते हैं. जनप्रतिनिधि भी वन विभाग के रवैया से आक्रोशित हैं जबकि वन विभाग मुनादी कराने का दावा कर रहा है. इस बीच हाथियों की अठखेलियां भी देखने को मिली जब हाथी पानी से भरे बांध में जल क्रीड़ा करने पहुंच गया और काफी देर तक पानी में खेलता रहा. इन दिनों 10 हाथियो का दल मरवाही वन मंडल में मौजूद है, वन मंडल के ग्रामीण और खेतिहर इलाके में हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं. धान की फसल पककर तैयार होने को है, ऐसे में धान की फसल हाथियों के निशाने पर है. 10 हाथियों का दल जिस खेत में उतरता है वह फसलें चौपट कर देता है, धान की फसल के नुकसान से किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है. किसान न सिर्फ दहशत में हैं बल्कि फसल नुकसान भी झेलने को मजबूर हैं; किसानों का कहना है कि हाथी न सिर्फ उनके धन की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि उड़द, सरसों एवं बाड़ियों में तैयार की गई सब्जियों को भी हाथी चट कर रहे हैं. हमने मौके पर जाकर हाथियों द्वारा किए गए नुकसान को देखा; ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिन्होंने वन विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि वन विभाग सूचना नहीं दे रहा है जिससे हाथियों के आने की सूचना नहीं मिल पा रही है. हाथियों के अचानक धमकने से ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए भागते हैं. हाथियों से हो रहे नुकसान से ग्रामीण आक्रोशित हैं और वन विभाग के रवैये के कारण भी किसान आक्रोशित हैं. बाइट पुन्नी लाल मेश्राम पीड़ित किसान. वॉक थ्रू विथ बाइट किसान जन प्रतिनिधि. वहीं मरवाही वन मंडल के अधिकारियों का कहना है कि वह लगातार मुनादी कर रहे हैं और फसल से होने वाले नुकसान का प्रकरण तैयार कर रहे हैं.
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 03, 2025 11:39:13
Haldwani, Uttar Pradesh:बनारस में विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली की तैयारियों के बीच नाव संचालन को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। प्रशासन की सख्ती और सघन चेकिंग अभियान के बाद बड़ी संख्या में नावों को अनफिट करार दिए जाने से नाविकों में भारी रोष है। नाविकों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो वे देव दीपावली के दिन नाव संचालन ठप कर देंगे, जिससे लाखों पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मात्र 6 नावों को 'फिट' पाए जाने से नाविक आक्रोशित देव दीपावली पर सुरक्षा के मद्देनज़र नगर निगम, जल पुलिस, आईडब्ल्यूएआई (IWAI), आरटीओ (RTO) और एनडीआरएफ (NDRF) समेत विभिन्न विभागों ने दशाश्वमेध, अस्सी, रविदास, और राजघाट जैसे प्रमुख घाटों पर नावों की क्षमता, मज़बूती, लाइफ जैकेट, फायर सेफ्टी, और लाइसेंस की सघन जांच शुरू की है।अब तक 150 से अधिक नावों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से हैरान करने वाली बात यह है कि मात्र 6 नावें ही चलने योग्य पाई गई ہیں। जिस नाव को क्लियरेंस दी जा रही उन पर बाकायदा हरे रंग के पेंट से नाव की क्षमता लिख कर सही का निशान लगाया जा रहा है। जबकि जिन नावों को क्लियरेंस नहीं दी जा रही उन पर केरसीया रंग से माइनस का निशान लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि नाविकों को कल तक का समय दिया गया है जिसमें उन्हें नावों के लाइसेंस एवं सुरक्षा नियमों को लागू करना होगा। बड़ी संख्या में नावों को अनफिट घोषित किए जाने से नाविक समाज में उबाल है। उनका मुख्य आरोप है कि पिछले एक साल से लाइसेंस रिन्यू नहीं किए गए हैं, जिसके कारण उनके पास वैध कागजात नहीं हैं। नाविकों ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए देव दीपावली के दिन नावों का संचालन पूर्ण रूप से बंद करने की धमकी दी है। यह धमकी ऐसे समय में आई है जब देश-विदेश के लाखों पर्यटक गंगा के घाटों से इस alौकिक दृश्य का दीदार करने के लिए काशी पहुंचते हैं। > नाविकों का स्पष्ट ऐलान है कि यदि इसी प्रकार उनकी नावों को अनफिट करार दिया गया और लाइसेंस नवीनीकरण की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे अपने विरोध स्वरूप देव दीपावली पर सेवाएं बंद कर देंगे। > नाविकों के इस कदम से पर्यटन व्यवसाय को बड़ा झटका लग सकता है और प्रशासन के लिए देव दीपावली की तैयारियों के बीच एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. WKT- दशाश्वमेध घाट से चेकिंग अभियान के दौरान नावों पर निशान लगाते अधिकारियों के साथ. बाइट- अधिकारियों के बयान.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 03, 2025 11:38:55
Farrukhabad, Uttar Pradesh:गंगा तट पर आस्था का पर्व... और उसके स्वागत की तैयारी में प्रशासनिक हलचल। कार्तिक पूर्णिमा पर निकलने वाले श्रद्धालु शवों की बची हुई जली हुई लकड़ी के ऊपर से गुजरेंगे गंगा तक पहुंचाने का रास्ता बनाने के लिए जिला प्रशासन शवो की जली हुई लड़कियों को बिछाकर उनके ऊपर से बना रहा रस्ता जहां कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान कर पवित्र होने पहुंचेंगे लोग वहीं जिन लड़कियों से सब जलाए गए उन्हें बिछा दिया घाटों की दुर्दशा देखकर जिलाधिकारी ने जताई कड़ी नाराजगी... कहा—श्रद्धालुओं की सुविधा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आस्था के इस महापर्व पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए उमड़ेंगे, ऐसे में प्रशासन के लिए सबसे पहले प्राथमिकता—सुरक्षा और सफाई। जिलाधिकारी बोले—सुंदरीकरण और विकास के लिए 50 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। फिलहाल, स्थानीय संसाधनों से जितना बेहतर हो सकता है, उतना किया जा रहा है। लेकिन हैरान कर देने वाली तस्वीर यह रही... जहां चिता में प्रयोग हुई लकड़ियों से बना दिया गया श्रद्धालुओं के लिए रास्ता। दृश्य ने न सिर्फ प्रशासन को चिंतित किया, बल्कि सवाल भी खड़े किए कि क्या संसाधनों की कमी के बीच आस्था की राह इतनी कठिन हो गई है?
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 03, 2025 11:38:31
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज सिंधी समाज ने सोमवार को जगदलपुर में गुस्सा जाहिर करते हुए आक्रोश रैली निकाली, इसे पहले कोतवाली चौक में सिंधी समाज के द्वारा सभा का आयोजन किया गया यहां विभिन्न समाज प्रमुखों ने सिंधी समाज का समर्थन किया, इसके बाद कोतवाली चौक से सिंधी समाज के दौरा आक्रोश रैली निकाली गई, कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा, इस दौरान सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने कहा अगर शासन प्रशासन उनकी मांग के अनुरूप 5 नवंबर तक अमित बघेल की गिरफ्तारी नहीं करता है तो 6 नवंबर को सिंधी समाज उग्र आंदोलन करते हुए शहर बंद करेगा ।
0
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Nov 03, 2025 11:38:02
Forbesganj, Bihar:अररिया के फारबिसगंज विधानसभा को सिकटी विधानसभा से जोड़ने वाला कौवाचार भाग में स्थित पुल धंस गया। जबकि इस पुल का निर्माण 2019 में ही कराया गया था।यह पुल फारबिसगंज विधानसभा के कौवाचार में परमान नदी पर स्थित है।पुल के निर्माण के बाद लोगों के आवागमन का यह प्रमुख साधन रहा।129 मीटर लंबी इस पुल का निर्माण 3.5 करोड़ रूपये की लागत से हुआ था, पुल के बीच के पाया के धंस जाने के कारण इनके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है।फारबिसगंज और कुर्साकांटा ब्लॉक के बीच में यह पुल है।आपको बता दें कि सिकटी में बकरा नदी पर 12 करोड़ रूपये की लागत से बना पुल जून 2023 को गिरकर ध्वस्त हो गया था। बकरा नदी पर बने इस पुल का उद्घाटन होना था, लेकिन उद्घाटन से पहले ही करोड़ों की लागत से बना यह पुल धड़ाम से गिर गया।वह पुल सिकटी प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया घाट पर पुल का निर्माण किया गया था।पुल का तीन पिलर नदी में धंस गया था और पुल गिर गया।वहीं दूसरी ओर तीन साल के भीतर ही पुनः एकबार फिर पुल का पाया धंस जाने को लेकर पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 03, 2025 11:37:42
Munger, Bihar:पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रोड शो, भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को मुंगेर पहुंचीं, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय के समर्थन में भव्य रोड शो किया。 रोड शो की शुरुआत कोणार्क मोड़ से शुरू हुई, जो गोला चौक, शादीपुर रोड, जुबली बेल चौक, पहुंचे वहीं अचानक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रोड शो कार्यक्रम को छोड़ सीधे पटना के लिए रवाना हो गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री के रोड शो से अचानक जाने के बाद एनडीए के कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी देखी गई वहीं जुबली बेल चौक से होते हुए NDA प्रत्याशी कुमार प्रणय गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, दीनदयाल चौक, आजाद चौक, पीएनबी चौक और सोनार पट्टी होते हुए एनडीए गठबंधन कार्यालय (जैन धर्मशाला) में जाकर संपन्न हुआ पूरे मार्ग में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और भाजपा महिला मोर्चा की सदस्याएं शामिल हुईं। समर्थकों ने उत्साहपूर्वक नारेबाजी करते हुए पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल को गर्मा दिया。 इस दौरान स्मृति ईरानी ने लोगों से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशी कुमार प्रणय को भारी मतों से विजयी बनाएं और बिहार में एनडीए गठबंधन की मजबूत सरकार बनाने में सहयोग करें।रोड शो के दौरान जगह-जगह स्मृति ईरानी के प्रति लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 03, 2025 11:37:12
Firozabad, Uttar Pradesh:करोड़ों रुपए के मालिकों की तलाश ANC - लोग अपनी जमा पूंजी सुरक्षित रखने और उसमें वृद्धि के लिए बैंकों में जमा कराते हैं। कई लोग हैं जो महीने में कई बार जाकर अपने खाते में लेनदेन की जानकारी करते हैं, लेकिन देश में लाखों ऐसे बैंक खाते है जो सालों से ऑपरेटिव नहीं है और इन खातों में एक लाख चौरासी हजार करोड़ रुपए जमा है जो बैंकों के लिए सर दर्द बना है। इस जमा पैसे को उनके सही वारिस या व्यक्ति तक पहुंचे सरकार इसके लिए बैंको द्वारा जगह जगह कैंप लगाये जा रहे है ताकि यह पैसा आरबीआई में जाने से बच सके और खाता धारकों के पास पहुंच जाए। यू पी के फिरोजाबाद जिले में भी 3.30 लाख खाताधारक ऐसे हैं, जो खातों में धनराशि जमा करके भूल गए या उनकी मृत्यु हो गई हैं। फिरोजाबाद जिले में जमा धनराशि लगभग 88 करोड़ रुपए है! उन्होंने 10 वर्षों या उससे अधिक समय से कोई लेनदेन नहीं किया है, जिससे इनके खातों में जमा राशिआब रिजर्व बैंक आफ इंडिया के पास भेजने की तैयारी थी लेकिन RBI ने अब बैंकों को निर्देश दिए हैं कि इन खातों की खोजकर धनराशि की निकासी या खातों का संचालन कराया जाए। इसके लिए जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों से अपने पुराने खातों के बारे में जानकारी कर बैंक से संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है ताकि उनकी जमा रकम वापस की जा सके। अब देखना यह होगा कि बैंकों की यह मुहिम कितना रंग लाती है और अपना पैसा भूल चुके खाता धारक कितने जागरूक होकर बैंक से पैसा लेकर जा सकते हैं।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 03, 2025 11:36:40
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना वायरल खबर पन्ना टाइगर रिजर्व के मुख्य पर्यटन गेट मंडला व्याख्यान केंद्र म्यूजियम में उस समय सैलानियों का हुजूम उमड पड़ा जब एक ”रसल वाइपर” सर्प एक कोने में शांत बैठा दिखा । यह सर्प लगभग 5 फिट लंबाई का था। हालांकि किसी को उसने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और सैलानी लगातार उसकी फोटो और वीडियो बनाते नजर आए । जैसे ही जानकारी टाइगर रिजर्व प्रबंधन को लगी तुरंत ही रेस्क्यू टीम को बुला कर सर्प को सुरक्षित जंगल में छुड़वाया गया। इस सर्प के बारे में जानकारों ने बताया कि यह जहरीला लेकिन दिन के समय शांत रहता है । घात लगाकर night में हमला कर सकता है। यहां की महिला कर्मचारी ने बताया कि जब दरवाजा खोला गया तो सर्प पहले से बैठा था , किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 03, 2025 11:36:26
Noida, Uttar Pradesh:अखिलेश का योगी पर चुनावी प्रहार योगी को बताया इकरंगी,इंडिया अमेरिका के टैरिफ वार पर अखिलेश ने बजवाई तालियाँ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रघुनाथपुर में चुनाव सभा को संबोधित की... रघुनाथपुर में विधायक ओसामा बन रहे है...क्योंकि बिहार नोजवान सरकार बन रही है...नई सरकार बनने जा रही है... भाजपा के लोग उपलब्धि नही बता पा रही है...20 बिहार और 11 साल दिल्ली की सरकार के हिसाब किताब का चुनाव है बिहार में... हम भरोसा दिलाने आये है तेजस्वी को अनुभव देंगे... अखिलेश ने योगी को बताया इकरंगा...एक पड़ोसी आये थे इकरंगा है...वो बहुरंगी लोगो को पसंद नही करते... भाजपा बंडल राज नही चलेगा...भ्रष्टाचार से कमाए पैसों का बंडल... अमेरिका के भारत को आंख दिखाने पर अखिलेश ने लोगो से बजवाई तालियां... अब अमेरिका धमका रही है विश्व गुरु को...जो दुनिया को सबसे ताकत वर कह रहे थे उन्हें अमेरिका धमका रहा है...अमेरिका धमका रहा है टैरिफ लगाना चाहता है... भाजपा ने पीछे से अमेरिका से सेटिंग कर ली है...ओर ऐसा हुआ तो गोरखपुर वाले जो गोरख धंधा चलाने वालों का क्या होगा...नॉन वेजेटेरियन दूध आयेगा तो क्या होगा... वैसे तो नाम अच्छा है ओसामा...इकरंगी है उनको आदत है नाम बदलने की...यूपी का गोरख धंधा इतना बड़ा है... एक सड़क बनाई है sपा ने एक्सप्रेस वे बनाया जरूरत पर हवाई जहाज उतार सकते है.... अभी जो गोरखपुर को जोड़ने वाली सड़क बनाई अगर पीठ दर्द न हो पेट दर्द हो सड़क पर जाने से होने लगती है...भाजपा में सड़क बनाने वाला हवाई जहाज ले आता है...बिहार में आप बदलो यूपी में हम बदल देंगे... अबकी बार बिहार बीजेपी बाहर अखिलेश यादव...पड़ोसी की परवाह मत करना...ये बुलडोजर से डरा रहे है...इनके भी 400 दिन बचे है...बुलडोजर में दिमाग नही होता उसको ड्राइवर चलाता है उसको ड्राइवर बदलते ही हम देख लेंगे... अखिलेश बोले विरासत में गद्दी मिलती है बुध्दि नही... इकरंगी यूपी में एक शो रूम में गए और शैम्पू देख रहे थे इसको कौन बताये वालो को इसकी जरूरत होती है... जंहा जाते है योगी नाम बदल देते है...यंहा आये थे तो ओसामा का नाम बदल देते...शेर सिंह नाम रख देते... ओसामा का मतलब शेर सिंह बताया अखिलेश ने... अखिलेश बोले योगी को इंटरनेट,चेट जीपीटी नही आती
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top