Ghazipur: महामंडलेश्वर ने उठाया सवाल – मंत्री और प्रधानमंत्री पद के लिए क्यों नहीं जरूरी शिक्षा?
गाजीपुर के हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज ने मंत्री पद के लिए शैक्षणिक योग्यता का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सवाल किया कि जब एक चपरासी के लिए हाई स्कूल पास होना जरूरी है तो फिर कैबिनेट मंत्री या प्रधानमंत्री बनने के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता क्यों नहीं मांगी जाती। यह बयान मध्यप्रदेश के एक मंत्री द्वारा महिला कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के संदर्भ में आया है। महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी ने राष्ट्र सुरक्षा को सर्वोपरि बताया और कहा कि "राष्ट्रधर्म, पूजा-पाठ से बड़ा है। जब राष्ट्र सुरक्षित रहेगा, तभी मठ और मंदिर भी सुरक्षित रहेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार उन्हें बुलाए, तो वे पाकिस्तान सीमा पर जाने को तैयार हैं और तिरंगे में लिपटकर ही वापस आएंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|