Back
Ghazipur - परीक्षा केंद्र में विद्यार्थी की जगह पहुंचा दोस्त
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर के महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा चल रही है ,वही दूसरी तरफ इसका गलत फायदा भी उठाया जा रहा है दरअसल जिस विद्यार्थी का पेपर है वो तो आराम से मुंबई में नौकरी कर रहा है , वही उसका दोस्त उसकी जगह परीक्षा देने पहुंचा शिक्षकों को उस लड़के पर शक हुआ और पूछताछ के दौरान उसने बताया की उसका दोस्त मुंबई में है , जिसके बाद पुलिस को फोन करके परीक्षा केंद्र बुलाया गया और अब जांच की जा रही है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Fatehpur, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग फतेहपुर*
*स्वास्थ महकमे की लापरवाही का मामला आया सामने।*
*अस्पताल बंद होने से गर्भवती महिला का गेट के बाहर हुआ प्रसव।*
*सूचना के बाद मौके पर पहुंचा स्टॉप प्रसूता को अस्पताल कराया गया भर्ती।*
*कर्मचारियों ने 24 घंटे के पहले ही जच्चा बच्चा को किया डिसचार्ज।*
*वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल।*
*वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में मचा है हड़कंप*
*महिला का पति पुणे में शटरिंग का करता है काम।*
*फतेहपुर जिले के बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।*
0
Share
Report
MGManoj Goswami
FollowJul 09, 2025 09:31:04Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
देश के प्रमुख मंदिरों में से एक श्री पीतांबरा पीठ मंदिर है. यहां पर आए रोज देश के प्रमुख vvip आते रहते हैं इसलिए प्रोटोकॉल के हिसाब से दतिया पुलिस की जिम्मेदारी भी काफी हद तक ज्यादा है. लेकिन देखने में आ रहा है पीतांबरा मंदिर के उत्तर गेट से प्रवेश करने वाले गेट पर बगल में गण रखे पुलिस खर्राटे मार कर सो रही है. दर्शनार्थियों का आना-जाना चल रहा है लेकिन पुलिस आराम से खर्राटे मार रही है ऐसा लग रहा है ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अमित राजोरिया 729, मध्य प्रदेश सशस्त्र पुलिस में पदस्थ जवान ड्यूटी करने नहीं बल्कि सोने के लिए आया हो। यह हास्याप्रद दृश्य एक ने नहीं, दर्शन करने आए कई दर्शनार्थियों ने देखा है। आप देख सकते हैं कैसे खर्राटे लेकर सुरक्षा की जिम्मेदारी लिए यह जवान बेफिक्र होकर सो रहा है।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 09, 2025 09:30:42Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के जुझार नगर थाना खेरा कसार मे एक दिव्यांग दुकानदार के साथ मारपीट करने का बीडीओ सोशल मीडिया मे बायरल हो रहा है ,बायरल बीडीओ मे दो ग्रामीण दिव्यांग के साथ पुरानी रंजिश को लेकर लाठी से अर्द्ध नंग हालत मे उसके साथ मारपीट कर रहे ,मारपीट के दौरान वह बचा बचाव भी कर रहा है लेकिन उससे कोई बचाने नही आता ,जबकि दबंग उससे मारते हुयै गली मे ले जाते है पीछे से एक बुजुर्ग महिला पीछे पीछे जाती है लेकिन फिर भी दबंग उससे मारते जाते है ,पिटाई से घायल दिव्यांग को जिला अस्पताल मे इलाज अए लिये भतीँ किया गया है ,पुलिस ने पीडित की शिकायत पर चार आरोपियो पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 09, 2025 09:30:33Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के मल्हार चौकी क्षेत्र अंतर्गत शराब दुकान के पास ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा लदहा तालाब के पास सड़क पर बने मोड़ पर हुआ, जहां पचपेड़ी की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक CG 16 CJ 8739 और मस्तूरी की ओर से जा रही ट्रेलर क्रमांक CG 12 S 8191 आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बीच सड़क पर फंस गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और पूरा मार्ग घंटों बाधित रहा। हालांकि, गनीमत रही कि दोनों वाहन चालकों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, वे बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद दोनों ड्राइवर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। घटना को लेकर अभी तक किसी भी वाहन मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.....
0
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 09, 2025 09:30:23Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - करीब 40 घंटे बाद कोरबा में शुरू हुई बारिश,
झमाझम बारिश से कोरबा फिर से हुआ तरबतर,
स्कूल की छुट्टी के समय अचानक तेज बारिश से स्कूली बच्चों को परेशानी,
कुछ बच्चे बस स्टैंड में शरण लेते आये नज़र तो कुछ बारिश में भीगने को हुए मज़बूर...
0
Share
Report
RRRikeshwar Rana
FollowJul 09, 2025 09:30:15Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा अपडेट -
इंद्रावती नदी और गुडरा नदी के संगम में बहे एक व्यक्ति का किया गया रेस्क्यू।
एक अन्य व्यक्ति की तलाश में एसडीआरएफ की टीम अभी भी नदी में तलाशी अभियान चला रही है।
बीते मंगलवार को मांगनार बाजार से लौटते वक्त इंद्रावती और गुडरा नदी को पार करते वक्त पलट गई थी नाव।
नाव में सवार दो ग्रामीण नाव पलटने से नदी के तेज बहाव में बह गए थे जिसमें से आज एक ग्रामीण को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
तो वही दूसरा ग्रामीण अभी भी लापता है।
जिसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
बाइट - विकास सर्वे एसडीएम भैरमगढ़।
WT
0
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 09, 2025 09:28:43Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सोनपुर मल्टी के बी विंग में मंगलवार देर रात एक महिला ने 12 वर्षीय बालक पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला ने नुकीली वस्तु से वार किए, जिससे बालक के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं. घायल बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि बालक अपने दोस्त के साथ मल्टी की पार्किंग में खेल रहा था। तभी प्रथम तल पर रहने वाली प्रमिला साहू ने बालक पर अचानक हमला कर दिया. वारदात में बालक बुरी तरह घायल हो गया.
2
Share
Report
Rahtuiya, Uttar Pradesh:
5000 स्कूल बंद करने के फैसले पर सपा छात्रसभा का हल्ला बोल, दी आंदोलन की चेतावनी
अमरोहा कलेक्ट्रेट में सपा छात्रसभा ने 5000 सरकारी स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अनुज त्यागी ने चेताया—फैसला वापस नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
7
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 09, 2025 09:10:35Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे बूढ़ मंडावर गांव में आज सुबह पैंथर का मूवमेंट दिखाई देने से हड़कंप पहुंच गया। ग्रामीण जब आज सुबह उठे, तो गांव की गलियों में पैंथर घूमता हुआ नजर आया। ऐसे में ग्रामीणों ने अपने बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए घरों में बंद किया और छतों पर चढ़कर निगरानी करने लगे।
ग्रामीणों की सूचना पर सहायक वन संरक्षक सागर पंवार रेंजर संजू शर्मा मौके पर पहुंचे और बाद में सूचना देकर कोटा से फॉरेस्ट टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
VO 1_ एसीएफ सागर पंवार ने बताया कि पैंथर का करीब 8 महीने का एक शावक आज सुबह बूढ़ मंडावर गांव में घुस गया था। सूचना पर फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची है, जिसके द्वारा मशक्कत कर गांव की गलियों में मूवमेंट कर रहे पैंथर को एक कमरे में घुसने पर बंद कर दिया गया। बाद में फॉरेस्ट टीम ने नेट के माध्यम से पैंथर के शावक को ट्रैप कर लिया है। पैंथर के शावक का हेल्थ चेकअप करने के बाद उसे सुरक्षित तरीके से मुकुंद टाइगर रिजर्व क्षेत्र के खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
उधर सूचना मिलते ही झालावाड़ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय ग्रामीणों से बात की। पैंथर द्वारा किसी भी ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
गौरतलब है कि झालावाड़ के गागरोन क्षेत्र तक मुकुंदरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र आता है। जहां पर पूर्व में भी टाइगर के एक जोड़े ने अपनी टेरिटरी बनाई थी। इस क्षेत्र में करीब दर्जन भर पैंथर्स के भी मूवमेंट दिखाई देते रहे हैं। ये कभी-कभी ग्रामीण क्षेत्रों के समीप भी पहुंच जाते हैं। पूर्व में भी गागरोन किले क्षेत्र में पैंथर घुस गया था। हालांकि पैंथर से द्वारा कभी किसी व्यक्ति पर हमला नहीं किया गया। आज भी पैंथर मूवमेंट के दौरान कोई ग्रामीण हताहत नहीं हुआ है।
पैंथर के सभा को सुरक्षित तरीके से ट्रैप कर लिया गया।
फिर भी वन विभाग द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
7
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 09, 2025 09:10:27Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्याज की आड़ में हो रही डोडा चूरा की तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। काकाजी का अनोपपुरा इलाके में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक पिकअप जब्त की, जिसमें प्याज के 24 कट्टों के पीछे छिपाकर 30 कट्टों में कुल 693 किलो 060 ग्राम डोडा चूरा भर रखा गया था। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अब फरार तस्कर की तलाश में जुटी है।
5
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 09, 2025 09:10:03Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। केंद्रीय श्रम संगठनों के राष्ट्रीय सम्मेलन के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर हड़ताल का समर्थन करते हुए। राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के सवा लाख दवा प्रतिनिधि आज हड़ताल पर रहे। जिसके क्रम में आज बारां मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सदस्यों द्वारा रैली के रूप में जिला कॉलेक्ट्रेट पहुँचकर श्रम मंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिव्यांशु शर्मा को ज्ञापन सौपा जिसमे श्रमिक कानून का सरलीकरण, कार्य समय, न्यूनतम वेतन 26910 रूपए, पेंशन लागू करने,ट्रेकिंग सिस्टम खत्म करने जैसी मांगो का ज्ञापन सौपा
यूनियन के बारां जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा व अंशुल व्यास ने बताया कि हमारी मांग है कि जो निजी कंपनियां कर्मचारियों का शौषण कर रही हैं, और अल्प वेतन में 12- 12 घंटे काम करा रही है, सरकार से हमारी मांग है कि काम का समय 8 घंटे किया जाए और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार वेतन दिया जाए। आज हमने अधिकारियों को ज्ञापन देकर यह मांग रखी है।
बाइट _1 सिद्धार्थ शर्मा जिलाध्यक्ष।
बाइट _2 अंशुल व्यास।
8
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 09, 2025 09:09:56Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - बारिश के दौरान जलभराव का पानी निकालने गई महिला पर गिरा बिजली का तार
करंट की चपेट में आने से 45 वर्षीय विधवा महिला की हुई मौत
मां को झुलसते देख छुड़ाने पहुंचे बहु , बेटी, व बेटा समेत तीनों झुलसे
शोरगुल सुन दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से पोल से तार तोड़ बचाई तीनो की जान
तीनो घायलो का रायबरेली जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
जायस थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 7 मौलवी खुर्द गांव का है मामला
बाइट कंगना परिजन मृतक के
बाइट अतुल परिजन मृतक के
6
Share
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 09, 2025 09:09:46Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी से रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है जहां पूर्व के भूमि विवाद की वजह से चाचा ने भतीजे को चाकू गोद कर मौत के घाट उतार दिया है।घटना चोरौत पूर्वी पंचायत के वार्ड 3 की है।मृतक की पहचान वार्ड 3 निवासी ताहिर राइन के बड़े पुत्र मोतीन राइन के रूप में हुई है। मृतक सऊदी में रहकर अपने बच्चों की परवरिश करता था।अभी पिछले महीने ही जमीन के सर्वे का काम कराने के लिए अपने गांव आया था।
9
Share
Report
Rahtuiya, Uttar Pradesh:
हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन! अमरोहा में सौंपा राष्ट्रपति को ज्ञापन
अमरोहा कलेक्ट्रेट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह कटारिया के नेतृत्व में हरियाणा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। फरीदाबाद के आनंदपुर गांव में गुर्जर समाज पर कथित अत्याचारों के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस ने घर तोड़े जाने को अन्याय बताया और पीड़ितों के पुनर्वास व सरकार बर्खास्त करने की मांग की। चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा।
2
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 09, 2025 09:09:31Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा जिला मुख्यालय मैदान में भारत बंद का समर्थन देने के लिए ट्रेड यूनियन भाकपा माले और राजद ने धरना दिया। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। मीडिया को संबोधित करते हुए लोहरदगा जिला ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग मतदाताओं का हक छीनना चाहती है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजद के भारत बंद को ट्रेड यूनियन संघ ने दिया समर्थन दिया साथ ही धरना प्रदर्शन कर चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी भी की। साथ ही राज्य सरकार से आउटसोर्सिंग के तहत बहाली बंद करने की अपील की गई। साथ ही कहा कि सरकार मजदूरों का निजीकरण करना बंद करें हम 20 सूत्री मांग उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे जाएगा चुनाव आयोग की स्वतंत्रता भी अब खत्म हो चुकी है इसलिए हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं साथ- राज्य सरकार आउटसोर्सिंग बहाली भी बंद करें सरकारी मजदूरों का निजीकरण करना बंद करें हम 20 सूत्री मांग उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे।
बाइट- दिलीप बर्मा सीपीएम नेता
बाइट- महेश कुमार सिंह, माले नेता
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
6
Share
Report