Back
Ghazipur - राष्ट्रीय लोक अदालत में बिना किसी शुल्क के विवादों का होता है निपटारा
Sukhdewpur, Uttar Pradesh
गाजीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोरों पर हैं। चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गाजीपुर, सैदपुर, मुहम्मदाबाद और जखनियां के न्यायालयों में होने वाली लोक अदालत की रूपरेखा पर चर्चा हुई।
न्यायाधीश विजय कुमार ने लोक अदालत के फायदों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें बिना किसी शुल्क के विवादों का निपटारा होता है। पक्षकार खुद पहल कर सकते हैं। लोक अदालत में निपटे मामलों पर न्याय शुल्क वापस किया जाता है। इसके फैसलों के खिलाफ अपील नहीं की जा सकती।
लोक अदालत में कई तरह के मामलों का निपटारा होगा। इनमें वैवाहिक विवाद, बैंक से जुड़े मामले, जमीन विवाद, सरकारी विभागों से जुड़ी शिकायतें और बिजली से जुड़े मामले व अन्य शामिल हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|