Back
मकर संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, ददरी गंगा घाट परश्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर में मकर संक्रांति का पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गंगा में स्नान करने के लिए शहर के प्रमुख गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ददरी गंगा घाट पर हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर दान–पुण्य किया। घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
बता दें कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गाजीपुर शहर के सभी प्रमुख गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। दादरी गंगा घाट पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया। घाटों पर हर ओर भक्ति और उत्सव का माहौल देखने को मिला। धार्मिक मंत्रोच्चार और आस्था की डुबकियों के साथ यह पर्व पूरे श्रद्धा भाव से मनाया गया।
वही रविकांत पाण्डेय ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं। सनातन धर्म और पंचांग के अनुसार इस दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इसी विश्वास के साथ श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से स्नान किया।
वही प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति सनातन धर्म का बहुत बड़ा पर्व है। इस दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है, इसलिए हम परिवार के साथ स्नान करने आए हैं। यह पर्व आदिकाल से चला आ रहा है और हिंदू समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। गंगा स्नान से मन को शांति मिलती है। वहीं कृपा शंकर राय ने कहा कि
मकर संक्रांति आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है। गंगा घाटों पर आज यही एकता देखने को मिल रही है।
गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। गंगा में नावों के जरिए बैरिकेडिंग की गई थी और हर नाव पर गोताखोर तैनात किए गए थे। घाटों पर पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी, ताकि किसी भी अनहोनी से समय रहते निपटा जा सके।
मकर संक्रांति के मौके पर गाजीपुर के दादरी गंगा घाट पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच प्रशासन की कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था ने पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
1
Report
0
Report
0
Report
1
Report
1
Report
1
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report