Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201019

अभी कुछ देर में उत्तर कुमार की रिहाई, जेल से बाहर निकलने की खबर

PGPiyush Gaur
Sept 30, 2025 03:15:28
Ghaziabad, Uttar Pradesh
अब से कुछ देर बाद होगी उत्तर कुमार की रिहाई, जेल के बाहर लगे हुए इलेक्ट्रिक बोर्ड पर टी होने वाले बंदियों की सूची में उत्तर कुमार का नाम
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DBDevender Bhardwaj
Sept 30, 2025 05:16:31
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम - में गरबा कि धूम महिला साथियों के साथ मिलकर किया आयोजन मुंबई से भी शामिल हुई महिलाए, देश कि विभिन्न संकृति कि दिखी झलक गुरूग्राम के सेक्टर -49 में किया गया आयोजन, जेएमवी ने किया आयोजन एंकर गुरुग्राम में गरबा उत्सव की धूम है, जहां महिला साथियों के साथ मिलकर आयोजन किया जा गया है। सेक्टर 49 में जेएमवी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुंबई से भी महिलाएं शामिल हुई हैं। देश की विभिन्न संस्कृतियों की झलक इस आयोजन में देखने को मिली है। गरबा एक पारंपरिक नृत्य है जो नवरात्रि के दौरान किया जाता है, जिसमें माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। यह नृत्य उत्साह और हर्ष का प्रतीक है और भारत की संस्कृति को दर्शाता है। गुरूग्राम ने उपल साऊथ एन्ड के क्ले इन में आयोजित इस गरबा में सैंकड़ो महिलाओं ने भाग लिया... इस दौरान कई सांस्कृतिक गानों पर महिलाओं ने नृत्य किया जिससे वहां मौजूद लोगों को मन्त्रमुग्ध कर लिया... महिलाओं का कहना है कि इस कार्यक्रम से पूरे दिन कि थकान दूर हो गई... एक कॉल पर है इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसमें भाग लिया... और सभी महिलाए अपने संस्कृति परिधानो में आई... गुरूग्राम में इस गरबा कि धूम ने सभी का दिल जीत लिया.... बाइट,गरबा में शामिल महिलाए
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 30, 2025 05:16:16
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:महाअष्टमी के अवसर पर मंगलवार को बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर में आस्था का हुजूम उमड़ पड़ा, दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में सुबह से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह से खुले थे , महाअष्टमी के अवसर पर सुबह 6:30 बजे विशेष पूजन के साथ आरती की गई, महाअष्टमी के चलते मंगलवार को प्रदेश सहित आंध्र प्रदेश तेलंगाना उड़ीसा एवं अन्य राज्यों से भी भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा, कई भक्त यहां पदयात्रा कर माता के दर्शन करने पहुंचे, बता दें कि दंतेवाड़ा से मंगलवार को ही माता का छत्र और डोली जगदलपुर के लिए रवाना की जाएगी बुधवार को नवमी के दिन माता का आगमन जगदलपुर में होगा यहां माता बस्तर दशहरा की विभिन्न रस्मों में शामलित होंगी। बाइट दीपक कुमार पदयात्री किरंदुल बाइट धीरेन्द्र कुमार भक्त उड़ीसा बाइट विजेंद्र नाथ जिया पुजारी मां दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Sept 30, 2025 05:16:03
Chhattisgarh:स्लग : सप्तमी की रात मां महामाया मंदिर में दिखा अद्भुत रहस्य — वर्षों से नवरात्रि सप्तमी की रात लगता है विशेष भोग, माता देती है भक्तों को दर्शन, एंकर : जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा ब्लॉक स्थित हरदी में मां महामाया मंदिर में नवरात्र के अवसर पर सदियों पुरानी परंपरा आज भी जीवित है। मान्यता है कि सप्तमी की रात मां दुर्गा शेर पर सवार होकर स्वयं मंदिर में पधारती हैं और भक्तों को अपनी उपस्थिति का आभास कराती हैं। हर साल की तरह इस बार भी सप्तमी की रात कुछ ऐसा ही अद्भुत दृश्य सामने आया। Wt जितेंद्र कुमार वीओ 1 : सप्तमी की मध्यरात्रि 11:30 बजे विशेष पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए गए। गर्भगृह में पंचमेवा, हलुवा, लौंग, इलायची और अन्य भोग सामग्री गिनकर पात्र में रखी गई और भूमि पर आटे का छिड़काव किया गया। करीब एक घंटे तक मंदिर बंद रहा और जब रात 1 बजे पट खोले गए तो श्रद्धालुओं की आस्था को झकझोर देने वाला रहस्य सामने था। आटे पर शेर के पंजों के निशान और कन्या स्वरूप पदचिह्न स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। वहीं, भोग सामग्री में से एक वस्तु रहस्यमय ढंग से गायब थी। भक्त मानते हैं कि मां स्वयं आकर उस प्रसाद को ग्रहण करती हैं। बाइट : संतोष साव, समिति सदस्य यह परंपरा बरसों से चली आ रही है। सप्तमी की रात मां महामाया साक्षात आती हैं और अपने आगमन का प्रमाण देकर जाती हैं। चाहे शेर का पंजा हो, कन्या स्वरूप पदचिह्न या प्रसाद का ग्रहण — यह भक्तों की आस्था को और गहरा कर देता है।" वीओ 2 : मां महामाया मंदिर से जुड़ी एक प्राचीन कथा भी प्रचलित है। कहा जाता है कि मालसाव नामक व्यक्ति रतनपुर की महामाया से सुरंग लेकर आए और गांव में मां की स्थापना की। बाद में ग्रामीणों ने इसे पहाड़ पर नीम पेड़ के नीचे स्थापित किया, जो आज भी साक्षात है। मान्यता है कि मां हर साल सप्तमी की रात यहां भोग स्वीकार करने अवश्य आती हैं। बाइट : समिति के जानकार ग्रामीण "मां महामाया की यह परंपरा सिर्फ आस्था ही नहीं, बल्कि साक्षात शक्ति का प्रमाण है। आज भी सप्तमी की रात मां अपने भक्तों के बीच आती हैं और इस रहस्य को जीवित रखती हैं।" गर्भगृह से WT जितेंद्र कुमार भक्तों का विश्वास है कि मां केवल मूर्ति में ही नहीं, बल्कि हर आस्था में जीवित हैं। सप्तमी की रात आटे पर पड़े शेर के पंजों और कन्या स्वरूप पदचिह्न, साथ ही भोग सामग्री का रहस्यमय रूप से गायब होना इसी चमत्कार का प्रमाण है। वीओ 3 : यह परंपरा आज भी भक्तों के लिए आस्था और रहस्य का केंद्र बनी हुई है। वैज्ञानिक स्पष्टीकरण अब तक सामने नहीं आया, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए यह दिव्य शक्ति का साक्षात प्रमाण है। उनका विश्वास है कि मां हर साल भक्तों के बीच विराजमान होकर अपने चरणों की छाप छोड़ जाती हैं। श्रद्धा हो या रहस्य… लेकिन हरदी का मां महामाया मंदिर हर नवरात्रि में हजारों भक्तों की आस्था का अद्भुत केंद्र बन जाता है।
0
comment0
Report
Durgaprasad JounjareDurgaprasad Jounjare
Sept 30, 2025 05:13:24
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 30, 2025 05:05:38
Patna, Bihar:केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ऑन SIR रिपोर्ट रिपोर्ट : सुन्दरम लोकेशन : पटना केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज SIR की फाइनल रिपोर्ट आने को लेकर कहा रिपोर्ट आने के बाद यह देखना होगा कौन कितनी राजनीति करता है विपक्ष रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार को इससे क्या लेना देना है उस पर जो आरोप लगायाजा रहा है तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा अति पिछड़ों को अपना वोट बैंक बताने पर चिराग पासवान ने कहा आज के समय में जाति के आधार पर वोट मांगने की सोच नेता प्रतिपक्ष की हो सकती है आज 21वीं सदी में होकर जाति की बात की जा रही है इसी सोच ने बिहार को बर्बाद किया है राजद का M Y वोट जातिवाद है तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार पर आरोप लगाना बिहार सरकार के पास पैसा नहीं है खजाने में और योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं इस पर चिराग पासवान ने कहा विपक्ष सरकार की योजनाओं से घबरा चुकी है महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार काम कर रही है आप महिलाओं को बिठाकर घर में पैसा देने की बात कर रहे है बिहार सरकार परिवार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोच पर काम कर रही है प्रशांत किशोर के भ्रष्टाचार के आरोप सरकार के उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों पर लगाने पर चिराग पासवान ने कहा यह लगातार आरोप लगा रहे हैं मैं मानता हूं यह जांच का विषय है दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के एक मंत्री ने आप की सूची जारी की थी जब सत्ता में आए तो उसे पर कार्रवाई नहीं की जिन लोगों के ऊपर आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह से सक्षम है अपने बारे में जवाब देने का जवाब देने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा बाइट -चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री
2
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Sept 30, 2025 05:04:50
Patna, Bihar:जनसुराज नेता अभिराम शर्मा ने सभा को संबोधित किया लोकेशन जहानाबाद बिहार में जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा जारी है, जनसुराज प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य डॉ अभिराम शर्मा लगातार यात्रा कर रहे है … अभिराम शर्मा लोगो के बीच जाकर बता रहे है की इस बार वोट अपने बच्चों के लिए ,शिक्षा और रोजगार के लिए दीजिए .… जनता के बीच जाकर अभिराम शर्मा उनसे कई वादे कर रहे है …जहानाबाद में यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ अभिराम शर्मा ने कहा हम आपके बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे ताकि उसका भविष्य बेहतर हो सके ,जनसुराज पार्टी आया तो एक संकल्प लेकर आया है । बाइट: डॉ अभिराम शर्मा , सदस्य , प्रदेश कोर कमेटी, जनसुराज
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Sept 30, 2025 05:03:15
Raipur, Chhattisgarh:एंकर - बालोद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन अपराधी अश्वनी कुमार डडसेना को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आश्रम संचालक दीनदयाल जेठूमल से 81 लाख 71 हजार रुपये का सौदा दिखाया और फर्जी चेक थमाकर 74 लाख 68 हजार रुपये की ठगी की। दरअसल, भवन निर्मित भूमि को खाली बताकर रजिस्ट्री करा ली गई और असली भुगतान के नाम पर दिया गया चेक बाउंस हो गया। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विशेष टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अश्वनी डडसेना के खिलाफ बालोद, दुर्ग और भिलाई के कई थानों में पहले से ही धोखाधड़ी, मारपीट और गाली-गलौज के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 30, 2025 05:03:03
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:दशहरा पर्व पर आगामी 2 अक्टूबर को राजसमंद नगर परिषद की ओर से परंपरागत रूप से शहर के तीन स्थानों पर रावण के पुतलों का किया जाएगा दहन,,,, बड़ी सादड़ी के कलाकारों के द्वारा पुतलों का करवाया जा रहा निर्माण,,,,, राजसमंद। दशहरा पर्व पर आगामी 2 अक्टूबर को नगर परिषद की ओर से परंपरागत रूप से शहर के तीन स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसको लेकर बड़ी सादड़ी के कलाकारों के द्वारा पुतलों का निर्माण किया जा रहा है। नगर परिषद सभापति ने बताया कि शहर में शिवपाल कृष्णा स्टेडियम कांकरोली, फव्वारा चौक राज नगर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर धोइंदा में दशहरे पर आतिशबाजी के बाद विशाल रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 05:02:56
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन तीन व चार अक्टूबर को। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्राचार्या संतोष कुमार वर्मा ने ली बैठक। एंकर सीकर जिले के नीम का थाना इलाके राजकीय एस.एन.के.पी. महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन तीन व चार अक्टूबर को किया जायेगा। सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार वर्मा ने महाविद्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें 03-04 अक्टूबर को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार के सफल संचालन हेतु समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सेमीनार के आयोजन समिति के सचिव डॉ. इन्द्राज मल यादव ने बताया कि दो दिवस तक चलने वाले इस सेमीनार में देश-विदेश से 1000 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जिससे शिक्षा जगत में नये आयाम स्थापित होंगे।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 30, 2025 05:00:48
Bhagalpur, Bihar:एंकर- भागलपुर में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। लगातार अवैध वसूली की तस्वीरें सामने आ रही है कार्रवाई हो रही है बावजूद पुलिसकर्मी अपने हडक़तों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब एक बार फिर बायपास पर पुलिस का मवेशी तस्कर से पैसे लेते वीडियो वायरल हुआ है। देखा जा सकता है कि हाइवे पेट्रोलिंग में तैनात चालक किस तरह मवेशी तस्कर के मवेशी लदे वाहन को रोकता है और उससे पैसा लेता है। वीडियो बनने के बाद युवक ने जब नेतृत्व कर रहे दारोगा से पूछा तो मानों उन्हें सांप सूंघ गया हो कोई जवाब नहीं दे सके। बायपास पर हर दिन वसूली का खेल चलता है। हाल ही में ट्रक चालक से वसूली करने मामले में भागलपुर के सीनियर एसपी ने वसुलीबाज पुलिस पर कार्रवाई की है अकबरनगर थाना के थानाध्यक्ष और शाहकुंड के थानाध्यक्ष पर एक्शन लेकर कार्रवाई की थी बावजूद इस तरह की तस्वीर सामने आई है जो खाकी पर दाग लगा रहा है। वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर में बायपास का बताया जा रहा है वीडियो, वायरल वीडियो की पुष्टी zee media नहीं करता है।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top