Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad245101

हापुड़ में तेंदुए की दहशत, वन विभाग की टीम को नहीं मिली सफलता

Sept 05, 2024 10:04:08
Hapur, Uttar Pradesh

यूपी के हापुड़ जिले के ग्राम नवादा में तेंदुए की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। आज सुबह खेतों पर जा रहे एक किसान ने जंगल में तेंदुआ देखा और उसके पंजों के निशान भी ग्रामीणों ने देखे और वीडियो में रिकॉर्ड किए। इससे पहले भी नवादा गांव में तेंदुआ देखा गया था जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया था लेकिन तेंदुआ अब तक पकड़ा नहीं गया है। तेंदुए के बार-बार दिखने से ग्रामीणों में चिंता और दहशत बढ़ गई है। वन विभाग की टीम को तेंदुआ पकड़ने में अभी तक सफलता नहीं मिली है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YSYatnesh Sen
Jan 28, 2026 05:32:40
Indore, Madhya Pradesh:एंकर / इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर के लापता बेटे का शव पातालपानी कुंड से बरामद किया गया। युवक 21 जनवरी से लापता था। एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त सर्चिंग के दौरान कुंड से शव निकाला गया जानकारी के अनुसार एरोड्रम इलाके में रहने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर जगन्नाथ गवई का बेटा मनीष गवई इंदौर में बीडीएस की पढ़ाई कर रहा था। 21 जनवरी को घर से चिड़ियाघर जाने की बात कहकर निकला था। कुछ देर बाद मनीष के बड़े भाई दीपक के मोबाइल पर मनीष का मैसेज आया, जिसमें उसने पातालपानी जाकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी। मैसेज मिलने के बाद परिजन तुरंत पातालपानी पहुंचे, लेकिन वहां युवक का कोई सुराग नहीं मिला। 21 जनवरी की शाम को रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने 22 जनवरी को पातालपानी क्षेत्र में सर्चिंग की, इसी दौराण युवक की चप्पल भी मिली थी। इसके युवक का शव पातालपानी कुंड में मिला। दोपहर 3 बजे बड़गोंदा थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले समेत पुलिस के दो जवान और ग्रामीणों ने मिलकर शव को ऊपर लाने का काम शुरू किया। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ऊपर बैठकर तमाशा देखती रही।करीब सवा घंटे बाद टीम नीचे उतरी और पुलिस और ग्रामीणों का साथ दिया। कड़ी मशक्कत के बाद कुंड से युवक का शव बरामद कर ऊपर लाया गया।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 28, 2026 05:32:04
Patna, Bihar:Patna सांसद पप्पू यादव ने UGC के मुद्दे पर कहा कि इन पोलिटिकल पार्टी को दुकानदारी चलाने का मौक़ा मत दीजिए ये मेरा आग्रह है मैं किसी की आलोचना नहीं करूँगा लेकिन बड़े बड़े पत्रकार जाति के आधार पर जिस तरीक़े से बात कर रहे हैं यह ग़लत है देश के लिए संविधान के लिए...आपको शर्म आनी चाहिए आपके लिए भी क़ानून बना है कि समाज को मत बाँटिए और पटना में बच्ची के साथ जो घटना हुई है नालंदा में जिस तरीक़े से घटना हुई बच्चियों के साथ पुलिस डॉक्टर और नेता बचाने में लगा हुआ है... बच्ची के साथ बलात्कार हो रही है कारोबारी की हत्या हो रही है इसके ख़िलाफ़ बड़ी लड़ाई लड़ने की ज़रूरत है जहानाबाद की बच्ची हो या गया कि या मुज़फ़्फ़रपुर की लड़ाई अंतिम दिन तक लड़ेंगे... आप गाते हैं पूरा हिंदू एक हो जाओ ना दलित हिंदू नहीं है 10,000- करोड़ 100000 करोड़ के मालिक बने हैं EBC और OBC के लोग हिंदू नहीं है.. जब वोट की बारी आती है तो हिंदुओं मियाँ नज़र आता है जब एजुकेशन देने की बारी होती है नौकरी की बारी होती है तो आरक्षण पर हमला करते हैं... ऊँची जाति के बच्चों के लिए 10पर्सेंट आरक्षण दिया गया है हम चाहते हैं 15 प्रतिशत हो जाए लेकिन 67 पर्सेंट आरक्षण ओबीसी का हो जाए इसके लिए समाज को मत बाँटिए... Byte : पप्पू यादव सांसद...
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Jan 28, 2026 05:31:34
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Jan 28, 2026 05:31:13
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Jan 28, 2026 05:30:42
:उत्तराखण्ड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी के बीच बाबा केदार की नगरी 'केदारनाथ' पूरी तरह सफेद चादर से ढक चुकी है। धाम में वर्तमान में करीब 3 से 4 फीट तक बर्फ जमा है और तापमान -16 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर चुका है। इन विषम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाओं के बावजूद, जवान मंदिर परिसर और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर गश्त कर रहे हैं। हाल ही में 26 जनवरी के अवसर पर, इन हिमवीरों ने भारी बर्फबारी के बीच तिरंगा फहराकर राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट भक्ति का प्रदर्शन किया। मंदिर के कपाट बंद होने के बाद भी, धाम की सुरक्षा और मास्टर प्लान के तहत हो रहे सरकारी संपत्तियों की निगरानी की जिम्मेदारी ये जवान बखूबी निभा रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी 'अलर्ट' और हिमस्खलन (Avalanche) की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कहा है कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है। केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Jan 28, 2026 05:30:26
Akola, Maharashtra:राज्याच्या राजकारणातून एक अत्यंत दुखःद बातमी समोर येत आहे. राष्ट्रवादी काँग्रेसचे ज्येष्ठ नेते अजित पवार यांचे विमान अपघातात निधन झाल्याची माहिती समोर येताच राज्यभरात शोककळा पसरल्याचे चित्र आहे. या घटनेने राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षासह संपूर्ण राजकीय वर्तुळ हादरून गेले आहे. पक्षाचे आमदार अमोल मिटकरी यांना ही बातमी समजताच अश्रू अनावर झाले. भावूक झालेल्या अमोल मिटकरी यांनी तातडीने बारामतीकडे रवाना झाले आहेत. राजकीय, सामाजिक क्षेत्रातून शोकसंवेदना व्यक्त केल्या जात असून सर्वत्र हळहळ व्यक्त केली जात आहे.तर अमोल मिटकरी देखील बारामतीच्या दिशेने रवाना झाले आहेत.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top