हापुड़ में होने वाली ईद की नमाज को लेकर हापुड़ ईदगाह कमेटी की ओर से हापुड़ जिले में सड़क पर नमाज ना पढ़े जाने को लेकर जिले के मुस्लिम इलाकों में बैनर पोस्टर और पंपलेट लगाए जाने के अलावा माइक से अनाउंसमेंट कराया जा रहा है. शहर काजी मौलाना मोहम्मद असद काज़िमी ने बताया कि हापुड़ जिले में ईद की नमाज 52 मस्जिदों में पढ़ी जाएगी. उन्होंने अपील की है कि कोई भी नमाजी सड़क पर नमाज ना करें. इसके अलावा ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी डॉक्टर नजमुद्दीन हवारी ने भी बताया कि ईद की नमाज को लेकर तैयारी पूरी तरह से मुकम्मल कर ली गई हैं।

Hapur - ईद की नमाज को लेकर ईदगाह कमेटी की अपील सड़क पर ना पढ़े नमाज़
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
वक्फ संसोधन बिल पास होने पर अमेठी मे अल्पसंख्यक समुदाय के इकबाल हैदर समाज सेवी ने कहा कि कब्र के लिए जमीन की अब कीमत नहीं देनी पड़ेगी. इस संशोधन बिल से गरीबों को उनका हक़ मिल पायेगा. वक्फ संसोधन बिल पास हो जाने पर तरह तरह की अटकलों पर पूर्णतः विराम लग गया है. वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट है और बाईक सवार पुलिसकर्मी हर जगह गश्त कर रहे है।
हरदोई के सवायजपुर के भरखनी ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गौरखेड़ा में वार्षिकोत्सव व स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति, स्वच्छता व बालिका शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया. मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सुनील सिंह ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया और अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों को बेसिक शिक्षा के स्कूलों में प्रतिदिन भेजने की अपील की. उन्होंने परिषदीय विद्यालयों की उपलब्धियां गिनाई विद्यालय की छात्रा वर्षा ,सुहानी, रिया, निधि, लक्ष्मी ने गीत गाकर लोगों को नशा न करने की सीख दी. सुहानी ने देशभक्ति गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान प्रधानाध्यापक रविंद्र मिश्रा राम जी सहित समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।
गोंडा नई कॉलोनी मजरे अकोहरी थाना परसपुर निवासी निर्मल उर्फ निरहू का पूरा परिवार न्याय पाने की उम्मीद में गोण्डा जिला पंचायत सभागार के सामने अनिश्चितकालीन बैठा हुआ है। पीड़ित निरहुआ का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे परेशान होकर दो दिनों से लगातार हम धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। मौके पर मौजूद पीड़ित परिवार से बात की गई तो उन्होंने विपक्षियों पर मारपीट का जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है।
गोरखपुर शहर में कामपोजिट शराब का लाइसेंस होने के बावजूद दुकान न खोल पाने पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. बरेली के रहने वाले पीडि़त सुदेश जायसवाल ने जिले के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए दूसरे शराब के लाइसेंसी पर गंभीर आरोप लगाए है. पीड़ित के अनुसार तरंग क्रॉसिंग पर कामपोजिट शराब का लाइसेंस मिलने के बावजूद दुकान खोलने को लेकर पहले से मौजूद शराब के लाइसेंसी ने देख लेने की धमकी दी है. सुदेश जायसवाल का आरोप है कि जमीन मालिक से एग्रीमेंट होने के बावजूद पूराने लाइसेंस धारी दूकान खाली नहीं कर रहे हैं.आबकारी विभाग के नियमों को ताक पर रख हुमायूंपुर क्षेत्र की लाइसेंस पर आवंटित शराब की दुकान को तरंग क्रासिंग क्षेत्र मे जबरन खोलकर शराब बेची जा रही है।
अमेठी जनपद के त्रिशुंडी कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही के कारण 8:30 बजे तक कंपोजिट विद्यालय का गेट नहीं खुला। छात्र व छात्र छात्राएं इस चिलचिलाती धूप में काफी देर तक विद्यालय के बाहर गेट पर टहलते रहे। जिलाधिकारी के द्वारा स्कूल चलो अभियान की शिक्षक धज्जियां उड़ा रहे है।