अमेठी जनपद के त्रिशुंडी कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही के कारण 8:30 बजे तक कंपोजिट विद्यालय का गेट नहीं खुला। छात्र व छात्र छात्राएं इस चिलचिलाती धूप में काफी देर तक विद्यालय के बाहर गेट पर टहलते रहे। जिलाधिकारी के द्वारा स्कूल चलो अभियान की शिक्षक धज्जियां उड़ा रहे है।

Amethi- प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही,नहीं खुला 8:30 बजे तक कंपोजिट विद्यालय का गेट
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
आज इटियाथोक में लोकप्रिय एवं उर्वशी युवावंशी उजाला जिला अध्यक्ष प्रथम आदरणीय श्री अमर किशोर कश्यप उर्फ बम बम दादा जी को भारतीय जनता पार्टी जनपद गोंडा का प्रथम जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर विधानसभा क्षेत्र मेहनवां इटियाथोक बाजार मैरिज मैरिज लाइन परम आदरणीय अवधेश तिवारी उर्फ बजरंगी भैया जिला मंत्री जीके नेतृत्व में भाभी जोरदार स्वागत संपन्न हुआ।
शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय, सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी नगर महोदय व प्रभारी निरीक्षक थाना गंगाघाट मय गरुण वाहिनी वाहनों के साथ मोटरसाइकिल के माध्यम से थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत मरहला चौराहा से राजधानी मार्ग स्थित मार्केट एरिया व भीड़भाड़ वाले स्थानो पर होते हुये वापस मरहला चौराहा तक बाइक पेट्रोलिंग की गई।
गेहूं की तैयार खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने निजी पंपिंग सेट व निजी संस्थानों को चलाकर आग पर काबू पाया. लेखपाल ने पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट हसनगंज उपजिलाधिकारी को सौंपी. थाना क्षेत्र के शोभा खेडा गांव मे सोमवार दोपहर 2 बजे किसानों की गेहूं की खड़ा पकी सफल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसमें रामसेवक , श्रीपाल , देवी प्रसाद , मिश्रीलाल , सहित छ: किसानों की फसल जल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर पहुंचे क्षेत्र लेखपाल अरविंद कुमार ने बताया साढ़े तीन बीघे किसानों की गेहूं की फसल जल गई हैं नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उपजिलाधिकारी हसनगंज को सौंपेंगे।
मौसम का असर यानी ग्रीष्म ऋतु का असर जंगल मे भी दिखने लगा है रविवार को पर्यटक ने ऐसी ही तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है. जिसमे ताला जोन के चक्रधरा घास के मैदान में अपनी प्यास बुझाते हुए एक नर बाघ को साफ देखा जा सकता है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अलग-अलग परिक्षेत्रों में वन्य प्राणियों को पर्याप्त जल आपूर्ति हो,इसके लिए जगह जगह नदी नालों, तालाबो में जल भराव किया गया है. जंगल मे वन्य प्राणियों को पर्याप्त जल आपूर्ति बनी रहे इसके लिए सम्बन्धित रेंजर्स को बकायदा निर्देशित भी किया गया है.बाघों को अक्सर शिकार का पीछा करना, अपने इलाके को चिह्नित करना शावकों के साथ घूमना,आराम करना आदि तस्वीरें वायरल हुई है,परन्तु ग्रीष्म ऋतु के आते ही वन्य प्राणियों का पानी के करीब नजदीकियां अपने आप मे जिम्मेदारों के लिए बड़ा सबक है।