Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201015

गाजियाबादः कुसलिया गांव में तीन कारों में लगी आग

Jan 17, 2025 17:13:18
Dasna, Uttar Pradesh

मसूरी थाना क्षेत्र के कुसलिया गांव में तीन कारों में आग लगने के बाद सूचना पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जब तक वह पहुंची तब तक आग को बुझाया जा सका था। लिहाजा आग किन कारणों से लगी है, इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आग में किसी की जाने की खबर नहीं है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 02, 2025 17:23:20
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Dec 02, 2025 17:16:08
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी जिले के लखनादौन जनपद के ग्राम देवरी में अवैध शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि गांव की किराना दुकानों में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है, जिसके कारण आए दिन झगड़े-फसाद की स्थिति बनती रहती है और गांव का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है। युवाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है, जिससे सामाजिक और घरेलू तनाव भी गहराता जा रहा है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर गांव के सरपंच सहित ग्रामीणों ने लखनादौन थाना प्रभारी और SDM को एक लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो वे सामूहिक रूप से बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब के कारण अपराध, गाली-गलौज और घरेलू कलह लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से गांव में शांति और सुरक्षित माहौल बहाल करने के लिए अवैध गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाने की अपील की है।
35
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Dec 02, 2025 17:15:41
Khargone, Madhya Pradesh:एंकर - खरगोन जिला मुख्यालय 70 किमी दूर ग्राम नीमखेड़ा से 50 महिलाए खरगोन कलेक्टर भाव्या मित्तल की जनसुनवाई में पहुंची। जनसुनवाई में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर प्रताप कुमार आगस्या को अपने गांव में शराब से बनी स्थिति के दुखड़े सुनाते हुए शराब सभी प्रकार की बंद करने की मांग की। गांव की बुजुर्गवार महिलाओं ने बिलखते हुए बताया हमारी जिंदगियां तो जैसे तैसे बीत गई मगर यह नई बहुरियाओ की जिंदगी कैसे कटेगी यह सोचकर चिंतित है। गांव में बे खौफ बिक रही कच्ची, देशी ,विदेशी शराब से गांव की युवा और बुजुर्ग पीढी बुरी तरह से लिप्त है। महिलाए मजदूरी करके पहुंचती है घर पर शराबी पति की प्रताड़ना झेल रही है। कई शिकायतों पर एक - दो दफे नाम मात्र की कार्यवाही होती है फिर वहीं शराब - शराब - शराब की बिक्री से तंग आ गई है। अब शराब बंद कराने की संकल्प के साथ कलेक्टर के पास आई है वह हमारा दुखड़ा सुने। गांव की बुजुर्गवार महिलाओं से यह सुन डिप्टी कलेक्टर प्रताप कुमार आगस्या ने शिकायत लेते हुए वही रटा रटाया कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
66
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 02, 2025 17:15:20
Tonk, Rajasthan:निवाई टोंक सोहेला फायरिंग कांड का 19 साल बाद आया फैसला, अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए सभी आरोपियों को किया बरी सोहेला फायरिंग प्रकरण के करीब 19 वर्ष बाद सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया है। यह मामला 13 जून 2005 को राष्ट्रीय राजमार्ग 12 सोहेला के पास सिंचाई के पानी की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों पर पुलिस ने फायरिंग की थी। फायरिंग में एक गर्भवती महिला सहित पाँच किसानों की मौत हो गई थी। घटना के बाद तत्कालीन बरोनी थाना प्रभारी उज्ज्वल शर्मा ने कुल 32 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सीआईडी सीबी जयपुर रमेश चंद्र शर्मा द्वारा की गई। न्यायिक प्रक्रिया के दौरान आरोपी मदनलाल पुत्र छोटेलाल मीणा निवासी नानेर तथा रामकिशन पुत्र चौथमल चौधरी निवासी इस्लामपुरा की मृत्यु हो गई थी। घटना के समय पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें जाकिर हुसैन पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी अजीजपुरा, हंसराज पुत्र धन्नालाल निवासी झिराना, नंदलाल गोरा पुत्र लक्ष्मीनारायण जाट निवासी बड़ा मोजा सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल था। शेष 28 आरोपितों को अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई थी। मामले में आरोपितों की ओर से एडवोकेट नरेन्द्र चौधरी रजवास, एडवोकेट सवाईभोज गुर्जर कुरावदा और एडवोकेट रामअवतार शर्मा ने पैरवी की। न्यायालय ने निर्णय में कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपों को संदेह से परे सिद्ध करने में असमर्थ रहा। इसलिए सभी जीवित आरोपियों को दोषमुक्त किया जाता है। निवाई। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय।
86
comment0
Report
Dec 02, 2025 17:06:18
124
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Dec 02, 2025 17:02:51
Mahoba, Uttar Pradesh:एंकर- महोबा जिले में पारिवारिक विवाद के मामले में थाने बुलाई गई बुजुर्ग महिला की नातिन से थाना परिसर के अन्दर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा की गई अभद्रता के बाद अचानक उसकी हालत बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग महिला की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वी/ओ-दरअसल मामला श्रीनगर कोतवाली परिसर के अन्दर का है । बताया जाता है कि ननौरा गांव में बीते शुक्रवार को हुए पारिवारिक विवाद के बाद दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था इसी दौरान दूसरे पक्ष के दबँग लोगों द्वारा बुजुर्ग दादी की नातिन के प्रति कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से माहौल गरमा गया। आरोप है कि थाने में नातिन के साथ हुई अभद्रता को देखकर बुजुर्ग दादी की अचानक हालत बिगड़ गई। आनन-फनन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और परिजनों ने उसे सीएचसी श्रीनगर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। पुलिस और परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। दरअसल ननौरा गांव की रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला चिंजी की नातिन को किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उसके ही पारिवारिक चाचा के लड़के ने मार दिया था इसी विवाद के चलते मामला पुलिस के पास पहुँचल था। पुलिस ने मामला पारिवारिक होने के चलते दोनो पक्षों को थाने बुलाया था। आरोप है कि पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कार्यवाही की माँग की गई लेकिन पुलिस कार्रवाई की जगह राजीनामा का दबाब बनाती रही लेकिन पीड़ित पक्ष कार्रवाई के लिए अड़ा था आरोप है कि थाना परिसर के अन्दर नाबालिग पोती के खिलाफ अपशब्द कहने से भी आरोपियों ने परहेज नहीं किया और पुलिस के सामने उसे और उसकी नातिन को धमकाया गया जिसके चलते बुजुर्ग दादी की अचानक हालत खराब हो गई। जिसे पुलिस और उसके परिजनों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी श्रीनगर और बाद में जिला अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने बुजुर्ग दादी को देखते ही मृत घोषित कर दिया । थाने में न्याय के लिए पहुँची बुजुर्ग महिला की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काट आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग की है। अस्पताल परिसर में हँगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ मौक़े पर पहुँचे सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देकर पीड़ित परिजनों को शांत करा घर भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है ।
37
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Dec 02, 2025 17:01:57
Dhule, Maharashtra:धुळे आणि नंदूरबार जिल्ह्यामध्ये तीन लाख हेक्टर पेक्षा अधिक क्षेत्रावर खरीप हंगामात कापसाची लागवड झाली होती. कापूस हे नगदी पीक असल्याने खानदेशातील शेतकरी कापसावरती निर्भर राहतात. मात्र यावर्षी बेमोसमी पाऊस, बदललेला हवामान आणि त्यात कापसाला दर मिळत नसल्याने शेतकरी आर्थिक विवंचन सापडलेला आहे. अशा परिस्थितीमध्ये वेचणीला आलेला कापूस, वेचण्यासाठी मजूर मिळत नसल्याने शेतकऱ्यांचे संकट अधिक वाढलेला आहे. अवाच्या सव्वा दरामध्ये मजूर कापूस वेसणीला येत असल्यामुळे शेतकऱ्यांचा आर्थिक गणित कोलमडलेला आहे. अनेक शेतकऱ्यांनी अद्याप कापूस शेतातून वेचून घरी आणलेला नाही. मजूर मिळत नसल्याने आणि मजुरी परवडत नसल्याने शेतकऱ्यांनी शेतातच कापूस पडू दिला आहे. याच परिस्थितीचा आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी प्रशांत परदेशी यांनी.
54
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Dec 02, 2025 17:01:27
Gonda, Uttar Pradesh:जहाँ गोंडा जिले के एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज में BAMS छात्रा महावीस खानम की गर्ल्स हॉस्टल के उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। तीन डॉक्टरों डॉ. आदित्य कुमार,डॉ.पीएन राय और डॉ. सौम्या के पैनल द्वारा वीडियो ग्राफी के निगरानी में मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि सुसाइड करने से मृतक छात्रा की मौत हुई थी मृतक छात्रा की किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसके कमरे में हत्या नहीं की गई है। पीएम रिपोर्ट में यह भी एक बड़ा खुलासा हुआ है कि मृतक छात्रा के एक हाथ और ठोड़ी में चोट के निशान भी पोस्टमार्टम के दौरान निकाल कर आए हैं जिसका भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र किया गया है। पोस्टमार Dre रिपोर्ट आने से पहले परिजनों ने षड्यंत्र करके हत्या कर शव को टांगने का आरोप लगा करके गोंडा के नगर कोतवाली वाली में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर भी गोंडा की नगर कोतवाली पूरे मामले को लेकर की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक छात्रा के पिता जाहिंन खान को मृतक छात्रा के शव को नगर कोतवाली पुलिस द्वारा लिखा पढ़ी के बाद सुपुर्द कर दिया गया है।पीड़ित पिता अपने परिजनों के साथ मिलकर के उसके शव को लेकर बलरामपुर के लिए रवाजा हुए हैं।जहाँ आज देर रात्रि में ही मृतक छात्रा का परिजनों वाला बलरामपुर के नौशहरा गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
77
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 02, 2025 17:01:10
Jodhpur, Rajasthan:दिनभर लाइव से लेवे。 जोधपुर--जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में वकील दंपति के साथ हुए दुर्व्यवहार और बदसलूकी के मामले ने मंगलवार को शहर में जबरदस्त तनाव पैदा कर दिया। देर रात से दोपहर तक चले घटनाक्रम में पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच टकराव लगातार बढ़ता गया। जिसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट के तत्काल हस्तक्षेप और एसएचओ हमीर सिंह भाटी तथा रीडर नरेंद्र सिंह के निलंबन के बाद स्थिति शांत हुई। इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने अपना स्वैच्छिक न्यायिक कार्य बहिष्कार भी वापस ले लिया。 घटना कैसे शुरू हुई वरिष्ठ अधिवक्ता भरत सिंह राठौड़ और उनकी पत्नी जो स्वयं हाईकोर्ट की अधिवक्ता हैं एक रेप पीड़िता को बयान दर्ज कराने सोमवार देर रात कुड़ी थाने लेकर पहुँचे थे। आरोप है कि थाने में न केवल लापरवाही बरती गई, बल्कि एक सिविल ड्रेसधारी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पीड़िता का बयान लिया जा रहा था। जब अधिवक्ता ने एसएचओ से इसका विरोध किया, तो एसएचओ कथित तौर पर भड़क गया और अधिवक्ता भरत सिंह को धक्का देकर कमरे में बंद कर दिया। विरोध करने पर महिला कांस्टेबल ने भी अधिवक्ता की पत्नी को जबरन हटाने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया, जिसने अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश फैला दिया。 रातभर थाने के बाहर जुटे अधिवक्ता घटना सामने आते ही देर रात बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं थाने के बाहर एकत्रित होने लगे। दोनों प्रमुख वकील संगठनों—राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन और राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन ने स्वैच्छिक न्यायिक कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी। रातभर थाने के बाहर प्रदर्शन चलता रहा, और सुबह तक आंदोलन उग्र होता गया। अधिवक्ताओं ने एसएचओ का पुतला भी जलाया तथा तत्काल निलंबन की मांग पर अड़े रहे。 हाईकोर्ट का स्वतः संज्ञान, पुलिस अधिकारियों को तलब सुबह 10:30 बजे वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सचिन आचार्य व अधिवक्ता सुशील विश्नोई ने इस मामले को कोर्ट में मेंशनिंग के माध्यम से रखते हुए कहा कि मामला अत्यंत गंभीर है और न्याय व्यवस्था के लिए हानिकारक है। कोर्ट ने तुरंत सख्ती दिखाते हुए जोधपुर के पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश और डीसीपी वेस्ट विनीत बंसल को 11:15 बजे तक कोर्ट में पेश होने का मौखिक आदेश दिया। साथ ही इस प्रकरण को स्व प्रेरणा से जनहित याचिका के रूप में दर्ज करने का निर्देश दिया। 11:30 बजे जब मामले की सुनवाई दोबारा शुरू हुई, तब पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश, डीसीपी वेस्ट विनीत बंसल और एडीसीपी रोशन मीणा कोर्ट में उपस्थित हुए। वायरल वीडियो को कोर्ट में चलाया गया, जिसके बाद डिवीजन बेंच में एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस बलजिंदर सिंह संधू ने इसे अत्यंत शर्मनाक, अमर्यादित और कानून के खिलाफ बताया। कोर्ट ने टिप्पणी की कि पुलिस की कठोरता अपराधियों तक सीमित होनी चाहिए, अधिवक्ताओं के प्रति नहीं。 कॉर्डिनेशन कमेटी सक्रिय न होने पर कोर्ट की नाराजगी कोर्ट ने याद दिलाया कि 2019 में भारत यादव बनाम राज्य मामले में राज्य के हर जिले में अधिवक्ता पुलिस न्यायपालिका के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए कमेटी गठित करने का आदेश दिया गया था, परंतु ऐसी कमेटी जोधपुर में सक्रिय नहीं है। कोर्ट ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कमेटियों को पुनर्गठित कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। साथ ही पुलिस कमिश्नर को शाम तक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा गया। पुलिस कमिश्नर का आश्वासन और कार्रवाई में देरी कोर्ट में पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि दोषी अधिकारियों पर सख्त विभागीय एक्शन लिया जाएगा और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद भी एसएचओ व रीडर के निलंबन को लेकर दोपहर तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे अधिवक्ताओं का आक्रोश और बढ़ गया। वरिष्ठ अधिवक्ता बार एसोसिएशन अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया और अध्यक्ष आनंद पुरोहित ने फिर से एक्टिंग चीफ जस्टिस से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया。 एसएचओ व रीडर निलंबित, आंदोलन समाप्त उच्च स्तरीय बातचीत और कोर्ट की स्पष्ट टिप्पणी के बाद करीब ढाई बजे एसएचओ हमीर सिंह भाटी और रीडर नरेंद्र सिंह के निलंबन के आदेश जारी किए गए। इसके बाद बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने थाने पहुँचकर अधिवक्ताओं से बातचीत की और स्वैच्छिक कार्य बहिष्कार समाप्त करने की घोषणा की। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि भविष्य में ऐसे व्यवहार की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा。 अगली सुनवाई 8 दिसंबर को हाईकोर्ट ने मामले को औपचारिक रूप से दर्ज करते हुए अगली सुनवाई 8 दिसंबर 2025 को तय की है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि पुलिस और अधिवक्ता दोनों ही न्याय व्यवस्था के अहम स्तम्भ हैं, और उनके बीच सम्मान, संवाद और संतुलन बना रहना अनिवार्य है。 इन्होने की पैरवी एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ सचिन आचार्य,सहयोगी अधिवक्ता सुनील पुरोहित,अधिवक्ता दिग्विजय सिंह जसोल,अधिवक्ता सुशील विश्नोई ,राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतना राम ठोलिया,राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित महासचिव मनीष टांक सहित कई अधिवक्ताओं ने पैरवी की। वही सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार,अतिरिक्त महाधिवक्ता महावीर विश्नोई,अतिरिक्त महाघुवक्ता बंशीलाल भाटी,अतिरिक्त महाघुवक्ता सज्जनसिंह राठौड ने पैरवी की।
184
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Dec 02, 2025 17:00:31
Shivpuri, Madhya Pradesh:पुलिस थाना बैराड पुलिस द्वारा फरार आरोपी को 04 लाख कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के निर्देश पर थाना बैराड पुलिस को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के केस में फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर से आरोपी हेमराज पुत्र बाबूलाल लोधा उम्र 46 साल निवासी ग्राम सेमला थाना बापचा जिला बांरा राजस्थान के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 51.30 ग्राम कीमती 10 लाख रुपये व एक मोटर साइकिल को जप्त किया गया था एवं आरोपी से पूछताछ कर मेमो लिया गया था जिसमें आरोपी द्वारा बताया कि वह जितेन्द्र प्रजापति निवासी बैराङ को स्मैक बेचने के लिये लेकर जा रहा था। आरोपीगण हेमराज लोधा व जितेन्द्र प्रजापति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 423/25 धारा 8/21 NDPS Act का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी हेमराज लोधा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया। मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण के फरार आरोपी जितेन्द्र पुत्र हरिज्ञान प्रजापति उम्र 31 साल निवासी गायत्री कॉलोनी बैराङ को शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से पूछताछ कर मेमो लिया गया तो आरोपी द्वारा बैराङ बस स्टैंड स्थित अपनी स्टॉल से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 8.09 ग्राम कीमत लगभग 04 लाख रुपये को जप्त किया गया एवं आरोपी जितेन्द्र प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।
52
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Dec 02, 2025 16:46:44
108
comment0
Report
Advertisement
Back to top