Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201204

Ghaziabad - पुलिस ने पकड़े दो गोतस्कर, एक घायल

Jan 18, 2025 03:42:42
Bhojpur, Uttar Pradesh

भोजपुर पुलिस ने वांछित चल रहे दो को तस्कर को गिरफ्तार किया है ,जिसमें एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम महताब निवासी कलछीना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद एबं जाजू निवासी ग्राम भोजपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद बताया .गिरफ्तार अभियुक्त महताब पर गोकशी के कई मामले दर्ज है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPARAS GOYAL
Nov 20, 2025 07:46:58
:मेरठ पुलिस ने सरताज हत्याकांड का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने आलाकत्ल तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है。 *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:* - जुल्फे उर्फ जुल्फिकार पुत्र अजहर निवासी ग्राम जिसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ (घायल) - रोहिल पुत्र जाफर निवासी ग्राम जिसौरा थाना मुण्डाली जनपद मेरठ - कपिल पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अटौला थाना मुण्डाली जनपद मेरठ - मनोज पुत्र रामपाल निवासी ग्राम अटौला थाना मुण्डाली जनपद मेरठ *बरामदगी का विवरण:* - एक अदद तमंचा 315 बोर (आला कत्ल) मय 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर - एक अदद मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो UP 14 BV 2537 रंग काला (घटना में प्रयुक्त) पुलिस ने बताया कि दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को अभियुक्तगण ने सरताज निवासी ग्राम जिसौरा थाना मुण्डाली मेरठ की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Nov 20, 2025 07:45:57
Shirdi, Maharashtra:शिर्डी शहर के उपनगरों में तेंदुए का मुक्त विचरण… शिर्डी के माऊली नगर इलाके में तेंदुए की गतिविधियाँ सीसीटीवी कैमरे में कैद… शहर में नागरिकों का गुस्सा उफानावर, वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग… पिछले पंद्रह दिनों से शिर्डी शहर के उपनगरों में तेंदुए का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा है… “हम पिछले पंद्रह दिनों से वन विभाग को फोन कर रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ से सिर्फ टालमटोल वाले जवाब मिल रहे हैं…” – ग्रामस्थों की नाराज़गी कोपरगांव, राहाता, संगमनेर के बाद अब शिर्डी के कई इलाकों में तेंदुए का मुक्त विचरण… अहिल्यानगर जिले के कई क्षेत्रों में तेंदुओं का बढ़ता मूवमेंट चिंता का बड़ा कारण बन गया है… शिर्डी शहर के उपनगरों में पिंजरा लगाने की ग्रामीणों की मांग तेज… तेंदुआ देखने वाले प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं…
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 20, 2025 07:38:09
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों का शुभारम्भ किया. रामभवन से पुलिस लाइन चौराहा तथा पीडब्ल्यूडी दफ्तर से नए कोर्ट तक सड़क निर्माण की शुरुआत की गई है. लगभग 80 लाख की लागत से इस मार्ग पर नई सड़क तैयार होगी, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी. इस मौके पर देवनानी ने कहा कि अजमेर में आधारभूत सुविधाओं के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि शहर में विकास की रफ्तार लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में इसके और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. देवनानी ने यह भी भरोसा दिलाया कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले शहर में पानी के संकट को स्थायी रूप से खत्म कर दिया जाएगा. इसके लिए बड़े पैमाने पर कार्य चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 110 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि पूरे क्षेत्र का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो.
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 20, 2025 07:36:53
Azamgarh, Uttar Pradesh:पुलिस ने करीब डेढ़ किलो गांजा व दो अवैध तमंचे सहित 3 अंतरजनपदीय तस्करों को किया गिरफ्तार। आजमगढ़ जिले के थाने सिधारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1.438 किलोग्राम नाजायज गांजा और दो अवैध देशी तमंचे, कारतूस सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त कन्नौज और अम्बेडकरनगर जिले के रहने वाले हैं जो अंतरजनपदीय स्तर पर गांजा तस्करी करते थे। आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिधारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी मूसेपुर सब इंस्पेक्टर द्वारा बेलइसा पुल रेलवे क्रासिंग के नीचे दबिश देकर अरविन्द बहेलिया निवासी चिरकुटी, थाना विशुनगढ़, जिला कन्नौज व पंकज निषाद निवासी कुर्चा, थाना बेवाना, जिला अम्बेडकरनगर तथा संजीव बहेलिया उर्फ सुल्ली निवासी चिरकुटी, थाना विशुनगढ़, जिला कन्नौज को धर दबोचा। अभियुक्तों के कब्जे से 1.438 किलोग्राम नाजायज गांजा, 2 अवैध तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस सहित नकदी 850 रुपए बरामद किये गये। सीओ सिटी ने बताया कि इन पर मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 20, 2025 07:35:53
Kota, Rajasthan:मंडाना (कोटा) । लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के आलनिया बांध से 36 गांवों के खेतों को आलनिया सिंचाई परियोजना के जरिए सिंचाई करने के लिए गेट खोलकर जल प्रवाह शुरू किया गया। किसानों को सिंचाई के लिए लाडपुरा विधायक कल्पना देवी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आलनिया डैम पर जाकर अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में गेट खोलकर जलप्रवाह किया गया। यह पलेवा किसानों को 20 से 22 दिन तक ही मिलेगा और डैम में 8 फीट पानी बचाए रखा जाएगा। इस साल अच्छी बारीश से बांध की चादर चलते ही किसान नाचने लगे थे 36 गांवों के खेतों में सिंचाई का पानी मिल सकेगा। आपको बता दें इस बांध से लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के 27 और सांगोद विधानसभा क्षेत्र के 9 गांवों की भूमि सिंचित होती है। कुल सिंचित क्षेत्र 7882 हैक्टेयर है। इस क्षेत्र में सरसों, गेहूं, लहसुन, चना, धनिये आदि की बुवाई होती है। 80 किमी लम्बा नहरी तंत्र है। बांध का निर्माण 1961-62 में हुआ था। बांध 29 साल में केवल 13 बार ही पूरा भरा है। आलनिया बांध की कुल जल भराव क्षमता 1544 मीलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) है। रानपुर बांध का अतिरिक्त पानी डाला जाता है यूआईटी की ओर से 2014-15 में रानपुर तालाब का जीणोद्धार कर इस तालाब के अतिरिक्त पानी को अलनिया बाँध में डालने के लिए डायवर्जन चैनल बनाया था।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 20, 2025 07:35:37
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:राजगढ़ में अनोखा आयोजन बंदर की मौत पर बैंड-बाजे के साथ मृत्यु भोज 4 हजार लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण राजगढ़ ज़िले के खिलचीपुर तहसील के दिरावरी गांव में एक बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसे हनुमानजी का स्वरूप मानकर मानव परंपरा के अनुसार बारहवीं और भव्य मृत्यु भोज का आयोजन किया। 18 नवंबर को हुए इस आयोजन में करीब 30–35 किलोमीटर दूर से आए रिश्तेदारों और आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों समेत 4 हजार से अधिक लोगों ने भोजन किया। ग्रामीणों ने करीब 1 लाख रुपए का चंदा इकट्ठा कर 5 क्विंटल आटा, 40 किलो सेव, 100 लीटर कढ़ी, 180 लीटर तेल और 1 क्विंटल शक्कर से भोजन तैयार कराया। बाहर से हलवाई और बैंड-बाजे बुलाए गए, जिन पर पूरे समय हनुमान भजन बजते रहे। इससे पहले बंदर की अंतिम यात्रा भी डीजे और बैंड-बाजे के साथ मानव रीति-रिवाजों से निकाली गई थी। अर्थी सजाकर पूरे गांव से होती हुई मुक्तिधाम पहुंची और विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top