Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201012

गाजियाबाद: दीपावली पार्टी में गोली से दोस्त की मौत, दो गिरफ्तार

PGPiyush Gaur
Oct 24, 2025 10:51:14
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाज़ियाबाद के अंकुर विहार क्षेत्र में दीपावली की रात खुशी मातम में बदल गई, जब दोस्तों की पार्टी के दौरान चली एक गोली ने एक युवक की जान ले ली। अब पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों — गोलू और संदीप शर्मा — को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। दरअसल, दीपावली की रात अभियुक्त गोलू के खंडहर पड़े मकान में दोस्तों की पार्टी चल रही थी। शराब और मस्ती के बीच माहौल अचानक भयावह हो गया। पार्टी में मौजूद संदीप शर्मा अपने साथ एक पिस्टल लेकर आया था। उसी दौरान गोलू ने पिस्टल चलाने की जिद की — और इसी छीना-झपटी में ट्रिगर दब गया! गोली पास में खड़े उनके दोस्त इरशाद के सीने में जा लगी। गोली लगते ही पार्टी का माहौल अफरातफरी में बदल गया — सभी दोस्त मौके से फरार हो गए। घायल इरशाद को आनन-फानन में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई आदिल की तहरीर पर थाना अंकुर विहार पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तकनीकी सर्विलांस व साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि गोली गलती से चली थी, उनका इरादा हत्या का नहीं था। लेकिन एक पल की लापरवाही ने एक दोस्त की जान ले ली और ज़िंदगियां तबाह कर दीं। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Oct 24, 2025 13:32:19
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में बाइक शौक ने युवक को स्मैक तस्कर बना दिया, 57 ग्राम बरामद. पुलिस ने आरोपी वसीम के खिलाफ NDPS act के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया गया. बारादरी थाना पुलिस ने तस्कर वसीम को 57 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ NDPS act की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. भारत पेट्रोल पंप के पास गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को देखकर एक युवक सकपका गया और झाड़ियों की ओर भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से 57 ग्राम स्मैक बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वसीम पुत्र नत्थू खां (22 वर्ष), निवासी चलिया जगन्नाथ, अटामांडा, थाना भोजीपुरा, बरेली के रूप में हुई है. पूछताछ में वसीम ने बताया कि उसने यह स्मैक फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के एक व्यक्ति से खरीदी थी और इसे सैटेलाइट बस अड्डे जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेचने की फिराक में था।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 24, 2025 13:31:46
Karauli, Rajasthan:ड्यूटी के दौरान यातायात पुलिस जवान की मौत, हार्ट अटैक से गिरे सड़क पर, जिला करौली हेड कांस्टेबल बलराम ड्यूटी के दौरान यातायात पुलिस वाहन के पास ही अचानक जमीन पर गिर पड़े। साथी जवानों ने तत्काल उन्हें यातायात पुलिस की गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, लेकिन बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया。 घटना करौली कैला देवी मार्ग स्थित गदका चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। जहाँ वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान वो अचानक सड़क पर गिर पड़े। सूचना पर एसपी लोकेश सोनवाल सहित पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और हालात की जानकारी ली。 परिजनों के करौली पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस विभाग में साथी जवानों ने बलराम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 24, 2025 13:31:10
Jaipur, Rajasthan:दीपावाली के बाद बिहार-यूपी का सूर्य उपासना का महापर्व ‘डाला छठ’ कल से शुरू होने जा रहा है। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व में पूर्वांचल की संस्कृति पूरे शहर में दिखाई देगी। संतान की दीर्घायु, सौभाग्य और खुशहाली की कामना के लिए श्रद्धालु गलताजी से लेकर गोविंददेवजी मंदिर, जयसिंहपुरा खोर, शास्त्री नगर, मुरलीपुरा, विश्वकर्मा, प्रताप नगर, करतारपुरा, माचवा, बाईस गोदाम और गुर्जर की थड़ी सहित कई जगहों पर डाला छठ मनाएंगे। घर परिवार के सदस्यों की निरोगी रहने की कामना, पुत्र की कामना, धन-धान्य, नौकरी की चाहत के लिए किया जाने वाला छठ मैया का पूजन कल नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। छठ पूजा करने वाले व्रती (महिला या पुरूष) तालाब में कमर तक जल में डूबकर सूर्यदेवता को अर्घ्य देकर उनकी पूजा करते हैं। वे 36 घंटों तक निर्जला रहते हैं। पर्व की मुख्य विशेषता है सूर्य देव और छठी मैया को अर्घ्य देना, साथ ही व्रती स्नान और पूर्ण शुद्धता के साथ भोजन तैयार करके भगवान को भोग चढ़ाते हैं। पर्व का मुख्य कार्यक्रम 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू होगा और 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन होगा। जयपुर में करीब 5 लाख बिहारवासी निवास करते हैं और प्रदेशभर में इनकी संख्या करीब 30 लाख है। ये सभी लोग अपने परिवार तथा बंधुओं के साथ मिलकर डाला छठ का महापर्व मनाएंगे। डाला छठ महापर्व के लिए गलता तीर्थ, गोविंददेवजी मंदिर, एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी पार्क, शास्त्री नगर के किशन बाग, दिल्ली रोड जयसिंहपुरा खोर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, मुरलीपुरा, गणेश वाटिका, निवारू रोड, कटेवा नगर, विश्वकर्मा, झोटवाड़ा, जवाहर नगर, आदर्श नगर, सिरसी रोड समेत अन्य क्षेत्र में कृत्रिम जलाशय बनाए जा रहे हैं ताकि जो लोग गलता तीर्थ ना जा सकें वे अपनी कॉलोनी में ही परिवार के साथ कृत्रिम जलाशय में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य दे सकें। इस बार डाला छठ का आयोजन गलता तीर्थ के साथ-साथ गोविंद देवजी मंदिर में भी किया जाएगा। सुबह 9 से 11 बजे तक सूर्य गायत्री महायज्ञ और सामूहिक अर्घ्यदान का आयोजन होगा। जिला प्रशासन ने गलता तीर्थ समेत शहर के सभी प्रमुख छठ स्थलों पर विशेष तैयारियां की हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर आशीष कुमार ने बताया कि पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, रोशनी, सीसीटीवी निगरानी, फायर ब्रिगेड, मोबाइल शौचालय और भीड़ नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की गई है। जयसिंहपुरा खोर में तैयार 200 स्क्वायर फीट के कृत्रिम जलाशय में एक साथ करीब 160 श्रद्धालु पूजा कर सकेंगे। बहरहाल, दीपोत्सव के बाद अब सूर्य उपासना के इस महापर्व डाला छठ की आस्था और परंपरा जयपुर में भी पूरे उल्लास के साथ देखने को मिलेगी। गलता जी से लेकर कॉलोनियों के कृत्रिम जलाशयों तक श्रद्धा और भक्ति का संगम शहर को पूर्वांचल रंग में रंग देगा।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 24, 2025 13:30:54
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर मेला 2025 : रंग, संस्कृति और परंपरा का संगम शुरू, कार्यक्रमों की झलक हुई जारी अजमेर जिले के पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध पशु मेला 22 अक्टूबर से औपचारिक रूप से शुरू हो गया है। दीपावली के बाद से ही पशु और पशुपालकों की आवक तेज हो गई है, जिससे तीर्थनगरी में रौनक लौट आई है। पशुपालन विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 22 अक्टूबर को पशु मेला कार्यालय की स्थापना के साथ मेले का शुभारंभ हुआ। 24 अक्टूबर को नए मेला मैदान सहित शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर पशु चौकियों की स्थापना की गई। 30 अक्टूबर को मेला स्टेडियम में ध्वजारोहण समारोह होगा, जो सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों की शुरुआत का प्रतीक रहेगा। इसी दिन से "वॉइस ऑफ पुष्कर" जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला शुरू होगी। पशु प्रतियोगिताओं में सफेद चिट्टी का आयोजन 30 अक्टूबर और रवन्ना काटा 31 अक्टूबर को होगा। 2 नवंबर को कार्तिक एकादशी स्नान के साथ धार्मिक मेले की शुरुआत होगी, जबकि 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर सरोवर में होने वाले पारंपरिक महास्नान के साथ इसका समापन होगा। इस बार धार्मिक मेला 4 दिनों का रहेगा। जिला कलेक्टर लोकबंधु के अनुसार, 2 से 4 नवंबर तक विकास और गीर प्रदर्शनी के साथ-साथ पशु प्रतियोगिताएं, लोक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग और पर्यटन विभाग की देखरेख में आयोजित यह मेला इस बार 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान पुष्कर के सरोवर घाटों से लेकर मेला मैदान तक देशी-विदेशी पर्यटकों का सैलाब उमड़ेगा, जो राजस्थान की लोक संस्कृति, परंपरा और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। बाइट -- लोकबंधु, जिला कलेक्टर मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अजमेर पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इस बार मेले में लगभग दो हज़ार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। एडिशनल एसपी ग्रामीण, दीपक शर्मा, मेले की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निरंतर नजर रखी जाएगी। साथ ही, ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वीआईपी कल्चर को खत्म करने का निर्णय लिया गया है, ताकि सभी आगंतुक समान रूप से कार्यक्रमों का आनंद ले सकें। धार्मिक गतिविधियों और सरोवर क्षेत्र में सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ टीम, गौताख़ोर और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए मेले को शांति और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे पुलिस और प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन्स का पालन करें। बाइट -- दीपक शर्मा, additional SP अजमेर के पुष्कर में आयोजित होने वाला ऐतिहासिक पशु मेला हर साल न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि व्यापारिक दृष्टि से भी देशभर के पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण अवसर बनता जा रहा है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया के अनुसार, वर्ष 2024 में कुल 8,366 पशु पुष्कर मेले में पहुंचे थे। इनमें 3,202 ऊंट, 5,016 अश्ववंश, 134 गौवंश और 14 भैंसवंश शामिल थे। इनमें से ऊंट और अश्ववंश की मुख्य रूप से खरीद-फरोख्त हुई, जबकि गौवंश और भैंसवंश प्रदर्शनी और प्रतियोगिताओं के लिए लाए गए थे।2024 के मेला आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 274 ऊंटों की बिक्री हुई, जिनसे 76 लाख 10 हजार रुपए का कारोबार हुआ। वहीं, 1,157 अश्ववंश पशुओं की बिक्री से 10 करोड़ 29 लाख 73 हजार 625 रुपए का सौदा हुआ। कुल मिलाकर मेले में 11 करोड़ 5 लाख 83 हजार रुपए का व्यापार दर्ज किया गया। सबसे महंगी बिक्री में ऊंट 37,500 रुपए में बिका, जबकि पंजाबी नुकरी नस्ल की एक घोड़ी 4 लाख 30 हजार रुपए में खरीदी गई। इस वर्ष 2025 के पुष्कर पशु मेले में पशुपालन विभाग को उम्मीद है कि पशुओं की आवक पिछले वर्ष की तुलना में अधिक होगी। दीपोत्सव के बाद से ही ऊंटों और घोड़ों के जत्थे राजस्थान के विभिन्न इलाकों से पुष्कर की ओर रवाना हो चुके हैं। यदि पिछले 25 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्पष्ट होता है कि ऊंट और घोड़ों की संख्या में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। वर्ष 2001 में 15,460 ऊंट और1,923 घोड़े आए थे, जबकि वर्ष 2024 में ऊंटों की संख्या घटकर 3,202 और घोड़ों की 5,016 रही। वर्ष 2010 में 5,339 घोड़ों की सबसे अधिक आवक दर्ज की गई थी, वहीं ऊंटों की सबसे अधिक संख्या 2004 में 15,499 रही थी। बीते कुछ वर्षों में ऊंटों की संख्या में गिरावट का कारण सीमित व्यापारिक मांग, परिवहन प्रतिबंध और पशु रोग (जैसे लंपी और ग्लैंडर) रहे हैं। 2022 में लंपी रोग के चलते पशुओं की आवक लगभग शून्य रही थी। वहीं, 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते मेला आयोजित ही नहीं हुआ था। पशुपालन विभाग के अनुसार, 2025 में ऊंट व्यापार को पुनर्जीवित करने और अश्व नस्लों के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। पशुपालक भी उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार मेले में ऊंटों और घोड़ों की बिक्री का कारोबार पिछले वर्ष की तुलना में कम से कम 20 प्रतिशत अधिक रहेगा। बाइट -- सुनील घीया, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग प्रमोद पाराशर,पशु व्यापारी वही पुष्कर मेले में इस बार कई अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं । पुष्कर मेले के मौके पर पुष्कर के रेतीले धोरों में लोकदेवता तेजाजी महाराज की भव्य सैंड आर्ट तैयार की गई है। प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने करीब 1 लाख टन बालू मिट्टी का उपयोग कर गौक और लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की शानदार कलाकृति बनाई। अजय रावत ने बताया कि इस कलाकृति को बनाने की तैयारी उन्होंने मेले से लगभग एक माह पूर्व ही शुरू कर दी थी। पूरी कलाकृति में उनके अद्वितीय शिल्प कौशल और कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस सैंड आर्ट को तैयार करने में उन्हें करीब एक महीने का समय लगा।पुष्कर मेले में आगंतुक इस अनूठी कलाकृति का नजारा देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। अजय रावत की इस कला ने न केवल मेले के आकर्षण को बढ़ाया है, बल्कि लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के प्रति श्रद्धा और सम्मान को भी दर्शाया है। इस भव्य सैंड आर्ट की वजह से अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला अब और भी अधिक कला और संस्कृति प्रेमियों के लिए आकर्षक बन गया है। बाइट -- अजय रावत,सेंड आर्टिस्ट वियो -- विश्वप्रसिद्ध पुष्कर मेला हर वर्ष हजारों विदेशी और लाखों देशी पर्यटकों को आकर्षित करता है, लेकिन इस बार 2025 के अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले की शुरुआत के बावजूद पर्यटकों की रफ्तार सुस्त दिखाई दे रही है। पुष्कर कस्बे के होटल और रिसॉर्ट व्यवसायी, जो आमतौर पर मेले से कई दिन पहले तक ‘हाउसफुल’ का बोर्ड टांग देते थे, उस बार बुकिंग के खाली रहने से चिंतित हैं। होटल संचालकों का कहना है कि आम तौर पर अक्टूबर के मध्य तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लगभग सभी होटल, होमस्टे और रिसॉर्ट अग्रिम बुक हो जाते थे, लेकिन इस बार 20 से 25 प्रतिशत कमरे अभी भी खाली हैं। कुछ कारोबारी इस गिरावट का कारण ऊंटों की संख्या में कमी और मेले के पारंपरिक आकर्षण में आई गिरावट को मानते हैं, तो कुछ इसे वैश्विक आर्थिक मंदी, रूस-यूक्रेन और मध्यपूर्व युद्ध तथा बढ़ती हवाई किराए और महंगाई से जोड़ रहे हैं। यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो स्पष्ट होता है कि पुष्कर मेला अब भी देशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन विदेशी पर्यटकों की संख्या में बीते कुछ वर्षों से गिरावट आई है। 2024 में विदेशी पर्यटकों की संख्या में हल्की बढ़ोतरी जरूर दर्ज की गई थी, लेकिन 2018–19 के स्वर्णकाल की तुलना में यह अब भी लगभग 30 से 40 प्रतिशत कम है। वहीं, घरेलू पर्यटक संख्या ने स्थिरता बनाए रखी है और 2024 में यह 6 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। होटल संचालकों के अनुसार “विदेशी सैलानियों की संख्या में कमी का सीधा असर मिड-रेंज और लग्जरी होटल व्यवसाय पर पड़ रहा है। वहीं, भारतीय पर्यटक ज्यादातर एक या दो दिन के लिए आते हैं और बजट आवास को प्राथमिकता देते हैं।” हालांकि होटल व्यवसायियों की नजर अब नवंबर के पहले सप्ताह पर टिकी है, जब पारंपरिक रूप से विदेशी पर्यटक पुष्कर सरोवर और ऊंट मेले का अनुभव लेने पहुंचते हैं। फिलहाल 2025 का पुष्कर मेला मेजबानों की उम्मीदों और पर्यटकों की प्राथमिकताओं के बीच एक नए संतुलन की तलाश में है। बाइट -- पवन कुमार, होटल व्यवसाई
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 24, 2025 13:26:53
Jaipur, Rajasthan:अंता विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी की चुनाव समिति घोषित कर दी गई है। झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस की तुलना में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। वहीं स्टार प्रचारकों की सूची बाहर रखे गए छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को चुनाव समिति में शामिल कर लिया गया। अंता विधानसभा सीट पर हो उपचुनाव में बीजेपी रणनीतिक रूप से चुनाव लड़ रही है। चुनाव में कांग्रेस ने भले ही प्रत्याशी पहले घोषित कर दिया, लेकिन इसके बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस से कदम दर कदम आगे बढ़ रही है। बीजेपी ने अंता से प्रधान मोरपाल सुमन को टिकट दिया। इसके बाद स्टार प्रचारकों की सूची हो या चुनाव समिति बीजेपी लगातार कांग्रेस से बाजी मार रही है। बीजेपी ने आज अंता विधानसभा उपचुनाव लड़ने की दृष्टि से अपनी चुनाव समिति घोषित कर दी है। झालावाड़ सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही संसदीय कार्य और विधि मंत्री जोगाराम पटेल को चुनाव प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। निम्बाहेड़ा विधायक और पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, जिला प्रभारी छगन माहुर को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है। बारां जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार और बीजेपी के प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत को चुनाव प्रबंधक नियुक्त किया है। इनके अलावा चुनाव प्रचार प्रसार के लिए 11 सदस्यीय टीम घोषित की गई है। सम्पूर्ण जिम्मेदारी दुष्यंत के कंधों पर .... चुनav समिति घोषित करने के साथ ही यह तय हो गया कि अंता विधानसभा उप चुनाव की सारी जिम्मेदारी झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह के कंधों पर डाल दी गई है। अंता विधानसभा सीट, झालावाड़ संसदीय क्षेत्र में आती है। झालावाड़ में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का अच्छा खासा दबदबा है। बताया जा रहा है कि मोरपाल सुमन को टिकट भी दुष्यंत सिंह की सिफारिश पर ही दी गई है। ऐसे में इस उप चुनाव में बीजेपी की जीत की जिम्मेदारी दुष्यंत सिंह के कंधों पर डाल दी गई है। हालांकि उनके सहयोग के लिए पूरी टीम लगाई गई है। अब देखना यह होगा कि दुष्यंत इस चुनावी संग्राम में बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन की जीत के लिए क्या रणनीति बनाते हैं। जी राजस्थान की खबर का असर .... बीजेपी ने चुनाव समिति में प्रचार प्रसार के लिए 11 सदस्यीय टीम भी शामिल की है। इस टीम में सांसद, मंत्री, विधायक, शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि प्रचार प्रसार टीम में छबड़ा से सात बार के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को भी शामिल किया गया है। सिंघवी को बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया था, जबकि पूर्व विधायक, पदाधिकारी और अन्य नेताओं को शामिल किया था। इसके बाद आज घोषित चुनाव समिति में सिंघवी का नाम प्रचार प्रसार के लिए शामिल किया गया। समिति में राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत, मंत्री मंजू बाघमार, अटरूं बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ, अजमेर विधायक अनिता बधेल, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान आक्या, किशनगंज विधायक ललित मीणा, पूर्व विधायक बनवारी सिंघल, कार्यकर्ता तुलसीराम धाकड़ शामिल हैं.
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 24, 2025 13:25:04
Chatra, Jharkhand:इटखोरी के गोलकाबर में SBI CSP संचालक विकास कुमार को बंदूक की नोक पर ₹70 हजार नकद, लैपटॉप और मोबाइल की लूट हुई. 4 अपाची सवार अपराधियों ने बैंक ट्रांजेक्शन के बहाने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया और लूटा गया फोन बरामद हुआ. जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में दिन के उजाले में हथियार के बल पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी गई. गोलकाबर गांव में CSP संचालक विकास कुमार को निशाना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया, जहां से नकदी, लैपटॉप, मोबाइल और बैग लूटे गए. अपराधी एक देसी कट्टा और अन्य हथियार लेकर आए, धमकाते हुए कहा, 'शांति से रहो, नहीं तो यहीं मार देंगे.' लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने PCR वैन से कार्रवाई शुरू की और जंगल में घेराबंदी कर दी. चतरा में दिनदहाड़े हथियार दिखाकर लूट की घटना ने अपराधियों के दुस्साहस को दिखाया. जंगल के दंदाहा घाटी मयूरहंड इलाके में अपराधी भागे. पुलिस ने जंगल की घेराबंदी की और CSP संचालक का लूटा हुआ फोन बरामद किया गया. पुलिस जल्द गिरफ्तार करने के लिए जांच में जुटी है.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top