Ghaziabad: इंदिरापुरम में पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। यह वही लुटेरा है जिसने 22 मार्च को इंदिरापुरम में एक सुनार की दुकान में चोरी की थी। पकड़े गए अपराधी के खिलाफ लूट, चोरी, हत्या और डकैती के दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से चांदी के आभूषण, तमंचा, कारतूस और एक गाड़ी बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि वह दुकानों की रेकी कर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|