Back
Ghaziabad - क्राइम ब्रान्च ने 25-25 हजार रूपये के दो इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के वाँछित और 25-25 हजार रूपये के इनाम घोषित दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी का करीब 25 लाख रूपये का माल भी बरामद किया है , इस गैंग के सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं कासिम और फरहान दोनों ही फरार चल रहे थे.पुलिस ने इन पर 25.25 हजार का इनाम रखा था, क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है यह पूरा गैंग जिओ एयरटेल के टावरों से कीमती सामान चोरी किया करते थे
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- 15 हज़ार के इनामी शातिर लूटेरे आसिफ व उसके साथी से पुलिस की मुठभेड़।स्वाट टीम व गुलावठी पुलिस की संयुक्त टीम की लूटेरों से हुई मुठभेड़।
पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ मेरठ का मुंडाली निवासी इनामी आसिफ।
घेराबंदी कर पुलिस ने आसिफ का साथी हापुड़ निवासी राशिद भी किया गिरफ्तार।
एक तमंचा, एक चाकू, एक ज़िन्दा व एक खोखा कारतूस और बाइक बरामद।
आसिफ पर लूट, चोरी जैसे 18 से अधिक संगीन आपराधिक मामले बताये जा रहे दर्ज।
थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र स्थित सैदपुर फ्लाईओवर के पास हुई मुठभेड़।
9
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के जुनावई थाना इलाके के गांव में छेड़खानी से आहत 15 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया , गांव का ही युवक मृतक नाबालिग के साथ कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था ।बीते रविवार को भाभी के साथ बाजार खरीदारी के लिए गई किशोरी से आरोपी युवक ने सरेबाजार छेड़छाड़ की थी ,
छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपी दबंग ने अपने घर की छत पर चढ़कर पीड़ित परिवार को गालियां दी थी ,छेड़छाड़ और गाली गलौज से नाबालिग आहत थी जिसकी वजह से नाबालिग किशोरी ने खुदकशी कर ली ,
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक लड़की का शव पोस्ट मार्टम की भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है ।
9
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली -जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के अत्ता नगर चौराहे पर फर्नीचर के
गोदाम में लगी भीषण आग|लाखों का माल जलकर राख। अत्ता नगर चौराहे पर स्थित विकास कौशल के फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग|अग्निकाण्ड में8 लाख से 10 लाख रुपये तक का नुकसान
। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम|घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।
14
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 15, 2025 02:32:06Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT. AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली में कोरल मोटर्स में लगी भीषण आग
आग से हुआ लाखों का नुकसान
कोरल मोटर्स के पेंट स्टोर में लगी भीषण आग
फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
गनीमत रही वहां खड़ी कारों में नहीं लगी आग
कोतवाली थाना क्षेत्र के जंक्शन के पास का मामला।
6
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 15, 2025 02:30:54Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1507ZUP_AMR_DRONE_CHOR
एंकर अमरोहा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में ग्रामीणा ने रात के अंधेरे में गांव में घरों की रेकी के लिए चोरों द्वारा ड्रोन का प्रयोग किये जाने का दावा किया , जिसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें ग्रामीण संदिग्ध चोरों की तलाश करते हुए और आसमान में ड्रोन होने की बात कहते साफ नजर आ रहे हैं, इस सम्बन्ध में अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इसका की खबरें भ्रामक हैं अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए , क्योंकि अभी तक जिले भर से काफी चोरों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, उन्होंने कहा कि यदि किसी को संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।
बाइट अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक अमरोहा
0
Share
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 15, 2025 02:30:29Bhiwani, Haryana:
भिवानी के आजाद नगर कॉलोनी में सीवरेज की समस्या एक गंभीर मुद्दा है। जिसमें सड़कों पर गंदा पानी जमा होना, घरों में पानी घुसना और दूषित पेयजल जैसी समस्याएं शामिल हैं। इससे नागरिकों को परेशानी हो रही है। आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो गया है।
आपको सब जानते है कि बिना पानी के तो लोगों का जीवन संभव नही है। भिवानी ही नही पूरे दक्षिण हरियाणा में इन दिनों पानी की कमी हो रही है, लेकिन खास बात यह है कि जहां पानी आ रहा है वहां गंदा आ रहा है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे है। भिवानी में इन दिनों पानी की कमी है। जिस कारण पूरे शहर में हाहाकार मचा है। लोग पानी की मांग को लेकर जगह जगह जाम लगा रहे है यहां तक की पानी खरीद कर भी पी रहे है। पीएं भी क्यों नही बिना पानी के जीवन भी संभव नही हेै। इन दिनों पानी की कमी से तो शहर जूझ ही रहा है।
आपको बता दे कि ठप सीवरेज की वजह से रोड पर गंदा पानी जमा रहता है। जिसके कारण पीने का पानी भी सीवरेज का गंदा पानी मिलकर आ रहा है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सीवरेज का गंदा पानी वॉटर सप्लाई में मिलकर आने से हम बीमार पड़ रहे है। इसकी शिकायत भिवानी विधायक व नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कई बार की है, परन्तु विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
0
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 15, 2025 02:30:20Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में पुलिस ओर बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई है ओर पुलिस की गोली लगने से दूधिया की हत्या की वारदात में शामिल रहा एक ओर बदमाश घायल हुआ है पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व मोटर साईकिल ब्राम्हद की है |
दरअसल आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र में संतोषपुर बागू गांव के रहने वाले दूधिया विपिन की 7 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका शव के बाहर जंगलो में पड़ा हुआ मिला था वही वारदात की तफतीश में जुटी पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ओर देर रात पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल रहे दूसरे बदमाश राहुल निवासी गांव सरूरपुर से मुठभेड़ हो गई ओर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसके कब्जे से एक तमँचा व मोटर साईकिल बरामद हुई है | आपको बता दें कि दूधिया की हत्या की वारदात को उसके ही गांव के साथी रामवीर ने रूपये के बंटवारे को लेकर की थी जिसमे बदमाश राहुल भी फरार चल रहा था |
0
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 15, 2025 02:30:13Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - कैमूर पहुंचे कमिश्नर चंद्रशेखर सिंह कहा किसानों के लिए भारतमाला एक्सप्रेसवे में जा रही जमीन के घोषित भुगतान की राशि मिलेगी डबल, 500 किसानों ने आवेदन के माध्यम से रखी है बात।
वियो - कैमूर पहुंचे कमिश्नर चंद्रशेखर सिंह भारत माला परियोजना जो कैमूर जिले में 37 किलोमीटर की लंबाई से गुजरेगी। भूमि अधिग्रहण किए जाने वाले किसानों से बात किया। उनका आवेदन भी लिया लगभग 500 किसानों ने इनको आवेदन दिया है। सभी पर विचार होगा। उन्होंने कहा कि भुगतान जो निर्धारित था उसके घोषित मुआवजे का दुगना किसानों को दिया जाएगा और कैमूर में मतदाता पुनरीक्षण 70% फार्म हो चुके हैं अपलोड संतोषजनक रिपोर्ट है। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तहत 12 योजनाओं का हुआ था घोषणा जिसमें पांच का हो चुका है टेंडर और इस माह दो योजना का भी हो जाएगा टेंडर अगस्त माह से सभी योजनाओं का शुरू होगा कार्य।
कमिश्नर चंद्रशेखर सिंह ने कहा भारतमाला एक्सप्रेसवे कैमूर से गुजरेगा जिसकी लंबाई कैमूर में 37 किलोमीटर है । उसके भू अर्जन में कुछ समस्या आ रही थी जिसकी समीक्षा किया गया है। किसानों का कहना था मुआवजा निर्धारण कम हुआ है जिसने 500 आवेदन आया था, जिसको देखने के लिए यहां पर आए थे। चैनपुर और रामपुर में दो कैंप कोर्ट किया गया है। पूर्व में निर्धारित किसानों के मुआवजा राशि को हमलोग दुगनी कर रहे हैं। यह मुआवजा सर्किल रेट का लगभग 8 गुना हो गया है। आवासीय और व्यवसायिक मामला आया था जिसको देखा जाएगा ।
मतदाता पुनरीक्षण पर बोले इसका समीक्षा हमने किया है प्रगति अच्छी है कलेक्शन 87% हो चुका है कैमूर जिले में अपलोडिंग लगभग 70% हो गया है। अपलोडिंग के बाद अगला चरण डॉक्यूमेंट जुटाने वाला होगा। जो मृत मतदाता हैं या शिफ्टेड है या डुप्लीकेट हैं उनका सावधानी बरतना है कि दोबारा एंट्री ना हो।
प्रगति यात्रा पर बोले 12 घोषणा कैमूर के लिए हुई थी जिसमें पांच पर टेंडर फाइनल हो गया है दो का टेंडर इसी महीने फाइनल हो जाएगा। हम लोगों का प्रयास है 15 अगस्त से पहले सभी का टेंडर हो जाए और शिलान्यास हो जाए। अगस्त महीने में हम लोग कार्य प्रारंभ कर दें ।
बाइट - चंद्रशेखर सिंह, कमिश्नर
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद में ट्रैक्टर बना टैंक! स्टंटबाज़ों की खतरनाक भिड़ंत का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव गलसुआ में दो ट्रैक्टरों से फिल्मी स्टाइल में भिड़े युवाओं का खतरनाक स्टंट वीडियो वायरल हो गया। लोहे की रॉड के सहारे आमने-सामने खड़े ट्रैक्टरों से ताकत का मुकाबला करते युवाओं की सनक देख हर कोई दंग रह गया। ज़रा सी चूक भारी हादसे में बदल सकती थी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, स्टंटबाज़ों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी। प्रशासन ने युवाओं से स्ट
14
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
ड्रोन से रेकी की अफवाह, पुलिस ने बताया भ्रामक
अमरोहा जनपद में ग्रामीणों ने चोरों द्वारा ड्रोन से रेकी किए जाने का दावा किया है। एक वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने इसे भ्रामक बताते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही संदिग्ध दिखने पर तत्काल सूचना देने को कहा है।
9
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 15, 2025 02:03:17Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
4 साल बाद मिला न्याय 4 को आजीवन कारावास
दुकानदार के चार हत्यारों को आजीवन कारावास
चार साल पहले हुई थी वारदात, भाई पर किया था जानलेवा हमला
नयायाधीश ने चारों दोषियों पर 3.08 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया
फर्रुखाबाद : चार वर्ष पहले रोडवेज बस स्टैंड के सामने अपनी दुकान पर बैठे युवक की दबंगई के चलते बस स्टैंड परिसर में खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपितों ने दुकानदार के भाई पर भी जानलेवा हमला किया था। इस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने चार अभियुक्तों को 10 जुलाई को दोषी करार दिया था। सोमवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए आजीवन कारावास व 3.08 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
शहर कोतवाली के मुहल्ला छत्ता दलपतराय निवासी रुद्राक्ष पांडेय ने एक दिसंबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि वह अपने बड़े भाई ध्रुव कुमार पांडेय उर्फ अंकित के साथ शाम को दुकान पर बैठे थे। इसी बीच गंगा नगर कालोनी निवासी राहुल गुप्ता अपने साथी रेलवे रोड ठंडी सड़क दशमेश कालोनी निवासी अर्जुन, डिग्गीताल निवासी अनिकेत व मुहल्ला मदारबाड़ी निवासी निखिल उर्फ ऋषभ के साथ दुकान पर आया और गालीगलौज करने लगा। उन्होंने व उनके भाई ने विरोध किया तो आरोपित बड़े भाई ध्रुव को बस स्टैंड परिसर में खींच ले गए और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपितों ने उनके ऊपर भी तमंचे की बट से हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। वह बचने के लिए भागे तो आरोपितों ने पीछाकर उनके ऊपर भी फायरिंग की, जिससे वह बच गए। मामले की न्यायालय में सुनवाई के दौरान एडीजीसी श्रवण कुमार व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 10 जुलाई को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण कुमार सिंह ने चारों अभियुक्तों को हत्या, जानलेवा हमला आदि में दोषी करार दिया था। सोमवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने अर्जुन, अनिकेत व नितिन उर्फ ऋषभ को हत्या व जानलेवा हमला आदि में आजीवन कारावास व 72-72 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इसके अलावा राहुल गुप्ता को हत्या, जानलेवा हमला व अवैध शस्त्र बरामदगी में आजीवन कारावास व 92 हजार रुपये जुर्माने की सजा से दंडित किया है। जुर्माना अदा न करने पर एक वर्ष की अतिरिक्त कैद के आदेश दिए हैं।
बाइट--डॉ संजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
13
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 15, 2025 02:02:43Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
शराब के नशे मे धुत्त महिला का हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो हुआ वायरल....महिला ने सड़क पर किया हाइवोल्टेज ड्रामा........वाहनों के सामने लेटकर यातायात किया बाधित, लोगो को हुईं परेशानी.....गेउर नदी के पास नेशनल हाइवे 343 मुख्य मार्ग में महिला ने किया ड्रामा.....राजपुर पुलिस के मौके पर पहुँचने के बाद स्थिति हुईं सामान्य।
0
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 15, 2025 02:02:34Danapur, Bihar:
HEADLINEपटना पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस सप्लाई करने वाले पांच लोगों को किया गिरफ्तार उनके पास से 9 mm का 25 जिंदा कारतूस 7.65 mm का 55 जिंदा कारतूस के साथ चार मोबाइल फोन को भी किया बरामद। CTSP पटना पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी ।
ANCHOR बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर अब पटना पुलिस एक्शन में दिख रही है। जहां पटना के बिहटा इलाके से पटना एसटीएफ और टेक्निकल सेल के साथ बिहटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने पांच अवैध कारतूस तस्कर को गिरफ्तार किया है उनके पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद किया है।
इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पटना पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी CTSP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि नौबतपुर ,बिहटा ,
रानीतालाब इलाके में अवैध हथियार का तस्करी किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ,दानापुर डीएसपी 2 ,टेक्निकल सेल और बिहटा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिहटा थानाक्षेत्र के घोड़ाटॉप इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।जिसकी पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई जिसके निशानदेही पर पुलिस ने कुल 80 जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया। सोनू कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने उन चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया । जिसके पास सोनू हथियार और जिंदा कारतूस बेचा करता था।गिरफ्तार की पहचान दिलीप कुमार ,सुमित कुमार ,रंजीत कुमार और महेश राय के रूप में हुई है। जहां इस मामले में कुल 5 अपराधी की गिरफ्तारी की गई है गिरफ्तार सोनू से पूछताछ में यह भी बात सामने आए कि इसका पूरा परिवार अवैध हथियार और कारतूस का कारोबार किया करता था। पता ए भी लगाया जा रहा है कि इन लोगों से जितने लोग हथियार और कारतूस खरीदते थे उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा
BYTE भानु प्रताप सिंह CTSP पटना पश्चिम
0
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 15, 2025 02:02:26Darbhanga, Bihar:
Slug_ बाबा हजारिनाथ श्रावणी मेला महोत्सव का हुआ उद्घाटन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरववगी ने दीप प्रजवल्लित कर किया कार्यक्रम की सुरुआत, गंगा आरती की तर्ज़ पर बागमती नदी के तट पर हुआ महाआरती मंत्री,हजारो की संख्या में श्रद्धालुओ ने महाआरती में लिया भाग,खूब लगे बाबा भोलेनाथ मा गंगा के जयकारे,
एंकर-दरभंगा के हजारिनाथ मंदिर में आज बाबा हजारिनाथ श्रावणी मेला महोत्सव का उद्घाटन कल देर शाम बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरववगी ने दिप प्रजवल्लित कर किया | इस मौके पर जिला प्रसासन के कई अधिकारी ,सहित शहर के कई गण्यमान व्यक्ति और हजारो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, बिहार सरकार की तरफ से यहाँ पिछले वर्ष से ही राजकीय महोत्स्व के रूप में सावन के पहले सोमवारी को इसकी शुरुआत की जाती है | आज पहले दिन बाबा हजारिनाथ के उद्घाटन समारोह के बाद गंगा आरती की तर्ज़ पर बागमती नदी के तट पर महाआरती का भी आयोजन किया गया \ इस आयोजन में वनारस से आये तीन कलाकारों के मंत्रोचारण के साथ महाआरती कर श्रद्धालुओं को मंत्र्मुग्ध कर दिया | हजार मुख वाला बाबा हजारिनाथ का मंदिर बागमती नदी के किनारे स्थापित है ऐसे में महा आरती को देखने नदी के दोनों किनारे लोगो की अच्छी खासी भीड़ भी देखि गयी | तक़रीबन आधे घंटे तक चली इस महा आरती को देख लोग बीच बीच में बाबा के जयकारे भी लगते रहे | बच्चे बूढ़े महिलाये सभी सावन के महीने में यहाँ बाबा हजारिनाथ के दर्शन कर जो भी कामनाये करते है वह कामना जरूर पूरी होती है | महाआरती के बाद मंत्री संजय सरावगी ने मीडिया से भी बाते की और मंदिर के विकास के वाडे भी किये |
वही बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने बताया की बाबा हजारिनाथ श्रावणी महोत्सव आज से सुरु हुआ है पिछले वर्ष से यहाँ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफसे यहाँ राजकीय महोत्स्व मनाया जाता है | पुरे देश में यह हजार मुख वाला बाबा हजारिनाथ शिवलिंग अकेला है इस मंदिर का इतिहास लगभग 700 वर्ष पुराना है इस मंदिर में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग यहाँ पूजा अर्चना करने आते हैं इस मंदिर में मांगी गयी सभी तरह की मन्नते पूरी भी होती है यही कारन है की बाबा हजारिनाथ के प्रति लोगो की असीम श्रद्धा देखि गयी है | बिहार में कुल चौदह जिले में सावन के महीने में राजकीय महोत्सव मनाया जाता है | आज सावन के पहली सोमवारी को यहाँ महोत्स्व की शुरुआत की गयी है आज पहले सोमवारी को हजारो लोग यहाँ पूजा अर्चना करने आये | आज बनारस से प्रचंड विद्वान् लोगो द्वारा यहाँ गंगा आरती की तरह बागमती नदी के किनारे महाआरती का आयोजन किया गया | भारी संख्या में श्रद्धालु इस महाआरती में शरीक भी हुए है मंदिर को आगे विकास करने के लिए भी कई योजना है उसपर भी काम किया जा रहा है |
बाइट- संजय सरावगी,राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री,बिहार सरकार,
0
Share
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 15, 2025 02:01:58Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
विकास के दावों की खुली पोल
चारपाई बनी एंबुलेंस — सीहोर के महुआखेड़ा में विकास की असल तस्वीर वायरल
सीहोर जिले के आष्टा विधान सभा क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
बारिश से कीचड़ में सना रास्ता, सड़क नदारद और विकास के खोखले वादों की हकीकत सामने आई।
नाबालिग बच्ची की कुएं में डूबने से मौत ,लेकिन कोई बुनियादी सुविधा नहीं,
मजबूर ग्रामीणों ने बच्ची के शव को चारपाई पर रखा और दो किलोमीटर दलदल से कंधों पर उठाकर घर लाए
क्योंकि परिजन आष्टा से बच्ची का शव निजी वाहन से लेकर अपने घर के लिए निकले परंतु रास्ते में कच्चा दल दल और कीचड़ भरा रोड होने से वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाया,
मजबूरन ग्रामीणों ने शव को चार पाई पर रख कर अपने घर पहुंचाया
वायरल वीडियो में दिखा देखा जा सकता है की किस तरह
ग्रामीण कीचड़ में फंसते, फिसलते चारपाई को संभालते हुए गांव पहुंचते नजर आए।
देखने वालों का दिल कांप उठा सोशल मीडिया पर उठी आवाज क्या यही है विकास?
0
Share
Report