गाजियाबाद के थाना कौशांबी के चौकी वैशाली अंतर्गत पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन से लगे हुए नगर निगम के पार्क में एक युवती का शव पड़ा हुआ मिला, पुलिस के अनुसार सूचना पर जब कौशांबी पुलिस ने पहुंचकर शव पोस्टमार्टम को भेजा,युवती की उम्र लगभग 25 से 26 वर्ष बताई जा रही है। युवती के शरीर पर चोट के निशान है,फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाते हुए शव का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
Ghaziabad - पार्क में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
ठंड के कारण जिला अस्पताल की OPD में बुखार और दिल के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार को हृदय रोग विभाग में सबसे अधिक भीड़ देखी गई, जहां 200 मरीजों को सलाह दी गई और करीब 100 मरीजों की ECG जांच की गई। मेडिसिन विभाग में 500 से अधिक मरीज पहुंचे, जहां डॉ. गौरव त्रिवेदी और अन्य चिकित्सकों ने इलाज किया।इमरजेंसी में बुखार, डायरिया और सांस की समस्या के 22 मरीज पहुंचे, जिन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। ठंड से बचाव के लिए वार्डों में हीटर लगाए गए हैं।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में दिखने लगा है। भीषण सर्दी के चलते शुक्रवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान औसत से 6.4 डिग्री कम दर्ज किया गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा।
सर्दी और घने कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शनिवार को सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि डीएम हर्षिता माथुर ने यह आदेश जारी किया है।
महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को अब अनुबंधित बसों की भी सुविधा मिलेगी। परिवहन निगम ने इसकी मंजूरी दे दी है। पहले रायबरेली डिपो की 49 बसें ही चलाई जा रही थीं, लेकिन प्रधान प्रबंधक के आदेश के बाद अब अनुबंधित बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इससे श्रद्धालुओं को यात्रा में और सुविधा मिलेगी।
सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस को रायबरेली से ही वापस लौटा दिया गया। वहीं, गोरखपुर से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ से वापस भेजा गया। कोहरे के कारण इंटरसिटी और गंगा गोमती एक्सप्रेस को भी निरस्त करना पड़ा। इस स्थिति से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सर्दी और शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। धूप न निकलने से ठंड और ज्यादा महसूस हो रही है। शुक्रवार की शाम से ही कोहरे ने अपनी चादर तान ली जिससे ठिठुरन बढ़ गई। अमरोहा जनपद के गजरौला में बदायूं-बिल्सी स्टेट हाईवे पर इंदिरा चौक पर शुक्रवार रात घने कोहरे का नजारा देखा गया। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई जबकि कड़कड़ाती ठंड में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए अलाव राहगीरों का सहारा बने। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि अलाव में लकड़ी कम डाली जा रही है जिससे इसकी गर्मी केवल दो घंटे तक ही टिकती है। लोगों ने पालिका कर्मचारियों पर लकड़ी की आपूर्ति में लापरवाही का आरोप लगाया है।
लालगंज से डलमऊ के बीच सर्दी के कारण रेल लाइन के स्लीपर चिटक गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन ने कार्रवाई की और ट्रेन को कासन देकर सुरक्षित निकाला गया। इस घटना के चलते रायबरेली और लखनऊ रेलवे क्रॉसिंग रोड पर यातायात भी प्रभावित रहा।
औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के सुखमपुर गांव में बड़ा हादसा होने से बच गया। बंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन एक ट्रैक्टर से टकराने वाली थी लेकिन लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इस सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित रहे और बड़ा हादसा टल गया।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जिओ कंपनी के मैनेजर के अपहरण की घटना के संबन्ध में कोतवाली हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मैनेजर की सकुशल बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के संबन्ध में पुलिस और सर्विलांस सहित 04 टीमों को लगाया गया है।
बिजली उपभोक्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बिजली मीटर की समय पर रीडिंग नहीं करते और गलत बिल बना देते हैं। घर, दुकान और औद्योगिक इकाइयों में बिजली उपकरणों का उपयोग उतना नहीं हुआ है, जितनी खपत मीटर दिखाता है। रोहनिया क्षेत्र के देल्हना निवासी सियाराम मणि त्रिपाठी ने बताया कि बिजली निगम बिल इतना अधिक भेज रहा है कि आदमी परेशान हो जा रहा है। बिल में एरियर के नाम पर हजार रुपये जुड़कर आ रहे हैं। लिखित शिकायत बिजली निगम मुख्यालय तक भेजी है, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शांति मणि त्रिपाठी के नाम से 2 किलो वाट का कनेक्शन है। बिजली बिल गड़बड़ होने के कारण तीन बार मीटर बदले जा चुके हैं।