Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad245304

गाजियाबाद- दिन निकलते ही मोदीनगर थाना क्षेत्र में मिला रेलवे ट्रैक के पास एक बुजुर्ग का शव

Jan 08, 2025 16:15:15
Modinagar, Kalchhina, Uttar Pradesh

गाजियाबाद: मोदीनगर के हापुड़ रोड रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । हालांकि बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान के प्रयास के लिए पुलिस जुटी हुई नजर आ रही है। फिलहाल ट्रेन हादसे में मौत की आशंका जताई जा रही है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IAImran Ajij
Jan 22, 2026 17:01:03
Bagaha, Bihar:एंकर- ख़बर बगहा से है जहाँ रामनगर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मठिया में जर्जर भवन की छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस हादसे में विद्यालय में पदस्थापित ड्यूटी में तैनात शिक्षक शौकत अली गंभीर रूप से घायल हो गए । लिहाजा आनन फ़ानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया जा रहा है कि घटना उस वक़्त हुई जब स्कूल में नियमित शैक्षणिक कार्य चल रहा था। गनीमत रही की टिफिन के वक़्त छात्र बाहर मैदान में थे तभी अचानक छत का एक हिस्सा बीच से भर भराकर गिर पड़ा, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। और गुरूजी लहूलुहान हो गये क्योंकि उनका माथा फट गया औऱ कुछ देर के लिए वें बेहोश बदहवास हो गये । घटना की सूचना मिलते ही सहकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को आनन-फानन में रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी में मौजूद चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने जख़्मी शिक्षक का प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) रेफर कर दिया है। बता दें की इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लिहाजा अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने स्कूल भवन की जांच कर जल्द मरम्मत समेत नव निर्माण की मांग किया है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके औऱ छात्रों समेत शिक्षकों की जान जोखिम में न पड़े...! बाइट- शौकत अली, जख़्मी शिक्षक बाइट- डॉ. राजेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, CHC रामनगर
0
comment0
Report
PKPRASHANT KUMAR1
Jan 22, 2026 17:00:45
Madhepura, Bihar:मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के इलाज कर रहे डॉक्टर सह उपाधीक्षक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. इमरजेंसी ward में आ रहे मरीजों को लौटाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मरीज मुरलीगंज के हरिपुर कला वार्ड छह निवासी सुनील यादव को इलाज के लिए लगभग 15-20 लोग लेकर आपातकालीन विभाग में लाए जो बेहोशी की स्थिति में था. डॉक्टर इलाज कर रहे थे. कुछ देर बाद परिजन उग्र हो गए और इलाज कर रहे डॉक्टर सह उपाधीक्षक अंजनी कुमार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. उपाधीक्षक लोगों से अलग होने लगे, परिजन उन्हें खींचकर मारने लगे. अस्पताल के ब्लॉक पांच तक दौड़ा दिया गया. बाद में स्थानीय लोग बीच-बचाव के लिए आए. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में दुर्व्यवहार किया._patient- मॉडल_ के अनुसार मरीज जब आया था तब उसका BP बढ़ा हुआ था और वह अचेत था, इलाज चल रहा था. बाद में मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल पहुँचा. स्थिति बेहद भयानक हो गई और कई डॉक्टरों ने सुरक्षा में सहायता कर स्थिति नियंत्रण में की. समय रहते उचित कार्रवाई तक डॉक्टरों द्वारा इलाज नहीं किया गया और कई मरीजों को रेफर कर वापस भेज दिया गया.
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 16:57:53
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 16:54:10
Sisahaniya, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर जिले में किसान की गाढ़ी कमाई पर चला ठेकेदार का बुल्डोजर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास की योजनाएं बनाती है जिससे आमजन को सहूलियत हो और पारदर्शिता के साथ उसे धरातल पर उतारने का प्रयास भी करती है लेकिन निचले स्तर के जिम्मेदार योजनाओं में भ्रष्टाचार का तड़का लगाने के साथ ही जनता के लिए परेशानियां भी खड़ी कर देते हैं। ऐसा ही मामला जनपद सिद्धार्थनगर के सदर तहसील से सामने आया है जहां धौरीकुईंया से लेकर महादेवा तक कुल 7 किमी पीडब्ल्यूडी की सड़क के जारी चौड़ीकरण कार्य में ठेकेदार और विभागीय जिम्मेदारों ने स्थानीय किसानों की खेत में खड़ी फसल को विधिविरुद्ध दबंगई के बल पर रौंद कर रख दिया, जिसको लेकर किसान और विभागीय जिम्मेदारों के साथ ठेकेदार आमने-सामने आ गए। मामले में पहले ही हिन्दी खबर किसानों के साथ हो रहे ज्यादती की खबर प्रमुखता से प्रसारित कर चुका है जिसको लेकर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सिद्धार्थनगर कमल किशोर द्वारा पत्र जारी कर ठेकेदार को खेत से मिट्टी उठाने को मना किया गया बावजूद इसके ठेकेदार की मनमानी के चलते किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 22, 2026 16:48:19
Alwar, Rajasthan:अलवर में शराब ठेके के बाहर झगड़ा, युवक पर बोतल व धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर अलवर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अग्रसेन पुलिया के नीचे बने शराब ठेके पर तीन युवकों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान दो युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक रविंद्र के सिर पर कांच की बोतल से वार किया गया और गले पर पेपर काटने वाले धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद रविंद्र मौके पर ही लहूलुहान होकर अचेत हो गया। सूचना मिलने पर परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। घायल रविंद्र के भाई नरेंद्र ने बताया कि उसका भाई शराब खरीदने के लिए पुलिया के नीचे स्थित ठेके पर गया था। वहां उसका दीपू और पिल्लू नाम के युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने रविंद्र के सिर पर कांच की बोतल से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर से काफी खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। बताया गया है कि घायल रविंद्र बेलदारी का काम करता है और शराब पीने का आदी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jan 22, 2026 16:48:05
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 22, 2026 16:47:50
New Delhi, Delhi:*सचिवालय में सीएम रेखा गुप्ता की समीक्षा बैठक, बड़े प्रोजेक्ट्स पर सीधी निगरानी के निर्देश* *शिकायत निपटान होगा तेज और पारदर्शी, ‘दिल्ली मित्र’ पोर्टल बनेगा सरकार-जन संवाद का सेतु* *गर्मी से पहले अलर्ट सरकार: पानी, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं पर अभी से तैयारी के आदेश* *कागजों पर नहीं, धरातल पर दिखने चाहिए परिणामः मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा* दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागों के कामकाज, चल रही परियोजनाओं की प्रगति और आने वाले वित्तीय वर्ष की योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सभी परियोजनाओं को एक सप्ताह के भीतर ‘सीएम-प्रगति’ पोर्टल (विभागीय मॉनिटरिंग के लिए आंतरिक पोर्टल) पर अपडेट करना अनिवार्य होगा। इससे परियोजनाओं की निगराणी, समयबद्ध समीक्षा और शीर्ष स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित होगी। इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य सचिव श्री राजीव वर्मा के साथ सभी विभागों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि हर विभाग अपने-अपने पोर्टल पर विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लगातार अपडेट करे ताकि आम जनता को काम की सही स्थिति पता चल सके और शासन में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि हर परियोजना तय समय-सीमा में पूरी हो, प्रत्येक विभाग उत्तरदायी रहे और जनता को विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति की जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध हो। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को लंबित परियोजनाओं को उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही ‘दिल्ली मित्र’ पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। यह पोर्टल नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए समर्पित डिजिटल मंच होगा। मुख्यमंत्री ने पोर्टल से संबंधित सभी तकनीकी और प्रशासनिक कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की ट्रेनिंग, तकनीकी परीक्षण और विभागों को जोड़ने का काम तय समय में पूरा होना चाहिए ताकि इस पोर्टल को बिना किसी देरी के जनता के लिए शुरू किया जा सके। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि यह पोर्टल सरकार और नागरिकों के बीच सीधे संवाद का जरिया बनेगा, जिससे शिकायतों को दूर करने की प्रक्रिया पहले से अधिक सरल, तेज और भरोसेमंद हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे आने वाली गर्मियों के लिए अभी से अपनी तैयारियां पूरी कर लें। पानी की सप्लाई, बिजली की व्यवस्था, अस्पतालों की सुविधाएं, सड़कों की मरम्मत और अन्य सार्वजनिक सेवाओं पर समय रहते काम शुरू कर दिया जाए। मुख्यमंत्री का जोर इस बात पर रहा कि गर्मियों के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और सभी जरूरी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें。 मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ‘परिणाम आधारित प्रशासन’ की दिशा में कार्य कर रही है, जहां योजनाएं केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि धरातल पर स्पष्ट परिणाम दिखाई देंगे। सरकार का लक्ष्य है कि सभी विकास कार्य समय पर पूरे हों, हर विभाग अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाए और जनता को योजनाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलती रहे।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 22, 2026 16:47:22
New Delhi, Delhi:*delhi government* *Kirari Waterlogging: Facts vs Claims* • Misleading and politically motivated misinformation is being circulated regarding waterlogging in Kirari Assembly constituency. • Delhi Government placed documented facts on record to counter false narratives. 11 Years of Neglect Under Previous AAP Government • Official records show only ₹43 lakh spent on sewage maintenance in Kirari over 11 years. • Kirari colonies existed well before 2000, yet no comprehensive sewer network was ever laid. • Repeated media visuals over the last decade showed identical waterlogging scenes every year, proving long-term neglect. Sewer Project: Approved, But Not Executed • Kirari Sewerage Project approved in December 2020 with completion target of December 2024. • Project stalled for years due to administrative failures and lack of coordination. • Contractors stopped work due to non-payment of dues. Current Progress (Official Data): • Sewer work increased from 70% (286 km) to 84% (340 km). • 54 km of new sewer lines added. • Significant progress in Pratap Vihar, Prem Nagar, and Bhagya Vihar SPS areas. • Revised completion target: June 2026, with phased commissioning. Audit Exposes Planning Failures • Sewage infrastructure created without matching treatment capacity. • Sewage generation in the area: ~36 MGD. • Only one 15 MGD STP currently operational. • 25 MGD STP still pending construction. • Clear absence of integrated and scientific planning. What the Current Government Is Doing • Integrated, coordinated action across departments. • Drain remodelling by Irrigation & Flood Control (I&FC) Department. • PWD works progressing in parallel. Major Infrastructure Projects Underway Irrigation & Flood Control (I&FC) • New drain from Mundka Halt to Supplementary Drain. • ₹220 crore project; 760 cusecs carrying capacity.approved by Hon CM ( EFC ) • Covers 1,520-acre catchment area. Kirari–Rithala Trunk Drain (DDA) • 7.2 km trunk drain. • ₹250 crore project; 1,160 cusecs capacity. KSN Drain • Remodelling underway. • Investment of ~₹112 crore. Rohtak Road Drain • Remodelling by I&FC; PWD works in progress. • ₹183 crore project nearing completion. Sharma Colony • ₹9.4 crore local development project. • Drain improvement and outfall connectivity via Mubarakpur Drain. Clear Message • For 11 years: excuses and inaction. • Now: work on the ground, accountability, and results. • Kirari knows the difference ; not slogans, only outcomes.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top