Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad245101

हापुड़ में एसपी कार्यालय पर दंपति ने किया आत्मदाह प्रयास

Jul 24, 2024 03:42:54
Hapur, Uttar Pradesh

हापुड़ में एक दंपति ने एसपी कार्यालय पर पेट्रोल की केन लेकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने केन छीनकर उन्हें समझाया। घटना का कारण चार महीने पहले हापुड़ सिटी कोतवाली के दास्तोई रोड पर एक युवक के संदिग्ध मौत का मामला है। परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अभी तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। इसी कारण दंपति नाराज था और उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMohammad Muzammil
Nov 10, 2025 04:49:45
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट (विकासनगर) राजधानी देहरादून के ग्रामीण इलाकों में सिंचाई की गूलें वर्षों से क्षतिग्रस्त हैं। परेशान किसान सिस्टम के हर दर पर फरियाद लगा चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों की नींद अभी तक नहीं खुल पाई। पछवादून क्षेत्र के आदूवाला, जुड़ली, शाहपुर, कल्याणपुर और कुंजा गाँव के किसान बीते कई सालों से सिंचाई समस्या से जूझ रहे हैं, जिन गूलों के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है। किसानों ने मिट्टी से गूलों की मरम्मत कर खेतों तक पानी पहुँचाने की कोशिश की, लेकिन टूटे गूलों से पानी दिशाहीन हो गया है और पानी एक खेत से दूसरे खेतों व सड़कों पर बह रहा है। परिणामस्वरूप इन छोटे-छोटे खेतों की सिंचाई में किसानो को 1 घंटे की जगह 4 घंटे यानी चार गुना अधिक समय और पैसा लग रहा है। इस बड़ी परेशानी को लेकर विभाग लघु सिंचाई के कर्मचारियों-अधिकारियों से लेकर सिस्टम के हर दर पर फरियाद पहुँचाई गई, लेकिन गूले दुरुस्त नहीं हो पाई। किसानों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी, पर वह महज़ एक शिकायत बनकर दफन हो गई। अभी गेहूं की बुवाई शुरू है और अगर गूलें ठीक नहीं हुईं तो पानी की कमी से किसानों को पिछले वर्षों जैसा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 10, 2025 04:49:30
Noida, Uttar Pradesh:गाजीपुर गंगा में डूबे 3 किशोरों की सुबह से ही तलाश में जुटी एसडीआरएफ वाराणसी की टीम अभी तक नहीं मिला तीनों किशोरों का सुराग कल शाम में अंतिम संस्कार में आए तीन किशोर गंगा स्नान के दौरान डूबे हैं पोस्ता गंगा घाट पर हुआ है हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पुलिस और गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटे कासिमाबाद के बहादुरगंज कस्बे के हैं तीनों किशोर तीनो डूबे किशोरों में आदित्य जायसवाल, उम्र 15 साल, कुंदन मौर्य, उम्र 17 साल और हिमांशु मद्देशिया उर्फ मंडोल सभी डूबे अंतिम संस्कार के बाद गंगा स्नान करने पहुंचे थे किशोर, गंगा के गहरे पानी में जाने से हादसा, रेस्क्यू टीम कर रही है लगातार सर्च सदर कोतवाली क्षेत्र के पोस्ता गंगा घाट की घटना
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 10, 2025 04:49:18
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा के डीजीपी ऑफिस सिंह ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के चलती हो रही मौत पर चिंता जताई है, उन्होंने इसको लेकर पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि इन दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को रोका जा सके। उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि- हरियाणा पुलिस के मेरे प्रिय चौकी इंचार्ज, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी एवं कर्मी, एस.एच.ओ. एवं डी.एस.पी. गण मैं आपका ध्यान सड़क दुर्घटना में हो रहे जानी नुक़सान की और आकर्षित करना चाहूँगा। इस साल जनवरी-अक्टूबर की अवधि में हरियाणा में लगभग 4,000 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई है। ये राज्य में इस अवधि में हत्या में हुए 800 मौतों से पाँच गुना ज्यादा है। मरने वाले ज्यादातर बीस-तीस साल के होते हैं, घर की रोटी कमा रहे होते हैं। घायलों की संख्या इनसे कहीं ज्यादा है। इलाज में लाखों खर्च होते हैं। कई तो पूरी उम्र के लिए अपाहिज हो जाते हैं。 मैं चाहूँगा कि आप इसे एक मानव-निर्मित आपदा समझें जिसे प्रयास से कम किया जा सकता है。 आप से अपेक्षा है कि आप अपने इलाके में ब्लाइंडस्पॉट/एक्सीडेंट हॉटस्पॉट की पहचान करें। वहाँ हो रहे दुर्घटना के कारणों का पता करें और उसे लग के ठीक करायें। ये सुनिश्चित करें कि सड़क पर ख़राब होकर को कोई गाड़ी खड़ी ना रहे। उसे सड़क से फौरन हटवायें। जब तक नहीं हटता, तब तक रिफ्लेक्टिव टैप वाले कोन लगायें, जिससे कि खड़ी गाड़ी दूर से दिखाई दे। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पंद्रह-बीस दिन के लिए जेल जरूर भेजें। जहां ओवरस्पीडिंग की संभावना है वहाँ इफेक्टिव नाके लगायें, बेदर्दी से चालान ठोंके। ऐसे सिरफिरों की वजह से सड़कें फायरिंग रेंज से भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। ट्रक ऑपरेटरों से मिलकर ये तय करायें कि उनके ड्राइवर प्रशिक्षित हैं और उनके यहाँ ड्राइवरों को जरूरी आराम देने की प्रथा है। टारगेट टाइम पूरा करने के चक्कर में गाड़ियाँ चौबीस घंटे चलती रहती है। ऐसे में दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। उन्हें बतायें कि जाँच की आँच उन तक भी पहुँच सकती है। मरने वालों में ज्यादातर पैदल चलने वाले एवं टू-व्हीलर वाले होते है। जहाँ और जब ये ज़्यादा होता है, वहाँ ड्यूटियां लगायें। टक्कर मार कर भागने वाले ड्राइवरों के लिए साल-दो साल के लिए जेल का बंदोबस्त करें, उनका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करायें। सड़क निर्माण विभाग वालों से मिलकर जरूरी साइनेज लगवायें, मनमाने कट्स बंद करायें। उन्हें कहें कि एक्सीडेंट के बड़े मुकदमें में उनके डिज़ाइन इंजीनियरिंग फाल्ट की भी जांच की जाएगी। समय रहते एक्सीडेंट की रोकथाम के लिए जरूरी कदम नहीं उठाने पर उनकी आपराधिक जिम्मेवारी भी तय की जाएगी। हाईवे के ठेके के आसपास शाम में ड्यूटियाँ लगायें। ये तय करें कि वहाँ शराब खरीदने वाला ड्राइवर पीकर गाड़ी ना चलाए। ठेके वाले से इस आशय का हिंदी में चलने वाले टिकर लगवायें जो ड्राइवर को इस बात की याद दिलाये。 सर्दियों का मौसम शुरू हो गया हैं। धुँध में सड़क पर खड़ी गाड़ी जानलेवा होती है। जिनके इलाक़े में इस तरह का टक्कर होगा, उनकी कोताही मानी जाएगी。 अपने इलाक़े में हर हाल में एक्सीडेंट में घायल को आधे घंटे के अंदर-अंदर नजदीकी अस्पताल पहुँचाये। तय करें कि उनका सही इलाज समय पर हो जाए। इस बावत अस्पताल संचालकों से नियमित संपर्क में रहें。 लोगों को विनम्रतापूर्वक स्मरण दिलायें कि सड़क का इस्तेमाल उनका अधिकार नहीं है। अगर नियम तोड़ वे अपनी और अन्य का जान जोखिम में डालते हैं तो उनकी जगह जेल में है。 अगले दो महीने अपने थाना क्षेत्र में पिछले साल नवंबर-दिसंबर में एक्सीडेंट में हुए मौतों को आंकड़ा देखें। उसे कम करने का भगीरथ प्रयास करें। जो ऐसा करने में सफल होंगे, उन्हें गणतंत्र दिवस के उत्सव में सम्मानित किया जाएगा। 'बड़ा खाना' में पुरुस्कृत किया जाएगा。 प्रयास की कमी से जिनके क्षेत्र में स्थिति अनियंत्रित पाई गई, बताने की आवश्यकता है क्या कि विभाग का रूख क्या होगा? सैंकड़ों जानें आपके प्रयास से बच सकती है। आज ही जुट जाएँ। मेरी शुभकामनाएँ।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 10, 2025 04:48:08
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा राजतालाब थाना पुलिस ने 10 हजार रुपए के ईनामी स्थाई वारंटी विजेंद्र उबा को गिरफ्तार किया है, जो बीते 10 साल (वर्ष 2015) से फरार था। उदयपुर रेंज के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों की अदालतों से कुल 24 स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी थे। राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में ठिकाने बदलकर पुलिस से बच रहा था। रविवार को पुलिस ने उसे शहर के दाहोद रोड स्थित त्रिपुरा नगर में उसके घर से पकड़ा। राजतालाब थाना अधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उदयपुर के सूरजपोल थाना सहित अन्य थानों में धारा 406 व 420 आईपीसी में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ 23 वारंट को थानों में दर्ज मुकदमों में पेश नहीं होने से जारी हुए हैं, वहीं 24वां वारंट पैरोल पर जाने के बाद जेल में फिर पेश नहीं होने पर जारी हुआ है। इस पर राजतालाब थाना पुलिस ने राजस्थान बंदी अधिनियम की धारा 11 (2) के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। रविवार को दिन में आरोपी त्रिपुरा कॉलोनी अपने घर पर होने की पुख्ता सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम के हैड कांस्टेबल महिपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह और पृथ्वीपाल सिंह ने घर चारों ओर से उसके घर की घेराबंदी कर उसे पकड़ा।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 10, 2025 04:45:56
Pakur, Jharkhand:जिले के मालपहाड़ी थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अमरजीत मिश्रा को एसपी निधि द्विवेदी ने निलंबित कर दिया है... एसआई अमरजीत मिश्रा थाना क्षेत्र की एक महिला चौकीदार के साथ पश्चिम बंगाल के डाकबंगला स्थित एक होटल में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए थे... इसकी लिखित शिकायत महिला के पति ने पुलिस अधीक्षक से की थी... शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सब इंस्पेक्टर अमरजीत मिश्रा को निलंबित कर दिया... महिला चौकीदार के पति ने आवेदन में आरोप लगाया कि सुबह करीब 11 बजे उसकी पत्नी ड्यूटी पर निकली थी... रात को नहीं लौटी, फोन भी रिसीव नहीं कर रही थी... उसका मोबाइल ट्रैक करने पर उसका लोकेशन पश्चिम बंगाल के डाकबंगला का एक होटल आ रहा था... इसके बाद वह शमशेरगंज थाना पुलिस को साथ लेकर उक्त होटल पहुंचे... वहां सब-इंस्पेक्टर अमरजीत मिश्रा और उनकी पत्नी एक साथ एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले... सबूत के तौर पर इसका वीडियो बना लिया... महिला के पति के आवेदन के आधार पर एसपी ने यह कार्रवाई की... इसके पहले बंगाल में ही मान-मनौव्वल का खेल चलता रहा... इस घटना का पुरे पुलिस महकमे में चर्चा जोरो पर है...
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Nov 10, 2025 04:34:49
Ratnagiri, Maharashtra:लेकी सुनांवरची वैयक्तिक टीका टाळा.. अन्यथा त्या उमेदवाराचा मी प्रचार करणार नाही.. उदय सामंत यांचे उमेदवार, कार्यकर्ते, पदाधिकारि यांना निर्देश उद्धव बाळासाहेब ठाकरे गटाकडून शिवानी माने या नगराध्यक्षपदाच्या संभाव्य उमेदवार शिवानी माने या भाजपचे माजी जिल्हाध्यक्ष राजेश सावंत यांच्या कन्या मुलगी ठाकरे गटाकडून नगराध्यक्ष पदाची उमेदवार असेल यामुळे भाजपाचे दक्षिण जिल्हाध्यक्ष राजेश सावंत यांचा पदाचा राजीनामा रत्नागिरी शहरातील प्रचारादरम्यान बोलताना उदय सामंत यांचे शिवानी माने यांच्यावरती टीका टाळण्याच्या आदेश त्यांच्या घरातील मुलगी ती आपल्या घराती
2
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 10, 2025 04:34:32
Noida, Uttar Pradesh:जेकेपी (श्रीनगर पुलिस) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है。 जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद, हरियाणा से 350 किलोग्राम विस्फोटक, 2 एके-47 राइफलें और गोला-बारूद बरामद किया है। गिरफ्तार डॉक्टर आदिल अहमद राठेर की पहचान अभी उजागर नहीं हुई है। इससे पहले कश्मीर घाटी में एक डॉक्टर के लॉकर से एक एके-47 राइफल और अन्य गोला-बारूद भी बरामद किया गया था। इतना बड़ा विस्फोटक और हथियार बरामद करने की सूचना पर एक अन्य डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया गया था。 JEM TERROR PLOT FOILED 27 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के पोस्टर दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की。 जाँच ​​के दौरान, सीसीटीवी फुटेज में डॉ. अदील को पोस्टर चिपकाते हुए देखा गया। 6 नवंबर को, डॉ. अदील राठेर को आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड निवासी आरोपी डॉ. अदील अहमद को सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था。 शनिवार को पुलिस ने जीएमसी अनंतनाग में छापा मारा और डॉ. अदील के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद की。 डॉ. अदील अक्टूबर 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद पुलिस ने इसी मामले में डॉ. मुज़म्मिल को गिरफ्तार किया और जाँच में उनकी भूमिका उजागर हुई。 पुलिस ने अब फरीदाबाद, हरियाणा में डॉ. मुफ़ज़िल शकील के किराए के आवास पर भी छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार, 350 किलो विस्फोटक और 2 एके-47 राइफलें बरामद की गई हैं। हालाँकि, वह गिरफ्तारी से बच रहा है।
2
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 10, 2025 04:34:19
Noida, Uttar Pradesh:जेकेपी (श्रीनगर पुलिस) ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद, हरियाणा से 350 किलोग्राम विस्फोटक, 2 एके-47 राइफलें और गोला-बारूद बरामद किया है। गिरफ्तार डॉक्टर आदिल अहमद राठेर की पहचान अभी उजागर नहीं हुई है। इससे पहले कश्मीर घाटी में एक डॉक्टर के लॉकर से एक एके-47 राइफल और अन्य गोला-बारूद भी बरामद किया गया था। इतना बड़ा विस्फोटक और हथियार बरामद करने की सूचना पर एक अन्य डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया गया था। 27 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के पोस्टर दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की। जाँच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज में डॉ. अदील को पोस्टर चिपकाते हुए देखा गया। 6 नवंबर को, डॉ. अदील राठेर को आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड निवासी आरोपी डॉ. अदील अहमद को सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया। शनिवार को पुलिस ने जीएमसी अनंतनाग में छापा मारा और डॉ. अदील के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद की। डॉ. अदील अक्टूबर 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद पुलिस ने इसी मामले में डॉ. मुज़म्मिल को गिरफ्तार किया और जाँच में उनकी भूमिका उजागर हुई। पुलिस ने अब फरीदाबाद, हरियाणा में डॉ. मुफ़ज़िल शकील के किराए के आवास पर भी छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार, 350 किलो विस्फोटक और 2 एके-47 राइफलें बरामद की गई हैं। हालाँकि, वह गिरफ्तारी से बच रहा है।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top