Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

तिरुमला दुपट्टा घोटाला: 2015–2025 में पॉलिएस्टर दुपट्टा 'सिल्क' के नाम पर बेच, ACB को सौंपा गया मामला

NPNishit Pancholi
Dec 10, 2025 10:40:25
Noida, Uttar Pradesh
Tirupati: After the laddu controversy and the Parakamani case, the Tirumala Tirupati Devasthanams (TTD) has been rocked by yet another major scandal. According to the TTD Board, polyester dupattas were supplied for nearly a decade from 2015 to 2025 in the name of “pure mulberry silk.” These dupattas, given to lakhs of donors and VIP devotees during Vedaseervachana, are now under scrutiny due to doubts raised over their quality. Vigilance Report Brings the Truth to Light Based on the instructions of TTD Chairman B.R. Naidu, the Vigilance & Security Department collected samples from the existing stock and sent them for testing. As per tender conditions, the dupattas must: Be woven with 100% pure mulberry silk Use 20/22 denier silk yarn Carry “Om Namo Venkatesaya” in both Sanskrit and Telugu Feature Shankha, Chakra and Namam symbols Adhere to specific size, weight and border design norms However, samples tested at the Central Silk Board laboratories in Bengaluru and Dharmavaram revealed that all items were made of polyester. The Vigilance team also confirmed that the mandatory silk hologram was missing. One Company Supplied for 10 Years ₹54.95 Crore Worth Material According to the Vigilance findings, the dupattas were supplied by a single firm VRS Exports, based in Nagari. This company, along with its allied units, supplied textiles worth ₹54.95 crore to the TTD between 2015 and 2025. The report also states that the same company recently received a fresh contract for 15,000 dupattas. Case Handed Over to ACB In an emergency meeting, the TTD Board decided to: Hand over the entire scam to the Anti-Corruption Bureau (ACB) Initiate criminal proceedings against all those involved Review the tendering process for loopholes and irregularities.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAAMIT AGGRWAL
Dec 10, 2025 11:52:53
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 10, 2025 11:52:37
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर एक ट्रक चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक के केबिन में मिला है। साथी चालक द्वारा तहरीर में दी गई जानकारी अनुसार ट्रक रातभर स्टार्ट हालत में खड़ा रहा और लाइटें भी जलती रहीं। चालक की पहचान बलिया जिले के राम अवध यादव के रूप में हुई है। अब सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की जांच और जानकारी जुटाने में जुटी। वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर जंगल के पास खड़ा एक ट्रक जिसे सुबह लोगों ने स्टार्ट हालत में देखा। लेकिन ट्रक के अंदर का दृश्य चौंका देने वाला था, केबिन के भीतर चालक मृत अवस्था में मिला। यह ट्रक मंगलवार की रात माल लोड करके दूसरे ट्रक के साथ रॉबर्ट्सगंज की तरफ निकला था। दोनों ट्रक कुछ दूरी पर चल रहे थे। लेकिन रास्ते में एक ट्रक रुक गया और आगे नहीं बढ़ा। साथ चल रहे दूसरे चालक ने बताया कि वह रात 8:30 बजे से रेणुकूट के राधाकृष्ण मंदिर के पास अपने साथी का इंतज़ार कर रहा था। पूरी रात बीत गई, लेकिन ट्रक नहीं पहुंचा, उसे लगा कि शायद सो गया हो। इस दौरान साथी चालक ने जब फोन लगाने का प्रयास किया तो नेटवर्क नहीं होने की वजह से फोन भी नहीं लग रहा था। तहरीर में दी जानकारी अनुसार साथी चालक ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे जब वह साथी ट्रक को तलाशते हुए जंगल की ओर पहुंचा तो ट्रक स्टार्ट मिला, लाइटें ऑन थीं और अंदर चालक राम अवध यादव बेहोश पड़े थे, जिन्हें अस्पताल ले जाने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मौत की वजह के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि चालक की तबीयत अचानक बिगड़ी, या कोई और कारण इस मौत के पीछे है। फिर हाल मौत किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 10, 2025 11:52:08
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद से दर्दभरा समाचार: बीएलओ ने तहसीलदार की प्रताड़ना से तंग आकर किया आत्महत्या का प्रयास कायमगंज तहसील में बीएलओ ने तहसीलदार विक्रम सिंह और अन्य अधिकारियों- कर्मचारियों की निरंतर प्रताड़ना से इतनी दुःखी होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। बीएलओ, जो ममापुर के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक भी हैं, की हालत गंभीर हो गई।परिजन तुरंत उन्हें क्षेत्रीय सीएचसी में भर्ती कराए, लेकिन हालत में सुधार न देखते हुए तेजी से जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया गया। बीएलओ ने बताया कि तहसीलदार विक्रम सिंह और उच्च अधिकारी निरंतर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मानसिक प्रताड़ना देते रहे, जिससे वह बेहद विचलित हो गए।यह दुखद घटना कायमगंज के उस व्यक्ति की खुदकुशी के कगार पर जाने की कहानी है, जो अपने कर्तव्यों में निष्ठावान था लेकिन प्रशासनिक अत्याचार के सामने उसकी हिम्मत टूट गई। इस मार्मिक घटना ने पूरे इलाके में सहानुभूति और चिंता की लहर दौड़ा दी है। समाज और प्रशासन से उम्मीद की जाती है कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएलओ को न्याय और सुरक्षा दिलाए।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 10, 2025 11:51:42
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी बरुआसागर थाना क्षेत्र के मनसिल माता मंदिर के पुजारी विशाल कुशवाहा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुजारी की हत्या प्रेम संबंध के चलते हुई थी। हत्यारोपी बालाराम की बहन से विशाल के प्रेम संबंध थे। कुछ महीने पहले विशाल ने उसके सामने ही बहन को माला पहना दी थी। इस बात से नाराज होकर बालाराम ने पुजारी विशाल से रंजिश मान ली थी। दो दिसंबर की रात करीब आठ बजे विशाल को अकेला देख बाला अपने जीजा सलिल के साथ मंदिर जा पहुंचा। यहां उसने विशाल को पीट दिया। विशाल को मंदिर के अंदर ले जाने पर बाला दोबारा पहुंचा और पास में रखे माइक स्टैंड को उठाकर उसके सिर पर कई वार कर डाले। इससे वह लहूलुहान हो गया। यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और इलाज के दौरान पुजारी विशाल की 6 दिसंबर को ग्वालियर में मौत हो गई। पुलिस ने पुजारी विशाल की हत्या के आरोप में बाला को लक्ष्मणपुरा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया और हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया。
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Dec 10, 2025 11:51:29
Sultanpur, Uttar Pradesh:सुल्तानपुर से सपा सांसद राम भुआल निषाद लापता है। लोग बैनर पोस्टर लेकर उनकी खोजबीन कर रहे हैं। आने जाने वाले राहगीरों से उनकी खोजबीन की जा रही है। दरअसल 2024 में सुल्तानपुर की जनता जनार्दन इस उम्मीद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम भुआल निषाद को चुनाव में जिता कर सांसद भवन भेजा था, ताकि वे यहाँ के लोगों का कार्य कर सकें। पूर्व मंत्री और तत्कालीन सांसद मेनका गांधी ने समय के जो विकास कार्य अधूरे रह गए थे उन विकास कार्यों को गति दे सकें। लेकिन सांसद राम भुआल निषाद से लोगों की उम्मीद टूट चुकी है। शायद यही वजह की समाजसेवी सौरभ मिश्रा کی अगुवाई में कुछ युवक उनका बैनर पोस्टर लेकर सड़क पर निकल पड़े और उनकी खोजबीन शुरू कर दी। आने जाने वाले राहगीरों से वे सांसद राम भुआल निषाद के बारे में जानकारी करते दिख रहे हैं। खोजबीन करने वाले युवाओं की माने तो वे अपनी पीड़ा किस्से कहे, इसी लिए वे मुख्यालय में उनकी खोजबीन कर रहे हैं। यदि अभी भी उनका पता कोई नहीं बता पाया तो वो सांसद के गुमसुदा होने का मामला दर्ज करवायेंगे
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 10, 2025 11:50:59
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--जोधपुर शहर में नगर निगम के दावे लगातार विफल होते नजर आ रहे है। नगर निगम की लापरवाही की वजह लोगो को नारकीय जीवन जीना पड रहा है। ऐसे ही हालात है शहर के कुडी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में। जहाँ सीवरेज का गंदा पानी ना केवल सडको पर जमा हो रहा है बल्कि सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है। सडको पर सीवरेज का पानी होने से आसपास में बदबू के साथ साथ मच्छरों की वजह से बिमारिया फैलने का भी खतरा लोगो के स्वास्थ्य पर मंडराता नजर आ रहा है। हालत यह है कि सडको पर सीवरेज ka गंदा व बदबूदार पानी अब लोगो के घरो की चौखट तक पहुंचने लगा है जिससे घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है। विशेषकर बच्चो को बडी परेशानी होती है जिनको गंदे पानी से होकर स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पडता है। लोगो की माने तो कई बार शिकायत की गई लेकिन नगर निगम की ओर से सीवरेज लाइनो को दुरस्त नही किया जा रहा है। यहा तक बार बार निगम अधिकारियों के पास जाने की वजह से वहा पर भी अब जल्द से जल्द अधिकारी रवाना करने में रहते है। हालाकि लोगो की समस्या को जी मीडिया ने उठाया और जनता से बात की। इस मामले में नगर निगम के अधिकारियों से बात की तो कहा कि समाधान जल्द होगा लेकिन कैमरे से बात करने से इंकार करते रहे। लोगो को इस तरह से असुविधा होने के बावजूद अधिकारियों का आश्वासन उनके लिए कानों में रोज गुंजता है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगो की माने तो रोज आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन गंदे व बदबूदार पानी की वजह से उनका जीना दुश्वार हो रहा है जबकि विशेषकर छोटे छोटे बच्चे इस पानी से गुजरते है तो उनके गिरने व बिमार होने का डर हर समय सताता है। समस्या का समाधान नही हो रहा है जबकि वोटों के समय वादे तो बडे बडे किए जाते है लेकिन बाद में जनता को परेशानी होती है लेकिन नेता व पार्षद गायब हो जाते है।
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Dec 10, 2025 11:49:13
Mahasamund, Chhattisgarh:एंकर-खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार के मंशानुरूप जिले में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी है। आज धान खरीदी को अब महिना भर होने जा रहा है। जिले के सभी 182 धान उपार्जन केन्द्रों में आज 2 लाख 20 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। धान बेचने वाले 40 हजार पंजीकृत किसानों ने अपना धान अबतक बेच चुके हैं। इन किसानों ने बताया कि, धान खरीदी केंद्रों में सबसे पहले सूखत जांच की जा रही है। इसके बाद धान की तौल और धान का उठाव होता है। धान बेचने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसलिये धान खरीदी केंद्रों में पीने का पानी बैठने के लिए छायादार व्यवस्था की गयी है। खरीदी केंद्र के प्रभारी और किसानों ने बताया कि धान बेचने के बाद 48 घंटे में पैसे भी अकांट में आ जाता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top