Back
आध्यात्मिक अनुभव: भक्तों ने चंद्रग्रहण के बाद गंगा में डुबकी लगाई!
SKSantosh Kumar
Sept 08, 2025 06:54:36
Ayodhya, Uttar Pradesh
Ayodhya, UP | Devotees take a holy dip in the River Ganga after the total lunar eclipse.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SDSurendra Dasila
FollowSept 09, 2025 06:33:00Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है
एंकर --भारत में मातृ मृत्यु पर विशेष बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड का मातृ मृत्यु अनुपात (एमएमआर) 2020-22 में 104 से घटकर 2021-23 में 91 पर आ गया है। पिछले वर्षों में 13 अंकों की कमी और मातृ मृत्यु में 12.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि मातृ स्वास्थ्य हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यह उपलब्धि हमारे समर्पित स्वास्थ्यकर्मियों, सरकारी संस्थानों और सामुदायिक भागीदारों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हमारा दृढ़ संकल्प है कि मातृ मृत्यु दर को और कम किया जाए तथा प्रत्येक गर्भवती महिला को सुरक्षित और सम्मानजनक प्रसव सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।
बाइट-- डॉ आर राजेश कुमार, सचिव स्वास्थ्य, उत्तराखंड
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowSept 09, 2025 06:32:50Tonk, Rajasthan:
टोंक से बड़ी खबर
स्कूल में गिरा पंखा तो प्रधानाचार्य ने लिख दिया सीबीईओ को आदेशात्मक पत्र
सीबीईओ उनियारा ने रूपवास गांव में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य को जारी कर दिया नोटिस
प्रधानाचार्य द्वारा लिखे पत्र में “सुनिश्चित” लिखे शब्द को मान लिया आदेशात्मक
सीबीईओ उनियारा ने नोटिस जारी कर जवाब किया तलब
जवाब नहीं देने पर उच्चाधिकारियों को प्रकरण बनाकर भेजने की दी चेतावनी
रूपवास के राउमाविद्यालय में बिते दिनों टूटकर गिरा था सीलिंग फैन
प्रधानाचार्य ने सीबीईओ और कार्यकारी एजेंसी की ज़िम्मेदारी भी पत्र के माध्यम से की थी तय
ऐसे में बड़ा सवाल
आख़िर कार्यकारी एजेंसी ने क्या भवन हैंडओवर करते समय नहीं करवाया था क्वालिटी सत्यापन ?
0
Report
STSumit Tharan
FollowSept 09, 2025 06:32:43Jhajjar, Haryana:
क्षति पोर्टल पर यकीन नहीं,डायरेक्ट गिरदावरी कराए सरकार
जलभराव का जायजा लेने पहुंची पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने सरकार की व्यवस्था पर उठाए सवाल
कहा: समय रहते होते इंतजाम तो किसानों को नहीं होता आर्थिक नुकसान
पानी निकासी की व्यवस्थाएं न होने की ठीकरा प्रशासन पर फोड़ा
सरकार से की मांग,जलभराव से खराब फसलों की गिरदावरी करा वन टाईम मुआवजा दे सरकार
सरकार पर लगाया पहले भी क्षति पोर्टल के बहाने झज्जर के किसानोें से भेदभाव का आरोप
झज्जर हलके के कई गांवों में पानी निकासी के नहीं थे प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम
भुक्कल बोली,इस साल की तो फसल बर्बाद हुई,अगली फसल की भी गारन्टी नहीं
समय रहते नहीं मिली मदद तो झज्जर विस क्षेत्र का अन्नदाता पूरी तरह से हो जाएगा बर्बाद
किसानों के लिए खराब फसलों का पचास हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की रखी मांग
कहा: जलभराव के लिए जहां हुए थे इंतजाम,उनके तकनीकि फाल्ट की भी सरकार कराए जांच
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-- -- -- -- -- -- -- --
पूर्व मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल को जलभराव के दौरान खराब हुई फसलों के लिए सरकार के क्षति पोर्टल पर कतई यकीन नहीं है। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस क्षति पोर्टल की बजाय खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराए और किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसलों का वन टाईम मुआवजा दे। अन्यथा हमारा किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। पूर्व मंत्री गीता भुक्क्ल झज्जर विस क्षेत्र के जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर रही थी। उनके साथ सम्बंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे,जिन्हें पूर्व मंत्री ने इस मामले में उचित कार्यवाही के आदेश दिए। झज्जर विस क्षेत्र के गांव लीलाहेड़ी,बिराेहड़,अकेहड़ी मदनपुर,लडायण सहित विभिन्न गांवों में जलभराव क्षेत्रों व बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेने पहुंची पूर्व मंत्री ने कहा कि झज्जर विस क्षेत्र के कुछ किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी बर्बाद फसलों का ब्यौरा डाल दिया है और कुछ डालने की तैयारी में है। लेकिन यह कतई यकीन नहीं है कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर डालने के बावजूद भी किसानों को उनके नुकसान की भरपाई हो जाएगी। कारण कि पहले भी इस क्षेत्र के किसानों ने क्षति पोर्टल पर अपनी बर्बाद फसलों के नुकसान का ब्यौरा डाला था,लेकिन उन्हें मुआवजा आज तक नहीं मिला। इसलिए सरकार को चाहिए कि क्षति पोर्टल की बजाय बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करा कर किसानों का वनटाइम उनके नुकसान की भरपाई करे। ऐसा नहीं हुआ तो इस क्षेत्र का अन्नदाता पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। इस दौरान पूर्व मंत्री कहा कि यह तो ठीक है कि इस साल कुछ बरसात ज्यादा हुई है,लेकिन वह यह कहने में भी कतई गुरेज नहीं करती कि व्यवस्थाएं भी शासन और प्रशासन की तरफ से ठीक नहीं थी। यदि समय रहते व्यवस्थाएं ठीक हुई होती तो अन्नदाता का जो इतना ज्यादा नुकसान हुआ है वह होने से बच जाता। उन्होंने खराब और बर्बाद हुई फसलोंं के लिए सरकार से किसानों के लिए पचास हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वह यह भी चाहेंगी कि झज्जर विस क्षेत्र के जिन गांवों मेें सरकार ने पम्प सैट पानी निकासी के लिए लगवाए थे वह तकनीकि फालट के चलते काम नहीं कर पाए,उनकी जांच भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी का पुख्ता इंतजाम सरकार को करना चाहिए।
बाइट: पूर्व मंत्री व झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowSept 09, 2025 06:32:29Gaya, Bihar:
Story:- पितृ दोष से मुक्ति के लिए लालू यादव सह परिवार पहुँचे गया जी, विष्णुपद मंदिर के परिसर में किया अपने पितरों का पिंडदान।
Description:- मोक्ष की नगरी गयाजी पहुँचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने यादव सह परिवार और अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए विष्णुपद मंदिर परिसर में गया पाल पंडा शम्भू लाल बिठाल के द्वारा पिंडदान सम्पन्न कराया गया। विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना के बाद लालू प्रसाद यादव,तेजस्वी यादव,राबड़ी देवी,जय श्री बाहर निकली।
इस मौके पर प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सब परिवार पहुंचे है।अपने पूर्वजों का लालू प्रसाद यादव ने पिंडदान किया है।पिंडदान का काफी महत्व है।इसलिए गया पहुंचे है। कहा कि पिताजी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है लेकिन उनकी इच्छा थी कि एकबार भगवान विष्णु का दर्शन करें और मोक्ष की भूमि पर पिंडदान करें। अपने होश में पहली पूरा परिवार एक साथ यहां पहुंचे है।वरना कभी कोई आया कभी कोई आया।इंडिविजुअल आते थे।सब लोग साथ में आए है तो बहुत की खास है।हमलोग चाहेंगे कि भगवान विष्णु की कृपा बिहार के लोगों पर हो। बेरोजगारी,महंगाई,गरीबी से लोग मुक्ति पाए।लोगो के हर हाथ रोजगार हो।लोगो को नौकरी मिले।कल कारखाना लगे।बिहार हमरा अव्वल राज्य में हो।ऐसा राज्य हो भ्रष्ट्राचार मुक्त हो।अपराध मुक्त हो।सबलोगो की कल्पना है।उपराष्ट्रपति का चुनाव है इसके बाद नतीजा आयेगा।हमारी पूरी पार्टी जस्टिस जो रहे है उनका समर्थन रहेगा।राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता माई बहन योजना का फॉर्म भर रहे है युवा को नौकरी मिले उसका फॉर्म भर रहे है और यह सरकार के लोग प्रेस कांफ्रेंस कर डरा और धमका रहे है।सारी पार्टियां करती है हमरा दल भी कर रहा है।हमारी पार्टी तो ऐसी है कि जो कहती है वह करके दिखाया है।5 लाख नौकरियां दी है।आज मजबूरी है कि माई बहन योजना के कारण सरकार के दबाव में 10–10 हजार रूपया बांटना पड़ रहा है।यह सरकार नकलची है।यह सिर्फ नकल कर सकती है विजन नहीं ला सकती है।इसलिए इस बार जनता को ओरिजिनल सीएम चाहिए डुप्लीकेट सीएम नहीं चाहिए।
बाइट:- तेजस्वी यादव, नेताप्रतिपक्ष बिहार
बाइट:- कुमार सर्वजीत, पूर्व कृषि मंत्री सह बोधगया विधायक
बाइट:- शम्भू लाल बिठाल , गया पाल पंडा
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 09, 2025 06:32:03Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: APPALANAIDU KALISETTI (TDP) ON VICE-PRESIDENTIAL ELECTION 2025
DELHI: LAVU SRI KRISHNA DEVARAYALU (TDP PARLIAMENTARY CHAIRPERSON) ON VICE-PRESIDENTIAL ELECTION 2025
0
Report
SKSundram Kumar
FollowSept 09, 2025 06:31:57Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
तेजस्वी सरकार बनतो यादव रंगदार बनतो गाने पर देशी कट्टा लहराते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है
जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा जातीय उन्माद के बदौलत राजनीत में लकीर नहीं खींची जाती है. यह बिहार है जहां दरोगा प्रसाद राय जैसे लोग मुख्यमंत्री रहे. यह बीपी मंडल का बिहार है. एक समुदाय को जिस ढंग से चिन्हित करके जो लोग अपना टीआरपी बनाना चाहते हैं वह अपना टीआरपी बनाते रहे. बिहार जातीय चकरण से विकास के मुद्दों पर बहस ले जा चुका है. विकास की उम्मीद जगी है इसलिए लोगों के मन के अंदर विकास के प्रति सुकून है ना की जातीय उन्माद की प्रति
बाइट : नीरज कुमार, MLC JDU
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि 20 सालों से बिहार में अपराध राज का सम्राट चल रहा है या सम्राट का अपराध राज चल रहा है. उसे भ्रमित करने के लिए प्रतिपक्ष पर सत्ता पक्ष अनर्गल प्रलाप करते हैं. सबको पता है कि बिहार 20 सालों से अपराध और अपराधियों के चंगुल में है.
बाइट : राजेश राठौड़, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कौन है किसने किया इसकी जानकारी मुझे नहीं है लेकिन अगर कोई कट्टा लहरा रहा है तो प्रशासन क्या कर रहा है सरकार किसकी है कैसे कोई कट्टा लहरा रहा है. यह तो प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं इसमें आरजेडी का क्या लेना देना. बीजेपी वाले यही सब करेंगे अपनी उपलब्धि नहीं बताएंगे जो लोग शासन प्रशासन में है वह लोग तमाशा देख रहे हैं कार्रवाई करें.
बाइट : मृत्युंजय तिवारी,प्रवक्ता, आरजेडी
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 09, 2025 06:31:43Noida, Uttar Pradesh:
Kamaljeet Sehrawat @ kjsehrawat
हम दिल्ली के सातों सांसद, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA उम्मीदवार श्री C.P. राधाकृष्णन जी को मतदान हेतु जाते हुए।
जीत निश्चित हैं।
हम सबकी ओर से उन्हें अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।
@ CPRGuv
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowSept 09, 2025 06:31:35Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग
आगरा गोकुल नगर में यमुना का पानी पहुंचा।
कई मकान पानी की वजह से हुए जलमग्न।
पानी भरने की वजह से एक मकान हुआ धराशाही।
*मकान के गिरने की लाइव वीडियो आया सामने।*
घर के सभी सदस्य सकुशल निकले बाहर।
प्रधानमंत्री योजना के तहत हुआ था मकान का निर्माण।
आगरा के फाउंड्रीनगर के गोकुल नगर की है पूरी घटना।
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowSept 09, 2025 06:31:23Haridwar, Uttarakhand:
Anchor - उत्तराखंड आपदा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि उत्तराखंड आपदा में केंद्र को केवल 5000 ही नहीं 50000 करोड़ का पैकेज दिया जाना चाहिए क्योंकि कई गांव ऐसे हैं जिनका विस्थापन किया जाना है हरिद्वार में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभा करने पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि जीएसटी के स्लैब में किए गए परिवर्तन फिलहाल ना काफी है और जिस तरह से जीएसटी पहले लोगों का खून चूस चुकी है तो अब केवल नाम मात्र के लिए ही लोगों को इससे राहत मिलेगी हरीश रावत ने 2027 में कांग्रेस के वापस सत्ता में आने के सवाल पर कहा कि बिहार के बाद कांग्रेस उत्तराखंड में भी अपनी सरकार बनाने जा रही है।
बाइट -हरीश रावत - पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowSept 09, 2025 06:31:14Lucknow, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर अब मरीजों को बाहर की ब्रांडेड दवा नहीं लिख सकेंगे अगर अस्पताल में दवा नहीं मिलती है तो डॉक्टर को पर्चे पर सिर्फ जेनेरिक दवाइयां ही लिखनी होंगी जो कि जन औषधि केंद्र पर मिलेंगी। इसको लेकर सभी सरकारी अस्पतालों में एक बोर्ड लगाया जाएगा जिसमें अस्पताल के अधीक्षक का नंबर होगा अगर कोई डॉक्टर ब्रांडेड दवा लिखता है तो उस पर शिकायत कर सकते हैं। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन बी सिंह ने बताया कि आज से ही अस्पतालों में बोर्ड लगना शुरू हो जाएंगे और पूरी सख्ती से इस आदेश का पालन कराया जाएगा।
टीटी - dr nb singh cmo lucknow
0
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowSept 09, 2025 06:31:08Danti, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र मीरजापुर
पत्नी को मनचलों से बचाने के चक्कर मे पति की पिटाई
चौराहे पर खड़े होकर टीचर पत्नी को शोहदे कर रहे थे परेशान
पति ने मनचलों को समझना के लिए रोका तो मनचलों ने घर पर आकर पति को पीटा
पडोशियो के बीच बचाव पर दबंग शोहदे हटे
पीड़ित पति ने दी शहर कोतवाली में तहरीर
शहर कोतवाल ने सीसीटीवी के आधार पर किया मुकदमा दर्ज
शहर कोतवाली क्षेत्र के मिशन कम्पाउंड का मामला ।
0
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 09, 2025 06:30:47Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में पिता की मौत के बाद शव को कंधा देने पहुंची विवाहिता पुत्री,
विवाहिता पुत्री शिल्पी ने पिता के शव को दी मुखाअग्नि,
बेटी ने खुद अपने पिता को कंधा देकर की अंतिम संस्कार,
पारिवारिक विवाद के चलते 2 दिन रखा रहा मृतक का शव,
पुलिस अभिरक्षा में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद किया गया दाह संस्कार,
पुत्री शिल्पी अपने पिता को कंधा देकर शमशान घाट ले जाकर दी अंतिम विदाई,
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरखी का मामला।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowSept 09, 2025 06:30:35Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*भोपाल और बुरहानपुर में हुई पत्थर बाजी पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान*
हमारा मध्य प्रदेश के सभी सहकरबंध प्रार्थना है कि शांति से रहो किसी के भी धार्मिक जुलूस में उत्पाद मचाने की कोशिश मत करो चाहे गणेश उत्सव हो चाहे दुर्गा उत्सव चाहे महावीर जयंती हो चाहे बुद्ध पूर्णिमा हो चाहे रामनवमी हो चाहे कृष्ण जन्माष्टमी हो चाहे गुरु नानक जयंती हो कोई भी कार्यक्रम हो किसी भी कार्यक्रम में आपने अगर बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की आप पत्थर चलाओगे तो दूसरों से फूल की उम्मीद मत करना पत्थर चलाने वाले हाथों को तोड़ा जाएगा कानून के शिकंजे में लाकर कसा जाएगा जेल भेजा जाएगा न्यायालय में प्रस्तुत करके न्यायालय से प्रार्थना और गुहार की जाएगी के ऐसे अपराधियों को सख्त सजा सुनाई जाए ऐसे अपराधियों को हो सके तो फांसी की सजा दो फांसी की सजा नहीं दो तो जीवन करवा दो सरकार इन अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सकरी रहेगी भोपाल हो या बुरहानपुर और कहीं भी हो शांति से रहो तो सबको रहने की आजादी है पांच टाइम नमाज पढ़ने में किसी को आपत्ति नहीं है पर सड़क पर पत्थर फेंकोगे तो हाथ सुरक्षित नहीं रहेंगे ध्यान रखना
बाइट.. रामेश्वर शर्मा... भाजपा विधायक..
0
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गर्रा नदी उफान पर है इस कारण कई गांवों में पानी घुस गया है। कई संपर्क मार्गों पर भी पानी चलने से लोगों को आवागमन में परेशानियां हो रही है ग्रामीणों, खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने मिरकापुर, मानीमऊ, जनियामऊ, भानापुर, सबदलपुर, बम्हटापुर के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । मिरकापुर गांव में गर्रा नदी के पानी लोगों की परेशानी बढ़ी है जानवरों को चारा आदि के अलावा रोजमर्रा की वस्तुएं यहां तक खाना बनाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गांव के मुख्य मार्ग पर नदी का पानी चलने से आवागवन में दिक्कतें हैं ग्रामीण अजय पाल, महावीर, मंजू ,रीमा ने बताया प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई उनका हाल लेने नही आया
1
Report
KKKamal Kumar
FollowSept 09, 2025 06:30:23Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place -- पखांजूर
एंकर,
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैँ।लेकिन कुछ इलाके ऐसे हैँ जहाँ सरकार की इन महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैँ।
गौरतलब हैँ की बांदे तहसील अंतर्गत माड़पखांजूर के 187 किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिल पा रहा हैँ।
पीड़ित किसान कुरेनार लैम्प्स से लेकर जिला कलेक्टर तक आवेदन कर चुके हैँ परन्तु निराशा ही हाथ लगी हैँ।
नाराज किसानों ने विधायक विक्रम उसेंडी से मुलाक़ात कर समस्या का समाधान करने की मांग की।विधायक विक्रम सिंह उसेंडी ने ग्रामीणों को पूरा भरोसा दिलाया है कि 10 दिनों के भीतर इस समस्या से निजाद दिलाया जायेगा |
अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान कब हो पाता हैँ?
बाईट 01 स्थानीय किसान
बाईट 02 स्थानीय किसान
बाइट 03 - विक्रम सिंह उसेंडी,(विधायक अंतागढ़ विधानसभा)
0
Report