Back
सवायजपुर तहसील क्षेत्र में गर्रा नदी उफान पर बाढ़ से ग्रामीणों को भारी परेशानी
Sawaizpur, Uttar Pradesh
हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गर्रा नदी उफान पर है इस कारण कई गांवों में पानी घुस गया है। कई संपर्क मार्गों पर भी पानी चलने से लोगों को आवागमन में परेशानियां हो रही है ग्रामीणों, खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने मिरकापुर, मानीमऊ, जनियामऊ, भानापुर, सबदलपुर, बम्हटापुर के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । मिरकापुर गांव में गर्रा नदी के पानी लोगों की परेशानी बढ़ी है जानवरों को चारा आदि के अलावा रोजमर्रा की वस्तुएं यहां तक खाना बनाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गांव के मुख्य मार्ग पर नदी का पानी चलने से आवागवन में दिक्कतें हैं ग्रामीण अजय पाल, महावीर, मंजू ,रीमा ने बताया प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई उनका हाल लेने नही आया
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPraveen Pandey
FollowSept 09, 2025 12:34:33Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर पहले बनाया न्यूड वीडियो फिर ब्लैकमेल कर सेक्स रैकेट का धंधे में धकेला
20 लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाए, सेक्स रैकेट शुरू किया
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowSept 09, 2025 12:34:20Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या में प्रदेश के कृषि मंत्री एवं अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। वह रुदौली तहसील के कैथी माझा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत सामग्री भी वितरित की। मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया कि सरकार हर स्तर पर उनके साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि सभी परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई जा रही हैं और इतना अनाज दिया गया है कि 15 से 20 दिन तक उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। चारा और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीमों की भी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल इलाज हो सके।
इस मौके पर सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या में निर्माणाधीन 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 से 20 अक्टूबर तक हर हाल में कार्य पूरा होना चाहिए। मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत न झेलनी पड़े।
Byte - सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowSept 09, 2025 12:34:05Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर,
कलानिकेतन पॉलिटेक्निक कॉलेज बना जंग का अखाड़ा,
एमपीएसयू और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच हुई खूनी झड़प,
कॉलेज के अंदर बेसबॉल लाठी डंडे और रॉड से एक दूसरे पर किया हमला,
कॉलेज में पहले से मौजूद एमपीएसयू कार्यकर्ताओं की कॉलेज पहुँचे एबीवीपी कार्यकर्ताओ से बातचीत के दौरान हुई झड़प,
एबीवीपी का आरोप कॉलेज के अंदर एमपीएसयू के कार्यकर्ता गांजा और नशे का करते हैं व्यापार,
वही एमपीएसयू का आरोप संगठन को तोड़ने और शिक्षा माफिया के सह पर कराया गया हमला,
एमपीएसयू के यस ओर अद्भुद दुबे नाम के छात्र हुए घायल,
और एबीवीपी के पृथ्वी सोनकर, राहुल सिंह और सार्थक चौधरी को आई चोट,
घायलों का विक्टोरिया अस्पताल में कराया जा रहा है ईलाज,
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस,
कॉलेज के अंदर भारी पुलिस बल तैनात
दोनों पक्षों ने कार्रवाई के लिए ओमती पुलिस को दी शिकायत,
0
Report
DMDinesh Mishra
FollowSept 09, 2025 12:33:54Varanasi, Uttar Pradesh:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर 11 सितंबर को वाराणसी पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री के आगमन के एक दिन पूर्व मोरिशस के पीएम नवीनचंद्र वाराणसी पहुंचेंगे
दोनो प्रधानमंत्री के बीच वाराणसी में द्वीपक्षीय वार्ता वाराणसी में होगी
पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ामत किये गये है
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा के बाबत विस्तार से दी जानकारी
तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत मोरिशस के पीएम 10 सितंबर को पहुंचेंगे वाराणसी - पुलिस कमिश्नर
जगह जगह पीएम का किया जाएगा और रस्सी और अन्य माध्यमों से जगह जगह बेरिकेडिंग होगी - मोहित अग्रवाल
पूरे दौरे के दौरान ड्रोन सिस्टम से भी सुरक्षा व्यस्वथा को चाक चौबंद किया जायेगा - मोहित अग्रवाल
50 गेस्टेड ऑफिसर और 15 आईपीएस् ऑफिसर साहित 5 हजार पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में होगी तैनाती - पुलिस कमिश्नर
लगभग साढे तीन घंटे पीएम मोदी वाराणसी में रहेंगे - पुलिस कमिश्नर
बाइट :- मोहित अग्रवाल, वाराणसी पुलिस कमिश्नर
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowSept 09, 2025 12:33:45Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर - गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी से 329 लीटर शराब जप्त की जिसकी बाजरा कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है,प्रेसवार्ता में एसडीओपी रत्नेश मिश्रा न बताया कि देर रात्रि आमगांव नाके के पास पुलिस गश्त कर रही थी उसी दौरान एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आंगे आई जिसे रोकने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भाग गया , पुलिस ने कुछ दूरी तक स्कॉर्पियो का पीछा भी किया लेकिन गाड़ी पुलिस की पकड़ से निकल गई ,कुछ समय बाद सामने से आ रहे ट्रक चालक ने पुलिस को सूचना दी कि आंगे एक स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हुआ तब जाकर पुलिस ने देखा तो स्कॉर्पियो पलटी हुई थी ड्राइवर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था गाड़ी जर्जर हालत में थी गाड़ी के अंदर भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी पुलिस ने बताया कि गाड़ी के अंदर से गाडरवारा पुलिस ने 329 लीटर शराब जप्त की जिसकी बाजार कीमत दो लाख से अधिक है गाड़ी और शराब लगभग 10 लाख की जप्ती पुलिस द्वारा बनाई गई ।पुलिस ने बताया कि
ड्राइवर की हालत अभी गंभीर है पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त मामले को जांच में लिया
बाइट - रत्नेश मिश्रा एसडीओपी गाडरवारा
0
Report
IAImran Ajij
FollowSept 09, 2025 12:33:25Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC
FILE PIC
0909ZBJ_BAGA_SENTENCE_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बिहार के बगहा से आ रही है जहाँ चर्चित टीपू पाण्डेय हत्याकांड में ठीकेदार गुड्डू गुप्ता को उम्र कैद की सज़ा मिली है। त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी प्रसिद्ध ठीकेदार गुड्डू गुप्ता उर्फ़ चंद्र प्रकाश गुप्ता को बगहा ADJ 4 मानवेन्द्र मिश्र की अदालत नें आजीवन कारावास और 1 लाख रूपये जुर्माना की सज़ा सुनाया है।जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेज दिया गया ।
दरअसल मंगलवार का दिन ठीकेदार गुड्डू गुप्ता के लिए अमंगल रहा। क्योंकि मुंशी टीपू पाण्डेय हत्याकांड में 27 वर्षों बाद न्यायालय का अहम फ़ैसला आया है ज़ब कोर्ट नें सूचक औऱ गवाह को हीं साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया है।
बताया जा रहा है की नौरंगिया थाना क्षेत्र के दिल्ली कैंप में 24/3/1998 को मुंशी टीपू पाण्डेय की साज़िश कर रहस्यमय तरिके से हत्या कर दी गईं थी। उन्हें घर से बुलाकर लें जाने के बाद हत्या कांड को अंजाम दिया गया था लिहाजा पुलिस की अनुसन्धान में परत दर परत उदभेदन से हड़कंप मच गया औऱ घटना के प्रथम सूचक बीपीन सिंह समेत गवाह गुड्डू गुप्ता हीं अपने मुंशी के हत्यारे निकले तब पुलिस औऱ परिजनों के भी होश उड़ गए । बहरहाल सुनवाई औऱ गवाही के बाद बीते 12 जून 2025 को हीं बीपीन सिंह को कोर्ट नें आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई और आज फ़िर इस चर्चित हत्याकांड के गवाह गुड्डू गुप्ता को बगहा ADJ 4 मानवेन्द्र मिश्र की अदालत नें साक्ष्य के आधार पर दोषी पाते हुए आजीवन कारावास समेत एक लाख अर्थ दंड की सज़ा दिया है। अर्थ दंड नहीं देने पर छः महीने अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होंगी। इसकी पुष्टि प्रभारी लोक अभियोजन पदाधिकारी प्रभु प्रसाद नें किया है।
वहीं पीड़ित पक्ष औऱ द्वितीय सूचक व गवाह मुस्मात राधा देवी के वकील राकेश पाण्डेय नें न्यायालय के इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा है की ऐसे मामलों में कोर्ट का आदेश सराहनीय है क्योंकि लोगों का विश्वास न्यायपालिका पर बढ़ेगा है और अपराध करने वाले डरेंगे. यहीं वज़ह है की देरी से हीं सही लेकिन इंसाफ़ मिला है ज़ब सूचक औऱ गवाह दोषी करार दिए गए हैं।
ख़ास बात यह है की ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के लिए यह फ़ैसला सबक होगा। क्योंकि अपराध करने से पहले लोग कई बार सोचने को मजबूर होंगें ।
बता दें की बीते दिनों दोषी करार होने के बाद 9 सितम्बर को बगहा अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश मानवेन्द्र मिश्र की अदालत नें गुड्डू गुप्ता को सज़ा के बिन्दु पर अपना फ़ैसला सुनाया जिसे पीपी नें न्यायालय के प्रति आस्था का विषय बताया है।
बाइट - राकेश कुमार पाण्डेय, मृतक के वकील, टोपी पहने
बाइट - प्रभु प्रसाद, प्रभारी लोक अभियोजन पदाधिकारी बगहा कोर्ट
0
Report
RKRohit Kumar
FollowSept 09, 2025 12:33:16Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में लगने वाले सड़क जाम की समस्या के निदान दिलाए जाने को लेकर एसडीएम रोहित कर्दम ने सड़क पर उतर फुटपाथी दुकानदारो को सड़क छोड़ किनारे बार अपना ठेला लगाए जाने की अपील की साथ ही शहर के दुकान और प्रतिष्ठानों द्वारा फुटपाथ पर अपनी समान को रखने और दुकान के आगे अल्वेस्टर को जेसीबी के मदद से तोड़ कर हटाया।शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शेखपुरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और स्थानीय टाउन थाना की पुलिस मौजूद रही।अतिक्रमण हटाओ अभियान से फुटपाथी दुकानदारो में हड़कंप है।
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowSept 09, 2025 12:33:04Roh, Nawada, Bihar:
खबर नवादा से है जहां स्कूल से दो छात्रों के साथ स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है। जिसके बाद स्कूल में परिजन एवं बच्चों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया है। मामला अकबरपुर प्रखंड के बरेव स्थित एक विद्यालय का है।जहां स्कूल के ही शिक्षक पर दो छात्रों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। बच्चियों ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 15 - 20 दिन से शिक्षक उन्हें गलत शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे। इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक शब्द भी लिखकर बच्चियों को भेज रहे थे। हालांकि जब बच्चियों से इंस्टाग्राम का रिकॉर्ड इसका मांगा गया तो उसने डिलीट कर देने की बात कही। छेड़छाड़ का मामला आते हैं स्कूल में ग्रामीण एकजुट हो गए और स्कूल में पहुंचकर हंगामा करने लगे।औऱ देखते ही देखते बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी।हालांकि सही समय पर पुलिस पहुंचकर आरोपी शिक्षक को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई। अगर शिक्षक को सही समय पर नहीं लाया जाता तो ग्रामीणों के आक्रोश का वह शिकार बन सकते थे। फिलहाल ग्रामीण आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर खड़े हुए हैं। वहीं शिक्षक को पुलिस थाने लाकर आवश्यक पूछताछ कर रही है।फिलहाल मौके पर अकबरपुर बीडियो और नेमदारगंज थाना प्रभारी पहुंच गए हैं।पीड़ित छात्रा से जरूरी पूछताछ की जा रही है।वही इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
बाइट_ रेणु कुमारी ग्रामीण महिला
प्रिंसिपल
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 09, 2025 12:32:52Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र के चाली बंगला परिसर स्थित भारत पेट्रोलियम के BBD फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी, डीएसपी विधि व्यवस्था, एसडीपीओ बाघमारा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस पेट्रोल पंप पर फायरिंग की गई है, वह कारोबारी बीरबल मंडल का है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बाइट --- कपिल चौधरी, ग्रामीण एसपी धनबाद
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowSept 09, 2025 12:32:36Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर ब्रेकिंग
करंट की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत
फ्लैसी लगाने के दौरान घटी घटना
वाड्रफनगर नगर पंचायत क्षेत्र का मामला
तीन युवक घायल भी हुए हैं,घायलों का इलाज जारी,,प्राइवेट संस्था का लगाया जा रहा था बैनर।
0
Report
SSsubhash saheb
FollowSept 09, 2025 12:32:18Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - सड़क हादसे मे सायकिल सवार अधेड़ की मौत
एंकर..... धमतरी जिले के दुगली थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक सायकिल सवार अधेड़ की जान चली गई.... जानकारी के मुताबिक ग्राम कोलियरी निवासी जगदीश राम ध्रुव अपनी सायकिल से घर लौट रहे थे.... तभी दुगली के पास तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और बाइक सवार मौके से फरार हो गया.... हादसे में जगदीश राम गंभीर ज़ख़्मी हो गये..... आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए धमतरी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने भरसक कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.... इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है..... फिलहाल पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
0
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowSept 09, 2025 12:32:07Noida, Uttar Pradesh:
करोल बाग की रहने वाली शारदा देवी कई सालों से इनका राशन कार्ड नहीं बना है राशन कार्ड का दफ्तर के चक्कर लगाते लगाते शारदा देवी परेशान हो गई लेकिन उनका राशन कार्ड नहीं बना शारदा देवी ने जी हेल्पलाइन से गुहार लगाई फिर हमारी टीम शारदा देवी के घर पर पहुंची
वॉक थ्रू
इसके बाद हमने शारदा देवी से बात की शारदा देवी का कहना है कि पर के अंदर में घुसने ही नहीं देते हैं उनको यह भी जानकारी नहीं है कि क्यों उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है
बाइट शारदा देवी
शारदा देवी के पति गंभीर रूप से बीमार है उन्हें लीवर की प्रॉब्लम है उनका कहना है कि एक इकलौता कमाने वाली उनके घर की शारदा देवी और यदि राशन कार्ड बन जाता है तूने अनाज की सहूलियत मिल जाएगी
बाइट
इसके बाद हम चले राशन कार्ड के दफ्तर पर जो करोल बाग में स्थित है वहां जाकर हमें एक बाबू मिले जिन्होंने बताया की राशन कार्ड अभी अब बनना शुरू हुआ है और फीफो की वजह से फर्स्ट इन फर्स्ट आउट की वजह से अभी कई कार्ड बने नहीं है
वॉक थ्रू एंड
एंबिएंस byte
फिर फूड सप्लाई ऑफीसर सरिता बजाज से हम लोग मिले सरिता बृजराज ने भी पोर्टल पर खोलकर दिखाया कि फीफो की वजह से इनका कार्ड अटका हुआ लेकिन अब सरकार ने बनाना शुरू किया है तो इनका भी कार्ड जल्दी ही बन जाएगा इनके एप्लीकेशन में कुछ खामियां हैं जैसे उनकी सास का निधन हो गया है और इन्हें उसे एप्लीकेशन में से नाम को हटाना होगा उसके साथ ही साथ इनका मोबाइल नंबर भी गलत है जिसे उन्हें चेंज करना होगा
एंबिएंस conversation
खान की अभीशारदा देवी का कार्ड तो नहीं बना है लेकिन उन्हें आश्वासन जरूर मिला है कि जल्दी इनका कार्ड बन जाएगा जो वेरिफिकेशन के बाद बनेगा
बाइट शारदा देवी
0
Report
RSR.B. Singh
FollowSept 09, 2025 12:32:00Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पलेरा के सीएम राइजिंग स्कूल के सहायक शिक्षक कैलाश खरे और चपरासी शंकरलाल कटारे को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, माध्यमिक शाला बेला में पदस्थ सहायक शिक्षक अनिल कुमार खरे के निलंबन अवधि का लंबित वेतन निकालने के एवज में आरोपी शिक्षक ने 5 लाख रुपये की मांगी थी रिश्वत।
बी.ओ.-1- दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के पलेरा कस्बे का है, जहां माध्यमिक शाला बेला में पदस्थ सहायक शिक्षक अनिल कुमार खरे को उनकी शाला का प्रभार नहीं लेने के आरोप में जनवरी 2023 में निलंबित किया गया था और जुलाई 2023 में बहाल किया गया था, इस दौरान का उनका लंबित वेतन निकालने के एवज में आरोपी शिक्षक द्वारा 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत पीड़ित अनिल कुमार खरे ने सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी, उक्त शिकायत की जांच की गई जो शिकायत सही पाये जाने पर आज लोकायुक्त सागर ने कार्यवाही करते हुए सीएम राइजिंग स्कूल के सहायक शिक्षक कैलाश खरे और चपरासी शंकरलाल कटारे को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
वाईट-1- रंजीत सिंह (निरीक्षक लोकायुक्त पुलिस सागर)
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 09, 2025 12:31:47Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: union MINISTERS ASHWINI VAISHNAW & DHARMENDRA PRADHAN MEETS ODISHA MPs/ VISUALS/ ANITA SUBHADARSHINI (BJP), PRADEEP KUMAR PANIGRAHY (BJP), SUKANTA KUMAR PANIGRAHI (BJP), PRADEEP PUROHIT (BJP), RUDRA NARAYAN PANI (BJP), ASHWINI VAISHNAW (UNION MINISTERS) & DHARMENDRA PRADHAN (UNION MINISTERS) S/B
0
Report
AAafssar alaam
FollowSept 09, 2025 12:31:39Noida, Uttar Pradesh:
ریس ریلیز 09 ستمبر 2025
جماعت اسلامی ہند کا پنجاب کے سیلاب زدہ علاقوں کا دورہ
سیلاب سے متاثرہ علاقوں میں ریلیف اور بازآبادکاری مہم کی شروعات
نئی دہلی: جماعت اسلامی ہند کے قومی سکریٹری مولانا شفیع مدنی نے دیگر جماعتی ذمہ داران کی ایک ٹیم کے ساتھ پنجاب کے سیلاب زدہ علاقوں کا دورہ کیا۔ جماعت کی ٹیم نے کپور تھلہ ضلع کے گاؤں سلطانپور لودھی ، سنگرا اور باوپور جدید؛ پٹھانکوٹ ضلع کی تحصیل کولیا کے گاؤں سندر چک ، بہادرپور اور جالندھر کے گاؤں سندھپور کا معائنہ کیا۔ کولیا گاؤں میں آنے والے شدید سیلاب میں چار قیمتی جانیں ضائع ہوئی ہیں جن میں تین بھائی بہن اور پچہتر سالہ دادی شامل ہیں۔ اس سیلاب میں گاؤں میں 30 پختہ مکانات بھی بہہ گئے ہیں۔
جماعت اسلامی کی ٹیم نے سکھ قائدین، گورنمنٹ نوڈل افسران اور متاثرہ افراد سے ملاقاتیں کیں اور ان کی فوری ضروریات کا تفصیلی جائزہ لیا۔ متاثرہ افراد سےبات چیت میں سیلاب زدگان کو بڑے پیمانے پر ریلیف فراہم کرنے کی ضرورت اور طریقہ کار پر گفتگو کی گئی۔
مولانا شفیع مدنی نے کہا کہ جماعت اسلامی ہند متاثرہ علاقوں کے لیے خوراک، پناہ گاہ ، پینے کا صاف پانی، طبی سہولیات اور طویل مدتی بازآبادکاری کے انتظامات وغیرہ پر کام کر رہی ہے تاکہ متاثرہ خاندان جلد از جلد معمول کے مطابق اپنی زندگی شروع کر سکیں۔ اس وقت متاثرہ علاقوں میں جماعت اسلامی ہند اور سوسائٹی فار برائٹ فیوچر کے رضاکار ریلیف اور ریسکیو آپریشنز میں سرگرم عمل ہیں۔ رضاکار متاثرہ خاندانوں کو بنیادی ضروریات فراہم کر رہے ہیں، طبی امداد پہنچا رہے ہیں اور بے گھر افراد کی ہر ممکن مدد کر رہے ہیں ۔
مولانا شفیع مدنی نے مزید کہا کہ "جماعت اسلامی ہند اپنے معاون اداروں کے ساتھ مل کر خوراک، رہائش، صحت کی سہولیات اور باز آباد کاری سمیت تمام بنیادی امداد فراہم کرنے کے لیے اس وقت تک کام کرتی رہے گی جب تک کہ حالات معمول پر نہیں آ جاتے۔ ہم سیلاب متاثرین کے ساتھ ہمدردی اور یک جہتی کا اظہار کرتے ہیں ہیں اور ان کی مدد کے لیے ہر ممکن کوشش جاری رکھیں گے ۔"
مولانا شفیع مدنی نے کہا کہ "ہم حکومت سے بھی اپیل کرتے ہیں کہ وہ ریلیف کی تقسیم کو تیزتر کرے، متاثرہ علاقوں میں بنیادی ڈھانچے کو بہتر بنائے اور متاثرین کو اپنی زندگی دوبارہ شروع کرنے لیے مناسب معاوضے کے پیکیج کا اعلان کرے۔" انہوں نے عام لوگوں اور خیر خواہوں سے بھی اپیل کی کہ وہ آگے بڑھیں اور اپنا تعاون پیش کریں تاکہ متاثرہ خاندانوں کو اس آزمائش پر قابو پانے میں مدد مل سکے۔
جاری کردہ:
سلمان احمد
قومی سکریٹری، میڈیا ڈپارٹمنٹ
مرکز ،جماعت اسلامی ہند
موبائل: 7290010191
پتہ: D-321، ابوالفضل انکلیو، جامعہ نگر، اوکھلا، نئی دہلی – 110025
प्रेस विज्ञप्ति
जमाअत प्रतिनिधिमंडल का पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, व्यापक राहत और पुनर्वास का आश्वासन
नई दिल्ली, 09 सितंबर 2025:
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय सचिव मौलाना शफी मदनी ने जमाअत के अन्य अधिकारियों के साथ, सुल्तानपुर लोधी, जिला कपूरथला; सुंदर चक, बहादरपुर, कोलिया सफ़र तहसील, जिला पठानकोट और जालंधर के सिंधुपुर में संगरा और बाउपुर जदीद गांवों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। कोलिया गाँव में बाढ़ में 30 पक्के घर बह गए। दुर्भाग्यवश चार लोगों की जान चली गई जिनमें तीन मासूम भाई-बहन और एक 75 वर्षीय दादी शामिल हैं।
इस यात्रा के दौरान जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के प्रतिनिधिमंडल ने सिख समुदाय प्रतिनिधियों, नोडल अधिकारियों और प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी तात्कालिक ज़रूरतों का आकलन किया। चर्चा में व्यापक रूप से राहत प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया जिसमें भोजन, आश्रय, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा सेवाओं के साथ साथ परिवारों को जीवन के नई शुरुआत में मदद करने के लिए दीर्घकालिक पुनर्वास योजना पर भी बातचीत हुई।
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद और सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के स्वयंसेवक राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं, बुनियादी ज़रूरतें जैसे - चिकित्सा सेवा और विस्थापित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
जमाअत के राष्ट्रीय सचिव मौलाना शफी मदनी ने कहा "हम बाढ़ पीड़ितों की कठिनाइयों को लेकर बेहद चिंतित हैं। जमात-ए-इस्लामी हिंद अपने सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर सामान्य स्थिति पूरी तरह बहाल होने तक भोजन, आश्रय, स्वास्थ्य सेवा और पुनर्वास जैसी सभी प्रकार की बुनियादी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
उन्होंने आगे कहा, "जमाअत-ए-इस्लामी हिंद बाढ़ प्रभावित समुदायों के साथ एकजुट है और उनकी राहत, पुनर्वास और पुनर्वास के लिए अथक प्रयास करता रहेगा। हम सरकार से भी अपील करते हैं कि वह राहत वितरण में तेज़ी लाए, प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे में सुधार करे और पीड़ितों के जीवन को फिर से पटरी पर लाने के लिए पर्याप्त मुआवज़ा पैकेज की घोषणा करे।"
मौलाना शफी मदनी ने आम जनों और शुभचिंतकों से भी आग्रह किया कि वे तन्मयता से आगे आएं और प्रभावित परिवारों को इस संकट से उबरने में मदद करने के लिए अपना सहयोग दें।
द्वारा जारी:
सलमान अहमद
राष्ट्रीय सचिव, मीडिया विभाग
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, मुख्यालय
मोबाइल: 7290010191
पता: डी-321, अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव, जामिया नगर, ओखला,
नई दिल्ली-110025
Press Release
09 Sept 2025
Jamaat-e-Islami Hind Team Visits Flood-Hit Areas in Punjab, Assures Comprehensive Relief and Rehabilitation
New Delhi : Maulana Shafi Madani, National Secretary of Jamaat-e-Islami Hind (JIH), along with other Jamaat leaders, visited the flood-affected regions of Sangra and Baupur Jadid villages in Sultanpur Lodhi (Kapurthala District), Sunder Chuck, Bahadarpur, Kolia Safar Tehseel (Pathankot District) and Sindhupur in Jalandhar. In Kolia village, 30 concrete houses were washed away in the floods. Tragically, four lives were lost, including three young siblings and a 75-year-old grandmother.
During the visit, the JIH delegation interacted with Sikh Community leaders, Nodal officers and affected villagers to assess their urgent needs. The discussions focused on providing comprehensive relief - including food, shelter, clean drinking water, medical services, and long-term rehabilitation measures to help families rebuild their lives.
Volunteers from Jamaat-e-Islami Hind and Society for Bright Future are actively engaged in relief and rescue operations, distributing essential supplies, extending medical assistance, and supporting displaced families in every possible way.
“We are deeply concerned about the hardships faced by the flood victims. Jamaat-e-Islami Hind, together with our partner organizations, is committed to providing all forms of basic support - food, shelter, healthcare, and rehabilitation - until normalcy is fully restored,” said Maulana Shafi Madani, National Secretary, JIH.
He further added, “Jamaat-e-Islami Hind will continue to stand by the flood-hit communities, working tirelessly for their relief, recovery, and rehabilitation. We also appeal to the Government to expedite relief distribution, improve basic infrastructure in the affected areas, and announce adequate compensation packages for the victims to rebuild their lives.”
Maulana Shafi Madani also urged the wider public and well-wishers to come forward and extend their support, joining hands to help the affected families overcome this crisis.
Issued by:
Salman Ahmad
National Secretary, Media Dept.
Jamaat-e-Islami Hind, HQRS
Mobile: 7290010191
Address: D-321, Abul Fazl Enclave, Jamia Nagar, Okhla, New Delhi – 110025
0
Report