Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

रांगा रेड्डी जिले में भयानक सड़क हादसा: लरी बस से टकराई, कई घायल

AKAshok Kumar1
Nov 03, 2025 04:50:47
Noida, Uttar Pradesh
A major road accident took place near Mirzaguda in Chevella mandal of Ranga Reddy district on Sunday morning. A lorry travelling on the Hyderabad Bijapur highway rammed into a bus carrying around 70 passengers. Several passengers sustained serious injuries in the collision. The injured were immediately shifted to the Chevella Government Hospital for treatment. The accident caused a traffic jam on the Chevella Vikarabad route. Police are rushing to the spot and are regulating the traffic.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar sharma
Nov 03, 2025 11:31:22
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 03, 2025 11:30:53
Churu, Rajasthan:विधानसभा क्षेत्र तारानगर जिला चुरू स्थानीय संवाददाता नरेश उपाध्याय तारानगर, चुरू तारानगर के गांव बुचावास में कुआँ धंसने से हादसा, एक की मौत चुरू जिले के तारानगर उपखंड के बुचावास गांव में सोमवार को कुई (कुआँ) खोदते समय मिट्टी धंस जाने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 45 वर्षीय मज़दूर की मौत हो गई。 जानकारी के अनुसार, बुचावास निवासी दयाराम पुत्र राउराम मेघवाल (उम्र 45 वर्ष) गांव के दारासिंह तेतरवाल के घर के बाहर कुआँ खोद रहा था। पास ही हाइवे था इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और दयाराम नीचे दब गया।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्ति और 3 जेसीबी की मदद से दयाराम को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में उसे एंबुलेंस से तारानगर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे की खबर फैलते ही गांव और अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर भालेरी थाने से एएसआई हरफूल सिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे वही शव को तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। ओर आगे की कार्यवाही जारी हैं。 बाइट. हरफूल,ASI, भालेरी थाना
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 03, 2025 11:30:30
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कीड़े मारने की दवा परिवार के लिए जानलेवा साबित हुई है। जहरीली गैस से जहां 4 साल के मासूम की मौत हो गई है वहीं, मां-बाप और नाबालिग बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। दरअसल घटना पिंटो पार्क स्थित सेनापति गार्डन स्थित घर की है जहां मकान मालिक श्रीकृष्ण यादव ने गेहूं में कीड़े मारने की दवा छिड़की थी। इस दवा से बनने वाली जहरीली गैस से 04 साल के राघव शर्मा की मौत हो गई है। वहीं उनकी मां रजनी, पिता सतेंद्र शर्मा और 15 साल की बेटी कल्लो को गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दवा छिड़काव के बाद घर में जहरीली गैस फैली होगी। ग्राउंड फ्लोर पर सतेंद्र शर्मा परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। फोरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Nov 03, 2025 11:30:13
Navi Mumbai, Maharashtra:5 डिसेंबर से पहले वक्फ संस्था की रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करे- Special Superintendent वक्फ अधिकारी खुसरो पठाण. पाच डिसेंबर से पहले सभी वक्फ संस्था अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करे-Special Superintendent वक्फ अधिकारी खुसरो पठाण. शहर के युनूस मजीद में कार्यक्रम संपन्न. अँकर-वक्फ कि रजिस्टर संस्था ऊमीद पोर्टल पर अपलोड करने के बारे मे जनजागृती मोहीम चलाई जा रहे है. इस मोहीम के चलते जालना के युनूस मज्जिद में एक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम मे मार्गदर्शन करने के लिए Special Superintendent वक्फ अधिकारी खुसरो पठाण उपस्थित थे.वक्फ संस्था ऊमीद पोर्टल पर कैसे अपलोड करे इसके बारे मे सविस्तर मार्गदर्शन किया गया.पांच डिसेंबर से पहले सभी वक्फ संस्था अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करे ऐसा Special Superintendent वक्फ अधिकारी खुसरो पठाण ने कहा है.
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Nov 03, 2025 11:24:04
Saharsa, Bihar:सहरसा के सोनवर्षा में कॉंग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी सभा को किया संबोधित. सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के हरिवल्लभ उच्च विद्यालय मैदान में सोमवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी सरिता पासवान के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए NDA की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है. वर्षों से जो सरकारें राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर बनीं, उन्होंने जनता के भरोसे का सम्मान नहीं किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अच्छे दिन और रोजगार के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन आज युवाओं के पास काम नहीं, किसानों को उसकी फसल का उचित समर्थन व न्यूनतम दाम नहीं मिल रहा है. प्रियंका गांधी ने एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की सरकार नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं. बिहार की सरकार दिल्ली से नियंत्रित किया जाता है. आज बिहार में बिहार के मुख्यमंत्री का भी सम्मान नहीं है. एनडीए सरकार साजिश के तहत आपके वोट को खतरे में डाल रही है. बिहार के 65 लाख लोगों का नाम काटकर उनके अधिकारों को छीना जा रहा है. बिहार सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. युवा रोजगार व अपने अधिकारों के लिए सड़क पर हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार जनता की आवाज नहीं सुनेगी तब तक बदलाव जरूरी है. सभा के दौरान उन्होंने महिलाओं से विशेष अपील की कि वे आगे बढ़कर अपनी ताकत का इस्तेमाल करें. बदलाव तब आएगा जब महिलाएं आगे आएंगी और अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए सही निर्णय लेंगी. वही सभा को पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि मेरी लड़ाई कोशी ओर सीमांचल को दुनिया में नंबर वन करने की है. मेरी लड़ाई बेरोजगारी, पलायन ओर सुदृढ़ शिक्षा को लेकर है. वही उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से वादा करते हुए कहा कि आने वाले समय में सोनवर्षाराज को रेलवे से जोड़ा जाएगा.
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 03, 2025 11:23:35
Jaipur, Rajasthan:बिहार विधानसभा2025 का घमासानफलोदी सट्टा बाजार के अनुसार बिहार में बनेगी NDA की सरकार,नीतीश के अलावा कोई विकल्प नहीं NDA के जीत को लेकर सीटों के ग्राफ की बात करे तो फलोदी सट्टा बाजार 128 से 132 सीटों के भाव बराबरी पर बता रहा है जैसा एक हजार NDA की जीत पर लगाते है तो हमें हमारे एक हजार के साथ मिलाकर हमें दो हजार वापस मिलेंगे कुछ ऐसा ही महागठबंधन के सीटों की बात करे तो फलोदी सट्टा बाजार 97 से100 सीटों पर हार दिखा रहा है जिसके भी भाव बराबरी के है। बाजार के अनुसार सीएम पद का दावेदार नीतीश कुमार ही है जिसके भाव 40 से 45 पैसे के है इसके अलावा NDA के पास कोई और विकल्प फिलहाल चुनाव से पहले कोई दिखाई नहीं दे रहा। कुल 243 सीटों पर अलग अलग विधानसभा के मतदान तारीख नजदीक आते बाजार में भाव खोले जाने की संभावना है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 03, 2025 11:23:03
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top