Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201310

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में छापेमारी: 390 किलो बूंदी, 82 किलो कुट्टू आटा जब्त!

BPBHUPESH PRATAP
Sept 30, 2025 08:34:45
Greater Noida, Uttar Pradesh
गौतम बुद्ध नगर के खाद्य सुरक्षा विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में छापेमारी कर 390 किलो बूंदी और 82 किलो कुट्टू का आटा जब्त किया है। विभाग ने कुल 12 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त द्वितीय सर्वेश कुमार ने बताया कि नवरात्रि और दशहरा पर्व के मद्देनजर आम जनता को सुरक्षित और मिलावट रहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान, नोएडा के गढ़ी चौखंडी में सोनू यादव की लड्डू विनिर्माण शाला बिना पंजीकरण के संचालित पाई गई। यहां से बूंदी का एक नमूना लिया गया और शेष 390 किलो बूंदी जब्त कर ली गई। बाईट--सर्वेश कुमार( खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वितीय वॉक थ्रू--भूपेश प्रताप सिंह कुलेसरा के संतोष ट्रेडर्स से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और कुट्टू के आटे का एक-एक नमूना लिया गया, साथ ही 82 किलो खुला कुट्टू का आटा जब्त किया गया। फेस 2 सब्जी मंडी में पीले रंग से रंगे होने के संदेह में 100 किलोग्राम आलू नष्ट कराए गए और उसका एक नमूना भी लिया गया। इसके अलावा, सिरसा स्थित देव डेयरी से पनीर का एक नमूना और दनकौर स्थित सुपर मार्केट से साबूदाना, सेंधा नमक तथा कुट्टू के आटे का एक-एक नमूना लिया गया। विभाग ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 30, 2025 10:07:44
Madhubani, Bihar:NAVRATRA,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN मधुबनी में भी शारदीय नवरात्र के अष्टमी को माता दुर्गा के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।अष्टमी में माता दुर्गा के महागौड़ी रूप की पूजा होती है।शहर के गंगासागर परिसर ,सप्ता चौक,कोतवाली चौक,आदर्श नगर कॉलनी गिलेशन बाजार, भौआड़ा , सीमा गांव सहित दर्जनों इलाकों में श्रद्धालु भक्त माता अम्बे की पूजा भक्ति भाव से कर रहे हैं।भक्त शैलेन्द्र झा ने बताया गंगा सागर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में 1997 में दुर्गा पूजा प्रारम्भ किया गया और 28 वर्षों से माता की पूजा हो रही है।बीएन झा कॉलनी,आदर्श नगर,संकट मोचन,वीणा कुंज सहित विभिन्न इलाकों से हजारों श्रद्धालु भक्त माता रानी की पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं।शहर सहित ग्रामीण इलाकों में नवरात्र को लेकर भक्ति मय माहौल है।
0
comment0
Report
Sept 30, 2025 10:07:13
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 30, 2025 10:06:04
Jaipur, Rajasthan:Not-PTC OFC से भेजी है और आदेश की कॉपी डेस्क के नंबर पर वाट्सप की है.... जयपुर  शिक्षा विभाग महिलाओं को कैंसर से बचाने के लिए बड़ी पहल करने जा रहा है,,,, देश में हर साल करीब 77 हज़ार महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से जान गंवा रही हैं। यह स्तन कैंसर के बाद महिलाओं में दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है। लेकिन अब सरकार ने इस गंभीर बीमारी से बेटियों को बचाने की ठान ली है। इसके बचाने के लिए अब 9 से 14 साल की बालिकाओं को फ्री टीका लगाया जाएगा,,,,,, Vo----- प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 9 से 14 वर्ष की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर का एंटी दोज निःशुल्क लगाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी कर दिए हैं। टीकाकरण से पहले अभिभावकों की अनुमति  भी अनिवार्य  रूप से ली जाएगी । प्रदेश की 16 लाख से अधिक बालिकाएं इस दायरे में आएंगी। इनमें से 11.66 लाख छात्राएं कक्षा 6 से 8 और 4.5 लाख छात्राएं कक्षा 4 व 5 में पढ़ती हैं।   ग्राफिक्स : --- टीका क्यों और कब लगेगा  मासिक धर्म शुरू होने से पहले यह टीका लगाने से बेटियां भविष्य में कैंसर से बच सकती हैं। बाज़ार में इस टीके की कीमत 2800 से 3000 रुपये तक है,  6 माह के अंतर पर लगेगी दो डोज।  अब यह टीका स्कूलों में छात्राओं को लगेगा बिल्कुल फ्री, Vo------  ऐसे में महिलाओं को कैंसर से बचाने के लिए सरकार का यह बड़ा कदम साबित होगा,, खासकर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब तबके की महिलाओं को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए सरकार का यह बड़ा प्रयास साबित होगा,,, इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए है,, सरकार एनजीओ और जयपुर कैंसर रिलीफ सोसायटी के सहयोग से यह अभियान शुरू करने जा रही है। उम्मीद है कि यह पहल आने वाले समय में महिलाओं को कैंसर से सुरक्षित भविष्य देगी। "बेटियों को बचाने की इस मुहिम से कैंसर के खिलाफ जंग और मज़बूत होगी।" PTC---- 
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 30, 2025 10:05:24
Chittorgarh, Rajasthan:#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में गांधी-शास्त्री जयंती सप्ताह के तहत अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े पोस्टर व फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। लर्निंग एंड रिसोर्स सेंटर पर लगी प्रदर्शनी में गांधी-शास्त्री सहित सरदार पटेल, नेहरू, भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से जुड़े संस्मरण और चित्र प्रदर्शित किए गए। साथ ही वीडियो स्क्रीनिंग, चर्चा और बौद्धिक गतिविधियां भी हुईं। इस अवसर पर विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षाविद् व अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आयोजन को शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय पहल बताया। प्रदर्शनी को सफल बनाने में संस्था टीम ने विशेष योगदान दिया।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 30, 2025 10:05:04
Chittorgarh, Rajasthan:#भूपालसागर, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर उपखण्ड के गांव बबराना स्थित चामुंडा माता मंदिर परिसर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। मंदिर पर कुर्सी रेस और जलेबी खाने जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक ने उत्साह से भाग लिया। वातावरण भक्ति और उत्सव से सराबोर रहा। आज रात्रि में माता का भव्य जागरण आयोजित होगा, जिसमें भक्तजन कीर्तन और भजनों में शामिल होंगे। वहीं कल सुबह परंपरागत नेजा निकाला जाएगा। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उमंग का माहौल है, ग्रामीण बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 30, 2025 10:04:35
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *मदरसों में हिंदू बच्चों को इस्लामिक तालीम देने पर बोले प्रियांक कानूनगो* मुरैना और शिवपुरी में 500 से अधिक बच्चों के मदरसा में दाखिल होने की शिकायत मिली है ये सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं आरोप है की हिन्दू बच्चों को कुरान पढ़ाकर धर्मांतरण की कोशिश की जा रही है हिंदू बच्चों का मदरसों में कोई काम नहीं मुस्लिम बच्चों को भी फंडामेंटल शिक्षा के लिए स्कूल जाना चाहिए संविधान कहता है कि बच्चों को स्कूल में लाना सरकार की जिम्मेदारी मदरसा वो जगह नहीं है जहां शिक्षा दी जाती है हिन्दू बच्चों को मदरसे में भेजना अनुच्छेद 28 का उल्लघन है अगर ऐसा हो रहा है तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए *ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के पहले शिक्षामंत्री कोई शिक्षाविद को न बनाकर मौलाना को बना दिया गया* *मदरसा चलाना मुल्लों का काम है सरकारों का नहीं* बाइट...प्रियंक कानूनगो,सदस्य,NHRC
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 30, 2025 10:04:09
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....30.9.2025 Name .. Neena jain location.... saharanpur anchor....सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान – देश में चल रहे दो कानून, हनुमान चालीसा पढ़ने वालों पर नहीं होती कार्रवाई सहारनपुर सांसद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान सांसद इमरान मसूद ने कहा कि कार्रवाई सरकार सिलेक्टिव तरीके से करती है। अगर थाने में बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे या भजन गाएंगे तो कार्रवाई नहीं होती। लेकिन अगर सड़क पर कोई पोस्टर लेकर खड़ा हो जाएगा तो तुरंत कार्रवाई होती है।उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को समझना चाहिए और सरकार को कोई मौका नहीं देना चाहिए कि वह टारगेट कर सके। मोहब्बत का इज़हार करने के लिए मुसलमान को किसी को दिखाने की ज़रूरत नहीं है, अल्लाह और नबी की मोहब्बत मुसलमान के दिल में है।इमरान मसूद ने कहा कि कार्रवाई सिलेक्टिव है, दो कानून चल रहे हैं—हमारे लिए अलग और उनके लिए अलग। युवाओं पर जिस तरह कार्रवाई की जा रही है, वह नाइंसाफ़ी है। इन्हें गोली मारने, डंडा चलाने या जेल भेजने में कोई दर्द नहीं होता। इसलिए मुसलमानों को अपने बच्चों को समझाना चाहिए कि वे पढ़ाई और अपने काम पर ध्यान दें।उन्होंने तौकीर राजा पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहाँ तो कुछ था ही नहीं, सिर्फ़ पोस्टर हाथों में थे। लेकिन लाठीचार्ज करके हंगामा खड़ा कर दिया गया। मुख्यमंत्री जी की भाषा ही बता रही है कि उनका टारगेट साफ है।एबीवीपी कार्यकर्ता द्वारा राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर इमरान मसूद ने कहा कि यह लोग नफ़रत फैलाना चाहते हैं और नफ़रत का माहौल बनाना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि मुसलमानों के त्योहार भी सुरक्षित नहीं बचे। हालात इतने बिगाड़ दिए गए हैं कि मुसलमान अब त्योहार भी चैन से नहीं मना सकते। इमरान मसूद ने कहा कि मस्जिद इबादत के लिए है—नमाज़ पढ़ो। लेकिन अगर बाहर चार लोग हंगामा करेंगे तो पूरी कौम को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसलिए सभी को समझना होगा और जिम्मेदारी से आगे बढ़ना होगा। बाइट... इमरान मसूद सांसद सहारनपुर संसदीय क्षेत्र
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 30, 2025 10:04:00
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 30, 2025 10:03:51
Ayodhya, Uttar Pradesh:विधायक श्री सुशील शाक्य के बयान पर अयोध्या के साकेत भवन मन्दिर के महंत सीताराम दास ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा ईसाई मिशनरियां हो व मुस्लिम चाहे जो अगर धर्मांतरण का खेल करेगा तो ऐसे जिहादी लोगो पर बुलडोजर चलेगा और उनको नेसनाबूत किया जाएगा।लोकसभा और विधानसभा उत्तर प्रदेश के सरकार से मांग करूंगा कि ऐसे कठोर दंडात्मक कानून लाना चाहिए जो इस प्रकार का कृत्य करने वाले को सजा होनी चाहिए। बीजेपी नेता अवधेश पांडेय बादल ने कहा धर्मांतरण मतांतरण कोई भी करें उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए देश और प्रदेश की सरकार सक्षम है।प्रदेश में योगी सरकार ने मतांतरण को लेकर कड़ा कानून बनाया है।योगी सरकार पूरी सख्ती से निपटेंगे योगी सरकार की टैगलाइन है कि माफिया को मिट्टी में मिलाया जाएगा और कार्रवाई ऐसी होगी कि ऐसे तत्वों के सात पुस्ते सात नस्लें हाय तोबा करेगी और अपराध करने से पहले सौ बार सोचेंगे। Byte - सीताराम दास महंत अयोध्या Byte - अवधेश पांडेय बादल बीजेपी नेता
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 30, 2025 10:03:37
Aligarh, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग अलीगढ़...... अलीगढ़ में हिस्ट्री शीटर की खुली गुंडई का मामला आया सामने, गांव में हो रही रामलीला को बंद कराने पहुंचा हिस्ट्री शीटर पंकज विरोध करने पर हिस्ट्री शीटर ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पर किया फायर, बाल-बाल बच्चे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंकुर शर्मा, पुलिस ने रिवॉल्वर छीनी, स्थानीय लोगों व पुलिस ने हिस्ट्री शीटर को रिवाल्वर के साथ पड़कर किया पुलिस के हवाले, पुलिस की मौजूदगी में हिस्ट्री शीटर जान से मारने की लगातार देता रहा धमकी, धमकी भरा वीडियो भी आया सामने, दबंग हिस्ट्री शीटर पंकज उर्फ बंटी पर लूट, डकैती, हत्या के अलीगढ़ और हरियाणा में तीन दर्जन से अधिक हैं मुकदमे दर्ज, खैर थाना इलाके के सुजानपुर गांव की घटना।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 30, 2025 10:03:26
Varanasi, Uttar Pradesh: Anchor:- वाराणसी, जिसे दुनिया शिव की नगरी और हिंदुत्व के सबसे बड़े गढ़ के रूप में जानती है, उसी शहर की आत्मा में गंगा-जमुनी तहजीब की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसकी मिसाल मंडूवाडीह में देखने को मिलती है। यहाँ दशहरे के लिए दहन होने वाले बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को कोई और नहीं, बल्कि एक मुस्लिम परिवार पिछले 25 सालों से पूरी शिद्दत और कलाकारी से तैयार कर रहा है। यह कहानी है शमशाद खान और उनके परिवार की, जिनके लिए यह काम सिर्फ रोजी-रोटी नहीं, बल्कि पीढ़ियों की विरासत और आपसी भाईचारे का एक अटूट धागा है। *कहानी का विस्तार:* मंडूवाडीह के एक कोने में, बांस की खपच्चियों, रंगीन कागजों और सरेस की महक के बीच शमशाद खान अपने परिवार के साथ दशानन को आकार देने में जुटे हैं। उनके हाथों में गजब की फुर्ती है। वे बांस को मोड़ते हैं, उसे धागों से कसते हैं और देखते ही देखते रावण का विशाल ढांचा खड़ा हो जाता है। यह कला उन्हें अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है। शमशाद बताते हैं, यह काम मेरे दादाजी करते थे, फिर वालिद साहब ने किया और अब मैं इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा हूँ। हमारे लिए यह कभी हिंदू या मुस्लिम का त्योहार नहीं रहा, यह तो कला और हमारी काशी की साझा संस्कृति का पर्व है। *पूर्वांचल का सबसे बड़ा रावण:* शमशाद खान के परिवार द्वारा बनाया गया रावण सिर्फ एक पुतला नहीं, बल्कि पूर्वांचल में अपनी भव्यता के लिए भी प्रसिद्ध है। बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) परिसर में विजयादशमी के दिन दहन होने वाला विशालकाय रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला इन्हीं के हाथों से तैयार होता है। इसे पूर्वांचल के सबसे बड़े पुतलों में से एक माना जाता है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से हजारों की भीड़ उमड़ती है। शमशाद गर्व से कहते हैं, "जब हजारों लोग हमारे बनाए रावण को जलते हुए देखते हैं और बुराई पर अच्छाई की जीत का जयकारा लगाते हैं, तो हमें लगता है कि हमारी मेहनत सफल हो गई। उस जयकारे में हमें कहीं भी धर्म की दीवार नजर नहीं आती। कला और सौहार्द का संगम: इस काम में उनका पूरा परिवार लगता है। बच्चे कागज काटने और चिपकाने में मदद करते हैं, तो घर की महिलाएं चेहरे पर की जाने वाली चित्रकारी के लिए रंग तैयार करती हैं। दशहरे से लगभग एक महीना पहले ही उनके घर का माहौल किसी उत्सव जैसा हो जाता है। स्थानीय दशहरा समिति के सदस्य भी शमशाद के परिवार पर पूरा भरोसा करते हैं। उनका कहना है कि इन 25 सालों में उन्होंने कभी किसी और कारीगर के बारे में सोचा भी नहीं। यह रिश्ता अब काम से बढ़कर आपसी विश्वास और सम्मान का बन चुका है। एक तरफ जहाँ समाज को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिशें होती रहती हैं, वहीं दूसरी ओर काशी में शमशाद खान का परिवार इस बात की जीती-जागती मिसाल है कि भारत की असली पहचान अनेकता में एकता और आपसी सौहार्द में ही बसती है। यहाँ एक मुस्लिम के हाथ बुराई के प्रतीक रावण को आकार देते हैं, ताकि एक हिंदू त्योहार पूरी भव्यता से मनाया जा सके। यह कहानी सिर्फ एक पुतला बनाने की नहीं, बल्कि उस गंगा-जमुनी तहजीब को सहेजने की है, जो बनारस की रग-रग में बहती है। Available Elements:- WT- बरेका परिसर से पुतला बनाने वाले कारीगर शमशाद खान के साथ बातचीत. Visual:- पुतला बनाते कारीगरों के विजुअल Report- Jai Pal Varanasi
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top