Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

जूनागढ़ गोरखनाथ मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर आक्रोश, पुलिस ने FIR दर्ज

PKPushpender Kumar
Oct 07, 2025 10:06:00
Noida, Uttar Pradesh
जूनागढ़ में गोरखनाथ मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने की घटना जूनागढ़, 7 अक्टूबर 2025 गुजरात के पवित्र तीर्थस्थल गिर्नार पहाड़ी पर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने की घटना ने भक्तों में आक्रोश फैला दिया है। यह शर्मनाक घटना 5 अक्टूबर 2025 की रात करीब 4 से 5 बजे के बीच हुई, जब चार अज्ञात असामाजिक तत्वों ने गुरु गोरखनाथ की संगमरमर की मूर्ति को तोड़ दिया और इसके टुकड़ों को पास की घाटी में फेंक दिया। मंदिर के कांच के पैनल भी क्षतिग्रस्त किए गए, जिससे लगभग 70,000 रुपये का नुकसान हुआ। घटना का विवरण गिर्नार पहाड़ी का गोरखनाथ पीक, जो करीब 5,000-6,000 सीढ़ियों की ऊंचाई पर है, नाथ संप्रदाय के लिए अत्यंत पवित्र है। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने पुजारी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया और मूर्ति को निशाना लगाया। यह घटना हाल ही में 1-2 अक्टूबर को गुरु दत्तात्रेय शिखर मंदिर पर हुए हमले के बाद हुई है, जिसने क्षेत्र में धार्मिक तनाव को और बढ़ा दिया है। भक्तों में रोष, मंदिर प्रबंधन की प्रतिक्रिया महंत सोमनाथ बापू ने इस घटना को आस्था पर हमला करार देते हुए कहा, "गुरु गोरखनाथ की मूर्ति करोड़ों भक्तों की श्रद्धा का प्रतीक है। यह निंदनीय कृत्य संतों की सहनशक्ति की परीक्षा ले रहा है।" मंदिर प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर नई मूर्ति स्थापित की, जिससे पूजा-पाठ का क्रम बहाल हो S पुलिस जांच और कार्रवाई जूनागढ़ के पुलिस अधीक्षक सुबोध ओदेद्रा ने भवनाथ पुलिस, लोकल क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के साथ घटनास्थल का दौरा किया। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच और संदिग्धों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र में बढ़ता तनाव गिर्नार पर जैन और हिंदू मंदिरों के बीच पुराने विवादों के बावजूद, पुलिस ने इसे विशुद्ध रूप से वandalism का मामला बताया है। भक्तों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए और तीर्थस्थल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 07, 2025 12:03:55
Sitapur, Uttar Pradesh:मेराज की पत्नी नसीमुन का कहना है कि मेरी शादी को 2 वर्ष हो गए हैं और नौकरों की तरह मुझे काम करवाया गया था। मेराज की बहन भी लगातार हमको ताने मारती थी कि हमको दूसरी जगह से ज्यादा दहेज मिल रहा था। मुझे मारपीट कर उन्होंने घर से निकाल दिया है। वह दूसरी शादी करना चाहते हैं इसीलिए मुझमें ऐसी लेकिन लगा दी है। 3 महीने से हम मायके में रह रहे हैं कई बार हमने महमूदाबाद में एप्लीकेशन दी है इसके अलावा सीओ महमूदाबाद को भी एप्लीकेशन दिए लेकिन मेरी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। हम 2 साल से उनके घर में रह रहे हैं कभी किसी ने अगर देखा हो कि हम नागिन बन रहे हैं हम तो नौकरों की तरह काम करते थे कुछ भी नहीं इनकी बहन ने कहा है कि यह नागिन है इसको तलाक दे दो बाकी और कोई बात नहीं।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 07, 2025 12:02:41
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन-पीसांगन,अजमेर विधानसभा-नसीराबाद मांगलियावास पुलिस का धरपकड़ अभियानः एचपी टैंकर से तेल चोरी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार,पिकअप जब्त。 मांगलियावास थानाधिकारी के निर्देश पर मांगलियावास पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन, संपत्ति संबंधी अपराधों और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मांगलियावास पुलिस ने एचपी के एक टैंकर से तेल चोरी करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पिकअप को जब्त किया है। पुलिस आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करेंगी。 यह कार्रवाई गत 3 अक्टूबर को आदर्श नगर थाना क्षेत्र के सेदरिया निवासी सौरभ सिंह रावत के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर की गई। रावत ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप के लिए सराधना स्थित तेल डिपो से एक डीजल टैंकर बुक किया गया था। वह और उनके साथी कर्मचारी परमेश्वर सिंह रावत टैंकर के पीछे आ रहे थे。 रास्ते में टैंकर चालक ने एक होटल पर गाड़ी रोक दी, जहां पहले से ही 7-8 लोग मौजूद थे। इन लोगों ने टैंकर चालक के साथ मिलकर टैंकर से डीजल निकालना शुरू कर दिया। जब परमेश्वर सिंह रावत ने इसका वीडियो बनाना चाहा, तो चालक की नजर पड़ गई और उसने शोर मचाया। इसके बाद उन लोगों ने शिकायतकर्ताओं के साथ मारपीट की。 थानाधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई गोपाराम विश्नोई को सौंपी गई। प्रकरण की जांच में टैंकर चालक की मिलीभगत से तेल चोरी करना पाया गया। थानाधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि इसके बाद आज कानावास (जोधपुर) निवासी टैंकर चालक मनीराम विश्नोई के अलावा टैंकर से तेल चोरी के आरोप में अर्जुनपुरा गढ़ी निवासी राकेश उर्फ सोनूसिंह रावत, शेरगढ़ (जोधपुर) निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू नाई, श्रीनगर, रास निवासी रमेश सिंह उर्फ राजवीर सिंह रावत व अर्जुनपुरा जागीर निवासी जयदीप सिंह उर्फ मुकेशसिंह रावत को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त पिकअप को जब्त किया गया। पुलिस आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करेंगी。 इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी के साथ एएसआई गोपाराम विश्नोई, कांस्टेबल संजय डांगा, प्रमोद कुमार, हेमराज ठोलिया, विजयेंद्र कुमार, सुरेश कुमार व अजीत कुमार शामिल थे।
0
comment0
Report
SMSATISH MOHITE
Oct 07, 2025 12:02:24
Nanded, Maharashtra:घरगुती वादातून एका पत्नीने आपल्या पतीला लाकडाने बेदम मारहाण केली. या मारहानीचा व्हिडीओ व्हायरल झालाय. नांदेड शहरातील ही घटना आहे. नाईक नगर येथील रहिवाशी विक्रम दाडगे याचे त्याच्या पत्नीसोबत वाद सुरु आहे. यातून एकमेकांविरोधात तक्रारी देणे गुन्हे दाखल करणे असे प्रकार सुरु आहेत. त्याातच रविवारी विक्रम दाडगे याची पत्नी आपल्या भावासोबत आली. दोघांनी घरात शिरून विक्रमला बेदम मारहाण करण्यास सुरुवात केली. विक्रमच्या पत्नीने एका मोठ्या लाकडाने पतीच्या हाता पायावर बेदम मारहान केली. विक्रम ची आई सेवानिवृत्त मुख्याध्यापिका कांताबाई दाडगे यांनाही मारहाण करण्यात आली. या घटनेची सर्व घटना CCTV कॅमेऱ्यात कैद झाली. विक्रम दाडगे याचा हात आणि पाय मरहिणीमुळे फ्रॅक्चर झालाय. या घटनेनंतर कांताबाई यांनी विमानतळ पोलीस ठाण्यात धाव घेतली. पण पोलिसांनी या प्रकरणात अजूनही गुन्हा दाखल केला नाही. घरगुती विवाद असला तरी पोलिसांनी मारहिणीचे CCTV फुटेज उपलब्ध असताना गुन्हा का दाखल केला नाही हा प्रश्न उपस्थित झालाय.
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 07, 2025 12:01:33
Jaipur, Rajasthan:प्रवासी राजस्थानियों की बैठक के ताजा विजुअल्स हैं,,,,विश्वनाथ पचेरिया के बाद श्याम राठी की बाइट है,,,मीटिंग हॉल की बाइट को ही ठीक से एडिट कर काम में लीजियेगा प्रवासी राजस्थानियों के सांस्कृतिक विजुअल्स के इस्तेमाल से स्टोरी बन जायेगी,,,,, एंकर सीएम भजनलाल शर्मा कल सूरत दौरे पर रहेंगे सीएम भजनलाल के दौरे को लेकर सूरत का प्रवासी राजस्थानी समुदाय बेहद उत्साहित है,,,,,सीएम प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में शिरकत करने के साथ प्रवासी उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे वीओ प्रवासी राजस्थानियों को अपनी माटी से जोड़ने के मकसद से देशभर में आयोजित किये जा रहे प्रवासी राजस्थानी सम्मेलनों की कड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा हैदराबाद के बाद अब सूरत जायेंगे आठ अक्टूबर को सीएम भजनलाल शर्मा पूरा दिनभर प्रवासी राजस्थानियों के बीच गुजारेंगे उनके गांव कस्बे की यादों से लेकर सूरत तक की विकास यात्रा पर चर्चा करेंगे,,,,सीएम प्रवासियों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे सीएम के दौरे से सूरत में रहने वाले लाखों प्रवासी राजस्थानियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है,,,,कल सीएम जब सूरत पहुंचेंगे,,,तो उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत होगा,,,,पूरा सूरत राजस्थान की लोक कला संस्कृति और आवभगत की कहानी बयां करता नजर आयेगा बाइट विश्वनाथ पचेरिया प्रवासी राजस्थानी वीओ अकेले सूरत शहर में ही करीब पन्द्रह लाख प्रवासी राजस्थानी रहते हैं,,,सूरत के कारोबार की प्रवासी राजस्थानियों को रीढ कहा जाता है,,,,अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने गुजरात के इस खूबसूरत शहर के विकास में चार चांद लगाये हैं,,,यहां पर वो बिजनेस के बादशाह कहे जाते हैँ,,,हर क्षेत्र में उन्होंने शोहरत की बुलंदियों को छुआ है,,,, सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान में खासतौर से टैक्सटाइल्स,फार्मास्यूटिकल्स पेट्रोकैमिकल्स और सोलर से जुड़े उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे,,,,साथ ही वो हीरा कारोबारियों के साथ भी बड़ी बैठक करेंगे,,,,पूरे देश और दुनियां में हीरा कारोबार के हब कहे जाने वाले सूरत डायमंड ब्रूस भी सीएम के जाने का कार्यक्रम है,,,जहां पर उनकी कई बड़े बिजनेसमैन से मुलाकातें होंगी,,,सीएम का केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल से भी मुलाकात प्रस्तावित है,,,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सूरत के खाटू श्याम मंदिर भी जायेंगे,,,इस मंदिर में प्रवासियों की बड़ी आस्था है,,, बाइट श्याम राठी अध्यक्ष राजस्थान फाउंडेशन सूरत चैप्टर वीओ बहरहाल,,,सीएम बनने के बाद भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के आर्थिक विकास के लिए जी तोड़ कोशिश की है,,,उनकी मेहनत ने राजस्थान को इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र देश के सिरमौर राज्यों में लाकर खड़ा कर दिया है,,,,साढे तीन लाख करोड़ का निवेश आज धरातल पर आ चुका है,,,,सरकार की इसी तरह कोशिशें देश के बड़े शहरों में प्रवासियों के बीच नजर आ रही है,,,इसलिए माना यही जा रहा है कि सूरत से भी सीएम प्रदेश के विकास के लिए हजारों करोड़ का निवेश लेकर लौटेंगे,,,,, पीटीसी बाबूलाल धायल
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 12:01:32
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 07, 2025 12:01:13
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के इस्तगासे के बाद झालावाड़ जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह राठौड़ ने एक माह के भीतर ही दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए राजपासा एक्ट के तहत आदतन अपराधी प्रदीप मीणा उर्फ गोलू का निरुद्धगी आदेश जारी किया है। जिसके बाद झालावाड़ पुलिस द्वारा गोलू गैंग के सरगना प्रदीप मीणा को निरुद्ध कर झालावाड़ जेल भेज दिया गया है। राजपासा एक्ट के तहत महज एक महीने भीतर ही यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पूर्व कुरैशी गैंग के सरगना सागर कुरैशी को भी जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद निरुद्ध कर जेल भेजा गया था। मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गोलू गैंग का सरगना प्रदीप मीणा के खिलाफ संपत्ति हथियाना, हथियार तस्करी, हत्या, हत्या के प्रयास, लूट तथा फिरौती जैसे गंभीर मामलों के विभिन्न थानों में कुल 27 प्रकरण दर्ज हैं। जिसे लेकर झालावाड़ पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप मीणा की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी के आदतन अपराध प्रवृति में सुधार नहीं आया। गोलू गैंग के सदस्यो द्वारा भी लोगों को लगातार भयभीत किया जा रहा था। ऐसे में आरोपी के खिलाफ इस्तगासा बनाकर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पास भेजा गया। जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह राठौड़ ने गोलू गैंग के सरगना प्रदीप मीणा के खिलाफ राजपासा एक्ट के तहत निरुद्धगी आदेश जारी किया। आदेश जारी किए जाने के तुरंत बाद झालावाड़ पुलिस द्वारा बदमाश प्रदीप उर्फ गोलू मीणा को निरुद्ध कर झालावाड़ जिला कारागृह में भेज दिया गया है। इसके साथ ही गोलू गैंग के नाम से दहशत फैलाने वाले आठ बदमाशों को भी पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है। झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ झालावाड़ पुलिस का प्रहार आगे भी जारी रहेगा।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 07, 2025 12:00:53
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक विधवा महिला ने घर पर रखा हुआ कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी , परिजनों ने दबंग से जमीनी विवाद और लेखपाल कानूनगो द्वारा घूस के पैसों को लेकर लगातार प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है । जिसकी वजह से परेशान होकर महिला द्वारा कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी , घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मऊमाफी ग्राम की है । बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मऊमाफी ग्राम निवासी विधवा महिला फूलवती चकबंदी प्रक्रिया के दौरान अपनी जमीन के लिये चकबंदी लेखपाल मयंक और कानूनगो लखनलाल अहिरवार द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था । जिन्होंने जमीन की चकबंदी के नाम पर पहले 1 लाख 20 हजार रुपये ले लिये गये ,साथ ही घूस के लिये और अधिक पैसे मांगे जा रहे थे । वहीं विपक्षी प्रमोद भी लगातार जमीन को लेकर परेशान भी कर रहा था ,जिसकी वजह से प्रताड़ित होकर विधवा महिला फूलवती ने आज कीटनाशक खा लिया । जब उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे जिला मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया लेकिन हालत खराब होने से उसे झाँसी रेफर किया गया ,जहाँ जाते समय महिला की मौत हो गयी ।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Oct 07, 2025 12:00:41
Rishikesh, Uttarakhand:जगरनाथ रथ यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल शरद पूर्णिमा के अवसर पर मधुबन आश्रम की ओर से शहर में भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। सैकड़ो भक्तों ने रस्सी से रथ खींचकर पुण्य लाभ कमाया। मौके पर हरे कृष्णा हरे राम की धुन पर भक्त जमकर नाचते गाते हुए दिखाई दिए। मधुबन आश्रम से शुरू हुई जगन्नाथ रथ यात्रा लक्ष्मण झूला रोड से होते हुए रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने जगन्नाथ रथ यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। भगवान जगन्नाथ के आगे शीश झुका कर पूजा अर्चना की। मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ के रथ को रस्सी से खींचने वाला प्रत्येक व्यक्ति जन्म मरण के चंगुल से मुक्त हो जाता है। खास बात यह है कि पूरे वर्ष मधुबन आश्रम में ही भगवान जगन्नाथ के दर्शन होते हैं। लेकिन शरद पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ खुद रथ पर सवार होकर नगर का भ्रमण करने निकलते हैं और शहर वासियों को अपने दर्शन देकर उन्हें कृतार्थ करते हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ मधुबन आश्रम के स्वामी परमानंद महाराज ने भगवान का जयकारा लगाकर किया। रास्ते में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, भरत मंदिर के महंत वत्सल शर्मा, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के सदस्यों सहित सैकड़ो नागरिकों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की और शहर के सुख समृद्धि को लेकर प्रार्थना करी।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Oct 07, 2025 12:00:17
Raebareli, Uttar Pradesh:श्रीसन फ़ार्मास्यूटिकल्स कंपनी की सिरप पीने से छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की मौत के बाद बालाघाट में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिले में दवाओं की जांच तेज़ कर दी गई है. सीएमएचओ और औषधि निरीक्षक की टीम ने दवा दुकानों और गोदामों पर पहुंचकर सैंपल उठाए हैं. छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौत के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में बालाघाट स्वास्थ्य विभाग भी एक्शन मोड में नजर आ रहा है. जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स और थोक दवा दुकानों पर टीम ने दबिश दी. सीएमएचओ और औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने दवाओं के सैंपल लिए और दस्तावेजों की जांच की. जिस सिरप को पीने से बच्चों की मौत हुई है वह जिले में नहीं मिली लेकिन उस कंपनी की अन्य दवा और सिरप के सैंपल लिए गए हैं जिसे भोपाल की लैब में भेजा जाएगा और उस कंपनी की सभी दवा को जिले में बेचने पर बैन करने के आदेश भी सीएमएचओ ने दिए हैं. साथ ही जिले की तीन दवा एजेंसियों को आदेश दिया गया है कि आपके जितने भी रिटेलर हैं उनसे एक दिन के भीतर उसी कंपनी की दवा वापस मंगवाए. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी कि बाजार में उपलब्ध सिरफ सुरक्षित है या नहीं. इस संबंध में सीएमएचओ ने बताया कि छिंदवाड़ा की घटना के बाद हम सतर्क हैं. बालाघाट जिले में हर मेडिकल की जांच की जा रही है. संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर लैब भेजे जा रहे हैं. डॉ.परेश उपलप सीएमएचओ बालाघाट, आशीष श्रीवास बालाघाट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top