Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पाकिस्तान के मदरसों के 30 लाख छात्रों के आदेश के इंतजार में: ताहिर अशराफ़ी
AAAkshay Anand
Dec 13, 2025 01:30:12
Noida, Uttar Pradesh
Pakistan's Madrassas 3 million students are under your command, they await your order. Pakistan's leading cleric Maulana Tahir Ashrafi tells Field Marshal Chief of Defence Forces and the Army Chief Gen Asim Munir.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAnil Nagar1
Dec 13, 2025 03:04:00
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 13, 2025 03:03:47
Harda, Madhya Pradesh:हरदा जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, चार क्लीनिक सील, जिले में गैर मान्यताधारी चिकित्सा करने वालों पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह के निर्देश पर टीम गठित की गई। बिना पंजीयन और अपात्र व्यक्तियों द्वारा इलाज किए जाने पर चार क्लीनिक सील किए गए। खेडीपुरा में जानिब खान द्वारा मरीजों को इंजेक्शन लगाए जा रहे थे।निरीक्षण में इंजेक्शन के खाली रैपर जब्त किए गए। वैध दस्तावेज न मिलने पर जानिब खान की क्लीनिक सील की गई।ग्राम छिदगांवमेल में टी.के. बिस्वास के क्लीनिक में भी अनियमितताएं पाई गईं। दस्तावेज न देने पर संबंधित क्लीनिक को ग्रामीणों की मौजूदगी में सील किया गया। एन.सी. मंडल दवाखाना छिदगांवमेल को भी बिना पंजीयन के सील किया गया।दिव्यांश मेडिकल स्टोर के पीछे इंजेक्शन लगाए जाने की पुष्टि हुई।वैध दस्तावेज न होने पर मेडिकल स्टोर को भी सील किया गया。
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 13, 2025 03:03:33
Patna, Bihar:पटना बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 34 IAS ऑफ‍िसरों का तबादला, अनिल कुमार बने IPRD निदेशक कई जिलों में नए उप विकास आयुक्त तथा अनुमंडलाें में नए एसडीओ तैनात किए गए हैं। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक मयंक बरवड़े को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे। पहके कहा थे अब कहा गए लिस्ट... श्याम बिहारी मीणा — निदेशक, एससी-एसटी कल्याण — अपर सचिव, योजना पद सुनील कुमार — अपर सचिव, एसएससी — एमडी, खाद्य निगम सुदीप भगत — ईडी, स्वास्थ्य समिति — निदेशक, भू-अभिलेख अमन समीर — प्रतीक्षारत — एमएसएमई निदेशक मनोज मीणा — प्रतीक्षारत — खान निदेशक तुषार सिंघला — प्रतीक्षारत — मत्स्य निदेशक विजय कुमार — प्रतीक्षारत — अपर सचिव, शिक्षा मनोज रजक — प्रतीक्षारत — अपर सचिव, नगर विकास धनंजय कुमार — प्रतीक्षारत — अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग आरिफ हसन — प्रतीक्षारत — परिवहन आयुक्त कुमार अनुराग — नगर आयुक्त, गया — एमडी, भवन निर्माण निगम सुमित कुमार — डीडीसी, बेतिया — पीडी, एड्स नियंत्रण सोसायटी सौरभ यादव — नगर आयुक्त, मोतिहारी — कृषि निदेशक नवीन कुमार — डीडीसी, गया — पीडी, शिक्षा परियोजना यतेंद्र पाल — डीडीसी, छपरा — एमडी, टेक्सबुक लिमिटेड विक्रम विस्कर — नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर — निदेशक, प्राथमिक शिक्षा प्रियंका रानी — डीडीसी, नवादा — निदेशक, एससी-एसटी कल्याण आकाश चौधरी — डीडीसी, बक्सर — डीडीसी, बेगूसराय नीलिमा साहू — प्रतीक्षारत — डीडीसी, नवादा निहारिका छवि — प्रतीक्षारत — डीडीसी, बक्सर निशांत सिहारा — ओएसडी, सामान्य प्रशासन — एडीएम, मोतिहारी प्रद्युम्न यादव — अपर आयुक्त, पटना नगर निगम — एडीओ, कटिहार अंजली शर्मा — ओएसडी, समाज कल्याण — एडीओ, अररिया शिखा चौधरी — ओएसडी, शिक्षा विभाग — एडीओ, आरा नेहा कुमारी — ओएसडी, स्वास्थ्य विभाग — एडीओ, सासाराम कृष्णचंद्र गुप्ता — ओएसडी, गृह विभाग — एडीओ, कहलगांव
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 13, 2025 03:02:52
Damoh, Madhya Pradesh:रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के बाद भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने बैंकों में बंद या शिथिल खातों को लेकर एक बड़े अभियान का आगाज किया है और दमोह जिले में करोड़ों की जमा पूंजी को लेकर सक्रिय हुए बैंक। देश भर के बैंकों में से कई खाते वर्षों से निष्क्रिय रहते हैं और इन खातों में अरबों की राशि जाम पड़ी है। मंत्रालया ने कहा कि यह अभियान उन खाता धारकों तक पहुंचेगा जिनके खाते वर्षों से निष्क्रिय हैं ताकि उन्हें सक्रिय किया जा सके या जमा राशि निकाली जा सके। दमोह में इस अभियान की शुरुआत हो गई है और जिला कलेक्टर के जनसुनवाई कक्ष में इसके बारे में जानकारी दी गई। RBI के अधिकारी और बैंक्स के प्रतिनिधि इस बड़े अभियान के बारे में बता रहे थे।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 13, 2025 03:02:02
Bijnor, Uttar Pradesh:शादी से पहले दूल्हे भोलू कुमार को शादी से महज कुछ घंटे पहले घर के बाहर एक धमकी-पत्र मिला। पत्र में लिखा था— 'बरात लेकर आए तो वापस दुल्हे की लाश जाएगी।' परिवार खुशी से दहशत में बदला, माहौल में तनाव फैल गया। दूल्हे के पिता नरेश कुमार ने नूरपुर पुलिस को शिकायत दी। 8 दिसंबर की शाम 7:30 बजे घर के बाहर धमकी पत्र मिला। पुलिस ने शादी के दिन गांव में सुरक्षा हेतु तैनाती की। भोलू की बरात सुरक्षा के बीच निकली और शादी संपन्न हुई। एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी से आरोपी की तलाश जारी। शादी के बाद भी घर के बाहर दूसरा धमकी-पत्र मिला— 'एक दिन मिल गया तो घर में घुसकर मारेंगे'। लगातार धमकियों से परिवार दहशत में जी रहा है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Dec 13, 2025 03:01:42
Lakhisarai, Bihar:ANCHOR - लखीसराय। बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां डिप्टी सीएम सह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के सख्त तेवर का असर लखीसराय में भी दिखने लगा है। डिप्टी सीएम के सख्त निर्देश के बाद डीएम मिथलेश मिश्र के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं खनन विभाग की टीम ने देर रात छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों बालू लोड रोककर उसकी जांच की गई। प्रशासन की कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन की टीम ने किऊल नदी के मलिया,भलुई, गोपालपुर, रामपुर, बट्टा,कुंदर से लेकर शरमा तक छापेमारी किया। इस दौरान प्रशासन ने 400 सीएफटी बालू जब्त किया। इसको लेकर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कराया है। लखीसराय से राज किशोर माधुर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 13, 2025 03:00:16
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 13, 2025 02:48:33
Bhagalpur, Bihar:प्रत्येक समाचार बिंदु में शांति व्यवस्था बनी रहे यह सूचना है कि नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के बनिया बैसी पंचायत के नगरह बहियार में जमीन खाली कराने पहुँचने पर मुखिया पति को भीड़ ने घेर कर मारपीट कर दी। जानकारी के अनुसार जमीन विवाद के कारण जमकर मारपीट हुई। घायल मुखिया पति कुमोदी यादव एवं उनके दो निजी अंगरक्षकों को दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल किया। हमलावरों ने दोनों अंगरक्षकों की राइफलें, गोलीयां और मोबाइल भी छीन लिए। घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में जारी है। रंगरा थाना क्षेत्र के अधिकारी ने मामले की जांच की पुष्टि की है कि जमीन पर बहेलिया समुदाय के लोगों का कब्ज़ा बताया जा रहा है। दो दिन पहले भी रंगरा सीओ मौके पर पहुंचे थे ताकि जमीन की जांच की जा सके। शुक्रवार को कुमोदी यादव अपने दो निजी अंगरक्षकों के साथ हथियारों सहित जमीन खाली कराने पहुंचे थे। इस सूचना पर दूसरे पक्ष के 100 से अधिक लोग मौके पर जुट गए। दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई और कुछ समय बाद विवाद मारपीट में बदल गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही रंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने राइफल और मोबाइल छीने जाने के मामले को भी गंभीरता से लिया है। मायागंज अस्पताल में भर्ती घायल लोगों के परिजन और राजनेताओं ने प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं।
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Dec 13, 2025 02:46:40
Sultanpur, Uttar Pradesh:सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना की पुलिस की बीती रात अमन यादव हत्याकांड के आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई. अमन यादव की बीते 6 दिसंबर की रात्रि बदमाशों ने अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में कुल 10 को नामजद किया गया था जिनमें से पांच आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि आज रात मुखबिर से सूचना मिली कि इस हत्या के दो आरोपी मोटरसाइकिल से थाना क्षेत्र से बाहर निकलने की फिराक में है, जिस पर चांदा थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की. पुलिस टीम से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी पवन यादव के पैर में पुलिस की गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. वही अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा. घायल आरोपी पवन यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top