Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

श्रीकाकुलम तट पर Olive Ridley कछुओं की मौत: 150 से अधिक शव मिलने से हलचल

PKPushpender Kumar
Jan 25, 2026 17:45:18
Noida, Uttar Pradesh
Recently, a significant number of Olive Ridley sea turtle deaths have been reported along the Srikakulam coast. These details are based on regional news sources. Srikakulam Coast Turtle Deaths, Key Points: Over 150 Olive Ridley turtle carcasses have reportedly been found along the Dokulapadu coast in Vajrapukotturu mandal over the past few days. These losses are occurring during the nesting/breeding season (Dec–Jan), suggesting a problem related to the turtles' migration and nesting period. Locals and marine biologists have cited several possible causes: Turtles getting entangled in small mesh nets, such as those used for catching squid, preventing them from surfacing to breathe. Plastic pollution in the ocean also poses a threat to the turtles, as sea turtles mistakenly identify plastic as food (such as jellyfish). Local Actions: Measures are being taken to move the deceased turtles to islands off the coast for quarantine/examination and subsequent burial. The Forest Department and local organizations are implementing measures for turtle conservation, including regulating fishing nets, cleaning the eastern coast, and taking pollution prevention measures. These turtles are a prominent migratory sea turtle species in the ecosystem and are classified as critically endangered by the IUCN. There are allegations that the government and local communities need to work together to take action for the conservation of marine biodiversity.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PRAKASH PANDEYPRAKASH PANDEY
Jan 25, 2026 18:31:00
Mau, Uttar Pradesh:मुखबिर के सूचना लूट की घटना में सम्मलित पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो चोर के पैर में लगी गोली प्रकाश पाण्डेय/मऊ कोपागंज क्षेत्र के अंतर्गत देईथान के पास लूट कांड के वांक्षित अभियुक्त जिनके ऊपर 50-50 हजार के इनामी बदमाश की आने की सूचना थी पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी की गई थी उसी दौरान मोटर साइकिल आते दिखाई दी जिसको पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया बदमाश बाई ओर रोड से गाड़ी उतार कर भागने की कोशिश किया गाड़ी स्लिप होकर गिर गई उठकर लगातार बदमाशों द्वारा फायर की जाने लगी सरेंडर करने के लिए कहा गया तब भी लगातार गोली चला रहे थे जिससे पुलिस बाल बाल बची पुलिस पार्टी द्वारा आत्म रक्षा और गिरफ्तारी हेतु कम चोट पहुंचाने के उद्देश्य से फायर किया गया जिससे दोनो बदमाश घायल हुए जो क्रमशः रवि कांत उर्फ रवि चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान कोइरियापार के बाएं पैर में एक गोली लगने से घायल हुआ जिसकी जामा तलाशी में टड़ियाव में हुई लूट का जेवर बरामद हुआ है साथ ही एक अदद तमंचा 315 बोर दो अदद खोखा कारतूस एक अदद जिंदा 315 बोर कारतूस बरामद हुआ है तथा दूसरे बदमाश जिसका नाम राहुल यादव पुत्र जयप्रकाश यादव नगरीपर थाना मोहम्दाबाद के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हुआ जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद मिस कारतूस चैंबर में व एक अदद खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस व लूटे हुए जेवर बरामद किया गया है लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल जिसका नंबर Up 50CC 0139 स्प्लेंडर बरामद हुआ है इनके जीवन रक्षा हेतु इलाज हेतु सीएचसी कोपागंज लाया गया जहां से इन्हें जिला अस्पताल मऊ भेजा गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 18:22:15
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 18:17:11
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र स्थित महमूदपुर बनौगा में सुहेलदेव आर्मी द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मंडल उपाध्यक्ष राधे पासी के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पासी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। महमूदपुर बनौगा पहुंचने पर राधे पासी सहित संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने योगेश पासी का जोरदार स्वागत किया। मंडल उपाध्यक्ष राधे पासी ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा में लगभग 50 चारपहिया वाहन और 15 मोटरसाइकिलें शामिल थीं। यात्रा महमूदपुर बनौगा से शुरू होकर अनवरी चौराहा, बेहटा, कुर्सी होते हुए टिकैतगंज चौराहा से निंदूरा तक पहुंची। यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा और स्थानीय लोगों ने जगह-जगह इसका स्वागत किया। तिरंगा यात्रा का समापन चकिया नारोसा स्थित कार्यक्रम स्थल पर हुआ। इसी स्थान पर सुहेलदेव पासी जयंती कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पासी ने सुहेलदेव पासी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों व संघर्षों को याद किया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए संगठन की एकता और सामाजिक समरसता पर जोर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सुहेलदेव पासी के आदर्श आज भी समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी गईं। इस आयोजन में संगठन के बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे, जिससे यह कार्यक्रम सफल रहा।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Jan 25, 2026 18:16:28
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में 'द ग्रेट चमार' का बोर्ड लगाने को लेकर हंगामा, ठाकुरों के युवकों ने किया विरोध सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव रेडी मुस्तकाम में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब दलित समाज के कुछ युवकों द्वारा गांव में एक बिजली के खंभे पर “द ग्रेट चमार” लिखा हुआ बोर्ड लगा दिया गया। बोर्ड लगने की जानकारी मिलते ही ठाकुर समाज के कुछ युवकों ने इसका विरोध किया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत शुरू की। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड को हटाने को कहा। हालांकि दलित समाज के लोगों ने बोर्ड हटाने के विरोध किया और इसे अपनी अस्मिता व अभिव्यक्ति से जोड़ते हुए आपत्ति जताई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग मौके पर एकत्र होने लगे, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद सीओ मुनीश चंद्र, एसडीएम सदर, महिला थाना प्रभारी कुसुम भाटी सहित थाना गागलहेड़ी, नागल और नकुड़ की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अधिकारियों ने दोनों पक्षों से अलग-अलग बातचीत की और शांति बनाए रखने की अपील की। काफी मशक्त और समझाइश के बाद पुलिस ने बिजली के खंभे पर लगा बोर्ड उतरवाया। हालांकि बोर्ड हटाए जाने के बाद भी दलित समाज के लोगों में नाराजगी बनी रही और उन्होंने विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि बोर्ड हटवाना एकतरफा कार्रवाई है और इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि इस तरह के बोर्ड से गांव में सामाजिक तनाव पैदा हो सकता है। मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाया कि किसी भी तरह का विवादित संदेश या बोर्ड सार्वजनिक स्थानों पर लगाने से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिलहाल गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दोनों पक्षों से संवाद कर माहौल शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और किसी भी पक्ष द्वारा कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Jan 25, 2026 18:16:05
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। प्लेटफार्म नंबर 5 पर प्रवेश कर रही गाड़ी संख्या 12962 (इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस) में चढ़ने की जल्दबाजी तीन यात्रियों पर भारी पड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन की रफ्तार कम होने से पहले ही एक पुरुष, एक महिला और एक बच्ची ने कोच में चढ़ने का प्रयास किया, जिससे वे अनियंत्रित होकर गिर पड़े। इस घटना में गौतम नामक युवक को शरीर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि महिला और बच्ची को मामूली चोट लगी है। मौके पर मौजूद आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक हरिओम मीना और अन्य जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए घायलों को संभाला। बिना समय गंवाए आरपीएफ टीम और स्थानीय लोगों की मदद से घायल गौतम को ऑटो रिक्शा के जरिए तत्काल सिविल अस्पताल (चरक भवन) में भर्ती कराया गया। फिलहाल घायल का उपचार जारी है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का जोखिम न उठाएं, यह जानलेवा हो सकता है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Jan 25, 2026 18:15:48
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन。 कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस है। इससे पहले उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया। रात के समय मंदिर का शिखर केसरिया, सफेद और हरे रंग की लाइटों से जगमगाया। यह सजावट देश के राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक है। शिखर पर बना ॐ का प्रकाश चिन्ह श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रहा। मंदिर की इस रोशनी से पूरा महाकाल परिसर भक्तिमय और देशभक्ति के रंग में नजर आया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर के दर्शन किए और इस दृश्य को मोबाइल में कैद किया। गणतंत्र दिवस को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्थाएं भी मजबूत की गई हैं। 26 जनवरी को महाकाल मंदिर में आस्था और देशभक्ति का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top